ई-श्रम कार्ड (Labour Card) क्या है ? कैसे बनाये ?

भारत सरकार श्रम और रोजगार मंत्रालय की ओर से दिनांक 26 अगस्त 2021 को ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) जारी किया गया है जिसपर असंगठित क्षेत्र के कामगार अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर ई श्रम कार्ड (e-Shram card)/(Labour Card) बना सकते है। इस पोर्टल से लगभग 40 करोड़ कामगारों को लाभ पहुचेंगा। इस e-shram card/Labour Card को UAN कार्ड के नाम से जाना जायेंगा। तो दोस्तों आज इस पोस्ट में हम जानेंगे :

  • मजदूर कार्ड/ ई श्रमिक कार्ड क्या है ? e-Shram Card/Labour Card kya hai
  • ई-श्रम कार्ड कैसे बनाये (e-Shram Card/ Labour Card kaise banaye in hindi)
  • ई-श्रम कार्ड के फायदे और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (e-Shram Card / Labour Card Apply Online)
  • मजदूर कार्ड/ ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करे ? (How to downlead e shramik card / Labour card)
  • कौन बना सकता है ई-श्रमिक कार्ड / लेबर कार्ड (Eligibility)
  • मजदूर कार्ड/ ई श्रमिक कार्ड के बारे में और भी जानकारियाँ

ई श्रम पोर्टल क्या है ? (What Is e-Shram Portal)

श्रम और रोजगार मंत्रालय ने असंगठित कामगारों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने के लिए ई-श्रम पोर्टल विकसित किया है, जिसे आधार के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें नाम, व्यवसाय, पता, शैक्षिक योग्यता, कौशल स्वरूप और परिवार इत्यादि का विवरण होगा ताकि उनकी रोजगार क्षमता का इष्टतम उपयोग हो सके और उन तक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभों का विस्तार किया जा सके। यह प्रवासी कामगारों, सन्निर्माण कामगारों, गिग और प्लेटफॉर्म कामगारों आदि सहित असंगठित कामगारों का ऐसा पहला राष्ट्रीय डेटाबेस है।

जैसा की आपको अवगत हो सरकारी कर्मचारियों को सरकार की ओर से विभिन्न लाभ दिए जाते है। प्राइवेट कर्मचारियों को जो संघठित क्षेत्र यानि की किसी कम्पनी , संस्था आदि में कार्य करते है उनके लिए EPF और ESIC जैसी योजनाए होती है। लेकिन असंगठित क्षेत्र के कामगार जैसे ऑटो चालक, मकान बनाने वाले , सड़को पे कार्य करने वाले , मजदूर, घरो में कार्य करने वाले, खेती में काम करने वाले ऐसे करोडो कामगार जिनको कोई निश्चित रोजगार नहीं है। उनके लिए अब मजदूर कार्ड/ ई श्रमिक कार्ड e-Shram Card/Labour Card लाया गया है। जिनके पास यह कार्ड होंगा उन्हें कई तरह के लाभ दिए जायेंगे।

यह भी पढ़े :

मजदूर कार्ड/ ई श्रमिक कार्ड क्या है ? e-Shram Card/Labour Card kya hai

मजदूर कार्ड/ ई श्रमिक कार्ड e-Shram Card/Labour Card असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले कामगारों का डाटाबेस होंगा। जिसके माध्यम से सरकार ये तय कर पाएंगी की कितने मजदूर कीस वेशष कार्य को करने वाले है। और क्या क्या स्किल, एजुकेशन उनके पास है। जिनके हिसाब से उनके लिए विभिन्न तरह की सरकारी योजनाए लांच की जाएँगी।

फ़िलहाल सरकार की ओर से मजदूर कार्ड/ ई श्रमिक कार्ड e-Shram Card/Labour Card धारको को 15 से अधिक सरकारी योजनाओ और रोजगार योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है जिसमे आगे और योजनाओ को जोड़ा जायेंगा। इसीलिए कामगारों, असंगठित क्षेत्र के मजदूर जिनके पास EPF या ESIC कार्ड नहीं है, जो सरकारी कर्मचारी नहीं है वह इस कार्ड को CSC या e-shram portal से स्वयं बना सकता है।

ई-श्रम कार्ड के उद्देश्य Purpose of e-Shramik Card

  • सभी असंगठित कामगारों का एक केंद्रीकृत डेटाबेस बनाना, जिसमें सन्निर्माण कामगार, प्रवासी कामगार, गिग और प्लेटफॉर्म कामगार, फेरी वाले, घरेलू कामगार, कृषि कामगार आदि शामिल हैं, जिन्हें आधार से जोड़ा जाना है।
  • असंगठित श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का एकीकरण जो श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा प्रशासित किया जा रहा है और तदनंतर अन्य मंत्रालयों द्वारा भी चलाए जा रहे हैं।
  • पंजीकृत असंगठित कामगारों के संबंध में विभिन्न हितधारकों जैसे मंत्रालयों/विभागों/बोर्डों/एजेंसियों/केंद्र और राज्य सरकारों के संगठनों के साथ एपीआई माध्यम के द्वारा प्रशासित की जा रही विभिन्न सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं के वितरण के लिए जानकारी साझा करना।
  • प्रवासी कामगारों की स्थिति और पता/वर्तमान स्थान और औपचारिक क्षेत्र से अनौपचारिक क्षेत्र और इसके विलोमत: उनकी आवाजाही का पता लगाना।
  • प्रवासी और सन्निर्माण कामगारों के लिए सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी लाभों की सुवाह्यता (पोर्टेबिलिटी)।
  • भविष्य में कोविड-19 जैसे किसी भी अन्य राष्ट्रीय संकट से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को एक व्यापक डेटाबेस उपलब्ध कराना।

ई-श्रम पोर्टल में कौन पंजीकरण कर सकता है? (Eligibility of e-shram card in hindi)

निम्नलिखित शर्तों को पूरा करने वाला कोई भी व्यक्ति पोर्टल पर पंजीकरण कर सकता है:

एक असंगठित कामगार।

  • जिसकी आयु 16-59 वर्ष के बीच हो।
  • EPFO/ESIC या NPS (सरकार द्वारा वित्त पोषित) का सदस्य न हो।

असंगठित कामगार कौन है?

  • कोई भी कामगार जो असंगठित क्षेत्र में एक गृह आधारित-कामगार, स्व-नियोजित कामगार या मजदूरी पाने वाला कामगार है, जिसमें संगठित क्षेत्र का ऐसा कामगार भी शामिल है जो ईएसआईसी या ईपीएफओ का सदस्य नहीं है या जो सरकारी कर्मचारी नहीं है,असंगठित कामगार कहलाता है।

पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज ? (Documents required for e shram registration?)

  • आधार संख्या
  • आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
  • IFSC कोड के साथ बैंक खाता नंबर
  • स्वयं की बेसिक जानकारी जैसे नाम, पता व्यवसाय आदि।

नोट: यदि किसी भी श्रमिक के पास उसका आधार लिंक मोबाइल नंबर नहीं है, तो वह अपने नज़दीकी CSC/SSK के या ओमेट्रिक वेरिफिकेशन के द्वारा पंजीकरण करवा सकता है।

ई-श्रम कार्ड के फायदे (e-SHRAM card benefits in Hindi)

  • आपको एक श्रमिक कार्ड मिलेगा जो आपको सरकार की योजनाओ का लाभ दिलाने में मदद करेंगा।
  • e shram कार्ड से – निम्न सामजिक सुरक्षा योजनाओ का लाभ मिलेगा।
    • प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशनयोजना (PM-SYM)
    • दुकानदारों, व्यापारियोंऔरस्व-नियोजितव्यक्तियों (एनपीएस-व्यापारी) केलिएराष्ट्रीयपेंशनयोजना (NPS Traders)
    • प्रधानमंत्री जीवन ज्योतिबीमा योजना (PMJJBY)
    • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
    • अटल पेंशन योजना
    • सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS)
    • प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (PMAY-G)
    • राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP)- वृद्धावस्था संरक्षण
    • आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY)
    • बुनकरों के लिए स्वास्थ्य बीमा स्कीम (HIS)
    • राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम (NSKFDC)
    • हाथ से मैला ढोने वालों के पुनर्वास हेतु स्व-रोजगार योजना (संशोधित) इत्यादि।
  • e shram card से आपको निम्न रोजगार योजनाओ का लाभ मिलेगा।
    • मनरेगा
    • दीन दयाल उपाध्याय– ग्रामीण कौशल्य योजना
    • दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना
    • पीएम स्वनिधि
    • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
    • प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम इत्यादि।
  • ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी- जब आप अपना ई-श्रम कार्ड बनवाएंगे और बताएँगे कि आपने कहां से काम सीखा. अगर आपने कोई ट्रेनिंग नहीं ली है, तो सरकार आपके लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था करेगी, जिससे आप आसानी से काम सीख सकेंगे और आपको रोजगार में मदद मिलेगी.
  • प्रवासी वर्कर्स का डाटा – एक राज्य से दूसरे राज्य में कमाने जा रहे कर्मचारियों का डाटा एकत्रित किया जायेंगा। इससे हिसाब से ही सरकार की ओर से कल्याणकारी काम किए जाएंगे.
  • रोजगार में मिलेगी मदद
  • पीएम सुरक्षा बीमा योजना का फायदा मिलेगा, जिसके अंतर्गत आपको 2 लाख रुपये तक एक्सीडेंटल बीमा भी दिया जाएगा. इसमें एक साल का प्रीमियम सरकार की ओर से दिया जाएगा.

e-Shram Card / Lebour Card Apply Online ई श्रम कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं ?

दोस्तों आप एक ई श्रम कार्ड (e-Shram Card/ lebore card) बनाना चाहते है तो आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होंगा।

  • E-shram portal पर lजाये। (यहाँ क्लीक करे)
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे अपना आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर डाले और कैप्चा फील करे।
  • यदि आप EPFO/ESIC के मेंबर है तो yes करे नहीं तो no पर क्लिक करे।
  • अब send OTP पर क्लिक करे।
  • अब आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेंगा।
  • अब एक नया पेज खुलेंगा जिसपर OTP भरे और सबमिट करे।
  • अब आपको अपना आधार नंबर देना है। टर्म और कंडीशन को स्वीकार कर, send OTP पर क्लिक करना है।
  • अब आपके आधार से जुड़े मोबाइल बार एक OTP जायेगा। जिसे फील कर के validate बटन पर क्लीक करना है।
  • अब आपके आधार से जुड़ा सभी डाटा आपका नाम, फोटो आदि आटोमेटिक फील हो जायेंगा। निचे आपको Agree के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब conform and enter other detail पर क्लीक करना है।
  • अब आप अपने personal detail के सेक्शन में आ चुके है। जहा आपका मोबाइल नंबर पहले से फील है।
  • आपको एक दूसरा मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, मैरिटल स्टेटस, अपनी जाती, ब्लड ग्रुप, विकलांगता जैसे ऑप्शन भरने है।
  • अब आपको अपना पूरा पता, उस पते पर कितने वर्षो से रह रहे है। यह फील करना है।
  • यदि किसी अन्य राज्य में कार्य करने गए है तो माइग्रेंट वर्कर (migrant worker) है तो yes करे, नहीं तो NO पर क्लिक करे। और save and continive पर क्लिक करे।
  • अब अपना एजुकेशन फील करे और चाहे तो संबधित डॉक्यूमेंट अपलोड करे या खाली छोड़ दे।
  • अपनी मंथली इंकम सलेक्ट करे और save and continive पर क्लिक करे।
  • अब आपको अपना वर्क एंड स्किल सलेक्ट करना है।
  • अब आपने काम के अनुभव के वर्ष देना है।
  • अब आपने जहा से अपना कार्य अनुभव लिया है वो बताना है।
  • इसके बाद सरकार की ओर से प्रोवाइड की जाने वाली ट्रैनिग लेना चाहते है तो सलेक्ट करे और save and continive पर क्लिक करे।
  • अब अपनी बैंक डिटिअल भरे। save and continive करे।
  • अब आपने अबतक जो भी जानकारी दी है। उसकी पूरी डिटियल आ जाती है निचे I understand पर क्लीक करे और सबमिट करे।
  • अब आपके आधार लिंक मोबाइल पर फिर से एक OTP आयेंगा, जिसे भरकर Verify करे और conform करे.
  • अब e-shram card Download करके प्रिंट निकल सकते है।

आप ई श्रमिक कार्ड बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया इस वीडियो में देख सकते है | (यहाँ क्लिक करे)

यह भी पढ़े :

21 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!