MCA Course Details In Hindi, Eligibility, Fees, Syllabus, Scope, Salary
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम MCA Course Details में जानेंगे, बहुत से लोगो का अक्सर सवाल होता है की MCA Kya Hai, MCA Course Kya Hai, MCA करने के बाद कितनी सैलरी मिलेंगी (salary after mca) MCA क्या होता है, MCA के लिए क्या Eligibility होती है, MCA करने के क्या क्या फायदे है, MCA का syllabus कैसा होता है?, MCA ka full form क्या होता है? और भी बहुत से सवाल है जिनके बारे में अगर आप जानना चाहते है तो ये Post आपके लिए ही है. तो चलिए बारी बारी से MCA Course की Details जानकारी Hindi में आपको देते है.
MCA Kya Hai, MCA Course Kya Hai एमसीए क्या है ?
MCA Course एक computer science में professional master degree कोर्स है जिसे 3 वर्ष (6 semester) में पूरा किया जाता है. यह course उन students के लिये है जो computer में interested है और computer के field में अपना सुनहरा भिवष्य (career) बनाना चाहतें है। MCA करने के बाद बहुत सी multi-national companies आपको high-pay job offer करती है. एमसीए एक बहुत ही पॉपुलर, कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर कोर्स है..
Full Form Of MCA , MACA ka full form एमसीए का पुरा नाम क्या है ?
MCA का पूरा नाम (Full Form Of MCA) Master of Computer Application है. MCA तीन साल का डिग्री कोर्स है. आप BSC(PCM)/ BCA/ B.sc(cs)/ Bsc(IT) करने के बाद MCA (Master Of Computer Application) कोर्स कर सकते है. यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होती है. जो कंप्यूटर के बारे में विस्तृत ज्ञान आपको देती है.
- The Applications of Computer In Hindi कंप्यूटर के उपयोग Use Of Computer
- GNTST PNST क्या है ? जानिए पात्रता, पैटर्न, सिलेबस, परिणाम और फायदे।
- PGDCA Course Details In Hindi पीजीडीसीए कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी।
Eligibility (Qualification) of MCA course. एमसीए में एडमिशन लेने के लिए योग्यता
दोस्तों अब सवाल आता है की यदि आप MCA करना चाहते है तो आपमें क्या योग्यता (Eligibility) होनी चाहिए, तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की
- MCA में Admission लेने के लिए छात्र का स्नातक (graduation) होना अनिवार्य है.
- MCA Eligibility के तौर पर स्टूडेंट को स्नातक BSC(PCM)/ BCA/ B.sc(cs)/Bsc(IT) जैसे किसी कोर्स से होना चाहिए.
- MCA में Admission लेने वाले उम्मीदवार के स्नातक में 50% अंक होने चाहिए.
- MCA में Admission लेने के लिए सरकारी संस्थानों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है. और प्राइवेट कॉलेजेस में आपके ग्रेजुएशन (Graduation) के मार्क्स के आधार पर एडमीशन दिया जाता है।
- MCA में addmission के लिए india में एक National level पर Entrance test AIMCET (all india mca common entrance test) के द्वारा आप top universities में addmission पा सकते हैं।
Master Of Computer Application MCA Course Fees एमसीए कोर्स की फीस
MCA Course Fees की बात करे तो यह सभी कॉलेजों अलग अलग होती है, जैसे सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने की अनुमानित फीस एक साल की 30,000/- से 35,000/- हो सकती है, और यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज से MCA करना चाहते हैं तो वहां आपकी अनुमानित फीस 50,000/- से 70,000/- हो सकती है. इसके अलावा कॉलेज कितनी सुविधाएं आपको देता है, साल में कैम्पस कितने बार आते है, प्रैक्टिकल लेब कैसे है यह सब चीजे भी मेटर करती है MCA Course Fees के निर्धारण में, आप इसकी प्रॉपर जानकारी कॉलेज से ही पता कर सकते है.
Top Colleges Of India For MCA कोर्स भारत में MCA के लिए टॉप कॉलेज
- J. N. U., New Delhi
- Lovely Professional University, Punjab
- ITM University, Madhya प्रदेश
- B.H.U
- IIT Roorkee
- Pune University Department of Computer Science Pune
- NIT Tamil Nadu
- Birla Institute of Technology
- Motilal Nehru National institute of Technology, Allahabad
MCA Course syllabus
MCA की सिलेबस सभी college/universities की थोड़ी अलग-अलग हो सकती है इसलिए आप किसी भी institutions की official site पर जाकर syllabus structure check कर सकते है। जंहा पर आपको सही और सटीक जानकरी मिल जाएँगी।
Scope After MCA एमसीए करने के बाद करियर और नौकरी
MCA Course करने के बाद छात्रों को कई Field में रोजगार मिल जाता है. जैसा की आपको पता है MCA Course Computer से Related Course है और Computer की आज हर फिल्ड में डिमांड है.एमसीए के बाद छात्रों को भारत में और साथ ही विदेशों में सॉफ्टवेयर और आईटी कंपनियों के नौकरी के अवसर प्राप्त होते है, जैसे कुछ jobs नौकरियों के बारे में हमने निचे जिक्र किया है.
- Team Leader, IT
- Project Manager
- Systems Analyst
- Software Engineer
- Software Developer
- Web Developer
- Software Programmer
- Software Application Architect
- इसके अलावा खुद या दुसरो के लिए कंप्यूटर, मोबाइल आप्लिकेशन बना सकते है.
- वेब एप्लीकेशन बना सकते है.
Salary After MCA Course एमसीए करने के बाद सैलरी कितनी होंगी
एमसीए करने के बाद आपकी सैलरी (Salary After MCA Course) आपकी अच्छी शैक्षिक पृष्ठभूमि, कौशल, आपके प्रोजेक्ट्स और कंपनी पर निर्भर करती है, और MCA के बाद फ्रेशर लेवल पर आपकी अनुमानित सैलरी कम से कम 18,000/- से 25,000/- तक हो सकती है. जो आपके अनुभव के बाद 1,00,000/- तक हो सकती है. इसके अलावा कम्पनिया पैकेज, प्रोजेक्ट बेस्ड, या पर्सेंटेज पर भी कई कम्पनिया आजकल कार्य करवाती है.
Benefits Of MCA Course एमसीए कोर्स करने के फायदे
दोस्तों ये बात हमेशा याद रखना, दरअशल कोई कोर्स ख़राब नहीं होता है बस आपको उसके हिसाब से मेहनत करनी होती है. एमसीए कोर्स करने के बहुत सारे फायदे है
- एमसीए कोर्स (MCA Course) करने के बाद आप computer के अच्छे जानकार हो जाते है.
- एमसीए कोर्स करने पर आप किसी भी बड़े कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर जैसे अन्य उच्च पद पर काम कर सकते है.
- खुद के मोबाईल अप्लीकेशन बना सकते है.
- एमसीए कोर्स करने के बाद आप खुद की कंपनी बना सकते है.
- एमसीए कोर्स करने के बाद आप विदेश में नौकरी कर सकते है.
- कॉलेजेस में टीचर बनकर स्टूडेंट को पढ़ा सकते है.
- खुद के सॉफ्टवेयर बना सकते है.
- वेब डेवलमेंट कर सकते है खुद के लिए या कम्पनी के लिए.
तो दोस्तों Finally, हमने आपको MCA Course Details में जानकारी दे दी है जिसके लिए हमने सरल Hindi भाषा का प्रयोग किया है, फिर भी अगर आपके और कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट के जरिए हमसे शेयर कर सकते हैं।
Read More ….
15 Comments