घर बैठे Singer Kaise Bane ? गायक singer बनने के लिए क्या करे ?
दोस्तों अक्सर लोग पढ़ाई पूरी करने के बाद डॉक्टर, इंजिनियर बनना चाहते है लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसे क्षेत्र है जहा आप अपना अच्छा भविष्य बना सकते है। आज हम आपको बताएँगे की आप सिंगर कैसे बन सकते है (Singer Kaise Bane) सिंगर बनने के लिए क्या करना होगा (singer banne ke liye kya karen) ऐसे सभी जरुरी टिप्स और ट्रिक्स आपके साथ शेयर करेंगे, जो आपको सिंगर बनने में मदद कर सके है।
इस आर्टिकल में हम जानेंगे।
- singer kya hota hai
- singer गायक कितने प्रकार के होते है।
- Singer बनने के लिए एजुकेशन।
- Top music colleges in India
- Singer kaise bane – गायक कैसे बनें ?
- Singer बनने में कितना खर्च आता है?
- Singer बनने के लिए ऑडीशन कैसे दें?
- Singer के पास क्या करियर ऑप्शन होते हैं
- सिंगर पैसे कैसे कमाते है ?
गायक Singer क्या होता है ?
दोस्तों सबसे पहले हमें यह समझने की जरूरत है की आखिर singer kya hota hai. गाना गाने का, गुनगुनाने का सौक तो हम सभी को होता है। कोई अकेले में गा सकता है, कोई मंच पर और कोई स्टूडियो में, लेकिन सभी अच्छे गायक नहीं बन पाते। असल में गायक किसी लिखी हुई कविता, गाने, फ़िल्मी सांग्स, एल्बम सांग आदि को अपना स्वर देते है गीत गाने वाले पुरुष को गायक और लेडिस को गायिका कहते है।
गायक सिंगल या ग्रुप में हो सकते है जैसे गीतकार को जरूरत है स्वर की, उसके हिसाब से गायको का चयन होता है जैसे भजन, कौवाली में एक से ज्यादा गायको की जरूरत पड़ती है। फ़िल्मी गीतों में मेल और फीमेल गायको (singers) की जरूरत पड़ती है। गायक बनना भी बहुत हद तक कुदरत की देन और आपकी मेहनत पर निर्भर करता है। तो आइये जानते है singer kaise bane.
सिंगर कितने प्रकार के होते है Types Of Singer
दोस्तों यदि आप जानना चाहते है की singer kitne prakar ke hote hain तो सिंगर निम्न प्रकार के हो सकते है।
- सुगम संगीत – शास्त्रीय संगीत से सुगम संगीत भी होता है इसमें गीत, गजल, भजन, कव्वाली, लोकगीत आदि आते है।
- नाट्य संगीत – इसमें नाटकों में गाये जाने वाले संगीत शामिल है।
- लोक गीत – गांव-देहात में गए जाने वाले गीत लोक गीत कहलाते है।
- गजल – इसमें ज़्यदातर उर्दू भाषी गायक शामिल होते है
- होरी – होली जैसे पर्व पर गाये जाने वाले गीत होरी में गिने जाते है।
- ख्याल – यह फ़ारसी भाषा का शब्द है इसका अर्थ है कल्पना, यानि की ऐसे गीत तो कल्पना के आधार पर आधारित होते है और जिसमे पूरा एक समूह मिलकर गाया जाता है।
- गीत – यह भी लोकगीत जैसे ही देशी भाषा में गाये जाते है।
- भजन – इसमें भगवान (ईश्वर) और भक्त के बिच के व्यवहार का विवरण होता है।
- तराना – यह विणा वादन पर गाया जाता है।
- ठुमरी – यह राधा कृष्ण के प्रेम पर आधारित गीत होते है।
- ध्रुवपद – यह गंभीर शब्दावली के साथ गाया जाता है।
- टप्पा – इसमें सुर और ताल का विशेष महत्व होता है टप्पा का अर्थ यहाँ पर किसी निश्चित स्थान पर पहुंचना होता है।
- सरगम – इसे अलाप की बजाय स्वरों पर आधारित होकर गाया जाता है।
- कव्वाली – यह विशेषकर मुस्लिम समुदाय की भजन प्रणाली होती है।
- बाथरूम सिंगर – यह अपने धुन में गायन करना होता है गुनगुना होता है जिसमे ऐसे गायक आते है तो गाना तो चाहते है लेकिन लोगो के बिच गाने से बचते है।
Education Qualification become a singer
दोस्तों सिंगर बनने के लिए पढ़ाई से ज्यादा जरुरी है आपकी आवाज का अच्छा होना, यदि आपकी आवाज अच्छी है तो आप कुछ टिप्स को फॉलो करते हुए सिंगर बन सकते है जो हम आपके साथ निचे साँझा कर रहे है। इसके अलावा आपमें सिंगर बनने की हिम्मत होना चाहिए, स्टेज पर प्रोफार्मेन्स करने का डर नहीं होना चाहिए।
वैसे तो सिंगर बनने के लिए किसी स्पेसल एजुकेशन की जरूरत नहीं है पर यदि आप सिंगिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है तो आपको इसी क्षेत्र में पढ़ाई भी करनी चाहिए। इसके लिए आप चाहें तो ग्यारहवीं से ही म्यूजिक पढ़ सकते हैं। यह आर्ट स्ट्रीम का सब्जेक्ट होता है लेकिन इसके लिए आपको ऐसे स्कूल में पढ़ना होंगा जहा पर यह म्यूसिक के विषय उपलब्ध हो।
10वीं के बाद म्यूजिक कोर्स
- सर्टिफिकेट इन म्यूजिक (Certificate in music)
- डिप्लोमा इन म्यूजिक (Diploma in music)
- सर्टिफिकेट इन इंस्ट्रूमेंट (Certificate in instrument)
12वीं के बाद कर सकते हैं ये म्यूजिक कोर्स
- बैचलर ऑफ म्यूजिक (Bachelor of music)
- ऑनर्स इन म्यूजिक (Hon) music
- शास्त्रीय संगीत में ऑनर्स
और इसके बाद आप मास्टर ऑफ म्यूजिक (Master of Music) कर सकते है और फिर पीएचडी भी कर सकते हैं। जब आपके पास म्यूजिक से जुडी डिग्री होती है तो आप प्रोफेसनल सिंगर की कैटिगिरी में आते है। और आपका खुद का कॉन्फिडेंस भी बढ जाता है। आप किसी म्यूजिक कंपनी के लिए, किसी फिल्म के लिए, किसी अल्बम के लिए सिंगिंग कर सकते है आप खुद के अल्बम या म्यूजिक कंपनी सुरु कर सकते है।
Top music colleges in India
- कलकत्ता संगीत विद्यालय
- रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय
- भारतीय संगीत महाविद्यालय, ग्वालियर
- केएम म्यूजिक कंजर्वेटरी
- स्वर्णभूमि अकादमी संगीत
- मद्रास संगीत अकादमी
- दिल्ली स्कूल ऑफ म्यूजिक
- लोरेन संगीत अकादमी
- शंकर महादेवन अकादमी
- संगीत अकादमी (चेन्नई, तमिलनाडु)
- एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन
- द ट्ररू स्कूल आफ म्यूजिक
इन कॉलेज में आप सिंगिग के कोर्स कर सकते है या आपके आस-पास में और कौन से ऐसे कॉलेज जहाँ से आप सिंगिग में डिप्लोमा डिग्री कोर्स कर सकते है इसके बारे आप नजदीकी कॉलेज से पता कर सकते है तो आइये अब जानते है की सिंगर बनने के लिए क्या करे (singer kaise bane)
Singer kaise bane – गायक कैसे बनें ?
दोस्तों यदि आप सिंगर बनना चाहते है तो आपको निम्न टिप्स फॉलो करना चाहिए। (tips for singing)
- म्यूजिक से जुडी पढाई करें :- दोस्तों जिस तरह से आप विज्ञान, गणित और कामर्स जैसे विषयो की पढ़ाई करते है वैसे ही इस फिल्ड में अपना भविष्य बनाने singer banne के लिए आपको सबसे पहले म्यूजिक की पढ़ाई शुरू करनी चाहिए। म्यूजिक आर्ट्स स्ट्रीम का विषय है। आप चाहें तो ग्यारहवीं से ही म्यूजिक पढ़ सकते हैं। इसके बाद आप म्यूजिक में डिग्री डिप्लोमा या पीएचडी तक कर सकते है। डिग्री के अलावा आपके पास सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स का ऑप्शन भी रहता है।
- गाने की लगातार प्रैक्टिस कर्रे : – आपको गाने की अपने सुर, ताल, लिरिक्स पर ध्यान देते हुए गाने की लगातार प्रैक्टिस करनी चाहिए। किसी छोटे बड़े फक्शन, घर में, दोस्तों के बिच, बर्थडे पार्टी आदि में गाने के हाथ आजमाते रहना चाहिए।
- लिरिक्स पर ध्यान दे :- लिरिक्स गाने की जान होती है। अच्छे उच्चारण, किस शब्द को का लाप छोटा लेना है किसे लम्बा खींचना है आदि सब लिरिक्स के अंतर्गत आती है ऐसे में आपको लिरिक्स पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
- ज़्यादा गाने सुने और गुनगुनाये :- आप सिंगर बनना चाहते है, तो आपको ज्यादा से ज्यादा गाने सुनने चाहिए और उन्हें गुनगुनाना चाहिए क्योकि जैसे अन्य विषय में हमें अच्छे रिसल्ट के लिए ज्यादा पढ़ाई करनी होती है वैसे ही म्यूजिक की फिल्ड में ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करनी होती है। इसलिए गाने सुनने और उसके जैसे गाने का प्रयास आपको करना चाहिए। क्योकि जब तक आप गाने नहीं सुनेगे, तब तक आपको गाने के बोल, सुर, ताल आदि का पता नहीं चल पायेगा।
- कोचिंग करे :- एक अच्छा सिंगर बनने और इस फिल्ड के लोगो से समंज्यस बिठाने के लिए किसी स्थापित गायक से गाना सीखना चाहिए। जैसे की पहले की परम्परा में शिष्य गुरु के पास जाकर ज्ञान लेते थे शस्त्र विद्या और गायन भी सीखते थे वैसे ही आप भी किसी अनुवभि सिंगर के पास से सिंगिग के गुण सिख सकते है।
- अच्छे सिंगर्स को फॉलो करें :- के कहावत तो आपने सुनी ही होंगी अच्छी संगती का असर अच्छा होता है वैसे ही आपको सिंगर बनना है तो आपको भी अपनी फिल्ड के अच्छे सिंगर्स को फॉलो करना चाहिए। इसके लिए यह भी जरुरी है की आप म्यूजिक इंड्रस्टी के टॉप गायको को सुने उन्हें फॉलो करे, उनके स्ट्रगल को सुने, उनके ऑडिशन को सुने जिससे आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेंगा।
- रियलिटी शो में हाथ आजमाएं :- आजकल रियलटी शोज का चलन बहुत चल रहा है यदि आपको भी लगता है की आप ऑडिशन देने लायक हो चुके तो आपको रियलिटी शो में जाना चाहिए। यदि वाकई आपकी आवाज अच्छी है तो आपको यहाँ से डारेक्ट बड़े अल्बम्स और फिल्मो में गानो का मौका मिल सकता है।
- खुद का एल्बम निकालें :- यदि आपकी आवाज अच्छी है, लेकिन किसी कारण से आपको बड़ी हस्तियों के साथ काम करने का मौका या फिल्मो में गाने का मौका नहीं मिल पाया है तो आप अपना खुद का म्यूसिक अल्बम भी लांच कर सकते है इसके लिए चाहे तो आप ग्रुप में भी काम कर सकते है। लेकिन ध्यान रखे अपना खुद का म्यूसिक एल्बम रिलीस करने के लिए पैसो की ज्यादा जरूरत पड़ती है लेकिन वही ऐसा भी है की यदि आपका अल्बम हिट हो गया तो आप नाम और पैसा सबकुछ एक ही एल्बम से कमा सकते है।
- पब्लिक में मंचो पर गाने की आदत डाले :- अगर आप सिंगर बनना चाहते है, तो आपको पब्लिक में गाने की आदत डालनी पड़ेगी। छोटे बड़े मंच, पार्टी, स्कूल, कॉलेज आदि में जब भी आपको मौका मिले तो गाने का प्रयास करना चाहिए। आपको स्टेज का डर दूर करने के लिए ऐसा करना जरुरी होता है।
- सोशल मीडिया का सहारा लें :- सोशल मिडिया का सहारा लेकर आप सस्ते में और आसानी से सिंगर बन सकते है आप अपना खुद का यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पे अपने गाये हुए वीडियोस को शेयर कर पॉपुलर बन सकते है। और साथ ही यदि आपको अभी और सीखना है तो आप सोशल मिडिया के माध्यम से अनुभवी लोगो को फॉलो कर सिख भी सकते है।
गायक singer बनने के लिए कितना खर्चा आता है ?
हमें ऊपर जान लिया की singer kaise bane अब जानते है सिंगर बनने में कितना खर्चा आता है। सबसे पहले तो आपको यदि आप कोई कोर्स कर रहे है तो कॉलेज से सिंगिंग का कोर्स करने के लिए 20,000 रुपये से 2 लाख रुपये तक का खर्चा लगता है। यह निर्भर करता है की आप जहाँ से यह कोर्स कर रहे है उसमे आपको क्या क्या सुविधा दी जा रही है।
लेकिन ज्यादातर ऐसा भी होता है की बहुत से लोगो को सिर्फ अपनी आवाज के दम पर ही काम मिल जाता हैं। इस तरह इनके लिए सिंगर बनने का खर्च जीरो हो जाता है। वही कई लोग म्यूजिक की ट्रेनिंग लेते हैं सालों तक स्ट्रगल करते हैं फिर कहीं जाकर उनको काम मिलता है। ऐसे में खर्चा ज्यादा बढ़ जाता है यदि आप किसी सिंगर के पास ट्रेनिंग लेते है तो 8 हजार से लेकर 50 हजार महीने तक का भी खर्चा आ सकता है। कुछ लोग अपनी जेब से लाखों खर्च करके पहले अपना म्यूजिक एल्बम रिलीज करते हैं और फिर करियर बनाते हैं। ऐसे में खर्चा और अधिक बढ़ जाता है।
Singer बनने के लिए ऑडीशन कैसे दें?
ऑडिशन के लिए जो लोग शो करवाते है वह खुश सप्ताह पहले से ही सोशल मीडया पर, न्यूज़ आदि में अपने शो की जानकारी देना शुरू कर देते है। आपको इन शो में भाग लेना होता उन शो की जगह पर पहुंचकर फॉर्म भरना और आपका नंबर आने पर ऑडिशन देना होता है।
इन शो में कई जगह फॉर्म भरवाए जाते है, कई जगहों पर आपके पहले से गए हुए कुछ गाने देखे जाते है। कई जगहों पर आपको स्टेज पर गाने को कहा जाता है। और जजेस को लगता है तो फिर आपको शो में शामिल किया जाता है।
ऑडिशन देने से पहले आपको निम्न बातो पर ध्यान देना चाहिए।
- गायक बनने के लिए आप संगीत पाठ्यपुस्तक वाली संस्था से संगीत सीखें।
- ऑडिशन देने से पहले खुद पर विश्वास बनाये और अभ्यास करते रहे।
- यदि संभव हो तो किसी स्थापित गायक से गाना सीखें।
- सिंगिंग से रिलेटेड टीवी शो देखे, बड़े सिंगर्स को सुने, उनसे अनुभव ले।
- सार्वजनिक रूप से गानों की आदत डाले।
- शोसल मिडिया में अकाउंट बनाये और गाने की प्रेक्टिस वीडियो और आपके गाने पब्लिक करे।
- इसके बाद सिंगिंग शो/रियलिटी शो में भाग लें।
Career Options In Singing सिंगिंग में करियर ऑप्शन।
दोस्तों सिंगिग में करियर की बात करे तो आज पहले जैसा समय नहीं रहा आज सिगिंग में बहुत स्कोप है। आप निम्न जगहों पर जॉब, सिंगिग में कॅरिअर बना सकते है।
- रेडियो या फिल्मों में काम
- म्यूजिक स्कूल में नौकरी
- टीवी सीरियल में
- एड/विज्ञापन में
- म्यूजिक एल्बमों में
- वेब सीरीज में
- रियालिटी शो में
- लाइव स्टेज शो
- अपना म्यूजिक स्कूल खोल सकते हैं
- ऑनलाइन क्लासेज की भी बहुत डिमांड है।
How To Earn Money From Singing सिंगर पैसे कैसे कमाते है ?
दोस्तों यदि आप सिंगिग की कला में निपुण हो जाते है तो आप निम् तरीको से पैसे कमा सकते है।
- लिरिक्स लिखकर
- कॉर्पोरेट आयोजनों में गाना गाकर
- एक यूट्यूब चैनल शुरू करके
- एक बैंड पार्टी प्रारंभ करके
- किसी गायक मंडली में शामिल होंकर
- एक संगीत शिक्षक बनकर
- फिल्मो में गाकर
- अल्बम में गाकर
- खुद के अल्बम बनाकर
- लाइव शो के आयोजन कर
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको आज की इस पोस्ट से जानने और सिखने को मिला होगा की सिंगर कैसे बने (Singer Kaise Bane), singer kya hota hai, गायक कितने प्रकार के होते है। (Types Of Singer), Singer बनने के लिए एजुकेशन, Top music colleges in India, गायक के पास क्या करियर ऑप्शन होते हैं (Career Options In Singing) आदि सब जानने को मिला होंगा। यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हो तो इसे अन्य दोस्तों के साथ शेयर करे।
यह भी पढ़े :
One Comment