computer course ke baad job कंप्यूटर कोर्स के बाद नौकरी कैसे प्राप्त करे ?

दोस्तों आपने कोई कंप्यूटर कोर्स (computer course) किया है। या आप कोई कंप्यूटर कोर्स कर रहे है या करना चाहते है। तो निश्चित ही आप कंप्यूटर कोर्स करने के बाद एक अच्छी नौकरी या अच्छा बिजनेस करना चाहेंगे। तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम जानेगे कंप्यूटर कोर्स क्या है (computer course kya hai) कितने प्रकार के होते है। (types of computer course) कंप्यूटर कोर्स के बाद नौकरी (computer course ke baad job) कंप्यूटर कोर्स के फायदे (benefits of computer course) आदि के बारे में जानकारी जानेगे।

कंप्यूटर कोर्स क्या है (what is computer course)

कंप्यूटर कोर्स, कंप्यूटर सीखने का माध्यम है। कंप्यूटर कोर्स 10th, 12th या ग्रेजुएशन के बाद किया जा सकता है कंप्यूटर कोर्स करने वाले व्यक्ति को कंप्यूटर पर किसी विशेष कार्य में निपुणता प्रदान करता है। कंप्यूटर कोर्स 6 महीने,1 वर्ष, 3 वर्ष आदि के हो सकते है। यह निर्भर करता है की आप कंप्यूटर में कौनसा कोर्स कर रहे है। आपके द्वारा किये गये कंप्यूटर कोर्स के आधार पर ही आपकी जॉब निर्धारित होती है।

कंप्यूटर कोर्स कितने प्रकार के होते है। (types of computer course)

कंप्यूटर कोर्स कई प्रकार के होते है। अलग अलग कंप्यूटर कोर्स में कंप्यूटर के अलग अलग कार्यो के बारे में पढ़ाया और सिखाया जाता है। कंप्यूटर कोर्स बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के होते है। इसी के आधार पर इसकी फ़ीस और अवधि भी होती है जैसे

  • DCA
  • PGDCA
  • BCA
  • MCA
  • DTP कंप्यूटर कोर्स
  • TALLY कंप्यूटर कोर्स
  • कंप्यूटर साइंस में B.A.
  • कंप्यूटर साइंस में बीएससी
  • एंड्रॉयड एप डेवलपमेंट
  • डिप्लोमा इन आईटी एंड कंप्यूटर साइंस
  • WEB design computer course
  • बीटेक (B.tech)
  • Animation And multimedia computer course
  • डिजिटल मार्केटिग कंप्यूटर कोर्स
  • Bcs कंप्यूटर साइंस
  • कंप्यूटर हार्डवेयर & नेटवर्किं
  • ग्राफिक्स डिजाइन आदि।

कंप्यूटर कोर्स के फायदे (Benefits Of Computer Course)

ज्ञान में वृद्धि – कंप्यूटर कोर्स करने का एक फायदा यह है की आप कंप्यूटर से जुड़ा जो भी कोर्स कर रहे है उसमे आपको कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान हो जाता है। और कंप्यूटर से जुड़े ज्ञान में वृद्धि होती है। जो आपको आगे चलकर अच्छी जॉब, वेतन और पदोन्नति में मदद करता है।

नौकरी के अवसर – दोस्तों आज का युग कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी का युग है। ऐसे में यदि आप कोई कंप्यूटर कोर्स (computer Course) कर रहे है तो आपके लिए अच्छा है। क्योकि कंप्यूटर कोर्स करने वाले स्टूडेंट को जल्दी और अच्छी नौकरी मिल जाती है। और आगे में इस फिल्ड में नौकरी की अपार सम्भावनाएँ है।

अच्छी वेतन – दोस्तों यदि आप कोई कंप्यूटर कोर्स करते है। तो आपको अच्छी वेतन मिलती है। लेकिन ये आपके द्वारा किये गए कोर्स पर निर्भर करता है। यदि आप कंप्यूटर में डिग्री लेवल के अच्छे कोर्स करते है तो आपको 1 से 2 लाख रुपये तक भी वेतन मिल सकती है।

व्यापर में मदद – दोस्तों आपने कोई कंप्यूटर कोर्स किया है तो उसका लाभ आपको आपके बिजनेस में भी मिलता है। आप कंप्यूटर से लेन देन, आयात-निर्यात, हिसाब-किताब, बिल मैनेजमेंट आदि कर सकते है।

सरकारी नौकरी के अवसर – आप कंप्यूटर कोर्स कर के सरकारी नौकरी भी प्राप्त कर सकते है। आजकल सभी सरकारी विभागों में कार्य कंप्यूटर के माध्यम से ही होता है। ऐसे में आपने कंप्यूटर कोर्स किया है तो आपको भी सरकारी नौकरी मिल सकती है।

computer course ke baad job कंप्यूटर कोर्स के बाद नौकरी कैसे प्राप्त करे ?

दोस्तों आपने कंप्यूटर कोर्स कर लिया है और अब आप नौकरी की तलाश कर रहे है तो आप निम्न क्षेत्रों में नौकरियाँ प्राप्त कर सकते है।

कंप्यूटर ऑपरेटर (computer operator) – कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब आपको आसानी से मिल सकती है यदि आपको कंप्यूटर चलाना आता है और आपने कंप्यूटर से जुड़ा कोई कोर्स किया है तो आप कंप्यूटर ऑपरेटर बन सकते है। कंप्यूटर ऑपरेटर को कंप्यूटर से जुड़े छोटे छोटे काम जैसे डॉक्यूमेंट बनाना ,वर्ड एक्सल ,टायपिंग जैसे कार्य करने होते है। कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए आपको कंप्यूटर में कम से कम 1 वर्षीय कोर्स करना होगा जैसे DCA, DTP, BCA, PGDCA आदि।

कंप्यूटर अकाउंटेड (computer accounting)– यदि आपने कंप्यूटर में अकाउंटिंग से जुड़ा कोई कोर्स किया है तो आप कंप्यूटर अकाउंटेड बन सकते है। इसमें आपको खाता मैनेजमेंट, लेन देन का हिसाब किताब रखना, बिल मैनेमेंट करना आदि कार्य करने होते है। कंप्यूटर अकाउंटेंड बनने के लिए आपको tally जैसे कंप्यूटर कोर्स करना होगा।

वेब डिजाइनिंग (web designing) – वेब डिज़ाइनर का कार्य वेब पेज डिजाइन करना, वेबसाइट डिजाइन करना आदि होता है। इसके लिए आपको HTML, JAVA, CSS, PHP जैसी लेंग्वेज सीखनी होती है। जिसके बाद आप एक वेब डिजाइनर बन सकते है इसके लिए 6 महीने 1 साल का कोई संबंधित कोर्स करना होगा।

हार्डवेयर और नेटवर्किंग (Hardware & Networking) – कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग कोर्स कर आप प्राइवेट कंपनियों में जॉब कर सकते है या खुद की कंप्यूटर रिपेयरिंग शॉप खोल सकते है। इसके लिए आपको कम से कम 1 वर्ष का computer hardware & networking कोर्स करना होंगा।

कंप्यूटर प्रोग्रामर (Programmer) – एक कंप्यूटर प्रोग्रामर को आसानी से जॉब मिल जाती है। कंप्यूटर प्रोग्रामर बनने के लिए आपको C, C++, Java, HTML, CSS जैसी प्रोग्रामिंग लेंग्वेज सीखनी होती है इसके लिए आप BCA, MCA जैसे कोर्स कर सकते है। और प्रोग्रामर बन सकते है।

डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) – आप कंप्यूटर कोर्स करने के बाद एक डिजिटल मार्केटर बन सकते है। डिजिटल मार्केटिंग में आपको डिजिटल तौर पर , शोशल मिडिया प्लेटफार्म को मैनेज करना, प्रोडक्ट को प्रमोट करना, पब्लिसिटी करना आदि होता है।

सरकारी नौकरी (Government Job) – आजकल सभी सरकारी विभागों में कंप्यूटर के माध्यम से कार्य होने लगा है। ऐसे में सभी विभागों के लिए कंप्यूटर ऑप्रेटर की जरुरत होती है। इसके अलावा, ग्राफ़िक्स डिज़ाइन, प्रोग्रामिंग, टेली आदि के लिए भी भर्तियां निकलती है। जिसके लिए आप अप्लाई कर सकते है। इसके लिए आपको एक से तीन वर्षीय डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करना होगा। जैसे DCA, PGDCA, बीएससी कंप्यूटर साइंस, BA कंप्यूटर, बीटेक कंप्यूटर, BCA, MCA आदि।

ग्राफ़िक्स डिज़ाइन (Graphics design) – आप ग्राफ़िक्स डिज़ाइन से जुड़े कोर्स कर के ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर बन सकते है। इसमें आपको बैनर, फोटो एडिटिंग आदि करना होता है। इसके लिए आपको फोटोशॉप, कोरल ड्रा जैसे सॉफ्टवेयर को यूज करना और सीखना होता है।

प्राइवेट जॉब – आप प्राइवेट कंपनी, शॉप, स्कूल, कॉलेज, आदि में जॉब कर सकते है।

स्वयं का व्यवसाय – स्वयं का इंस्टिट्यूट, कोचिंग क्लास, शॉप, कंप्यूटर रिपेयरिंग, एप्प डिजाइनिंग, ग्राफिक्स डिज़ाइन, कर सकते है। डिजिटल मार्केटिंग, यूट्यूब और ब्लॉग्गिंग पर काम कर सकते है।

कंप्यूटर कोर्स के बाद वेतन (salary after computer course)

दोस्तों आपको कंप्यूटर कोर्स करने के बाद कितनी वेतन मिलेंगी यह बताना मुश्किल है। क्योकि ये निर्भर करता है की आप कंप्यूटर में कौन सा कोर्स कर रहे है। और कोर्स करने के बाद आपको कहाँ जॉब मिलती है। फिर भी एक छोटे से छोटे कंप्यूटर कोर्स से लेकर बड़े डिग्री कोर्स तक की बात करे तो आपको 10 हजार रूपये से लेकर 2 लाख या इससे भी ज्यादा वेतन मिल सकती है। या आप स्वयं का व्यवसाय कर के भी अच्छे पैसे कमा सकते है।

Best Computer Course

दोस्तों अपनी अपनी जगह पर और अलग अलग कार्य के हिसाब से सभी कंप्यूटर कोर्स अच्छे होते है। आपको कंप्यूटर कोर्स किस उद्देश्य से करना है ये निर्भर करता है की कौनसा कम्प्यूटर कोर्स (Computer Course) आपके लिए बेहतर होगा। निचे कुछ कोर्स के बारे में जानकारी दी गई है। आप भविष्य में क्या करना चाहते है उसके हिसाब से आपने best computer course का चयन कर सकते है।

  • DCA – इस कोर्स में बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान दिया जाता है इसे करने के बाद आप कम्प्यूटर ऑपरेटर बन सकते है।
  • BCA – इस कोर्स को करने के बाद आप कंप्यूटर ऑपरेटर, असिस्टेंट प्रोग्रामर, सोशल मिडिया मैनेजर आदि बन सकते है।
  • MCA – यह एक मास्टर डिग्री कोर्स है जिसे करके आप कंप्यूटर के मास्टर बन सकते है। जिसके बाद आप प्रोग्रामर, वेब डेवलपर जैसे बड़ी पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • Tally – यह कोर्स स्पेसल तौर पर अकॉउंटेड के लिए बनाया गया है। टैली कोर्स कर के आप आकउंटेड बन सकते है।
  • VFX और एनिमेशन कोर्स – इस कोर्स को करके आप मल्टीमिडिया, एनिमेशन, VFX जैसे कार्य कर सकते है।
  • हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग कोर्स – हार्डवेयर और नेटवर्किंग कोर्स कर के आप कंप्यूटर रिपेयरिंग सिख सकते है।
  • कंप्यूटर डिप्लोमा – आप विभिन्न तरह के कंप्यूटर डिंप्लोमा कोर्स कर के कंप्यूटर कार्यो में निपुण हो सकते है। जैसे डीसीए, डीटीपी, आदि।
  • कंप्यूटर कोर्स – आप बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीटेक कंप्यूटर, MCA, BCA, एमएससी कंप्यूटर, एमटेक कंप्यूटर आदि कोर्स कर कंप्यूटर में ग्रेडुएशन, डिग्री प्राप्त कर सकते है।

इसके अलावा भी अलग अलग कार्य के लिए कई छोटे बड़े कंप्यूटर कोर्स होते है जिन्हे आप अपने कार्य के हिसाब से या आप क्या बनना चाहते है उसके हिसाब से कर सकते है।

दोस्तों उम्मीद करते है की आज की इस पोस्ट में दी गई, कंप्यूटर कोर्स क्या है (computer course kya hai) कितने प्रकार के होते है। (types of computer course) कंप्यूटर कोर्स के बाद नौकरी (computer course ke baad job) कंप्यूटर कोर्स के फायदे (benefits of computer course) आदि के बारे में जानकारी आपको पसंद आई होगी। यदि ये पोस्ट आपको उपयोगी लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ साँझा जरूर करे और आपके कोई सवाल हो तो वो भी कमेंट्स करे।

READ MORE :

21 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!