Top 10 Highest salary jobs भारत में सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियाँ।
दोस्तों वैसे तो भारत में बेरोजगारी बहुत है और आये दिन विद्यार्थी नई-नई नौकरियों की तलाश में रहते है। ऐसे में यदि आपको पता हो की भारत में सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियाँ (Top 10 Highest salary jobs in India) कौन कौन सी है। और उन नौकरियों को पाने के लिए आप कौन से कोर्स कर सकते है। तो यह ज्यादा सैलरी वाली जॉब्स आपकी भी हो सकती है।
तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की ऐसे कौन सी जॉब्स है जो इंडिया में सबसे ज्यादा सैलरी देती है (Top 10 Highest salary jobs in india) दोस्तों इन जॉब्स के बारे में मै आपको बताऊ उससे पहले आपको यह समझना भी जरुरी है की हर किसी जॉब में एक सी सैलरी नहीं होती दिल्ली में किसी जॉब के लिए अलग सैलरी होंगी तो भोपाल में उसी जॉब के लिए अलग सैलरी हो सकती है। साथ ही यह उस जॉब प्रोवाइडर पर भी निर्भर करता है की वह उस जॉब के लिए कितनी सैलरी देता है और आपमें कितनी काबिलियत है। ऐसे कई सैक्टर्स मिलकर आपकी सैलरी तय करते है।
Top 10 Highest salary jobs in India
दोस्तों मै आपको फिर से बता दू की भारत में टॉप 10 सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली नौकरियों की सूची बदलती रहती है, हम इस आर्टिकल में भारत में सबसे ज्यादा सैलरी मिलने वाले टॉप 10 पेशो के बारे में बात कर रहे है यह किसी और देश में या अलग हो सकती है या भारत में भी अलग अलग राज्यों में अलग अलग हो सकती है।
दोस्तों कुछ क्षेत्र ऐसे है जिनमे हमेशा अच्छी नौकरियों की मांग बनी रहती है और आप इन क्षेत्रों में अपना अच्छा भविष्य बना सकते है। तो निचे निम्नलिखित क्षेत्रों में आमतौर पर उच्च सैलरी दी जाती है, आइये जानते है इनके बारे में।
- वित्तीय विश्लेषक (आर्थिक विशेषज्ञ)
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर
- डॉक्टर
- प्रबंधक
- इंजीनियर
- एयरलाइन पायलेट
- वकील
- अर्थशास्त्री
- वैज्ञानिक
- विज्ञापन और मार्केटिंग पेशेवर
- आर्किटेक्ट
- शिक्षक
वित्तीय विशेषज्ञ (Financial Specialist)
वित्तीय विश्लेषक एक आर्थिक सलाहकार होता है जो आमतौर पर आपके पैसो को मैनजमेंट करता है जिसमे पैसो को कहा इन्वेस्ट करना है कहा नहीं करना जैसे मुद्दे बड़े बड़े कम्पनी, ऑर्गेनिगर्स, बैंक आदि के लिए जरुरी होता है आजकल तो वह सभी लोग भी जिनके पास करोड़ो में पैसे है वित्तीय सलाहकार के बाद ही पैसो को इन्वेस्ट करते है।
आर्थिक विशेषज्ञ (Financial Specialist) जैसे प्रोफेशन मे सैलरी बहुत उच्च होती है। इसके अंतर्गत वित्तीय विशेषज्ञ, लेखाकार, चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA), आर्थिक सलाहकार आदि क्षेत्र आते है। जिनमे उच्च सैलरी की संभावना होती है। एक आर्थिक विशेषज्ञ की मासिक वेतन 50 हजार से लेकर एक लाख तक हो सकती है। वही इनकी वार्षिक आय 6 लाख से लेकर 12 लाख तक हो सकती है।
इन पदों के लिए CA, CFA, MBA जैसे कोर्स करने की आवश्यकता होती है औसतन यह कोर्स 3-5 वर्ष के हो सकते है। जिसके बाद आप वित्तीय विशेषज्ञ, लेखाकार, चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA), आर्थिक सलाहकार जैसे पदों पर कार्य कर अच्छी वेतन पा सकते है।
सॉफ़्टवेयर अभियांता (Software Engineer)
सॉफ्टवेयर और टेक्नोलॉजी का क्षेत्र पहले से भी Top 10 Highest salary jobs in india में से एक रहा है और आगे भी इसके इस लिस्ट में रहने की पूरी सम्भावना है बस जरुरत है तो आपको समय के साथ बदलती टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट रहने की और उसके हिसाब से कोर्स करने की। सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स (Software Engineer) की मार्केट में डिमांड है और साथ ही उनकी सैलरी भी उच्च होती जा रही है। इस फिल्ड में आप सॉफ्टवेयर इंजिनियर, प्रोग्रामर, वेब डेवलपर, एप्प डेवलपर बन सकते है।
इस क्षेत्र में अब AI (Artificial Intelligently), मशीन लर्निंग, डाटा इंजीनियर्स जैसे नए फिल्ड भी जुड़ गई है जिनका आगे चलकर बहुत स्कोप हो सकता है जिसपे आप अभी ध्यान देकर अपना भविष्य बना सकते है।
यदि आपको software Engineer के इस क्षेत्र में अपना कॅरिअर बनाना है तो आपको BE, बी.टेक या मास्टर्स डिग्री M.Tech, MCA जैसे कोर्स के साथ जाना चाहिए। जिसके बाद आपकी वेतन रुपये 40,000 – 90,000 रुपये तक मासिक वेतन मिल सकती है वही सालाना आपको 4,80,000 – 10,80,000 रुपये तक मिल सकते है।
डॉक्टर (doctor) मेडिकल प्रोफेसन
मेडिकल का क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जो लगातार बढ़ते जा रहा है। चिकित्सा के क्षेत्र में आप डॉक्टर्स, सर्जन्स, डेंटिस्ट्स, अनुसंधानकर्ता, या किसी स्पेसल फिल्ड में के स्पेसलिस्ट, मेडिकल, अनुसंधान, रिसर्च सेंटर में काम करके अच्छी कमाई कर सकते है। इसके लिए आपको उच्चतम शिक्षा की आवश्यकता होती है जैसे कि MBBS, MD, MS, MDS, बी फार्मा एम फार्मा आदि।
इस तरह के कोर्स कर लेने के बाद आपको मेडिकल पेशेवर (Medical Professional) में 60,000 रुपये प्रति महीने से लेकर 1,50,000 रुपये प्रति महीने तक मिल सकते है वही सालाना आपको 7,20,000 से लेकर 18,00,000 लाख रुपये तक मिल सकते है।
मैनेजमेंट पेशेवर (Management Professional)
व्यवसायिक प्रबंधन क्षेत्र में भी उच्च सैलरी की संभावना है, खासकर जब आप उच्चतम स्तर के प्रबंधक बनते हैं। तो आपको अच्छी वेतन मिलती है इसमें सेल्स, HR, फाइनेंस के क्षेत्र में अच्छा भविष्य है जंहा आपकी वेतन बहुत अच्छी हो सकती है इस फ्रोफेशन में जाने के लिए आपको BBA और फिर MBA या इसके समकक्ष (PGDM, PGPM, FPM) किसी कोर्स को करने की जरुरत होती है।
जिसके बाद आपको मासिक आधार पर रुपये 60,000 से लेकर 1,50,000 रुपये तक की सैलरी वाली जॉब मिल सकती है वही सालाना आधार पर आपको 7,20,000 से लेकर 18,00,000 लाख रुपये तक सैलरी मिल सकती है।
इंजीनियर (Engineer)
Top 10 Highest salary jobs in india में इंजीनियरिंग का क्षेत्र भी आपको अच्छी सैलरी दिला सकता है। यहाँ पर भी आपको उच्च शिक्षा की आवश्यकता होती है जैसे कि बी.टेक और उसके बाद मास्टर्स डिग्री (M.Tech) या बीई जैसे कोर्स करने की जरूरत होती है। ऐसे कोर्स करने के बाद आप किसी एक स्पेशल फिल्ड में इंजिनियर बन सकते है। जैसे कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, इलेक्टॉनिक्स, सिविल आदि।
इस फिल्ड में आपको प्रतिमाह रुपये 40,000 से लेकर 1,20,000 रुपये तक मिल सकते है वही सालाना आधार पर आपको 4,80,000 से लेकर 14,40,000 तक वेतन मिल सकती है।
एयरलाइन पायलेट (Airline Pilot)
भारत में एयरलाइन पायलट बनने के लिए एक स्पेशलाइज्ड कोर्स की आवश्यकता होती है, जिसे Commercial Pilot License (CPL) कहा जाता है। यह कोर्स एक अनुशासित और विशेषीकृत प्रशिक्षण प्रोग्राम होता है जो आपको पायलेट बनने के लिए तैयार करता है। इस कोर्स की अवधि 18 से 24 महीने की होती है जिसमे क्रिटिकल फ्लाइट ट्रेनिंग, ग्राउंड ट्रेनिंग और नौकरियों की प्रशिक्षण से मिलती है।
जिसके बाद आपको एयरलाइन पायलेट (Airline Pilot) की नौकरी मिल सकती है जिसमे आपको मासिक वेतन 1,00,000 – 2,00,000 रुपये और सालाना आधार पर 12,00,000 – 24,00,000 रुपये तक मिल सकते है।
वकील (Lawyer)
वकालत क्षेत्र में भी आप अपना अच्छा भविष्य बना सकते है सालाना आधार पर यहाँ भी आय उच्च हो सकती है। इसके लिए आपको एक LLB डिग्री की आवश्यकता होती है, और उच्चतम न्यायिक परीक्षा की तैयारी करनी होती है। इस कोर्स को करने के बाद आप इस फिल्ड में वकील, जज, जस्टिस बन सकते है।
जिसके बाद आपको मासिक वेतन रुपये 40,000 से लेकर 1,00,000 तक मिल सकती है वही सालाना आधार पर आपको 4,80,000 से लेकर 12,00,000 लाख रूपये तक मिल सकते है।
अर्थशास्त्री
अर्थशास्त्री, अर्थव्यवस्था का अध्ययन करते हैं। वे आर्थिक सिद्धांतों और नीतियों का विश्लेषण करते हैं। यह सरकारी पदों पर या प्राइवेट कंपनियों में भी हो सकते है जो आर्थिक निर्णय लेने में मदद करते है। इसके लिए आपको बीए एम्ए जैसे कोर्स करने की जरूरत पड़ती है।
जिसके बाद आप सरकारों और कंपनियों को आर्थिक निर्णय लेने में मदद करते हुए 30,000 – 80,000 रुपये मासिक और 3,60,000 – 9,60,000 सालाना कमा सकते है।
वैज्ञानिक
वैज्ञानिक दुनिया का अध्ययन करते हैं. वे प्राकृतिक विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और इंजीनियरिंग के विभिन्न क्षेत्रों में काम करते हैं। यह हर फिल्ड में हो सकते है। वैज्ञानिकों को एक विज्ञान डिग्री की आवश्यकता होती है, जो आमतौर पर एक विश्वविद्यालय से प्राप्त होती है। जिसके बाद वह वैज्ञानिक बन सकते है।
और वैज्ञानिक बनने के लिए आपको गणित और विज्ञान में अच्छी पकड़ बनाना होता है। जिसके बाद डिग्री और डिप्लोमा कोर्स के साथ पीएचडी तक कर के आप अपनी फिल्ड में 80 हजार से 1.3 लाख तक प्रति महीने वेतन प्राप्त कर सकते है।
विज्ञापन और मार्केटिंग पेशेवर
विज्ञापन और मार्केटिंग से जुड़े लोग कंपनियों के उत्पादों और सेवाओं को बेचने में मदद करते हैं। वे विज्ञापन अभियान बनाते हैं, मार्केटिंग सामग्री विकसित करते हैं और ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करते है। विज्ञापन और मार्केटिंग पेशेवर को एक विज्ञापन और मार्केटिंग डिग्री की आवश्यकता होती है, जो आमतौर पर एक बिजनेस स्कूल से प्राप्त होती है। जिसमे BBA, MBA , डिजिटल मार्केटिंग में, सोशल मीडिया मार्केटिंग में, सेल्स आदि में कोर्स कर सकते है।
जिसके बाद आपको रुपये 30,000 – 80,000 प्रति महीना और रुपये 3,60,000 – 9,60,000 सालाना तक वेतन मिल सकती है।
आर्किटेक्ट
आर्किटेक्ट भवन निर्माण और संरचनाएं डिजाइन करने वाले व्यक्ति होते हैं। वे भवन की वास्तुकला, इंजीनियरिंग और निर्माण को देखते हैं। आर्किटेक्टों को एक वास्तुकला डिग्री की आवश्यकता होती है, जो आमतौर पर एक विश्वविद्यालय से प्राप्त होती है। जिसके बाद आप इस फिल्ड में रुपये 40,000 – 1,00,000 मासिक और रुपये 4,80,000 – 12,00,000 सालाना तक वेतन ले सकते है।
शिक्षक
शिक्षक छात्रों को पढ़ाते हैं। यह स्कूल और कॉलेज में हो सकते है। यह छात्रों को ज्ञान, कौशल और मूल्य प्रदान करते हैं। शिक्षकों को एक शिक्षा डिग्री की आवश्यकता होती है, जिसमे किसी विषय में डिग्री, डिप्लोमा और पीएचडी तक की आवश्यकता हो सकती है। जो आमतौर पर एक विश्वविद्यालय से प्राप्त होती है।
जिसके बाद आपको रुपये 20,000 – 50,000 मासिक वेतन से लेकर रुपये 2,40,000 – 6,00,000 सालाना तक वेतन मिल सकती है।
दोस्तों आपको फ़ीस से अवगत करा दू की यह औसत सैलरी सिर्फ़ एक संक्षेपित अनुमान है और यह आपके कौशल स्तर, अनुभव, नौकरी के स्थान, कंपनी के प्रकार आदि पर निर्भर कर सकती है। इसके अलावा, नौकरी के वेतन में भिन्नताएँ हो सकती हैं जो कि आपके खास परिस्थितियों पर निर्भर करती हैं।
और मुझे उम्मीद है आपको इस आर्टिकल से मदद जरूर मिली होंगी और आप यह जान पाए होंगे की Top 10 Highest salary jobs in india में कौन कौन सी है उन्हें पाने के लिए आपको कौन से कोर्स करने पड़ते है और कोर्स पूरा होने पर आपको कितनी वेतन मिल सकती है।
यह भी पढ़े :
- टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाये ? how to Increase Typing speed.
- कंप्यूटर हार्डवेयर क्या होता है कैसे काम करता है ?
One Comment