12th Ke Baad Kya Kare ? बेहतर भविष्य के लिए 12 वीं के बाद क्या करे ?
12th ke baad kya kare : दोस्तों अक्सर जब एक छात्र (Student) 12th पास होता है तो उसके सामने कई रास्ते खुल जाते है और वह दुविधा में रहता है की अब 12 वीं के बाद क्या करे ? चुकी जब छात्र (Student) 12th पास होता है तो उसे आगे के कोर्स (course) के बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं होता है और वह किसी ऐसे विषय को चुन लेता है जिसके लिए वह पूर्णतः तैयार नहीं होता है या आगे उस विषय से जुडी पढ़ाई करने में सक्षम नहीं हो। और अपने दो-चार वर्ष बर्बाद करने पर उसे ज्ञान होता है की शायद 12 वीं के बाद यह नहीं करते हुए यह कर लिया होता तो आज भविष्य कुछ और होता।
दोस्तों यह मै अपने अनुभव से बोल रहा हूँ , जब मै 12 वीं पास हुआ मुझे आगे की पढ़ाई का कोई ज्ञान नहीं था मैंने अपना एक वर्ष यही सोचने में गवा दिए की आगे क्या करू. और मुझे लगता है यह समस्या आप में से कई लोगो को होती होंगी और इसलिए आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की 12 वीं के बाद क्या करे (12th ke baad kya kare) दोस्तों चाहे आपका 12th में विषय (subject) कोई भी रहा हो science, commerce, math’s, arts, commerce, यह Agriculture student हम बारी-बारी से जानेंगे की आपको क्या करना चाहिए।
Science, Commerce, MATHS, Arts, Commerce, Agriculture Student 12th Ke Baad Kya Kare ?
दोस्तों जैसे ही हम 10th पास होते है तो हमारे सामने कुछ 5-6 विषय (subject) में से किसी एक को चुनने के साथ अपने भविष्य में आगे जाने का विकल्प होता है कुछ विधार्थी दो विषयो के साथ भी आगे जाते है जैसे PCBM (physics , chemistry , Biology , math’s) PCB (physics , chemistry , Biology) PCM (physics , chemistry , math’s) इत्यादि। 10th में हम वह विषय (subject) चुनते है जिसमे हमें रूचि हो, पढ़ाई में मन लगता हो और आगे उस विषय की पढ़ाई कर उसी छेत्र में कुछ बनना हो।
इसी तरह से जब आप 12th पास होते है तो आपको यहाँ भी कुछ ऐसे ही विषय का चुनाव करना है जिसमे हमें रूचि हो, पढ़ाई में मन लगता हो और आगे उस विषय की पढ़ाई कर उसी छेत्र में कुछ बनना हो। तो आगे हम आपको विषयवार बता रहे की आपका 12th में क्या subject था , तो अब आपके पास क्या-क्या Course करने के विकल्प मौजूद है।
12th Ke Baad Kya Kare Science Student (विज्ञान विषय के छात्र 12वी के बाद क्या करे ?)
दोस्तों यदि आपने 12 वी विज्ञान (science) विषय से की है तो आपके पास बहुत से विकप्ल होते है आगे की पढ़ाई करने के लिए, लेकिन सभी विकल्पों का चयन कर पाना असंभ सा है। इसलिए आपको केवल अपनी रूचि के हिसाब से अपना पसंदीदा कैरियर वाला विषय ही चुनना है।
12 वी विज्ञान (science) विषय से पास करने वाले छात्रों (students) में, आपके-अपने विषय (subject) भी हो सकते है। जैसे PCBM (physics , chemistry , Biology , math’s) PCB (physics , chemistry , Biology) PCM (physics , chemistry , math’s) इत्यादि। आइये जानते है इसप्रकार 12वी पास छात्र के लिए आगे क्या-क्या विकल्प मौजूद है। और वह कौन सी पढ़ाई आगे के लिए चुन सकते है।
PCM के साथ 12 वीं Science के बाद क्या करे ?
यदि आपने 12th PCM (physics , chemistry , math’s) के साथ पास की है तो आपके पास Engineering और Agriculture के अलावा निम्न course करने के विकल्प मौजूद है।
- Engineering (B.E/ B.Tech)
- केमिकल इंजीनियरिंग
- एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
- ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
- BCA
- न्यूक्लियर इंजीनियरिंग
- डेयरी टेक्नॉलजी
- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग
- प्रिंट एंड मीडिया टेक्नॉलजी
- सिविल इंजीनियरिंग
- मकैनिकल इंजीनियरिंग
- बीएससी
PCB के साथ 12 वीं Science के बाद क्या करे ?
यदि आपने 12th PCB (physics , chemistry , Biology) के साथ पास किया है तो आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प तो नर्सिंग का है। लेकिन यदि आपकी रूचि नर्सिंग के छेत्र में नहीं है तो आप निम्न course भी कर सकते है।
- एमबीबीएस
- बीएएमएस-आयुर्वेद
- बीएनवाईएस-नेचुरोपैथी ऐंड योगिक साइंस
- बीयूएमएस-यूनानी
- फिजियोथेरापी
- बीएससी ऑक्युपेशनल थेरापिस्ट
- बीएचएमएस-होम्योपैथी
- बीएससी-बायॉटेक्नॉलजी, ऐंथ्रोपोलॉजीरेडियोग्राफी, रिहैबिलिटेशन थेरापी, फूड टेक्नॉलजी, हॉर्टिकल्चर, न्यूट्रिशन ऐंड डायटीटिक्स, होम साइंस/फॉरेंसिक साइंस
- बीएमएलटी (मेडिकल लैब टेक्नॉलजी)
- वेटरिनरी साइंस ऐंड ऐनिमल हस्बैंड्री
- बीएसएमएस-सिद्ध मेडिसिन ऐंड साइंस
- बीओटी (ऑक्यूपेशनल थेरापी)
- बीएससी (डेयरी टेक्नॉलजी/नर्सिंग/रेडियॉलजी/प्रॉसथेटिक्स/ऑर्थोटिक्स/ऑप्टोमेट्री)
PCBM के साथ 12 वीं Science के बाद क्या करे ?
यदि आपने PCBM (physics , chemistry , Biology , math’s) के साथ 12th पास किया है तो आप चाहे तो ऊपर बताये गए PCB Science या PCM Science के कोई भी कोर्स कर सकते है। साथ ही निचे बताये गए “मैथ्स” के सभी कोर्स कर सकते है।
12th Ke Baad Kya Kare Commerce Student वाणिज्य के विद्यार्धी 12 वी के बाद क्या करे ?
दोस्तों यदि आपने commerce विषय के साथ 12th पास किया है तो आपके लिए कंप्यूटर (Computer) और आकउंटिंग (Accounting) जैसे कैरियर फिल्ड ज्यादा बेहतर होंगे। लेकिन यदि आपकी रूचि इनमे नहीं है तो आप निचे दिए गए कोर्स में से कोई भी कोर्स कर अपना भविष्य बना सकते है।
- C.A. (Chartered Accountant)
- BBA (Bachelor Of Business Administration)
- B.Com (Bachelor Of Commerce)
- BCA
- B.Com Account And Finance
- B.Com Banking And Insurance
- Cost And Work Accountant
- B.Com Financial Markets
- CS (Company Secretary)
12th Ke Baad Kya Kare Arts Student आर्ट के विद्यार्थी 12 वीं के बाद क्या करे ?
दोस्तों यदि आपने 12th आर्ट (arts) विषय से किया है तो आपके लिए लॉ और टीचिंग जैसे कैरियर के साथ-साथ निम्न विकल्प भी मौजूद है।
- BA (Bachelor Of Arts)
- BA LLB (Bachelor Of Laws & Arts)
- D.ed
- Fashion Designing
- Hotel Management Course
- BBA
- Journalism (पत्रकारिता)
- BCA
- Event Management
- Bsw (Bachelor Of Social Works)
- Graphic Designer
MATHS Students 12th Ke Baad Kya Kare गणित से 12 वी के विधार्थी क्या करे ?
दोस्तों यदि आपने 12th Maths विषय से पास किया है तो आपके पास कैरियर विकल्प के तौर पर सबसे ज्यादा रास्ते मौजूद होते है आप इंजीनियरिंग और मॅनॅग्मेंट जैसे फ्यूचर विकल्प के अलावा निम्न अन्य कोर्स भी कर सकते है।
- NDA
- बैचलर ऑफ़ प्लानिंग एंड डिसाइनिग
- BE/B.Tech
- BCA
- B.SC
- होटल मैनेजमेंट
- फिल्म एंड टेलीविशन डिप्लोमा
- इंजीनियरिंग (कम्प्यूटर, एयरोनॉटिकल, ऑटोमोबाइल, न्यूक्लियर, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, सिविल, मकैनिकल आदि)
- मैनेजमेंट – BBA – MBA
12th Agriculture Ke Baad Kya Kare एग्रीकल्चर से 12वी के बाद क्या करे ?
दोस्तों यदि आपने 12th Agriculture विषय से पास किया है तो आप पशुपालन , खेती अनुसन्धान जैसे कॅरियर विकल्प के साथ साथ निम्न course कर सकते है।
- बीएससी-एग्रीकल्चर/ बीएससी–एग्रीकल्चर
- बी.टेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग
- एम.टेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग
- C.A. Foundation
- बी. कॉम
- बीबीए
- BCA
- D.ed
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आज की इस पोस्ट में दी गई जानकारी 12th Ke Baad Kya Kare? आपके लिए मददगार होंगी। इन सब के बाद भी मै आपको यही सुझाव दूंगा की आप अपनी रूचि के हिसाब से विषय का चयन करे। इसके अलावा भी आप स्पोर्ट , कंप्यूटर , पत्रकारिता जैसे कई डिप्लोमा और डिग्री कोर्स कर अपना भविष्य बना सकते है। आप jobfuture.in से जुड़े रहे आपको समय-समय पर हर महत्वपूर्ण जानकारी आपके जॉब और फ्यूचर से जुडी मिलती रहेंगी। …धन्यवाद। ..
यह भी पढ़े :
- GNTST PNST क्या है ? जानिए पात्रता, पैटर्न, सिलेबस, परिणाम और फायदे।
- PGDCA Course Details In Hindi पीजीडीसीए कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी।
- limitations of computer system in hindi कंप्यूटर की सीमाएं।
- YouTube Se Paise Kaise Kamaye In Hindi, how to make money youtube ?
- MBA Course Details In Hindi एमबीए क्या है, कैसे करे, पूरी जानकारी।
17 Comments