DCA Course Details In Hindi, डीसीए कंप्यूटर कोर्स क्या है जॉब समेत पूरी जानकारी
DCA Course Details In Hindi डीसीए कंप्यूटर कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में : अक्सर स्टूडेंट के मन में ये सवाल बना रहता है की 12th के बाद क्या किया जाये। आजकल कम्प्यूटर का युग है और कंप्यूटर के छेत्र में अपना कैरियर बनाना है तो आज की इस पोस्ट में, जो स्टूडेंट 12th के बाद कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं उनके लिए DCA कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है. ऐसे स्टूडेंट के लिए DCA एक अच्छा विकल्प है यदि आपको DCA क्या है और DCA करने से कौनसी जॉब मिलती है DCA में क्या क्या पढ़ाई होती है? जैसे सवालो की जानकारी नहीं है तो यहां हमने DCA से सम्बन्धित समस्त जानकारी दी हुई है। आप यहाँ से DCA के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी (DCA Course Details In Hindi) हिंदी में प्राप्त कर सकते है.
DCA Kya Hai ? डीसीए क्या है?
डीसीए (DCA) एक कंप्यूटर कोर्स (Course) है. जो डिप्लोमा कोर्स (Diploma Course) के अंतर्गत आता है. जिन छात्रों (students) को कंप्यूटर में रूचि है और आगे जाकर वह कंप्यूटर छेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है उनके लिए डीसीए कोर्स (DCA Course) एक बहुत अच्छा कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स है. यह 6-6 महीने से 1 साल (2 semester) का कोर्स होता है जिसे 12th के बाद किया जाता है. DCA करने से आप सामान्य कंप्यूटर चलाना सीखने के साथ-साथ कंप्यूटर की समस्त चीजों को सामान्य रूप से सीख लेंगे। इसमें आपको कंप्यूटर के सभी बेसिक जानकारी और आम तौर पर उपयोग में लाये जाने वाले सॉफ्टवेयर जैसे MS WORD, POWER POINT, MS EXCEL आदि का ज्ञान हो जाता है।
DCA Full Form in Hindi डीसीए (DCA) का मतलब क्या है?
DCA का Full Form Hindi में “diploma in computer application” (डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) होता है. डीसीए (DCA) का कोर्स करने के बाद आप मॉल (Moll), शॉप (shape), दफ्तर (office) में टाइपिंग, डाटा इंट्री ऑपरेटर (data entry operator), कंप्यूटर ऑपरेटर (computer operator), टैली (Tally ), एकाउंटिंग मेनेजमेंट (accounting manager ), प्रोग्रामिंग (programming ), ग्रापिक्स डिसानिंग (graphic design), नेटवर्किंग (networking ) जैसे कई जॉब्स प्राप्त कर सकते है.
- GNTST PNST क्या है ? जानिए पात्रता, पैटर्न, सिलेबस, परिणाम और फायदे।
- PGDCA Course Details In Hindi पीजीडीसीए कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी।
- Storage Devices Of Computer क्या है ? स्टोरेज डिवाइस कितने प्रकार की होती है ?
DCA Course कैसे करे?
आपके शहर में कोई न कोई ऐसा कॉलेज या इंस्टीटूट होंगा ही जो DAC Coures करवाता हो, यदि आपके शहर या जहा से आप DAC Coures करना चाह्ते है वहा एक से ज्यादा कॉलेज या इंस्टीटूट है तो उन सभी से वहा जाकर पूछिए की आपके सेन्टर को कहाँ से मान्यता प्राप्त है? इसकी फीस क्या हैं? आपको पढ़ाई के लिए क्या क्या सुविधाएं दी जा रही है. वैसे DCA की फीस 5,000 से 20,000 तक हो सकती हैं. यह आपको सिर्फ आपके कॉलेज या इंस्टीटूट सेंटर वाले ही बता सकते हैं. क्योकि अलग – अलग कॉलेज या इंस्टीटूट की फ़ीस अलग – अलग हो सकती है. तो वहाँ जाकर आप पूरी जानकारी प्राप्त कीजिए फिर जाकर एडमिशन लीजिए।
DAC Coures के लिए अड्मिशन दिसम्बर के आखरी और जून के आखरी में, यानि की साल में दो बार होते है. एड्मिसन के लिए आपको कॉलेज या इंस्टीटूट के अनुसार फ़ीस, 10th और 12th की मार्कशीट की फोटोकॉपी और अपने 3 पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर जाना होग़ा।
DCA Course या DCA Computer Diploma करने के लिए योग्यता
जो भी छात्र (student) डीसीए (DCA) एक कंप्यूटर कोर्स (Course) “diploma in computer application” (डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) करना चाहता है वह किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से हाई स्कूल यानि की 12th क्लास पूरा किया हुआ होना चाहिए। इसके अलावा इसके लिए अन्य कोई शर्त नहीं है. आप आसानी से DCA Computer Diploma कर सकते है.
DCA Course Syllabus In Hindi डीसीए DCA Computer Course में क्या-क्या पढ़ाया जाता हैं।
DCA Course में आपको सामान्य कंप्यूटर के सभी Topics को पढ़ाया जाता हैं जिनमे से कुछ टॉपिक नीचे दिए गए हैं जो आप देख सकते हैं।
- C ++ (Programming Language) सी ++ प्रोग्रामिंग
- C Programming सी प्रोग्रामिंग
- Computer Basic कंप्यूटर की बेसिक जानकारी
- Computer Fundamental कंप्यूटर के work and history
- MS Paint एमएस पेंट (फोटो एडिटिंग और डिसानिंग)
- Ms World एमएस वर्ड में डॉक्युमेंट तैयार करना
- MS Power Point एमएस पावर पॉइंट में स्लिड्स और प्रेसेंटेशन तैयार करना
- MS Excel एम्एस एक्सेल में डाटा सीट तैयार करना
- Ms Office Applications एक ऑफिस के काम के सभी सॉफ्टवेयर की जानकारी
- Internet Explorer इंटरनेट की जानकारी
- Database डेटाबेस तैयार करना
- IT Security आईटी सुरक्षा के बारे में
- E – Business इंटरनेट बिज़नेस के बारे में जानकारी
- Tally Basic टैली
- HTML एचटीएमएल कोडिंग
- Notepad नोटपेड
- Word-pad वर्डपैड
- Advance Inernet इंटरनेट
- Typing (Hindi & English) हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग
- Software Engineering सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
- Software Hacking सॉफ्टवेयर हैकिंग
- System Analysis and Design सिस्टम एनालिसिस और डिसाइंनिग
DCA Job Opportunities डीसीए DCA Computer Course करने के बाद मिलने वाली नौकरियाँ
- Data Entry Operator
- Graphic Designers
- Web Development
- Software Engineering
- Networking
- C ++ Developer
- Cyber Cafe
- database development
- Hindi English Typist (Typing Job)
- Tally
DCA Computer Course करने के फायदे
- DCA का Diploma शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं से मान्यता प्राप्त है।
- DCA Computer Diploma करने से आपको Computer का अच्छा नॉलेज प्राप्त हो जाता हैं जिससे आपको आसानी से कहीं भी जॉब मिल जाती हैं।
- DCA Computer Course करने से कंप्यूटर फील्ड में जॉब के अवसर खुल जाते हैं। और शासकीय सेवाओं में भी कई जगहो पर यह माँगा जाता है.
- और सबसे बड़ी बात आज के युग में कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है इसीलिए यदि आप कंप्यूटर फिल्ड में नहीं भी जाना चाहते है तो भी आपको DCA Computer Course करना लाभदायक ही होगा।
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको आज की इस पोस्ट में दी गई जानकारी DCA Kya Hai ? डीसीए क्या है? DCA Course कैसे करे? DCA Course या DCA Computer Diploma करने के लिए योग्यता (Eligibility), DCA Course Syllabus In Hindi, DCA Computer Course करने के फायदे आदि की जानकारी मिल गई होंगी। इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो आप कमेंट्स जरूर करे और ऐसे ही एजुकेशनल ज्ञान, जॉब और सुनहरे फ्यूचर के लिए jobfuture.in को फॉलो करे।
यह भी पढ़े :
- Generation Of Computer In Hindi कम्प्यूटर की पीढ़िया क्या होती है ?
- BCA Kya Hai? BCA Course Details In Hindi, योग्यता, विषय और भविष्य
- computer course ke baad job कंप्यूटर कोर्स के बाद नौकरी कैसे प्राप्त करे ?
Sir muje compautare ki abhi koi jankari nhi hai…..?
Muje jankari chahiye
dca एक बेसिक लेवल का कोर्स है सस्ता भी है कर लो। ..
[email protected]
Mai b com 3rd year me mene bhi abhi tak kuch nhi sikha computer me
सेन्टर को कहाँ से मान्यता प्राप्त होना चाहिए।
Sir mai abhi 12th pass ki hu aur mujhe computer ki koi jankari nhi hai aur mujhe 1sal ke liye karna hai ye corse kya November se ho sakta hai
ji ha admition open ho chuke hai aap najdikiya institute se pata kar sakte hai
Ha
Sir..dca k exam kb hote h.agr m abhi Dec 2020 end admission leti hu..plz btye
2 semestar me hote hai dec2020 ka first se m jun start me aur second sem dec. start me hota hai aap jun me admition le sakte hai aur dec. me bhi
Sir after 10 ke baad koi computer course h kya
DCA KE BAD KAUN SA COURSE KARE
BEST JOB KE LIYE
Sir main computer dca course kar rhii hu kya ye course thik h mere lien mai 12th pass hu
computer knowledge ke hisab se thik h, lekin yadi aapko iske dam pra koi bada job milna muskil h, DAC ke bad aap computer operator, hindi English typist, jaise job kar sakte hai
𝓢𝓘𝓡 𝓶𝓾𝓳𝓱𝓮 𝓭𝓬𝓪 𝓴𝓸𝓻𝓼 𝓴𝓪𝓻𝓷𝓪 𝓱𝓪𝓲 𝓭𝓬𝓪 𝓴𝓮 𝓳𝓪𝓷𝓴𝓪𝓻𝓲 𝓭𝓲𝓳𝓲𝔂𝓮 𝓴𝔂𝓪 𝓱𝓸𝓽𝓪 𝓱𝓪𝓲 𝓭𝓬𝓪 𝓴𝓸𝓻𝓼 𝓴𝓪𝓲𝓼𝓮 𝓴𝓪𝓻𝓮 𝓭𝓬𝓪 𝓴𝓸𝓻𝓼 𝓹𝓵𝓮𝓪𝓼𝓮 𝓼𝓲𝓻 𝓱𝓮𝓵𝓵𝓹 𝓶𝓮
मैंने RSCIT KAR RAKHA HE AB YE COURSE KO OR KARNA PADEGA
DCA course selection
DCA se better to ECC (expert computer course) h …..isse koi bhi bada job milne k chances zyada hain
I will try
Sir jaha se mai belong krti hu waha koi aisa institute nhi hai jo dca sikha sake to kya mere liye dca sikhne ka koi aur way ho skta hai……??????
Please suggest me sir…….🙏
aap computer me koi dusra course jaise CCA, DTP kar sakte hai
Sir mai DCA ka course karna chahta hu per isme hume kaon koan si job mil sakti hai please sir bataiye
computer operator, data entry operator, govt job me manga jata h 1 year diploma , hindi English typing, word excel power point pe kam karna, achha course h computer ki fild me
Sir me kal se join kar rhi hu 5 otuber se🤔kar lu na sir
Sir mai graduation kar rahi hoon sath mai DCA ka course kar sakti hoon ya nahi
yes , kar sakte ho
Sir mera DCA complete h na ki Mujhe job chahiye urgent hai,,,20000 tk ki plz help
Sir data operater kya hota h isme kam kaise Krna padta h
SIR mai B.Pharmacy karte-karte DCA kar sakta hun kya ?
ji ha !
Mai julai se dca kar cors kar rahi hu do mahina or fir mera complete ho jayega
Sur dca k baad kon sa corse preffer karenge agar bachey ne web developer ,dca kr liya h or wo bca Second year ki Student h . She is a girl
jobs ke liye BCA + MBA & business karna ho to privet caching se HTML, java, CSC jaise course
sir job ke liye ke konsa corse karna chahiye