B.com Course Detail In Hindi बीकॉम क्या है ? बीकॉम के बाद क्या करे ?

दोस्तों जैसा की आप जानते ही है,आजकल बड़ी से बड़ी कम्पनी से लेकर छोटी से छोटी दुकान तक के बिल मेनेजमेंट (Bill management), अकॉउंट मेनेजमेंट (Account Management), कहाँ कितना खर्चा लगा , कितनी आमदनी हुई , Input-Output, बैंक में जॉब,आगे कितना पैसा कँहा निवेश (Investment) करना है। इन सब के लिए स्पेसल लोगो की जरुरत होती है। इस क्षेत्र में भविष्य (Future) बनाने की बहुत सम्भावनाये है। और अच्छी नौकरी मिलने पर बहुत अच्छा पैसा भी है। तो दोस्तोंआज की इस पोस्ट में हम B.com Course Detail In Hindi बीकॉम क्या है ? B.com ke bad kya kare ? इन सभी के बारे में जानकारी लेंगे।

B.com Kya Hai बीकॉम क्या है ?

बी.कॉम कोर्स (B.com Course) एक पावरफुल ग्रेजुएट (Graduate) कोर्स है जिसमे छात्र (Student) को एकाउंटिंग (Accounting) से जुड़े कामो के लिए तैयार किया जाता है। यानी की इस कोर्स को करने के बाद आप एकाउंटिंग (Accounting) के छेत्र जॉब पा सकते है। लेकिन ध्यान दे की बी.कॉम कोर्स करने के लिए आपको 11th – 12th में कामर्स (commerce) सब्जेक्ट के साथ पढ़ाई करनी होती है। तभी आप 12th पास होने पर आगे की पढ़ाई B.com Course के साथ कर सकते है।

B.com Full Form In Hindi ? बीकॉम का पूरा नाम क्या है ?

बी.कॉम का पूरा नाम या B.com Full Form बैचलर ऑफ़ कॉमर्स Bachelor of Commerce होता है। यह एक ग्रेजुएशन कोर्स है जिसे स्टूडेंट तीन वर्षो में कर सकते है और अपनी तीन वर्षो की पढ़ाई में वह एकाउंटिंग (Accounting) के छेत्र में तैयार होकर अच्छी जॉब पा सकते है। यहाँ तक की सरकारी कंपनियों , बैंक आदि में भी इस सब्जेक्ट में निपुण छात्रों की बहुत मांग होती है। आइये जानते है बी.कॉम कोर्स (B.com Course) के बारे में और भी जानकारियाँ।

B.com Subjects List बीकॉम के सब्जेक्ट

यदि आप B.com Course करना चाहते है तो आपको इस कोर्स में निम्न सब्जेक्ट की पढ़ाई करनी पढेंगी, जिनमे से कुछ आपको सलेक्टिव सब्जेक्ट होंगे।

  • Finance (वित्त)
  • Accountancy (लेखाकर्म)
  • English (अंग्रेजी)
  • Statistics (आकड़े)
  • Management (प्रबंधन)
  • Cost Account (लागत खाता)
  • Human Resource (मानव संसाधन)
  • Computer (कंप्यूटर)
  • Economics (अर्थशास्त्र)
  • Law (कानून)
  • Marketing (विपणन)

B.com Course Detail In Hindi बीकॉम कोर्स की हिंदी में जानकारी !

  • B.com Course के लिए Education Qualification – 12th पास, कॉमर्स विषय के साथ। (कम से कम 45% अंको के साथ, या कॉलेज के नियमानुसार)
  • Age Limit Of B.com Course – बी.कॉम करने के लिए कोई उम्र पाबंधी नहीं है।
  • B.com Course Duration – बी.कॉम कोर्स तीन वर्षो का होता है।
  • B.com course fees – बीकॉम कोर्स की फीस अलग-अलग कालेजों में अलग-अलग होती है इसे आपने नजदीकिय कॉलेज से पता कर सकते है। फिर भी B.com course fees आठ हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक हो सकती है।
  • B.com kanha se kare – बीकॉम कोर्स आप सरकारी या प्राइवेट दोनों कॉलेज से कर सकते है। यदि आप सरकारी कॉलेज से यह कोर्स करते है तो कम फीस में आप यह कोर्स पूरा कर सकते है।
  • बीकॉम के बाद नौकरी में कितनी सैलरी मिलेंगी – दोस्तों ये आपके अनुभव , आपकी पढ़ाई और आगे जँहा आप काम करने वाले है वहाँ की पोस्ट और आपके काम पर निर्भर करेंगा की salary after bcom बीकॉम के बाद कितनी सैलरी मिलेंगी ?
  • Similar Option Of Study In B.com – आप बीकॉम नहीं करना चाहते तो आपके पास इसके जैसे ही अन्य कोर्स जैसे : BBA , BBM , CA , BBS आदि है जिन्हे कर के भी आप आकउंटिंग के छेत्र में अपना भविष्य बना सकते है।

B.com ke bad kya kare ? बीकॉम कोर्स करने के बाद क्या करे ?

बीकॉम करने के बाद आपके पास कई ऑप्शन रहते है आप अपनी क्षमता, स्टडी, फ्यूचर प्लान के हिसाब से अपना विकल्प चुन सकते है।

  • आप अपनी पढ़ाई को आगे जारी रखने या इस फिल्ड में और अच्छे ज्ञान के लिए M.COM, MBA, MCA जैसे कोर्स कर सकते है।
  • B.com course करने पर आप किसी भी बड़े कमेरिसिअल कंपनी में जॉब कर सकते है।
  • बी.कॉम करने के बाद CA जैसे बड़े प्रोफेशन में जा सकते है।
  • आप बैंकिंग के छेत्र में सरकारी या प्राइवेट जॉब कर सकते है।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको B.com Course Detail In Hindi बीकॉम क्या है ? बीकॉम के बाद क्या करे ? जैसे B.com कोर्स से जुडी सभी जानकारियाँ मिल गई होंगी। फिर भी यदि आपके कोई सवाल हो तो निचे कमेंट्स में पूछ सकते है और इसी तरह की अन्य जॉब और फ्यूचर कॅरियर से जुडी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग (JobFuture.in) की अन्य पोस्ट का अनुसरण करे।

READ MORE :

6 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!