MA Course Details In Hindi एम ए क्या है कैसे करे, पूरी जानकरी

दोस्तों आज की इस पोस्ट मैं आपको MA Course Details In Hindi के बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हूँ. की कैसे आप MA मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (Master of Arts) कोर्स कर सकते हो एम् ए कोर्स क्या होता है (What is MA Course in hindi) और MA करने के लिए आपको क्या क्या क्वालिफिकेशन (qualification) की जरुरत पड़ने वाली है. MA करने के बाद किन किन छेत्रो में जॉब के अवसर मिलते है, इसकी सैलरी क्या होती है कौन कौन से कॉलेज university है जहा से आप MA Course कर सकते है इस तरह की पूरी जानकारी इस पोस्ट में हम आपको में वाले है.

MA Kya Hai ? एम ए क्या है ?

MA एक बहुत ही पॉपुलर ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है, जिसे BA (Bachelor Of Arts) के बाद इस कोर्स को ज्यादातर स्टूडेंट करते है क्योकि इस कोर्स को करने के बाद एक अच्छी जॉब के ज्यादा चांस बन जाते है. यदि आप भी BA पास हो चुके है तो निश्चित ही आपके मन में भी MA Course को लेकर कई सवाल होंगे जिन्हे जानना आपके लिए जरुरी होंगा। जैसे एम ए क्या होता है (what is ma information in Hindi) MA करने से क्या फ़ायदा है (Advantages of MA in hind) इसके लिए क्या योगयता चाहिए और कैसे आप MA के लिए अप्लाई कर सकते है.

MA Course Details In Hindi

आइये जानते है MA Course के बारे में एम ए क्या है कैसे करे, और इससे सम्बंधित पूरी जानकरी हिंदी भाषा में.

MA Full Form In Hindi एम ए का पूरा नाम क्या है ?

MA का पूरा नाम (Full Form) मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (Master of Arts) होता है यह एक मास्टर डिग्री कोर्स है जो आपको आर्ट के विषय में मास्टर की उपाधि देती है. MA आपको Arts के क्षेत्र में Visual Arts, Literature, Performing Arts और इनके अंतर्गत आने वाले छेत्र Dance, Music, Drama, Movie, Media आदि में विशेष शिक्षा प्रदान करता है.

Ma Course How Many Years

MA 2 साल का एक मास्टर डिग्री Course होता है अगर आप एक Professor या Teacher बनना चाहते हैं तो P.HD करके आप एक Professor या Teacher बन सकते हैं. आपके लिए MA Course एक अच्छा विकल्प है. साथ ही MA Course की एक अच्छी बात यह है की यह आपको देश के लगभग सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में उपलब्ध हो जायेंगा जिससे आपको अपने घर से दूर नहीं जाना होंगा और आपको ज्यादा खर्चा नहीं आयेंगा.

MA Course Fees

MA Course Fees की बात करे तो यह अलग अलग Universities या Colleges में अलग अलग हो सकती है फिर भी लगभग सरकारी कॉलेज में एम ए की फ़ीस 4000-6000 रुपये और प्राइवेट कॉलेज में 8000-10000 रुपये तक हो सकती है. यह इस बात पर भी निर्भर करता है की आप किस सब्जेक्ट से MA Course कर रहे है.

MA Course Private And Regular

एम ए कोर्स की प्राइवेट और रेगुलर की डिग्री में कोई अंतर नहीं होता है यह छात्र अपने सुविधा के हिसाब से कर सकता है प्राइवेट का मतलब है आप अपने हिसाब से MA Course की तैयारी कर डारेक्ट एग्जाम देना चाहते है वही रेगुलर का मतलब है आप नियमित तौर पर क्लासेस लगाकर MA Course पूरा कर रहे है. यहाँ रेगुलर क्लास लगाने के आपको in future ज्यादा लाभ मिल सकते है.

MA Course Admission Qualification एम ए के लिए शैक्षिक योग्यता

दोस्तों यदि आप MA Course करना चाहते है तो आपको 3 साल का BA कोर्स पूरा करना होगा। MA में प्रवेश पाने के लिए कुछ Colleges या Universities द्वारा प्रवेश परीक्षाएँ आयोजित की जाती हैं. और कुछ Colleges में BA पास छात्रों को सीधा एडमिशन दे दिया जाता है यहाँ आपके BA के अंक मायने रखते है आपको अच्छा कॉलेज पाने के लिए BA अच्छे अंको से पास करना जरुरी होंगा। साथ ही कुछ Universities या Colleges प्रवेश परीक्षा के साथ साथ एक इंटरव्यू का भी आयोजन करती है ये निर्भर करता है की आप किस Universities या Colleges में प्रवेश ले रहे है ये आप Universities या Colleges जाकर या इनकी वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते है.

कुछ Universities या Colleges में यदि आपने B.sc science पास किया है तो भी आपको MA कोर्स के लिए एडमिशन मिलता है।

MA Course Admission के लिए

  • 12th पास करे किसी भी सब्जेक्ट से (11th में आर्ट्स सब्जेक्ट चुने तो ज्यादा बेहतर है).
  • BA ग्रेजुएशन पूरा करे 50% मार्क्स के साथ.
  • एंट्रेंस एग्जाम दे और क्लियर करे (जैसे की (IIM) जिसे आप CAT एग्जाम के नाम से भी जानते होंगे) कुछ कॉलेज कोई और एग्जाम या डारेक्ट भी एडमिशन देते है.
  • MA में एडमिशन ले और 2 साल की पढाई पूरी करे, आपका MA Course पूरा हो जायेंगा।

MA Course Subjects

  • History
  • Geography
  • P.Science
  • Hindi
  • English
  • Social Work
  • Interior Design
  • Culture and Media
  • P. Administration
  • Gender studies
  • other (dependent on Universities या Colleges)

MA Course Top Universities OR Colleges

  • मसीह विश्वविद्यालय, बैंगलोर
  • AMU अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
  • लोयोला कॉलेज, चेन्नई
  • Shiv Nadar University
  • BHU बनरश हिन्दू यूनिवर्सिटी
  • गौहाटी यूनिवर्सिटी
  • BU Bhopal
  • Chhatrapati Shah Ji Maharaj University
  • JNU

MA के बाद किस छेत्र में लिलेंगी जॉब्स

  • शिक्षक और व्याख्याता (Teacher & Lecturer)
  • खबर और मीडिया छेत्र (News & Media)
  • शैक्षिक संस्थान (Educational Institutes)
  • औद्योगिक घराने (Industrial Houses)
  • पर्यटन उद्योग (Tourism Industry)
  • व्यापारिक घराने (Business Houses)
  • समाज सेवक (Social Worker)
  • व्यापार सलाहकार (Business Consultant)
  • लॉबीस्ट / ऑर्गेनाइजर (Lobbyist / Organizer)
  • मानव संसाधन प्रबंधक (Human Resource Manager)
  • श्रम प्रबंधन संबंध विशेषज्ञ (Labor Management Relations Specialist)

अन्य कोर्स की जानकारी :

16 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!