बॉलीवुड फिल्म एडिटर कैसे बने ? Film editor kaise bane

दोस्तों फिल्म (Movies) देखने का तो सौक आप सभी को होगा। हमारे देश में प्रतिवर्ष एक हजार से भी ज्यादा फिल्मे बनती है। और OTT प्लेटफार्म के आ जाने के बाद यह लिस्ट और ज्यादा बढ़ जाती है। तो इन फिल्मो को सूट करने के बाद पर्दे पर उतारने से पहले इन्हे एडिट (Edit) किया जाता है जो काम Editors का होता है। तो आज हम यही जानेंगे की एडिटर कैसे बने (Film editor kaise bane)

फिल्म एडिटर का महत्त्व।

एक फिल्म एडिटर बनने से पहले (how to become a film editor) हमें यह समझना ज्यादा जरुरी है की फिल्म एडिटिंग का मार्केट कितना बड़ा है। और इसमें भविष्य बनने की कितनी सम्भावना है।

तो दोस्तों यह जानकर आप हैरान रहेंगे की हमारे देश में सबसे ज्यादा फिल्मे बनाई जाती है इसका मतलब हमारे देश में ही फिल्म एडिटर की सबसे ज्यादा जरूरत भी है। इसके अलावा टीवी शो, OTT फिल्मे, धारावाहिक, यूट्यूब वीडियो, रील्स, न्यूज़ चैनल आदि सभी कई तरह के कार्यो में वीडियो को एडिट करने करने के लिए एक अच्छे एडिटर की डिमांड लगातार बढ़ते जा रही है।

मतलब साफ है की वीडियो एडिटिंग यदि आप सिख लेते है तो आपका भविष्य अच्छा है।

बॉलीवुड फिल्म एडिटर कैसे बने ? Film editor kaise bane

अब आपके दिमाग में कई सवाल आ रहे होंगे की Bollywood Film Editor बनने के लिए कौन सा कोर्स करे, फिल्म एडिटर बनने के लिए कितना समय लगता है। कितना अनुभव चाहिए, कितना खर्चा आयेंगा, क्या क्या करना होंगा। तो आइये आपके इन सभी सवालो के जवाब जानते है और आपको बताते है की फिल्म एडिटर कैसे बने (Film editor kaise bane).

Bollywood Film Industry में Career ऑप्शन।

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री आज के समय मे बहुत ही ग्रोइंग इंडस्ट्री बन चुकी है। नए नए कलाकार और हिट पर हिट फिल्मे आ रही है कई फिल्मे 1000 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर रही है। ऐसे में इस फील्ड में Career के ऑप्शन भी बढ़ रहे हैं।जिसमे Video Editor भी एक महत्पूर्ण करियर ऑप्शन बना है। इस फील्ड में कैरियर की ऑपर्चुनिटी काफी अच्छी हैं, लेकिन उन्ही लोगों को बड़ा काम मिल पाता है जिनकी वीडियो एडिटिंग Video Editing अच्छी है।

इसलिए यदि आप Bollywood Film Industry में video editor बनना चाहते है तो आपको वीडियो एडिटिंग अच्छे से सीखना चाहिए।

Film Editor का काम क्या होता है ?

एक फिल्म एडिटर फिल्म बनाने में अहम भूमिका निभाता है। फिल्म एडिटर का काम रिकॉर्ड की गई फिल्म से अनचाहे हिस्सों को डिलीट करना, सही जगह पर सही म्यूजिक को जोड़ना, फिल्म के सभी हिस्सों को सही क्रम में लगाना, टेक्स्ट की जगह टेक्स्ट, म्यूजिक की जगह म्यूजिक, जरूरत के हिसाब से फिल्म क्लिप की स्पीड कम और ज्यादा करना आदि कार्य फिल्म एडिटर का होता है।

एक फिल्म एडिटर फिल्म में अदृश्य रूप से कार्य करता है क्योकि फिल्मो को देखने वाले लोग, फिल्म का आनंद लेने वाले लोग फिल्मो के पीछे की मेहनत, सूटिंग, एडिटिंग, एक्शन, एक्टिंग आदि से अनजान होते है उन्हें वही दीखता है जो फिल्म पूरी तैयार होकर पर्दे पर आती है।

Film Editor बनने के लिए योग्यता

आमतौर पर फिल्म एडिटर बनने के लिए किसी बड़े डिप्लोमा या डिग्री कोर्स की जरूरत नहीं है। केवल आपको कंप्यूटर सिस्टम, विडियो एडिटर या फिल्म एडिटर में इस्तेमाल के लिए सॉफ्टवेयर को सही तरीके से उपयोग करते आना चाहिए और विजुअल मीडिया एडिटर में आपकी रूचि आपके पास कुछ नए तरीके से एडिटिंग की स्किल होनी चाहिए। और फिर यदि आपने सामान्य तौर पर डिजिटल विडियो एडिटर स्नातक या एनीमेशन में ग्रेजुएट, कोई कम्प्यूटर डिप्लोमा, डिग्री कोर्स भी किया है तो आप एक वीडियो एडिटर बन सकते है।

Film Editor के क्षेत्र में Career Option

एक बड़ा फिल्म एडिटर बनने के लिए किसी बड़े

  • मीडिया हॉउस
  • बड़े फिल्म स्टूडियो
  • न्यूज़ चैनल
  • ऑनलाइन विडियो
  • धारावाहिक
  • OTT show
  • YouTube

आदि क्षेत्र में आप अपना कैरियर बना सकते है।

Film Editor Salary फिल्म एडिटर की सैलरी कितनी होती है।

शुरुआत में एक फिल्म एडिटर को 20 हजार से 50 हजार प्रति माह की सैलरी मिलती है और जैसे जैसे अनुभव बढ़ता जाता है यह सैलरी एक से दो लाख तक भी हो जाती है। साथ ही रेगुलर काम होने पर एक अच्छा पैकेज़ मिल सकता है साथ आप किसी भी स्वतंत्र फर्म में फ्रीलांसर के रूप में काम करके प्रति घंटा के आधार पर भी कमाई कर सकता है।

Film Editor बनने के लिए कोर्स कहा से करे ?

एक फिल्म एडिटर बनने के लिए भारत में कई प्रमुख फिल्म संस्थानों में फिल्म एडिटर के लिए पाठ्यकर्म उपलब्ध है ये आमतौर पर प्रमाण पत्र और डिप्लोमा है इन पाठ्यक्रम के पीछे का उद्देश्य फिल्म एडिटर को कुशल फिल्म एडिटर बनाना है। फिल्म एडिटर संस्थान में प्रवेश के लिए 10+2 की क्लास पास करना जरूरी होता है। कुछ प्रमुख संस्थान है –

  • सत्यजीत रे फिल्म और टेलीविजन संस्थान, कोलकाता
  • डिजिटल अकादमी – फिल्म स्कूल, मुंबई
  • फ्लैश फ्रेम द्रश्य एकेडमी और फिल्म और विडियो एडिटिंग, बैंगलोर
  • सेंटर फॉर रिसर्च इन आर्ट ऑफ़ फिल्म एंड टेलीविजन, नई दिल्ली
  • फिल्म एडिटर एंड टटेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया, पुणे
  • फिल्म, टेलीविजन और मीडिया आर्ट्स, मुम्बई

इस फिल्ड में यदि आप सफल होना चाहते है तो आपको कुशलता से स्किल के साथ विडिओ एडिटिंग करते आना चाहिए। यदि आपको काम आता है तो डिग्री, डिप्लोमा मायने नहीं रखते है।

फिल्म एडिटिंग करियर के लिए कोर्स

इन कोर्स को करके आप एक अच्छे एडिटर बन सकते है इन कोर्स की फीस लगभग 50 हजार के आसपास होती है जिन्हे आप 6 महीने से लेकर 3 वर्ष तक में कर सकते है।

  • डिप्लोमा इन वीडियो एडिटिंग
  • पीजी डिप्लोमा इन वीडियो एडिटिंग
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन वीडियो एडिटिंग
  • पीजी सर्टिफिकेट कोर्स इन वीडियो एडिटिंग
  • बीए इन मास कॉम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म
  • एमए इन मास कॉम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म
  • बीएससी इन मास कॉम्युनिकेशन
  • एमएससी इन मास कॉम्युनिकेशन
  • बीएससी फ़िल्म प्रोडक्शन
  • एमएससी फ़िल्म प्रोडक्शन
  • बीएससी इन फ़िल्म मेकिंग
  • एमएससी इन फ़िल्म मेकिंग

Bollywood Film Editor Kaise bane

अब सवाल आता है की आपने वीडियो एडिटिंग तो सिख ली, कोई कोर्स डिप्लोमा, डिग्री भी कर लिए लेकिन आपको बॉलीवुड फिल्मो में एडिटर का काम कैसे मिलेगा (Bollywood Film Editor Kaise bane) तो दोस्तों बॉलीवुड फिल्मों में वीडियो एडिटर बनने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 12वीं पास होना चाहिए।

इसके बाद में Video Editing से रीलेटेड कोई Course कर ले जिसमे लगभग फीस 50 हजार के आसपास होती है। वीडियो एडिटिंग कोर्स करने के बाद पहले शुरआत आपको कुछ छोटे कार्यो से करनी होंगी, जैसे खुद का यूट्यूब चैनल, किसी और बड़े यूटूबर, न्यूज़ चैनल, छोटे फिल्म प्रोडक्शन हाउस में काम से कम 1-2 वर्षो का अनुभव ले। और इसके बाद आपके लिए बॉलीवुड फिल्म एडिटिंग के क्षेत्र में आपको काम मिल सकता है।

बॉलीवुड फिल्म एडिटिंग में करियर स्कोप Career scope in Bollywood film editing

बॉलीवुड फिल्म वीडियो एडिटिंग एक ऐसा क्षेत्र हैं, जिसमे एक्सपर्ट वीडियो एडिटर की की जरूरत पड़ती है वैसे तो वीडियो एडिट करना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन अच्छी गुणवत्ता वाले वीडियो एडिट करना आसान भी नहीं होता है और जिन्हे अच्छे से वीडियो एडिट करना आता है उनकी काफी ज्यादा डिमांड रहती हैं। इसमे टैलेंटेड लोगों के लिए इज्जत, जॉब और पैसा सबकुछ मिलता है।

वही जिनको अच्छी वीडियो एडिटिंग नही आती हैं, उनको इस इंडस्ट्री में जॉब मिलना भी मुश्किल होता है। इसी वजह से बहुत से लोग वीडियो एडिटिंग कोर्स करके भी बेरोजगार रह जाते हैं। लेकिन यह एक ऐसी फिल्ड है जिसमे बेरोजगारी की सम्भावना बहुत कम होती ह। अगर आपको बेसिक वीडियो एडिटिंग भी आती है तो आपको फ़िल्म सेक्टर के अलावा अन्य सेक्टर में भी अच्छी जॉब मिल जाएगी। फ़िल्म की वीडियो एडिटिंग के लिए ज्यादा ही एक्सपर्ट वीडियो एडिटर की जरूरत होती है। लेकिन न्यूज़, यूट्यूब, OTT, मिनिफल्मस, धारावाहिक बनाने वाली प्रोडक्शन कम्पनी में बेसिक वीडियो एडिटिंग से भी आपको जॉब मिल सकती है।

Video Editing Job (कोर्स के बाद जॉब कैसे मिलेगी)

हमेशा ध्यान रखें कि वीडियो एडिटिंग कोर्स किसी अच्छे संस्थान से ही करें। क्योकि बहुत से इंस्टीट्यूट और कॉलेज ऐसे हैं, वंहा पर अच्छे वीडियो एडिटिंग के टीचर और लैब नही हैं। जिसका कोर्स करने के बाद आपको डिग्री डिप्लोमा तो मिल जाता है पर आपमें वीडियो एडिटिंग की वो काबिलियत नहीं आ पाती जिसकी मार्किट में डिमांड है। इसलिए कॉलेज का चुनाव बहुत ही सावधानी से करें।

इस सेक्टर में जॉब मिलने का प्रोसेस ये है कि अगर आप अच्छे संस्थान से कोर्स करते हैं तो आपका कैम्पस प्लेसमेंट भी हो जाता है। इसके अलावा आप ये भी कर सकते हैं कि कोर्स करने के बाद आपको वीडियो एडिटर जिस भी सेक्टर में बनना है उसमें ही इंटर्नशिप जॉइन कर लें। अगर आपको फ़िल्म में वीडियो एडिटर बनना है तो आप किसी भी फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस में वीडियो एडिटिंग के क्षेत्र में इंटर्नशिप करें।

इंटर्नशिप के दौरान आपको कुछ रुपये भी मिल सकते हैं। लेकिन पैसों की तरफ मत जाइए। सिर्फ सीखने पर ध्यान दें। इंटर्नशिप करके आप वास्तव में एक्सपर्ट फ़िल्म वीडियो एडिटर के साथ मे वीडियो एडिटिंग करते हैं। जिससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता हैं, जो इंस्टीट्यूट में संभव ही नही। जब आप अच्छे तरह से वीडियो एडिटिंग सीख जाते हैं तो आपको उसी प्रोडक्शन हाउस में भी जॉब मिल सकती है।

अगर वंहा पर आपको जॉब नही भी मिली है, लेकिन जो नॉलेज वीडियो एडिटर बनने के लिए जरूरी होता है, वो तो आपने हासिल कर लिया। अब तो आपको कंही भी जॉब मिल सकती है। इंटर्नशिप करने के बाद आप अब फ़िल्म या टीवी सीरियल के प्रोडक्शन हाउस में जॉब के लिए अप्लाई करें और उसमें इंटर्नशिप भी मेंशेन करें। इससे आपको जॉब आसानी से मिलेगी। इसके अलावा जो भी फ़िल्म वीडियो एडिटर हैं उनसे जान- पहचान बढ़ाये। इस तरह से आप Film Video Editor बन सकते हैं।

उम्मीद करते हैं कि Bollywood Film Editor kaise bane ये पोस्ट आपको पसन्द आयी होगी। फिर भी अगर आपके कोई सवाल हैं तो आप कमेंट के माध्यम से पूंछ सकते हैं।

यह भी पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!