संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा में विवाद क्यों ? कौन सही कौन गलत ?
In the controversy of Sandeep Maheshwari and Vivek Bindra, the loss of Indian youth.
इस समय देश के दो बड़े यूटूबर, जो देश के युवाओ के लिए प्रेरणा के श्रोत, मोटिवेशन, साहस, ज्ञान के श्रोत है संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा जी के बिच बड़ा विवाद चल रहा है। और इन विवादों के चलते कैसे भारतीय युवाओ का नुकसान हो रहा है ? इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा के विवाद (sandeep maheshwari vs vivek bindra controversy explained in hindi) क्या है क्यों हुआ ?
Why the fight between Sandeep Maheshwari and Vivek Bindra.
11 दिसंबर 2023 को आया वीडियो बना विवाद की वजह।
संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari) जो एक बड़े यूटूबर और मोटिवेशन स्पीकर के रूप में जाने जाते है जिनके चैनल पर अभी 28 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है उनकी ओर से 11 दिसबंर 2023 को बिग स्कैम एक्सपोज़ नाम का एक वीडियो अपलोड किया।
जिसमे बिजनेस सिखाने के नाम पर कोर्स को बेचने और लोगो से पैसे लेने साथ ही उस कोर्स को आगे और लोगो को बेचने के लिए लुभावने सपने दिखाने वाले कोर्सेस को संदीप माहेश्वरी ने स्केम बताया उस वीडियो में संदीप माहेश्वरी दो लड़कों से बात कर रहे हैं। पहला लड़का बताता है कि उसने एक बड़े यूट्यूबर से 50 हजार रुपये में एक ऐसा कोर्स खरीदा है, जो बिज़नेस सिखाने की ग्यारंटी देता है, पर उस कोर्स में उतनी वेल्यू नहीं है। वहीं, दूसरे लड़ने ने बताया कि उसने इस तरह के कोर्स के बदले में 35 हजार रुपये दिए हैं।
हालाँकि संदीप माहेश्वरी ने अपने इस 10 मिनिट के वीडियो में किसी का नाम या किसी कम्पनी का नहीं लिया, केवल सवाल पूछने वाले लड़को को अपना ओपेनियन दिया और ऐसे स्कैम वाले कोर्स से दूर रहने, आगे किसी और को न बेचने की सलाह दी थी।
संदीप माहेश्वरी ने पोस्ट कर बताया उन्हें मिल रही है धमकियाँ।
संदीप माहेश्वरी के चैनल पर अभी एक बिज़नेस सीरीज चल रही है उसी के बिच यह वीडियो आया, जो तेजी से सोशल मिडिया पर वायरल हुआ, अगले दिन संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल के कम्युनिटी पोस्ट में दावा किया कि कुछ लोग मेरी टीम पर वीडियो हटाने का दबाव बना रहे हैं। लेकिन वह वीडियो नहीं हटाएंगे।
साथ ही स्कैम का खुलासा करने वाले, वीडियो में आये उन लड़को पर भी बयान बदलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। संदीप माहेश्वरी ने बताया कि उन्हें लग रहा है कि ये खराब होने वाला है, लेकिन वह इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मैं यह हमारे समाज के लिए कर रहा हूं।
अगली पोस्ट में संदीप माहेश्वरी ने लिया विवेक बिंद्रा का नाम और कहा मै आपसे नहीं डरता। ……
यहां तक विवेक बिंद्रा का नाम सामने नहीं आया था, अगले दिन संदीप माहेश्वरी पोस्ट में लिखा। …. मेरे प्यारे विवेक…
संदीप माहेश्वरी ने दावा किया कि विवेक बिंद्रा ने उनकी टीम को लीगल एक्शन की धमकी दी है और दूसरी तरफ से आपने मेरे घर पर अपने कर्मचारियों को बार बार भेजा। क्या आपको सच में लगता है कि मैं आपकी धमकियों से डरता हूं। सारे यूट्यूबर अब आपको खुलकर एक्सपोज करेंगे। आपका नाम लेकर बड़ा बिजनेस के बारे में खुलकर बात करेंगे।
विवेक बिंद्रा ने भी लिखा पोस्ट। …
इस पोस्ट के बाद विवेक बिंद्रा ने एक पोस्ट किया और संदीप माहेश्वरी को खुली चुनौती देते हुए कहा की हमें एक मंच पर बैठकर इस समस्या को हल करना चाहिए, पहले भी हमने मंच साँझा किया है और मैंने आपके हर सवालो के जवाब दिए है। और मै अभी भी आपके हर सवालो के जवाब देने के लिए तैयार हूँ। लेकिन मुझे लगता है आपमें यह हिम्मत नहीं है.
Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra controversy में विवेक बिंद्रा का विडिओ आया, सफाई देते हुए, संदीप माहेश्वरी पर इल्जाम लगाए।
अब जुबानी जंग वीडियो का रूप लेती है और विवेक बिंद्रा ने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो में उन्होंने संदीप माहेश्वरी पर आरोप लगाए। बिंद्रा ने कहा, ‘आपने लोगों के प्यार का गलत फायदा उठाया। आपने दूसरी साइड से नहीं पूछा की क्या हुआ क्या नहीं, आपने काउंटर सवाल किये है अगर आप इसे स्कैम कह रहे हैं तो दूसरी साइड का भी पक्ष जान लेते। कभी भी ऐसा मत करो, जिससे इतने सारे लोगों की रोजी-रोटी पर संकट आ जाए।
आपका बिजनेस मास्टरी का कोई वीडियो लाख से ऊपर नहीं जा रहा था, इसलिए आपने स्कैम डाला तो 50 लाख पर चला गया। आने वाले दिनों में वो संदीप माहेश्वरी को एक्सपोज करेंगे। वह भी अपने फोटोज वाली कम्पनी से 30-40 हजार में एक फोटो बेचते है।
संदीप माहेश्वरी का वीडियो आया #stopvivekbindra ट्रेंड करवाने की मांग की।
अब संदीप माहेश्वरी ने भी वीडियो बनाकर इसका जवाब दिया और कहा की यह पूर्णतः क़ानूनी तौर पर भी एक स्कैम है और आपने जिनके साथ स्कैम किया है मै उनके साथ हूँ। साथ ही यदि जरूरत पड़ी तो वह उनके लिए इस केस को लड़ने के लिए अच्छी फॉर्म को हायर करेंगे उसके लिए पैसे लगे तो वह अपने चैनल को मोनेटाइज करेंगे। और साथ ही सभी दर्शको से #stopvivekbindra को ट्रेंड करवाने की मांग की।
Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra controversy
अभी नहीं थमा है संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बिच का विवाद
विवाद को लेकर बयानजारी का दौर दोनों और से जारी रहा। लेकिन अभी तक इस विवाद ने कोई निर्णायक मोड़ नहीं लिया है। यह पूरा स्कैम संदीप माहेश्वरी की ओर से लगभग 500 करोड़ का बताया जा रहा है।
आपको बता दे की संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा दोनों ही देश के फेमस मोटिवेशनल, बिज़नेस कोच है। इनके यूट्यूब और सोशल मिडिया पर करोड़ों फैंस भी हैं। इन दोनों यूट्यूबर की जंग में फैंस आपस में बंटे हुए हैं। वहीं, जिन लोगों का पैसा इस पूरे केस से जुड़ा हुआ है, उन्हें अपना पैसा वापस मिलने की उम्मीद अभी बाकी है। साथ ही अब नए लोग इस बिज़नेस से जुड़ने और पुराने जुड़े हुए लोगो पर भी आफत के बादल मंडरा रहे है।
Vivek Bindra vs Sandeep Maheshwari controversy में कौन सही कौन गलत ?
इस Sandeep Maheshwari vs bivek bindra controversy से अबतक कुछ पॉइंट निकल कर आये जिन्हे हाइलाइट करना चाहता हूँ जिससे आप यह तय करे की संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा में से कौन सही है और कौन गलत ?
- संदीप माहेश्वरी ने अपने पहले वीडियो BIG SCAM EXPOSED में किसी व्यक्ति या किसी कम्पनी का नाम नहीं लिया तो विवेक बिंद्रा जी ने इसे अपने ऊपर क्यों लिया।
- विवेक बिंद्रा ने संदीप माहेश्वरी के घर पर लोगो को भेजना या वीडियो हटाने या ऑफिस में धमकी या लीगल नोटिस जैसे कदम क्यों उठाये।
- हलाकि विवेक बिंद्रा ने कहा है की उन्होंने संदीप माहेश्वरी को नोटिस नहीं भेजा यदि भेजा है तो दिखा दे, जिसपर अबतक संदीप माहेश्वरी ने नोटिस की कॉपी नहीं दिखाई है।
- विवेक बिंद्रा ने बैठकर मुद्दा समझने को कहा तो संदीप माहेश्वरी ने बैठकर चर्चा क्यों नहीं की ?
- क्या विवेक बिंद्रा का बिजनेस मॉडल वाकई में एक MLM है या उन स्टूडेंट की कमी जिन्हे सफलता नहीं मिली।
- क्या है जानबुझकर बनाया गया कोई प्लान या गलती हुई कोई मिस्टेक जिससे बिज़नेस में की जगह स्टूडेंट, हॉउस वाइफ को यह कोर्स बेच दिया गया।
- कोर्स में यदि मनी बेक ग्यारंटी है जैसा विवेक बिंद्रा ने वीडियो में बताया तो, उन लगको को पैसे क्यों नहीं मिले जिन्होंने संदीप माहेश्वरी के वीडियो में आवाज़ उठाई।
In the controversy of Sandeep Maheshwari and Vivek Bindra, the loss of Indian youth.
हालाँकि यह लड़ाई संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बिच छिड़ी है। और दोनों ही बड़े यूटूबर के सब्सक्राइबर्स आपस में अपने अपने पक्ष को सही साबित करने के लिए भिड़े है। ऐसे में sandeep maheshwari vs vivek bindra controversy में सही गलत कोई भी हो लेकिन नुकसान भारतीय युवाओ का ही है।
क्योकि इन दोनों यूटूबर ने युथ के लिए बहुत अच्छे कंटेंट दिए है। और दोनों इस कंट्रोवर्सी में लगकर अपने अपने काम पर ध्यान नहीं दे रहे वही इन यूटूबर को सुनने वाला युथ भी कौन सही कौन गलत को जानने और सुनने में लगा है।
खैर इन सबपर आपके क्या विचार है हमें कमेंट्स में जरूर बताये।
यह भी पढ़े :
One Comment