10th पास के लिए इन क्षेत्रों में है, सरकारी नौकरियाँ 10th pass govt job
दोस्तों यदि आप एक 10th pass स्टूडेंट, हाउस वाइफ, female, male है और आप भी चाहते है की आपको कोई सरकारी नौकरी (Govt Job) मिल जाये, तो हाँ ये हो सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की ऐसी कौन कौन सी सरकारी नौकरियाँ है जो 10th पास स्टूडेंट (10th pass govt job) को मिल सकती है।
भारत में 10वीं के बाद मिलने वाली सरकारी नौकरियों की संख्या बहुत है। इन नौकरियों में आपको सैलरी भी अच्छी मिलती है। जिन्हे पाने के लिए यदि आप मेहनत करने को तैयार हो तो यह नौकरियाँ आपकी राह देख रही है। तो आइये जानते है 10वीं के बाद मिलने वाली कुछ सरकारी नौकरियों (10th pass govt job) और उनके वेतनमान किस प्रकार के होते है।
10th pass govt job list in hindi
दोस्तों निचे आपके लिए कुछ 10th pass सरकारी नौकरियों की जानकारी साँझा कर रहा हूँ। जिन्हे आप ध्यान से पढ़े और आवश्क्तानुसार तैयारी कर आप इन नौकरियों को पा सकते है।
सशस्त्र बलों में भर्ती (10th pass recruitment in the armed forces)
सशस्त्र बलों में भर्ती यानि की भारतीय सेनवाओ में नौकरी एक सम्मानजनक और सुरक्षित करियर ऑप्शन हो सकता है। इस क्षेत्र के अंतर्गत सैनिक, अधिकारी, नौसेना अधिकारी, वायु सेना अधिकारी, जीडी, क्लार्क, प्यून आदि कई विभागों के कई पदों पर भर्तियां होती है।
सशस्त्र बलों से जुडी भर्ती के लिए आपको शारीरिक रूप से फिट और मानसिक रूप से मजबूत होना होता है। सशस्त्र बल में नौकरी मिलने पर अलग अलग पदों के अनुसार 20,000 रुपये से 50,000 रुपये प्रति माह तक शुरुआती वेतन हो सकता है।
रेलवे में भर्ती (10th pass railway recruitment)
रेलवे में भी यदि आपको नौकरी मिल जाये तो यह एक स्थिर और भरोसेमंद करियर हो सकता है। इस क्षेत्र में विभिन्न पदों पर भर्ती होती है, जिनमें गार्ड, चालक, टिकट कलेक्टर, खेल कोटा, सफाईकर्मी जैसे पदों के लिए आरआरबी ग्रुप डी, आरआरबी एएलपी , आईटीआई अपरेंटिस, आरपीएफ कांस्टेबल आदि भर्तियां होती है।
रेलवे में भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कई भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा और कई भर्तियों के लिए शारीरिक रूप से फिट होना जरुरी होता है. रेलवे में भी सैलरी पद के अनुसार अलग-अलग होता है, जो शुरुआत में औसतन 20,000 रुपये से 400,000 रुपये प्रति माह तक हो सकती है।
डाक विभाग में भर्ती (10th pass recruitment in postal department)
यदि आप 10th pass है तो डाक विभाग में काम करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है यहाँ की नौकरियाँ भी 10th पास के लिए होती है। पोस्ट ऑफिस, डाक विभाग में पोस्टमैन, क्लर्क, वितरक आदि पदों के लिए भर्तियां होती है। डाक विभाग की ज्यादातर भर्तियां 10th के पर्सेंटेज के आधार पर होती है और सैलरी अलग अलग पदों के लिए 15,000 रुपये से 30,000 रुपये प्रति माह के बीच हो सकती है।
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC)
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानि की एसएससी में दसवीं पास कैंडिडेट्स के लिए भी भर्तिया आती है। इसके लिए अधिकतर आयु सीमा 18 से 25 साल के बीच होती है। ये सेंट्रल गवर्नमेंट की नौकरी है जिसमे एक परीक्षा पास करने पर ही नौकरी मिलती है। जिसके लिए आप इसकी ऑफिसल वेबसाइट ssc.nic.in पर अपडेट देख सकते है। यहां गार्डनर, पियून, वॉचमैन, ऑफिस अटेंडेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ड्राइवर, रिसेप्सनिस्ट आदि के पद पर नौकरी मिल सकती है। जिसमे वेतनमान 20,000 से लेकर 40,000 रुपये प्रति माह तक हो सकता है।
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC)
यूपीएसएसएससी यानि की यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन में हेल्पिंग स्टाफ की भर्तियां निकलती रहती हैं। ये भर्ती अलग-अलग सरकारी विभागों के लिए होती हैं। जिनके लिए 18 से 25 साल के दसवीं पास स्टूडेंट आवेदन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको upsssc.gov.in पर जॉब की संभावनाएं तलाश करते रहना होता है। यहाँ नौकरी मिलने पर भी आपको शुरुआती वेतन 20,000 से लेकर 40,000 रुपये प्रति माह तक मिल सकती है। जिसमे गार्डनर, पियून, वॉचमैन, ऑफिस अटेंडेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ड्राइवर, रिसेप्सनिस्ट जैसे पदों पर भर्ती होती है।
सरकारी अस्पतालों में भर्ती (10th Pass jobs in government hospitals)
सरकारी अस्पतालों में भर्ती नर्स, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन आदि की हेल्प के लिए, सफ़ाई कर्मी, वार्ड सिस्टर, वार्ड बॉय, क्लर्क, कुक, वेटर आदि पदों के लिए भर्तियां होती हैं। सरकारी अस्पतालों में भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सरकारी अस्पतालों में ही बात करना होता है और ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में इस तरह के कार्य और भर्ती के लिए ठेकेदार होते है। जिनसे संपर्क कर आप यह नौकरियाँ पा सकते है। जिनमे से कई पदों पर कार्यानुभव के अनुसार विस्तार मिलता है और परमानेंट जॉब भी मिलती है।
इन पदों पर 10th पास के लिए वेतनमान पद के अनुसार, शुरुआत में 10,000 रुपये से 300,000 रुपये प्रति माह के बीच हो सकता है। तो यदि आप 10th पास है तो यहाँ भी आप सरकारी नौकरी कर सकते है।
सरकारी स्कूलों में भर्ती (10th pass recruitment in government schools)
सरकारी स्कूलों में भर्ती एक सम्मानजनक और सुरक्षित करियर है। इस क्षेत्र में विभिन्न पदों पर भर्ती होती है, जिनमें सहायक शिक्षक, क्रीड़ा प्रभारी, चपरासी, अस्सिस्टेंट, वार्डन आदि शामिल हैं। सरकारी स्कूलों में आपका वेतनमान अलग-अलग पदों के अनुसार 10,000 रुपये से 30,000 रुपये प्रति माह के बीच हो सकता है।
अन्य विभागों में 10th पास के लिए भर्ती।
इसके अलावा ऑयल एंड गैस, एनर्जी, पावर, बैंकिंग, पीएसयू, इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर, LIC, सरकारी दफ्तर, नगर पालिका, पार्टी कार्यालयों, कलक्ट्रेड, जनपद पचांयत, नगर पंचायत, सचिवालय, नगर निगम, कृषि विभागों और सभी सरकारी संसथाओ में भी आपको 10th पास के लिए कुछ पदों पर नौकरियाँ देखने को मिलती है। जिन्हे सही समय पर आवेदन कर आप हासिल कर सकते है।
10 वी के बाद सरकारी नौकरी पाने के लिए क्या करे ?
10 वी पास होने के बाद यदि आपको सरकारी नौकरी चाहिए तो कुछ पदों के लिए आपको एक परीक्षा देनी होती है। परीक्षा का स्तर पद के अनुसार अलग-अलग होता है। परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को पदों के अनुसार साक्षात्कार भी देना पड़ सकता है या कुछ पदों के लिए बिना परीक्षा के भी भर्ती ले ली जाती है।
अगर आप भी 10th के बाद सरकारी नौकरी करने का सपना संजो रहे है तो आपको कुछ महत्पूर्ण बातो को ध्यान रखना चाहिए।
- अपने विषयों को अच्छी तरह से पढ़ाई करें – यदि आपने 10वी के बाद पढ़ाई छोड़ दी है तो शारीरिक क्षमता पर ध्यान दे और किसी ऐसे भर्ती की तैयारी करे जहाँ आगे की पढ़ाई का महत्व नहीं होता है। साथ ही जैसा की मैंने ऊपर जानकारी दी है इन विभागों में आने वाली भर्तियो पर नज़र बना के रखे।
- नियमित रूप से अभ्यास करें – आप 10th के बाद जिस भी नौकरी को पाने के सपना देख रहे है उसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी निकाले और परीक्षा से सम्बंधित सभी तैयारियां जैसे लिखित परीक्षा, शारीरिक मापदंड, साक्षात्कार आदि की तैयारियाँ करते रहे।
- चिंता न करें और आत्मविश्वास रखें – अक्सर देखा जाता है की 10 के बाद पढ़ाई छोड़ देने वाले स्टूडेंट, जल्दी ही अपना धैर्य खो देते है उन्हें लगता है मै काम पड़ा लिखा हूँ तो कैसे कोई नौकरी मुझे मिलेंगी। पर ऐसा नहीं है कई ऐसे नौकरी है जो आपको मिल सकती है बस आपको सही समय पर आवेदन करना और पहले से उस नौकरी के लिए रहने की जरूरत है। ऐसे में आपको आत्मविश्वास बनाये रखना है जो आपकी बहुत मदद करेंगा।
- साक्षात्कार के लिए अच्छी तैयारी करें – 10 के बाद ज्यादातर नौकरिया साक्षात्कार के साथ ही मिल जाती है ऐसे में आपको अपनी बोलचाल की भाषा को सभ्य, मधुर रखने की जरूरत है और साथ जिस विभाग में आप साक्षात्कार के लिए जा रहे है उसके बारे में बेसिक जानकारियों की तैयारी करके आपको जाना चाहिए।
यदि आप इन बातों का ध्यान रखते हैं, तो आप 10वीं के बाद सरकारी नौकरी पाने में सफल हो सकते हैं। उम्मीद करता हूँ आपको इस पोस्ट से 10th पास के लिए सरकारी नौकरियाँ 10th pass govt job कौन कौन सी है उन्हें पाने के लिए क्या करे यह जानने में मदद मिली होंगी। इससे जुड़े यदि आपके कोई सवाल है तो कृपया निचे कमैंट्स करे।
यह भी पढे :
One Comment