BA Course Details In Hindi बी.ए. कोर्स कॉलेज, फीस, जॉब, कैरियर जानकारी

दोस्तों 12th पास होने के बाद विधार्थी (student) के मन में बहुत से सवाल गूंजते रहते है की आगे क्या करे, कौन सा कोर्स करे, जिससे उनकी लाइफ अच्छी हो, एक अच्छी जॉब हो, जिसमे अच्छा पैसा आराम हो. वैसे तो हम आपसे 12th के बाद किये जाने वाले और कोर्स के बारे में बता चुके है इसी कड़ी में हम आज हमारे देश में 12th के बाद सबसे ज्यादा किया जाने वाला कोर्स BA यानि Bachelor of Arts के बारे जानकारी हिंदी (BA Course Details In Hindi) में आपके साथ साँझा कर रहे है.

BA Kya Hai ? बी.ए. क्या है ? BA Full Form.

बीए (BA) का पूरा नाम बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (bachelor of arts) होता है ये पुरे 3 साल का कोर्स होता है. BA एक ग्रेजुएशन प्रोग्राम है जिसे पूर्ण करने वाले छात्र ग्रेजुएट कहलाते हैं. यह BA Course बहुत सरल होता है, जो छात्र अपना ग्रेजुएशन आसानी से कम्पलीट करना चाहते हैं उनके लिए यह बहुत ही बढ़िया विकल्प है. और 11th में आर्ट (Art) लेने वाले छात्रों के लिए 12th के बाद BA पहला विकल्प भी होता है.

BA Course करने के फायदे ! Benefits Of BA Course !

  • BA Course के बाद आप ग्रेजुएट हो जाते हैं,
  • ज्यादा स्टडी का लोड नहीं रहता है, क्योकि यह एक सरल कोर्स है.
  • असफल होने की संभावना बहुत ही कम या ना के बराबर होती है.
  • BA Course सरल होने के कारन आप इस कोर्स के साथ कोई और टेक्निकल कोर्स भी कर सकते है।

BA कोर्स के लिए क्या qualification चाहिए (BA Course Requirements)

यदि आप BA करना चाहते है तो आपको सिर्फ 12th पास होना काफी हैं, किसी भी विषय से. यदि आपने 11th – 12th में भी आर्ट (art) पढ़ा है, तो आपको काफी आसानी हो जाती है क्योकि 11th-12th का बहुत सा पढ़ा हुआ आपको BA में पढ़ना होता हैं. BA में प्रवेश के लिए ज्यादातर कॉलेज या यूनिवर्सिटी में कोई प्रवेश परिक्षा का आयोजन नहीं किया जाता है, लेकिन आप एक अच्छे गवर्नमेंट कॉलेज से ba करना चाहते हो तो ऐसे में आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। हर वर्ष जून-जुलाई में एडमिशन प्रारंभ होते हैं. कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद आपको BA की पढाई करनी होगी, ये पुरे 3 साल का कोर्स होता है.

BA के बाद क्या ? BA After Courses List

  • आप BA Course के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं जैसे MA.
  • BA के बाद आप प्रतियोगी परीक्षाओं को दे सकते हैं जिनमे ग्रेजुएशन माँगा जाता है, जैसे : बैंक क्लर्क, पीओ SSC आदि.
  • B.ED (Bachelor of education)
  • LLB (Bachelor of law)
  • MBA (Master of business Administration)
  • Diploma course जैसे PGDCA, DCA, ADCA जिससे आप कंप्यूटर फील्ड में करियर बना सकते हैं
  • hotel management
  • fashion designer
  • BTC (Basic Training Certificate)
  • MED (Master of education)
  • MSc It (Master of arts in information technology) आदि.

BA Course Details In Hindi के अंतर्गत यदि हम बात करे फीस की तो यह हर कॉलेज अपने अपने स्तर और छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं के ऊपर निर्भर करता है.

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको BA Course के बारे में सारी Details मिल गई होंगी इसके अलावा आपके कोई सवाल है तो कमेंट्स करे.

यह भी पढ़े :

10 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!