NDA Course Details in Hindi एनडीए क्या है ? कैसे करे ?

अपने देश और देश के स्वाभिमान की रक्षा करना और देशभक्ति का सपना हर नागरिक के दिल में उत्पन होता है। और यदि आप भी ऐसा कोई सपना देख रहे है तो आप आर्मी (Aarmy), नेवी (Navvy) या वायु सेना (Air force) में भर्ती होकर अपने देश की रक्षा कर सकते है। यदि आप देश की तीनो सेनाओ में से किसी में भी भर्ती होना चाहते है तो आपको इसके लिए एनडीए (NDA) की तैयारी करना चाहिए। तो आज की इस पोस्ट में हम एनडीए कोर्स (NDA Course) के बारे में निम्न जानकारियाँ जानेंगे।

  • NDA Kya Hai एनडीए क्या है ?
  • NDA ka full form in Hindi एनडीए का मतलब क्या होता है ?
  • How To join NDA एनडीए में जोइनिंग कैसे करे ?
  • NDA Age Limit एनडीए के लिए उम्र सिमा।
  • NDA Course Eligibility एनडीए के लिए योग्यता ?
  • Physical Requirement For NDA एनडीए के लिए फिजिकल योग्यता।
  • NDA Syllabus एनडीए का सिलेबस।
  • NDA ki Taiyari Kaise Kare एनडीए की तैयारी कैसे करे ?

NDA Kya Hai एनडीए क्या है ?

एनडीए (NDA) यानी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी भारतीय सशस्त्र सेना की एक सयुक्त सेना अकादमी है। जिसमे भारत के तीनो प्रमुख सेनाओ थल सेना, वायु सेना और नौसेना के कैंडिटेट को उनके संबधित सेवा अकादमी के पूर्व कमीशन प्रशिक्षण में जाने से पहले एक साथ प्रशिक्षित किया जाता है।

भारत के तीनो प्रमुख सेनाओ थल सेना, वायु सेना एवं नौसेना के लिए सबसे पहले एनडीए (NDA) ज्वाईन करना होगा। एनडीए ज्वाईन करने के लिए एक इंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) देना होगा। जिसे यूपीएससी (UPSC) संघ लोक सेवा आयोग आयोजित करती है। एनडीए एन्ट्रेट एग्जाम (NDA Entrance Exam) पास करके मेडिकल टेस्ट में फिट कैंडिटेट को उसके पोस्ट के हिसाब से ट्रेनिंग के लिए एनडीए यानी राष्ट्रिय रक्षा अकादमी जो पुणे महाराष्ट्र में स्थित है वहा की संस्थान में भेजा जाता है।

एनडीए सलेक्शन होने वाले भारतीय युवा जवानो को आने वाले समय में युद्ध क्षेत्र से लड़ने तथा हमारे देश में घुसपैठ करने वाले बाहरी दुश्मनों का सफाया करने व बहरी सिमा विवादों के दौरान यूद्ध के लिए सभी आवश्यक ट्रैनिंक दी जाती है। जिसमे थल सेना, वायु सेना एवं नौसेना शामिल है।

Related Post :

NDA ka full form in Hindi एनडीए का मतलब क्या होता है ?

दोस्तों NDA ka Full Form (National Defense Academy) होता है। जिसे हिंदी में यानि की NDA Ka Full Form In Hindi राष्ट्रिय रक्षा अकादमी होता है। जो की आर्मी (Aarmy), नेवी (Navvy) या वायु सेना (Air force) में भर्ती के लिए ट्रेनिंग देती है।

How To join NDA एनडीए में जोइनिंग कैसे करे ?

दोस्तों एनडीए में सम्मलित होने के लिए जो उम्मीदवार के मन में यह रूचि होनी चाहिए की मुझे भारतीय सेना में जाना है। और मुझे देश की रक्षा करनी है। ऐसे उम्मीदवारों को सबसे पहले 12th क्लास अच्छे अंको से पास होना चाहिए। यदि आप इंडियन आर्मी में जाना चाहते है तो आप किसी भी विषय से 12th पास कर सकते है। लेकिन यदि आपको नेवी (Navvy) या वायु सेना (Air Force) में जाना है तो आपको 12th क्लास फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मैथ्स के साथ पास होना चाहिए।

जिसके बाद आपको UPSC द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होंगा। NDA के लिए यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। यह परीक्षा पास करने के बाद आपको SSB (Sashastra Seema Bal) के द्वारा आयोजित इंटरव्यू (Interview) में शारीरिक, मानसिक, मेडिकल और पर्सनल इंटरव्यू पास करना होता है। जिसके बाद आप 3 साल के लिए NDA ज्वाइन कर सकते है।

NDA Age Limit एनडीए के लिए उम्र सीमा क्या है ?

दोस्तों आप भी इंडियन आर्मी (Aarmy), नेवी (Navvy) या वायु सेना (Air force) में भर्ती के सपने देख रहे है तो आपको इसके बहुत कम समय में अधिक तैयारी करनी होंगी। क्योकि NDA Course के लिए आपकी आयु सीमा 16.5 से 19 साल के अंदर ही होती है. इसी बीच आपको NDA के लिए तैयारी करनी होती है।

NDA Course Eligibility एनडीए के लिए योग्यता ?

एनडीए (NDA Course) में सम्मलित होने के लिए आपके पास निम् योग्यता होनी चाहिए –

  • उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • एनडीए के उम्मीदवार को अविवाहित होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को 12th क्लास में फिजिक्स, केमेस्ट्री,और गणित विषय से पास होना अनिवार्य है।
  • यदि उम्मीदवार इंडियन आर्मी में जाना चाहे तो किसी भी विषय से 12th पास करके जा सकते है।
  • उम्मीदवार को 12th क्लास में कम से कम 60% अंको के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता है।
  • उम्मीदवार को फिजिकल और मेडिकल फीट होना आवश्यक होता है।

Physical Requirement For NDA एनडीए के लिए फिजिकल योग्यता।

  • उम्मीदवार की न्यूनतम लम्बाई 157 सेमी होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को पूरी तरह से शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य होना अनिवार्य होता है।
  • उम्मीदवार की छाती पूर्ण रूप विकाश शील होना चाहिए। पूर्ण रूप से फैली होनी चाहिए। इसमें उम्मीदवार का सीना 81 सेमी से कम नहीं होना चाहिए। उम्मीदवार को अन्दर की ओर सास लेने के बाद उम्मीदवार का सीना 5 सेमी फूलना चाहिए।
  • उम्मीदवार के आखे पूर्ण रूप से कोई भी चीजों को स्पष्ट रूप से देखने में सक्षम होना चाहिए।
  • उम्मीदवार शरीर के किसी भी अंगो से विकलांग नहीं होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के शरीर के भीतर किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं होनी चाहिए।
  • एनडीए में भाग लेने वाले उम्मीदवार की दौड़ 15 मिनट के अंतर्गत 2.4 किलो मीटर पूरी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की पुशअप और सेटअप लगातार 20 बार पूरी होना अनिवार्य होता है।
  • उम्मीदवार की ऊंची कूद (high jump) 3 फीट और लम्बी कूद (long jump) 9 फीट तक होना अनिवार्य होता है।
  • उम्मीदवार का Chin ups लगातार 8 बार होना चाहिए।

एनडीए का सिलेबस (NDA Course Syllabus)

एनडीए परीक्षा पैटर्न NDA Exam Syllabus यूपीएससी (UPSC) द्वारा निर्धारित किया जाता है। एनडीए परीक्षा वर्ष में 2 बार ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है। एनडीए परीक्षा को दो भागों में में बांटा गया है- लिखित परीक्षा और साक्षात्कार। लिखित परीक्षा में दो पेपर होते है – मैथ्स और जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT)। मैथ्स का पेपर 300 अंकों का होता है जबकि सामान्य योग्यता परीक्षा (GAT) पेपर 600 अंकों का होगा। इस प्रकार लिखित परीक्षा का पूरा पेपर कुल 900 अंकों होगा। जिसमे गणित का प्रश्न पत्र 12वीं स्तर का होता है जबकि सामान्य योग्यता पेपर में अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान से प्रश्न पूछे जाते है। एनडीए परीक्षा का पैटर्न एवं NDA Syllabus in Hindi इस प्रकार है –

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकपरीक्षा का समय
गणित1203002 घंटे 30 मिनट
सामान्य योग्यता1506002 घंटे 30 मिनट
कुल2709005 घंटे

सेकंड फेस में SSB (Sashastra Seema Bal) द्वारा आयोजित इंटरव्यू 900 अंको का होता है जो 3 से 4 दिन चलता है जिसमे फिजिकल, मेडिकल और पर्सनल इंटरव्यू होते है।

एनडीए करने के बाद सैलेरी (NDA salary)

दोस्तों आप सोच रहे होंगे की एनडीए करने के बाद कितनी सैलेरी मिलती है। जैसा की आप जानते है NDA में अलग-अलग एरिया में अलग-अलग पोस्ट होती है। यह आपकी पोस्ट पर निर्भर करता है की, किस फिल्ड पर आपकी पोस्टिंग हुई है। अगर आप एयर फ़ोर्स में जॉब करते हो या आर्मी या नेवी में आपकी नियुक्ति हुई है तो आपको अलग-अलग पोस्ट के हिसाब से सैलेरी मिलती है।

  • एनडीए करने के बाद वायु सेना में वेतन (NDA salary in air force) – यदि आपकी नियुक्ति एयर फ़ोर्स में हुई है तो आपको सभी सभी सरकरी सुविधाओं के साथ शुरुआत में 56 हजार से लेकर 1 लाख तक वेतन मिल सकती है।
  • एनडीए करने के बाद आर्मी फोर्स में सैलेरी (NDA salary in army force) – यदि आपकी नियुक्ति थल सेना (Aarmy) में हुई है तो आपको शुरआत में 50 हजार से लेकर 1 लाख तक वेतन मिल सकती है।
  • एनडीए नेवी में सैलेरी (NDA salary in navy force) – यदि आपकी नियुक्ति जल सेना (Navvy) में हुई है तो आपकी शुरुवाती वेतन 50 हजार से लेकर 85 हजार तक हो सकती है।

NDA ki Taiyari Kaise Kare एनडीए की तैयारी कैसे करे ?

दोस्तों आप एनडीए (NDA) की तैयारी कर रहे है तो आपको निम्न पॉइंट्स पर ध्यान देना चाहिए।

  • सबसे पहले आपको एनडीए परीक्षा (NDA Exam) पर ध्यान देना चाहिए।
  • एनडीए परीक्षा (NDA Exam) की तैयारी के लिए आपको, परीक्षा में पूछे जाने वाले विषयो में सिलेबस के हिसाब से पढ़ाई करनी चाहिए।
  • आपको एक निश्चित समय का टाइम टेबल बनाकर उसके अनुसार, प्रत्येक दिन रूटिंग के रूप में फॉलो करना चाहिए।
  • आपको सभी सम्बंधित विषयो की बेसिक जानकारी को अच्छी तरह से तैयार करना चाहिए।
  • आपको 6th क्लास से 12th क्लास में जो भी सिखाया या पढ़ाया जाता है। तथा 6th क्लास से 12th क्लास तक की सभी सम्बंधित विषयो की बुक्स जो भी सब्जेक्ट होते है। उन्ही सारी बुको को पूरी तरह से रिवीजन कर करना चाहिए।
  • एनडीए (NDA) की परीक्षा में पिछले सालो में पूछे गये प्रश्नो का रिविज़न करना चाहिए।
  • आपको जो भी सब्जेक्ट कठिन लगता है। तथा आप जिस सब्जेक्ट में कमजोर हो उस सब्जेक्ट को आपको अधिक समय देकर पढ़ाई करना चाहिए।
  • आपको सामान्य ज्ञान वाली बुक्स, समाचार पत्र को भी पढ़ना चाहिए। जिससे आपको तात्कालिक स्थतियो की जानकारी प्राप्त होती रहे।
  • आपको एनडीए NDA परीक्षा की तैयारी के लिए 8 से 10 घंटे पढ़ाई करनी चाहिए।
  • आपको एनडीए (NDA) लिखित परीक्षा के साथ साथ फिजिकल टेस्ट पर भी ध्यान देना चाहिए। जिसके लिए आपको सुबह शाम एक-एक घंटे रनिंग, पूसअप, ऊंची कूद, लम्बी कूद आदि करना चाहिए।

इसके अलावा Exam ki taiyari ke tips को लेकर हमने एक पोस्ट पहले से लिख रखी है जिसे आप सभी लोगो ने बहुत पसंद किया है। यदि आप भी किसी भी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है तो आपको इस पोस्ट को जरूर पढ़ना चाहिए। Exam Ki Taiyari ke Tips In Hindi प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?

दोस्तों उम्मीद करते है की आज की इस पोस्ट में दी गई जानकारी NDA Kya Hai एनडीए क्या है ? NDA ka full form in Hindi एनडीए का मतलब क्या होता है ? How To join NDA एनडीए में जोइनिंग कैसे करे ? NDA Age Limit एनडीए के लिए उम्र सिमा। NDA Course Eligibility एनडीए के लिए योग्यता ? Physical Requirement For NDA एनडीए के लिए फिजिकल योग्यता। NDA Syllabus एनडीए का सिलेबस। NDA ki Taiyari Kaise Kare एनडीए की तैयारी कैसे करे ? आपको पसंद आई होंगी। इसी तरह से जॉब्स और फ्यूचर से जुडी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग jobfuture.in पर विजिट अवश्य करे।

यह भी पढ़े :

5 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!