ITI Course Details In Hindi आईटीआई क्या है ? ITI Full Form क्या होता है ?

दोस्तों आप कम समय में, अधिक अच्छी नौकरी करना चाहते है। सरकारी या प्राइवेट क्षेत्र में कम समय में ज्यादा पैसा वाली नौकरी पाना चाहते है तो आपको आईटीआई कोर्स (ITI Course) जरूर करना चाहिए। आईटीआई करने वाले छात्रों (student) के लिए सरकारी नौकरी के भी बहुत अधिक अवसर निकलते है। साथ ही प्राइवेट क्षेत्रों में भी नौकरियों की भरमार रहती है। तो आइये आज की इस पोस्ट में जानते है की आईटीआई क्या है ? (ITI Kya Hai), ITI Course Details In Hindi, आईटीआई कोर्स करने के फायदे (ITI karne ke fayde), ITI College, Fees, Course List, ITI Course Duration, आईटीआई के बाद क्या करे (iti karne ke baad kya kare) जैसे आईटीआई कोर्स से जुडी सभी जानकारी।

आईटीआई क्या है ? ITI Kya Hai ?

ITI Course खास उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो जल्दी नौकरी करना चाहते हैं। यह एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है। आईटीआई कोर्स में अलग- अलग प्रकार के ट्रेड होते है। आईटीआई कोर्स करने के सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के कॉलेज मौजूद है और कई यूनिवर्सिटी भी इस प्रकार के कोर्स करवाती है। लेकिन ध्यान देने वाली बात है की जो छात्र (Student) आईटीआई से डिप्लोमा करता है. उसे किसी ना किसी एक विशेष ट्रेड से ही अपना डिप्लोमा पूरा करना होता है। यह उस ITI Diploma करने वाले छात्र की रूचि पर निर्भर करता है। इस आईटीआई कोर्स में इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, फिटर, कंप्यूटर इत्यादि कई डिप्लोमा कोर्स होते है। जंहा theory से ज्यादा प्रैक्टिकल पर ध्यान दिया जाता है। इसलिए इस कोर्स को करने वाले छात्रों की बहुत अधिक डिमांड रहती है।

ITI Full Form In Hindi आईटीआई का पूरा नाम क्या है ?

ITI ka Full Form या पूरा नाम Industrial Training Institutes यानी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान होता है। जिसमे अध्यनरत छात्रों को औद्योगिक (Industrial) स्तर के सभी प्रशिक्षणों में निपुण किया जाता है। इस कोर्स को 10th और 12th के बाद किया जा सकता है। साथ ही इसमें अलग अलग लेवल पर 6 महीने , एक वर्ष या 2 वर्ष के भी कोर्स होते है।

ITI के लिए योग्यता

दोस्तों यदि आप ITI Course करना चाहते है तो आपको इसके लिए कुछ योग्यता (Qualification) होना चाहिए।

  • स्टूडेंट को कम से कम 10th पास होना चाहिए।
  • ITI Course कोर्स के लिए एंट्रेस एग्जाम पास करना चाहिए या मैरिट के स्तर पर भी एडमिशन मिलता है।
  • आपकी उम्र 14 वर्ष से 40 वर्ष के बिच होना चाहिए।

ITI Course List In Hindi आईटीआई कोर्स की लिस्ट

आईटीआई कोर्स में दो तरह की ट्रेड होती है पहली Engineering Trades और दूसरा Non-Engineering Trades आइये जानते है इन दोनों ट्रैंड्स के कोर्स के बारे में।

Engineering Trades in ITI

  • Electrician (बिजली मिस्त्री)
  • Electricals sector
  • Automobiles Sector
  • Production and Manufacture Sector
  • Electronic system Maintenance
  • TV Mechanic
  • Radio Mechanic
  • Wire Man
  • Turner
  • Fitter
  • Computer Hardware and Networking
  • Mechanical
  • Plumber
  • Welder
  • and may more

Non-Engineering Trades in ITI

  • Computer Operator
  • Photography
  • Food Production
  • Hair and Skincare
  • Hospital House Keeping
  • Agro-Processing
  • Resource Person
  • Fashion Designing
  • Dress Making
  • and may more

ITI Course Details In Hindi आईटीआई कोर्स की जानकारी हिंदी में।

आइये अब आईटीआई कोर्स (ITI Course) के बारे में कुछ इम्पोर्टेन्ट जानकारियों पर नजर डालते है जो अक्सर लोगो के सवाल भी होते है। और यदि आप भी आईटीआई कोर्स करना चाहते है तो इन बेसिक सवालो के जवाब आपको पता होना बहुत जरुरी होता है।

  • ITI Full Form – Industrial Training Institutes यानी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
  • ITI Course Fees – आईटीआई कॉलेज की फीस सरकारी कॉलेज में आपको कोई फ़ीस नहीं लगती है या न के बराबर फ़ीस होती है। लेकिन बात करे यदि प्राइवेट कॉलेज की तो यहाँ आपको 10 हजार से लेकर 30 हजार तक फीस लग सकती है।
  • ITI Course Duration – वह कोर्स आपके ट्रेड के हिसाब से 6 महीने से लेकर 2 वर्ष तक का हो सकता है।
  • ITI Course Age Limit – आपकी उम्र 14 वर्ष से 40 वर्ष के बिच होना चाहिए।
  • Salary After ITI Course – आईटीआई कोर्स करने के बाद आपको अपने जॉब में कितनी सैलरी मिलेंगी ये तो आपके द्वारा किये गए कोर्स, आपकी ट्रेड और आपकी मिली हुई नौकरी में आपके कार्य पर निर्भर करता है। लेकिन फिर भी यह शुरुआती दौर में 10 हजार से 15 हजार के बिच आपकी सैलरी हो सकती है।
  • आईटीआई में एडमिशन कब होता है – आईटीआई में जुलाई/अगस्त के महीने में एडमिशन के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन फॉर्म निकलते है। इसके लिए आपको मैरिट बेस या एंट्रेंस एग्जाम पास करने की जरुरत होती है। जिसके बारे में जानकारी आप अपने राज्य की आईटीआई वेबसाइट या नजदीकिय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से सम्पर्क कर सकते है।

ITI Course Kaise Kare ? आईटीआई कैसे करे ?

आईटीआई कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको 10th या 12th पास होना जरुरी है। इसके बाद आप जुलाई-अगस्त के महीने में एडमिशन के लिए ऑनलाइन/ ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है। जिसकी तक़रीबन 250/- रुपये फ़ीस होती है। जिसके बाद मैरिट के आधार पर आपको कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है। आपको कॉलेज और आपका पसंदीदा ट्रेड (जिसमे आपकी रूचि है) यह एंट्रैंस एग्जाम यानि मैरिट लिस्ट के आधार पर ही दिया जाता है।

ITI Course Benefits In Hindi आईटी कोर्स के फायदे

  • कम समय में नौकरी पाने की ज्यादा सम्भावना होती है।
  • आईटीआई कोर्स को करने में कम समय लगता है।
  • आईटीआई कोर्स करने में सरकारी कॉलेज में ना के बराबर फ़ीस लगती है।
  • आप सरकारी या प्राइवेट क्षेत्र में अच्छी नौकरी पा सकते है।
  • ITI Course करने के बाद नौकरी के साथ साथ आप इतने नपुण हो जाते ही की खुद का काम भी सुरु कर सकते है। (अपने ट्रेड के हिसाब से)

आईटीआई के बाद क्या करे ? ITI Ke Baad Kya Karna Chahiye ?

  • आईटीआई के बाद आप अपने ट्रेड के हिसाब से अप्रैंटिस कर सकते है।
  • CTI या CITS जैसे एक वर्षीय कोर्स कर सकते है।
  • पॉलिटेक्निक डिप्लोमा (Polytechnic diploma) कर सकते है।
  • सरकारी नौकरी कर सकते है या सरकारी नौकरियों की तैयारी कर सकते है।
  • अपने ITI ट्रेड के हिसाब से प्राइवेट नौकरी (Privet Job) कर सकते है।
  • अपने ITI ट्रेड के हिसाब से कुछ का बिज़नेस सुरु कर सकते है।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको ITI Course आईटीआई कोर्स के बारे में सभी जानकारी मिल गई होंगी। फिर भी आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट्स जरूर करे। और इसी तरह के अन्य Job-Future से जुडी जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहे।

READ MORE

6 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!