B.sc Course Details In Hindi बीएससी कोर्स की जानकारी, जॉब, Salary, कॉलेज।

दोस्तों आज के समय के यदि आपको कोई अच्छी जॉब चाहिए तो आपके पास कम से कोई ग्रेजुएशन डिप्लोमा या डिग्री तो होना ही चाहिए। फिर वह किसी सरकारी क्षेत्र की बात हो या प्राइवेट सेक्टर की। तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ एक इसी तरह के बैचलर डिग्री कोर्स के बारे में जानकारी साँझा करने जा रहे है जिसे 12th पास हर विद्यार्थी (student) आसानी से कर सकता है और इस डिग्री कोर्स को करने में आपको ज्यादा खर्चा भी नहीं लगता है तो दोस्तों आप भी BSc Course Details In Hindi के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। इसमें आपको BSc Course के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

BSc Course kya hai ? बीएससी कोर्स क्या है ?

बीएससी (BSc) एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है यह ग्रेजुएशन डिग्री आप 3 साल में पूर्ण कर सकते है इसमें अलग अलग 6 सेमेस्टर में एग्जाम होते है। कुछ यूनिवर्सिटी आजकल सालाना यानि की एक वर्ष में एक बार भी एग्जाम लेकर BSc Course की ग्रेजुएशन डिग्री दे रही है। इस कोर्स को करने के लिए विधार्थी को कम से कम 12 वी पास होना अनिवार्य है। इसके साथ आप BSc Course को अलग अलग विशेष विषय (subject) में से किसी एक के साथ कर सकते है। ये आपके 12th के विषय (Subject) और आपकी आगे की रूचि पर निर्भर करता है।

BSc का पुरा नाम क्या होता है ? (bsc full form in hindi)

bsc full form या बीएससी (BSC) का पूरा नाम “Bachelor of Science” होता है। यह एक ग्रजुऐशन डिग्री कोर्स होता है। जिसे करने के बाद सरकारी क्षेत्रों की नौकरिया , और प्राइवेट सेक्टर में फार्मा इंडस्ट्री में अच्छी नौकरी के अवसर बनते है। जैसा की आप जानते है आजकल लगभग सभी सरकारी नौकरियों के लिए न्यूनतम coalification भी ग्रेजुएशन के आसपास का ही होता है। इस नजरिये से भी BSc Course (“Bachelor of Science”) की ग्रेजुएशन डिग्री आपके लिए जरुरी हो जाती है। आप किसी टेक्निकल कोर्स के साथ साथ भी इसे कर सकते है।

बीएससी कोर्स कौन कर सकता है ? (b.sc Course Eligibility)

  • BSc Course करने के लिए विधार्थी को कम से कम 12th पास होना चाहिए।
  • विधार्थी ने 12th पास विज्ञान (Science) के विषय से किया होना चाहिए (जैसे : फिजिक्स , केमिस्ट्री , बॉयलोजी आदि)
  • कुछ यूनिवर्सिटी , कॉलेज में प्रवेश के लिए विद्यार्थी को 12th कम से कम 50% अंको के साथ पास होना चाहिए।

BSc Course List (बीएससी के कोर्स)

आप अपनी रूचि और 12th के सब्जेक्ट के हिसाब से बीएससी के निम्न कोर्स में से किसी एक के साथ कर सकते है।

  • BSc Math’s
  • BSc Chemistry
  • BSc Computer science
  • BSc Electronics
  • BSc Nursing
  • BSc इनफार्मेशन Technology
  • BSc Agriculture

BSc Course Subjects List (बीएससी कोर्स के विषय)

यदि आप BSc Course कर रहे है तो इसमें आपको कई विषयो (Subject) के साथ पढ़ाई करनी होती है। जो आप अपनी रूचि के हिसाब से चयन कर सकते है।

  • बायोलॉजी (Biology)
  • मैथमेटिक्स (Mathematics)
  • कंप्यूटर साइंस (Computer Science)
  • एनवायर्नमेंटल साइंस (Environmental Science)
  • बायोकेमिस्ट्री (Biochemistry)
  • केमिस्ट्री (Chemistry)
  • इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics)
  • फिजिक्स (Physics)
  • जूलॉजी (Zoology)
  • बॉटनी (Botany)

bsc courses admission प्रक्रिया

बीएससी कोर्स करने के लिए आपको किसी ऐसे कॉलेज में एडिमशन लेना होंगे जंहा science विज्ञान विषय को पढ़ाया जाता है। इसके अलावा आपको बता दे की कुछ कॉलेज आपको 12th के पासिंग मार्क्स के आधार पर एडमिशन देते है तो वही कुछ कॉलेज अलग से एंट्रेस एग्जाम लेकर प्रवेश देते है। ये आप अपने आसपास के कॉलेज से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

बीएससी के बाद क्या करे ? bsc ke bad kya kare in hindi ?

दोस्तों अब यदि आपका बीएससी कोर्स (BSc Course) पूरा हो जाये तो आपके पास या तो नौकरी या अपनी पढ़ाई को आगे चालू रखने के विकल्प होते है तो आइये जानते है बीएससी के बाद क्या करे ? bsc ke bad kya kare in hindi?

  • बीएससी के बाद MSC कर सकते है।
  • B.TECH कर सकते है।
  • MCA कर सकते है।
  • MBA भी कर सकते है।
  • प्राइवेट JOB कर सकते है।
  • सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते है। सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • खुद का कोई बिजनेस शुरू कर सकते है। (जैसे : मेडिकल , वाटर प्लांट , टेस्टिंग लेब आदि)

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको बीएससी कोर्स (B.sc course) से जुडी सभी जानकारियाँ मिल गई होंगी। फिर भी यदि आपके कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। और आप हमारे इस ब्लॉग पर इसी तरह के जॉब और फ्यूचर से जुडी पोस्ट को समय समय पर प्राप्त कर सकते है।

READ MORE :

12 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!