BE Course Details In Hindi बीई इंजीनियरिंग कोर्स क्या है? कैसे करे ?

दोस्तों आप यदि एक इंजिनियर (Engineer) बनना चाहते है तो आपको एक इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स (Diploma course) या एक इंजीनियरिंग डिग्री (Engineering Degree) कोर्स करना होता है। तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ एक ऐसे ही BE Engineering Course के बार में जानकारी साँझा करने जा रहे है। जिसे करने के बाद आप अपनी विशेष फिल्ड के एक बेहतरीन इंजिनियर (Engineer) बन सकते है। और सरकारी , प्राइवेट या निजी क्षेत्र में इस BE Course के माध्यम से अपना अच्छा Future बना सकते है। तो दोस्तों आइये जानते है BE kya hai बीई कोर्स कैसे करे ? इसका सिलेबस, Engineering Course list, fees, jobs जैसे महत्वपूर्ण जानकारियाँ।

BE Kya Hai बीई क्या होता है ?

BE एक लोकप्रिय इंजीनियरिंग डिग्री (Engineering Degree) कोर्स है। BE Course चार साल का पाठ्यक्रम होता है जिसके अंतर्गत कई ब्रांच होती हैं। जिनमे से आप अपनी पसंदीदा ब्रांच के साथ इस कोर्स को कर सकते है। इन ब्रांचो में मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक, कंप्यूटर साइंस, आईटी, सिविल जैसे अन्य ब्रांच शामिल हैं। BE में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को State Level पर होने वाली परीक्षा पास करना होता है। तो वही कुछ कॉलेज अपने लेवल पर अलग से परीक्षा करवाते है तो वही कुछ कॉलेज में आपके Merit के आधार पर भी एडमिशन दिया जाता है।

BE Full Form In Engineering बीई का मतलब क्या होता है ?

दोस्तों BE Full From या पूरा नाम बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (Bachelor of Engineering) होता है। इस BE Course के लिए जो छात्र Admission लेना चाहते हैं उन्हें एक मान्यता प्राप्त Board से Physics, Chemistry और Mathematics के Subjects के साथ 12th पास करना होता है। जिसके बाद वह इस कोर्स में एडमिशन लेते है और अपनी पसंदीदा ब्रांच में इंजीनियर बन सकते है।

Eligibility Of BE Engineering Course बीई कोर्स कौन कर सकता है ?

दोस्तों यदि आप एक मान्यता प्राप्त Board से Physics, Chemistry और Mathematics के Subjects के साथ 12th पास कम से कम 50% अंको से साथ होना चाहिए, तो आप BE Course कर सकते है। या आपने 12th के बाद आईटीआई या पॉलिटेक्निक डिप्लोमा किया है तो भी आप BE Engineering Course कर सकते है। ऐसे में आपको सीधे द्वितीय वर्ष में एडमिशन मिल जाता है। इस कोर्स के एडमिशन के लिए आपको कॉलेज/यूनिवर्सिटी के अनुसार एंट्रेंस एग्जाम पास करने होंगे या आपकी Merit के आधार पर आपका एडमिशन होंगा।

BE Course Details In Hindi बीई इंजीनियरिंग कोर्स की जानकारी।

  • BE Full Form – बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (Bachelor of Engineering)
  • BE Course Eligibility – मान्यता प्राप्त Board से Physics, Chemistry और Mathematics के Subjects के साथ 12th पास
  • BE Course Fees – बीई कोर्स के लिए फीस आपकी ट्रैड, कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर निर्भर करती है। यदि आपको सरकारी कॉलेज मिलता है तो यहाँ फीस न के बराबर होती है वही प्राइवेट कॉलेज में यदि आपको स्कॉलरशिप मिलती है तो भी यहाँ आपको कम ही फीस देनी होंगी। फिर भी BE Course के लिए 30 हजार से लेकर 2 लाख per annum तक फीस देनी पड़ सकती है।
  • BE Course Duration – BE Engineering कोर्स चार साल का होता है।
  • BE Engineering Course Duration Offer diploma – दोस्तों यदि आप इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स के बाद बीई कोर्स कर रहे है तो आपको डारेक्ट सेकण्ड ईयर में एडमिशन मिलता है अर्थात अब आपका B.E. Course तीन वर्षो में सम्पन हो सकता है।

Branches of BE (BE Engineering Course List)

  • Civil Engineering
  • Electrical Engineering
  • Mechanical Engineering
  • Computer Science and Engineering
  • Mining Engineering
  • Electronics and Telecommunication Engineering
  • Textiles Engineering
  • Chemical Engineering
  • Aerospace Engineering
  • Information Technology
  • Automotive Engineering

दोस्तों इन इंजीनियरिंग कोर्स में से आप अपनी रूचि के अनुसार ब्रांच सलेक्ट कर सकते है। आपको बताते चले की ये सभी ब्रांच के कोर्स 4 वर्षो के होते है। अब ये आपके अध्ययन पर निर्भर करता है की आप इन्हे 4 साल में कवर कर सकते है या 5-6 साल लगाते है।

Entrance Exams for BE Course

  • All India Engineering Entrance Examination (AIEEE)
  • Goa Common Entrance Test (GCET)
  • Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE)
  • Uttar Pradesh State Entrance Examination (UPSEE)
  • Delhi University Combined Entrance Examination (DUCEE)
  • Rajasthan Pre Engineering Test (REPT)
  • Gujarat Common Entrance Test (GUJCET)
  • Bihar Combined Entrance Competitive Examination (BCECE)
  • Indian Institute of Technology Joint Entrance Examination (IIT-JEE)

Jobs & Salary After BE Engineering बीई के बाद नौकरी और वेतन।

BE Engineering Course में वेतन की बात करे तो ये आपके ट्रेड और आपको जॉब देने वाली कंपनी के ऊपर निर्भर करता है। फिर भी आपको 2 लाख से लेकर 20 लाख Per Annum तक वेतन मिल सकती है। जॉब की बात करे तो यहाँ आपको –

  • गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब
  • प्राइवेट सेक्टर में जॉब
  • सेल्फ बिज़नेस , आदि कर सकते है।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको आज की इस पोस्ट में दी गई BE Course Details In Hindi बीई इंजीनियरिंग कोर्स क्या है? कैसे करे ? BE Engineering कोर्स के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई होंगी। इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर पूछ सकते है।

READ MORE :

12 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!