UPSC क्या है ? UPSC परीक्षा सेलेबस, योग्यता UPSC Post List In Hindi

दोस्तों आप सिविल सेवा से जुडी कोई सरकारी नौकरी जैसे : भारतीय पुलिस सर्विस (IPS), भारतीय प्रशासन सेवा (IAS), आईएफएस, IRS जैसे अन्य उच्च पदों पर नौकरी चाहते है तो आपको यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा पास करनी होती है। जिसके बाद आप देश के विभिन्नसिविल सेवा पदों पर नौकरी कर सकते है। लेकिन इसके लिए हमें यह जानना जरुरी है की –

  • यूपीएससी क्या है ? (UPSC Kya hai)
  • यूपीएससी में कितने पदों पर नियुक्ति होती है (UPSC Post list in Hindi)
  • यूपीएससी परीक्षा कौन दे सकता है (upsc exam eligibility)
  • यूपीएससी परीक्षा के लिए उम्र (upsc exam age limit)
  • यूपीएससी परीक्षा का सेलेबस क्या होता है ? (upsc exam syllabus in hindi)
  • और यूपीएससी की तैयारी कैसे करे ? (upsc ki taiyari kaise kare in hindi)

तो दोस्तों आइये आज की इस पोस्ट में UPSC exam से जुडी, यही सब जानकारियाँ (upsc exam all information in hindi) जानने का प्रयास करते है।

यूपीएससी क्या है (UPSC KYA HAI)

यूपीएससी (UPSC) भारत की केंद्रीय संस्था है। इसे हम एक नेशनल एजेंसी भी कह सकते है। जो की सिविल सेवाओं के लिए 24 पदों पर परीक्षा (Exam) आयोजित करती है। देश में प्रतिवर्ष लाखो विधार्थी यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करते है। लेकिन UPSC में सिमित पद होने के कारण कुछ अच्छे विधार्थी ही इस परीक्षा को पास कर पाते है। यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) को पास करने के बाद आप भारतीय पुलिस सर्विस (IPS), भारतीय प्रशासन सेवा (IAS), आईएफएस, IRS जैसे अन्य उच्च पदों पर नौकरी कर सकते है।

संघ लोग सेवा आयोग (UPSC) की स्थापना 1 अक्टुम्बर 1926 को हुई थी। इसकी वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ है। यह अखिल भारतीय सिविल सेवा, Group A और Group B के पदों के लिए परीक्षा लेती है।

Related Post :

यूपीएससी का पूरा नाम क्या है ? (UPSC Full Form In Hindi)

यूपीएससी का पूरा नाम क्या है ? (UPSC Full Form In Hindi) संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) होता है। यह एक भारतीय संस्था है जो सिविल सर्विस से जुड़े विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए परीक्षा आयोजित करती है। जिनके बारे में हमने आपको निचे जानकारी दी है।

यूपीएससी में कितने प्रकार की पोस्ट होती है ? UPSC Post List In Hindi

यूपीएससी (UPSC) में तीन प्रकार की पोस्ट होती है (Three Types Of Posts In UPSC)

  • अखिल भारतीय सिविल सेवा (All India Civil Services)
  • ग्रुप ए सिविल सर्विस (group A Civil Services )
  • ग्रुप बी सिविल सर्विस (group B Civil Services)

All India Civil Services – अखिल भारतीय सिविल सेवा में तीन प्रकार की पोस्ट आती है।

  1. आईएएस (IAS) जिसे भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian administrative service) कहा जाता है।
  2. आईपीएस (IPS) इसे भारतीय पुलिस सेवा (Indian police Service) कहा जाता है। और
  3. आईएफएस (IFS) जिसे की भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) कहते है।

Group A Civil Services – ग्रुप ए सिविल सर्विस में सोलह प्रकार पोस्ट आती है।

  1. भारतीय विदेश सेवा (Indian Foreign Service -IFS)
  2. भारतीय लेखा परीक्षा सेवा (Indian Audit And Accounts – IAAS)
  3. भारतीय सिविल लेखा सेवा (Indian Civil Accounts Service- ICAS)
  4. भारतीय करपोरेट विधि सेवा (Indian Corporate Law Service- ICLS)
  5. भारतीय रक्षा लेखा सेवा (Indian defence accounts service – IDAS)
  6. भारतीय रक्षा संपदा सेवा (Indian defence estates service – IDES)
  7. भारतीय सूचना सेवा (Indian information service- IIS)
  8. भारतीय आयुध कारखाने सेवा (Ordnance Factories service – LOFS)
  9. भारतीय संचार वित्त सेवा (Indian Communication Finance Service – ICFS)
  10. भारतीय डाक सेवा (Indian Postal service – IPoS)
  11. भारतीय रेल्वे लेखा सेवा (Indian Railway Accounts Service – IRAS)
  12. भारतीय रेल्वे कार्मिक सेवा (Indian Railway Personnel Service – IRPS)
  13. भारतीय रेल यातायात सेवा (Indian Railway Transport Service – IRTS)
  14. भारतीय राजस्व सेवा (Indian Revenue Service – IRS)
  15. भारतीय व्यापार सेवा (Indian Business Service – IBS)
  16. भारतीय रेल सुरक्षा बल (Indian Railway Protection Force – IRPF)

Group B Civil Service – ग्रुप बी सिविल सर्विस में पांच प्रकार की पोस्ट होती है।

  1. सशस्त्र बल मुख्यालय सिविल सेवा (Sashastra Bal Headquarters Civil Service)
  2. Delhi, Andaman and Nicobar Islands Police Service – DANIPS (दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पुलिस सेवा)
  3. Delhi, Andaman and Nicobar Islands Civil Service – DANICS (दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह सिविल सेवा)
  4. पांडिचेरी सिविल सेवा (Pondicherry civil service)
  5. पांडिचेरी पुलिस सेवा (Pondicherry police)

दोस्तों अभी तक हमने UPSC Kya Hai और UPSC Post List के बारे में जाना , आइये अब जानते है की यूपीएससी परीक्षा के लिए योग्यता (Eligibility) और उम्र (Age) क्या होती है।

यूपीएससी परीक्षा के लिए योग्यताएँ (UPSC Exam Eligibility Educational Qualification in Hindi

यूपीएससी परीक्षा (UPSC exam) देने के लिए आपमें निम्न योग्यता होनी चाहिए।

  • यदि आप सिविल सर्विस के लिए IAS, IPS, IFS, का Exam देने जा रहे हो तो आपको भारतीय नागरिक होना जरूररी है। साथ ही आपका ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए। जैसे : BA, B.sc, B.COM, B.TECH आदि कर चुके हो।
  • वही NDA के लिए 12th पास होना चाहिए।

यूपीएससी परीक्षा के लिए कितनी उम्र चाहिए ? UPSC Exam Age Limit

CATIGERY AGE LIMIT LIMIETION
GEN 21 -32 वर्ष 6 बार EXAM दे सकते है।
OBS21-35 वर्ष 9 बार तक EXAM दे सकते है।
ST/SC21-37 वर्ष UNLIMITED

UPSC Exam Pattern In Hindi – यूपीएससी परीक्षा कैसे होती है ? (UPSC exam syllabus in hindi)

यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) तीन भागो में होती है।

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न (UPSC Prelims Exam pattern)

सबसे पहले आपको यूपीएससी प्राम्भिक परीक्षा पास करनी होंगी। इस परीक्षा को पास करने के बाद मैरिट लिस्ट बनाई जाती है और जिनका चयन इस परीक्षा से किया जाता है वह मुख्य परीक्षा देने के लिए आमंत्रित किये जाते है। इस परीक्षा में दो पेपर होते है जिनका पैटर्न कुछ इस तरह का होता है।

इस परीक्षा के अंतर्गत आपको पहले पेपर में , सामान्य अध्ययन (भारतीय राज्यव्यवस्था, भूगोल, इतिहास, भारतीय अर्थव्यवस्था, विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी, पर्यावरण एवं पारिस्थितिकि, अंतराष्ट्रीय सम्बन्ध और करेंट अफेयर्स के प्रश्न पूछे जाते हैं। वही दूसरे पेपर में तर्क और विश्लेषणात्मक, पढ़ने की समझ, निर्णय लेने इत्यादि तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं।

Examकुल प्रश्न (No. Of Question)कुल अंक (Total Number)समय (Exam Time)नकारात्मक मार्किंग (Negative Marking) प्रश्न पत्र का प्रकार (Question Paper Types)
सामान्य अध्यन पेपर – 1 1002002 Hrs.Yes (One by Three)Objective Types
सामान्य अध्यन पेपर – 2 (CSAT)80 200 2 Hrs.Yes (One by Three) Objective Types

यूपीएससी मुख्य परीक्षा पैटर्न (UPSC Mains Exam Pattern)

प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद आपको यूपीएससी की मुख्य परीक्षा (UPSC Mains Exam) पास करना होता है इसके लिए 9 पेपर होते है जिसमे पेपर A और B , 300-300 अंको का होता है बाकि के 7 पेपर 250 अंको के होते है। जिसमे –

Paper A: अनिवार्य भारतीय भाषा
Paper B: अंग्रेजी
Paper I : निबंध
Paper 2 : सामान्य अध्ययन II
Paper 3: सामान्य अध्ययन- II
Paper 4: सामान्य अध्ययन– III
Paper 5 : सामान्य अध्ययन– IV: नैतिकता, अखंडता और योग्यता
Paper 6 & 7: वैकल्पिक विषय पेपर I और II उम्मीदवार कोई भी वैकल्पिक विषय चुन सकते हैं।

यूपीएससी साक्षात्कार (UPSC Interview)

जो अभ्यर्थी यूपीएससी मेन्स परीक्षा को पास करते हैं उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, जिन्हें UPSC बोर्ड के वरिष्ठ चयनकर्ताओं के सवालों के जवाब देने होते हैं। यह इंटरव्यूव 285 अंको का होता है।

(नोट – जैसा की आप सभी जानते है UPSC के अंतर्गत अलग अलग 24 तरह की पोस्ट के लिए एग्जाम होते है। उसी तरह से पोस्ट के आधार पर भी सिलेबस (UPSC exam syllabus) में और एग्जाम पैटर्न में समय समय पर बदलाव होता है। इसमें किये गए परिवर्तनों की सही जानकारी जानने के लिए आप लेटेस्ट नोटिफिकेशन को UPSC की साइट पर जरूर पढ़े और पिछले वर्षो के पेपर, पैटर्न और सिलेबस (Syllabus) के लिए = यहाँ क्लिक करे =

यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कैसे करे (UPSC Ki Taiyari Kaise Kare In Hindi)

दोस्तों हमने हमारे ब्लॉग (Jobfuter.in) पर Exam Ki Taiyari Kaise kare इस टॉपिक पर एक पोस्ट पहले ही लिख रखी है जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे है। आप UPSC या किसी और तरह की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको यह पोस्ट जरुरु पढ़ना चाहिए। जिसमे हमने बहुत ही बारीकी से आपको Exam Ki Taiyari ke Tips दिए है। Exam Ki Taiyari ke Tips In Hindi प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?

इसके साथ ही आपको UPSC Exam Ki Taiyari के लिए निम्न पॉइंट्स को ध्यान रखना चाहिए।

  • आपको कुछ समय न्यूजपेपर जरूर पढ़ना चाहिए जिससे आपका तात्कालिक ज्ञान अच्छा हो। आजकल तात्कालिक ज्ञान (Current Affairs) से जुड़े ज्यादातर प्रश्न पूछे जाते है।
  • आपके सब्जेक्ट और एग्जाम से जुडी किताबे पढ़ना चाहिए।
  • जैसा की आप जानते है UPSC देश की सबसे बड़ी और कठिन परीक्षा है। इसलिए इसके लिए तैयारी भी उतनी ही मेहनत से करनी होती है। आपकी प्रति दिन कम से कम 14 से 18 घंटे पढ़ाई करनी चाहिए।
  • अलग अलग विषयो को पढ़ने के लिए टाइम टेबल का प्रयोग किया जाना चाहिए।
  • अपने कठिन विषयो को अधिक समय दिया जाना चाहिए।
  • यदि उचित हो तो साथ में कोचिंग क्लास या कुछ समय ग्रुप स्टडी करनी चाहिए। जिससे आपको आपकी कमी का और दुनिया में हो रहे तेजी से बदलाव का ज्ञान हो सके।
  • सप्ताह में एक दिन अपनी खुद की पढ़ाई का टेस्ट जरूर लेना चाहिए। और उसके हिसाब से आपको अपना टाइम टेबल तैयार करना चाहिए।

UPSC से जुड़े कुछ सवाल और जवाब

UPSC Me Kya Ban Sakte Hai यूपीएससी में क्या बन सकते है ?

यूपीएससी परीक्षा पास करने पर आप अखिल भारतीय सेवा सर्विस जैसे आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS), आईएफएस (IFS) जैसे बड़े पदों पर नौकरी के साथ साथ इसी तरह से 24 अन्य पदों पर कार्य कर सकते है।

UPSC Kya Hai यूपीएससी क्या है ?

यूपीएससी (UPSC) भारत की केंद्रीय संस्था है। जो की सिविल सेवाओं के लिए 24 पदों पर परीक्षा (Exam) आयोजित करती है।

आईपीएस, आईएएस की तैयारी कैसे शुरू करें? (How to start IPS, IAS preparation?)

सबसे पहले IAS, IPS प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी करें। आपको लिखित परीक्षा के ऑब्जेक्टिव पैटर्न और उसकी जटिलताओं की अच्छी तैयारी होनी चाहिए। IAS मेंस, प्रारंभिक परीक्षा से भिन्न होती है। सब्जेक्ट और सेलेबस के हिसाब से तैयारी करे।

UPSC की स्थापना कब हुई ?

संघ लोग सेवा आयोग (UPSC) की स्थापना 1 अक्टुम्बर 1926 को हुई थी।

UPSC की Website क्या है ?

यूपीएससी वेबसाइट upsc.gov.in है जिसका लिंक ऊपर दिया गया है।

IAS की सैलरी कितनी होती है?

IAS की शुरुआती सैलरी 56,100 से शुरू होती है, जिसमें यात्रा भत्ता, महंगाई भत्ता, किराया भत्ता इत्यादि अलग से जोड़ा जाता है। जो आगे चलकर बढ़ती ही रहती है।

आईएएस बनने के लिए कौन सी बुक पढ़नी चाहिए?

एम. लक्ष्मीकांत – राजनीतिक विज्ञान
नितिन सिंघानिया (कल्चर) की लिखी किताब
ऑक्सफोर्ड पब्लिशर्स द्वारा ऑक्सफोर्ड स्कूल एटलस (भूगोल)
रमेश सिंह (अर्थव्यवस्था) की लिखी इंडियन इकोनॉमी
इकोनॉमिक सर्वे बाई मिनिस्ट्री (इकोनॉमी) आदि।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको आज की इस पोस्ट में दी गई यूपीएससी क्या है ? (UPSC Kya hai) यूपीएससी में कितने पदों पर नियुक्ति होती है (UPSC Post list in Hindi) यूपीएससी परीक्षा कौन दे सकता है (upsc exam eligibility) यूपीएससी परीक्षा के लिए उम्र (upsc exam age limit) यूपीएससी परीक्षा का सेलेबस क्या होता है ? (upsc exam syllabus in hindi) और यूपीएससी की तैयारी कैसे करे ? (upsc ki taiyari kaise kare in hindi) इसके बारे में जानकरी मिल गई होंगी। इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो आप कमेंट्स जरूर करे और ऐसे ही एजुकेशनल ज्ञान, जॉब और सुनहरे फ्यूचर के लिए jobfuture.in को फॉलो करे।

Read More :

22 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!