Generation Of Computer In Hindi कम्प्यूटर की पीढ़िया क्या होती है ?
दोस्तों हमने पिछली कुछ पोस्ट में आपके साथ Advantages Of Computer , Applications of Computer और limitations of computer जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी है आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ Generation Of Computer के बारे में जानकारी साँझा करने जा रहे है. साथ ही कम्प्यूटर की पीढ़िया क्या होती है ? कितने प्रकार की होती है ? कम्प्यूटर की पीढ़ियो के क्रम के बारे में भी हम बात करेंगे।
computer ki pidiya kya hai ? कम्प्यूटर की पीढ़िया क्या होती है ?
द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद से ही संगणक (Computer) का विकास तेजी से हुआ है जिस तरह समय के अनुसार हमारी सोच पहनावा और रहन सहन एवं हमारी सभ्यता और बोलचाल में परिवर्तन हुआ है, ठीक उसी प्रकार कप्यूटर की तकनीक (Technology) में भी बदलाव आते गये है. ” कंप्यूटर के इस प्रकार विकास के विकास के क्रम को ही कम्प्यूटर की पीढ़िया (Generation Of Computer) कहा जाता है”.
आपको बता दे की कंप्यूटर को हिंदी में “संगणक” भी कहा जाता है. Computer में कठिन से कठिन कार्य को सरल करने के लिए, अनेक प्रकार के विकास, क्रमवार हुये है और आज भी परिवर्तन चालू है क्योंकि मानव निरन्तर कुछ न कुछ जानकारी का इच्छुक है उसे हर समय निरन्तर नई नई चीजो के अविष्कार के बारे खोज करने के लिए बाध्य होना पड़ता है. कंप्यूटर की पीढ़ियों को अलग अलग आधार पर निम्न प्रकार से बॉटा गया है।
Computer generation based on the sequence of development विकास के क्रम के आधार पर कम्प्यूटर की पीढ़िया
विकास के क्रम के आधार पर कम्प्यूटर की पीढ़ियो को पांच प्रकार से बाटा गया है.
- प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर ( First Generation Of Computer 1949-1956 )
- द्वितीय पीढ़ी के कम्प्यूटर ( Second Generation Of Computer 1956-1965 )
- तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर ( Third Generation Of Computer 1965-1975 )
- चतुर्थ पीढ़ी के कम्प्यूटर ( Fourth Generation Of Computer 1975-1990 )
- पंचम पीढ़ी के कम्प्यूटर ( Fifth Generation Of Computer 1990 to Now)
कुछ लोग अलग – अलग प्रकार का समय इसके विकास के लिये देते है तो कुछ लोग कम्यूटर में लगे IC chip, Transistor, Microprocessor, के समय से ही इसका समय मानते है ।
According Size Or Capacity कार्य के आधार पर कम्प्यूटर की पीढ़िया
- माइक्रो कम्प्यूटर ( Micro computer )
- मिनी कम्प्यूटर (Mini computer )
- मेनफ्रेम कम्प्यूटर (Mainframe computer )
- सुपर कम्प्यूटर ( Super Computer )
Computer Generation Based on Purpose उद्देश्य के आधार पर कम्प्यूटर की पीढ़िया
- सामान्य उद्देश्य कम्प्यूटर ( General Purpose Computer)
- विशिष्ट उद्देश्य कम्प्यूटर ( Special Purpose Computer )
According To Design अनुप्रयोग य अभिकल्पन के आधार पर कम्प्यूटर की पीढ़िया
- एनॉलाग ( Analog Computer )
- डिजिटल ( Digital Computer )
- हाइब्रिड Hybrid Computer )
यह भी पढ़े :
10 Comments