MBA Course Details In Hindi एमबीए क्या है, कैसे करे, पूरी जानकारी।

दोस्तों यदि आप ग्रेजुएशन पूरा कर चुके है, और आगे की पढ़ाई किसी ऐसे विषय से करना चाहते है, जिसमे आप नौकरी के साथ-साथ या खुद का कोई बिजनेस भी अच्छे से चला सके तो आपको MBA Course करना चाहिए। यदि आप इस पोस्ट तक पहुंचे है तो इसका मतलब है की आप MBA करना चाहते है या उसके बारे में जानकारी जानना चाहते है। तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ एमबीए कोर्स की जानकारी (MBA Course Details In Hindi) हिंदी में साँझा करने जा रहे है।

MBA Kya Hai ? एमबीए क्या है ?

एमबीए (MBA) एक तरह का पोस्ट ग्रेडुएशन डिग्री कोर्स है जिसे आप किसी विश्वविधालय या यूनिवर्सिटी से 2 वर्षो में पूर्ण कर सकते है। यह एमबीए कोर्स (MBA Course) आपको बिजनेस और मैनेजमेंट के क्षेत्र में जानकारी देता है। अपने या आप जहा काम कर रहे है वहाँ व्यापर को कैसे बेहतर बनाना है, कैसे अपने आप में बिजनेस और मैनेजमेंट की स्किल लानी है आदि बहुत सी जानकारिया आपको इस एमबीए कोर्स (MBA Course) में देखने और सिखने को मिलती है। इस कोर्स को करने के बाद आप एक अच्छी जॉब या अपना स्वयं का बिजनेस बहुत अच्छे तरीके से मैनेज कर सकते है।

MBA Full Form In Hindi एमबीए का पूरा नाम क्या है ?

एमबीए का पूरा नाम (MBA Full Form) मास्टर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन (Master Of Business Administration) होता है। यानि की व्यापर (Business) के क्षेत्र में पोस्ट ग्रेडुएशन मास्टर डिग्री। जिसका कोर्स करने के बाद आप एक अच्छी नौकरी (Job) या अपना स्वयं का व्यापर (Business) बहुत अच्छे तरीके से मैनेज कर सकते है।

Who can do MBA? एमबीए कौन कर सकता है ?

कुछ लोगो का ये मानना है की एमबीए कोर्स (MBA Course) केवल बिज़नेस से जुड़े हुए लोग ही कर सकते है। लेकिन ऐसा नहीं है MBA कोई भी कर सकता है यदि उसने हाईस्कूल 12 वी के बाद 3 वर्ष का कोई भी ग्रेजुएशन कोर्स किया है तो वह एमबीए कोर्स (MBA Course) कर सकता है। हलाकि आप एक अच्छा कॉलेज या सरकरी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको इसके लिए पहले CAT , MAT , CMAT, XAT, GMAT, NMAT जैसी अन्य प्रवेश परीक्षा (entrance exam) देना होंगा। जो अलग अलग स्तर पर होती है। हलाकि कुछ कॉलेज में आपको, बिना किसी प्रवेश परीक्षा के भी एडमिशन मिल जाएगा। इसके लिए आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी से संपर्क कर सकते है।

आप 12th के बाद डारेक्ट भी MBA कर सकते है लेकिन यहाँ आपका पाठ्यक्रम 5 वर्षो का हो जाता है जिसमे आपको BBA+MBA करना होता है। जो क्रमशः 3+2=5 वर्ष का पाठ्यक्रम बन जाता है। किन्तु यह सुविधा कुछ ही यूनिवर्सिटी में उपलब्ध हैं।

Educational Qualification for MBA (एमबीए के लिए शैक्षणिक योग्यता)

  • किसी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री हो।
  • ग्रेजुएशन 50% अंको के साथ पास किया हो। (कुछ कॉलेज में इसमें छूट है।)
  • प्रवेश परीक्षा (entrance exam) पास किया गया हो। (कुछ कॉलेज में इसमें छूट है।)

MBA Fields Of Study एमबीए के फिल्ड कोर्स

  • mba in business analytics
  • mba in finance
  • mba in information technology (IT)
  • mba in digital marketing
  • mba in international business (IB)
  • mba in hotel management (HM)
  • mba in human resource management (HR)

एमबीए कोर्स (MBA Course) कहाँ से करें ?

एमबीए कोर्स (MBA Course) के लिए आईआईएम (Indian Institute of Management) का नाम सबसे ऊपर आता है भारत में इंदौर, अहमदाबाद, कोलकाता, बैंगलूर एवं लखनऊ में इसकी शाखाएँ स्थित हैं जो MBA करने के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है किन्तु यहाँ पर प्रवेश पाना आसान नहीं हैं, इसके लिए आपको बहुत कठिन परिश्रम करना पड़ेगा। इसके आलावा और भी कई सारी यूनिवर्सिटी हैं जहाँ से आप एमबीए कोर्स (MBA Course) कर सकते हैं।

MBA Course Fees एमबीए कोर्स फीस कितनी होती है ?

एमबीए कोर्स फीस (MBA Course Fees) अलग अलग कॉलेज या यूनिवर्सिटी में अलग अलग होती है। इसके अलावा आपके विषय पर भी निर्भर करता है की आपकी फीस क्या होंगी। इसलिए यह बताना मुश्किल है इसके लिए आप नजदीकिय या सम्बंधित कॉलेज या यूनिवर्सिटी से संपर्क कर सही जानकारी ले सकते है।

What After MBA? (MBA के बाद क्या ?)

  • Jobs नौकरी
    • Human Resources Manager
    • Operations Manager Finance Manager
    • Marketing Manager
    • Project Manager
    • Telecom Manager
    • Sales Manager
    • Product Manager
    • Data Analytics Manager
  • व्यापर (Business)
    • स्वयं का किसी भी तरह का व्यवसाय कर सकते है इस कोर्स का ज्ञान आपको हर तरह के व्यापर (Business) में मदद करेगा।

दोस्तों उम्मीद है आपको आज की इस पोस्ट में बताई गई एमबीए कोर्स की जानकारी (MBA Course Details In Hindi) से हेल्प जरूर मिली होंगी। यदि आपके इससे जुड़े और कोई सवाल हो तो आप कमेंट्स कर सकते हो।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आज की इस पोस्ट में दी गई जानकारी MBA Kya Hai ? एमबीए क्या है ? MBA Full Form In Hindi एमबीए का पूरा नाम क्या है ? MBA Course Fees एमबीए कोर्स फीस कितनी होती है ? What After MBA? (MBA के बाद क्या करे ?) आदि जानकारी मिल गई होंगी। इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो आप कमेंट्स जरूर करे और ऐसे ही एजुकेशनल ज्ञान, जॉब और सुनहरे फ्यूचर के लिए jobfuture.in को फॉलो करे।

यह भी पढ़े :

8 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!