कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा कोर्स क्या होता है ? कैसे करे ?

वर्तमान में कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग कोर्स (Computer Hardware Networking Course) की मांग लगातार बढ़ रही है। पहले जहा कागजी कार्य होता था अब वहाँ भी कम्प्यूटर से कार्य होता है। सभी ररकारी विभागों, बड़ी बड़ी कंपनियों, ऑफिस यहाँ तक की मॉल और दुकानों में भी कंप्यूटर का प्रयोग हो रहा है। ऐसे में कम्प्यूटर हार्डवेयर की डिमांड भी बढ़ रही है।

कंप्यूटर के सभी फिजिकल पार्ट्स को रिपेयर करने, कंप्यूटर को आपस में जोड़ने, ऑनलाइन आपतक सूचनाएं पहुंचाने, और आपकी सुचना कंप्यूटर तक पहुंचाने जैसे सभी कार्यो के लिए कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग के एक जानकार व्यक्ति की आवश्यकता होती है। ऐसे में यदि आपको इस क्षेत्र से सम्बंधित अच्छी जानकारी है, तो आप एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते है और कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग कोर्स (Computer Hardware Networking Course) करके हार्डवेयर और नेटवर्किंग के क्षेत्र में अपना भिवष्य बना सकते है।

कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग क्या होता है (What is Computer Hardware Networking)

आज कल ऐसे व्यक्ति जिनको हार्डवेयर और नेटवर्किंग दोनो ही आती है, उनकी जरूरत मार्किट में काफ़ी ज्यादा है। हम कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग (Computer Hardware Networking) के बारे में समझे उससे पहले हमें हार्डवेयर क्या होता है और नेटवर्किंग क्या होता है इसे समझना ज्यादा जरुरी है।

Computer Hardware Kya hai

Computer hardware का मतलब है की, एक कंप्यूटर जितनी भी physical parts या components से बना होता है। उन सबको computer hardware कहा जाता है। जैसे CPU RAM, keyboard, mouse, motherboard, Hard disk, desktop आदि है। कम्प्यूटर के इन सभी फिजिकल पार्ट के बारे में विस्तार से जानकारी कंप्यूटर हार्डवेयर में होती है। और कंप्यूटर के इन सभी पार्ट जिसे हम छू सकते है देख सकते है कंप्यूटर हार्डवेयर कहलाते है।

Computer Network kya hai

कंप्यूटर हार्डवेयर की तरह computer network भी होता है । जिसमें network या internet जिस भी components से बनता है, चलता है उसके बारे में ज्ञान और उन सब components से आई हुई problems को ठीक करना आदि कंप्यूटर नेटवर्क के कोर्स में आता है जैसे router, switch, access point, wire, bridge, repeater आदि। यानि की हम कह सकते है की कंप्यूटर को किसी और डिवाइस से जोड़ने और इंटरनेट की सुविधा प्रदान करना उसे मैनेज करना कंप्यूटर नेटवर्क कहलाता है।

कंप्यूटर हार्डवेयर (Computer Hardware) और कंप्यूटर नेटवर्क (Computer network) को जानने के बाद हम कह सकते है की कंप्यूटर के “वह सभी पार्ट जिसे हम छू सकते है या देख सकते है साथ वह सभी पार्ट जिनकी मदद से हम डाटा का स्थान्तरण या इंटरनेट का प्रयोग कर सकते है। इन्हे जानना और समझना कम्प्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग कहलाता है।”

कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग कोर्स क्या होता है (Computer Hardware Networking Course kya hota hai)

अब यदि आपका सवाल यह है की कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग कोर्स क्या होता है (Computer Hardware Networking Course Kya Hota hai) तो ऊपर हमने जाना की कंप्यूटर हार्डवेयर क्या है (Computer Hardware Kya Hota hai) कंप्यूटर नेटवर्क क्या होता है (Computer Network Kya Hota hai) तो अब यदि आप कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग के बारे में सभी जानकारी देने वाले, पढ़ने और सिखाने वाले कोर्स कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग कोर्स (Computer Hardware Networking Course) कहलाते है।

कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग कोर्स के प्रकार (Types Of Computer Hardware & Networking Course)

डिप्लोमा- (Diploma in Computer Hardware Networking)

यदि आपको हार्डवेयर व नेटवर्किंग एक्सपर्ट बनना है, तो आप कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा इन हार्डवेयर नेटवर्किंग (Diploma in Computer Hardware networking) कोर्स कर सकते है, इसके लिए आपको 12वी पास होना जरूरी है। इस कोर्स को करने के बाद जॉब के अच्छे ऑप्शन मिलते है।

यंहा दो अलग अलग तरीके के कोर्स आप कर सकते है, पहला कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग सर्टिफिकेट कोर्स, यह कोर्स 6 महीने का होता है और दूसरा कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग डिप्लोमा कोर्स, यह कोर्स 2 साल का होता है।

सीसीएनए (CCNA – Cisco Certified Network Associate)

यदि आप नेटवर्किंग (Networking) के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हो तब आपको CCNA (Cisco Certified Network Associate) करना चाहिए यहाँ सीसीएनए का मतलब सिस्को सर्टिफाइड नेटवर्क एसोसिएट कोर्स होता है, इस कोर्स को करने की अवधि 1 साल की होती है। 12th पास विधार्थी इस कोर्स को कर सकते है। इस कोर्स में नेटवर्क का कंफिगरेशन और वेरिफिकेशन करना सिखाया जाता है।

सीसीइएनटी (CCENT – Cisco Certified Entry Networking Technician)

यदि आप नेटवर्किंग के क्षेत्र में बड़ा काम करना चाहते है तब आप CCENT (Cisco Certified Entry Networking Technician) कर सकते है इसे करने के लिये किसी भी विषय मे स्नातक होना जरूरी है यह कोर्स 1 वर्ष का होता है।

सीसीएनपी (CCNP- Cisco Certified Network Professional)

1 वर्ष की अवधि के इस नेटवर्किंग कोर्स को करने के लिए आपके पास में सीसीएनए में डिप्लोमा होना जरूरी है या फिर किसी विषय मे स्नातक का डिग्री होना चाहिए तभी आप इस नेटवर्किंग डिग्री को कर सकते है और नेटवर्किंग के क्षेत्र में अपना भिवष्य बना सकते है।

सीसीआइइ (CCAI – Calculated Carbon Aromaticity Index)

आपके पास यदि 5 वर्ष का नेटवर्किंग के फील्ड में अनुभव है तो बिना किसी डिग्री, डिप्लोमा के आप इस कोर्स को कर सकते है। यह हाई लेवल का नेटवर्किंग से रिलेटेड कोर्स है जिसके लिए अनुभव का होना जरूरी है।

डिप्लोमा इन नेटवर्क टेक्नोलॉजी ऐंड डेटाबेस

यदि आप नेटवर्किंग के साथ डेटाबेस में भी अपना करियर बनाना चाहते है तब आप डिप्लोमा इन नेटवर्क टेक्नोलॉजी एंड डाटाबेस कोर्स कर सकते है इस कोर्स को करने के लिए आपको 12वी पास होना जरूरी है।

एडवांस डिप्लोमा इन नेटवर्क टेक्नोलॉजी एवं सिक्योरिटी एक्सपर्ट

साथ ही आप इसके अलावा एडवांस डिप्लोमा इन नेटवर्क टेक्नोलॉजी एवं सिक्योरिटी एक्सपर्ट का कोर्स भी कर सकते है, आपका फ्यूचर बहुत अच्छा है यह कोर्स भी 12th पास विधार्थियो के लिए है।

Engineering

यदि आप नेटवर्क के क्षेत्र में एडवांस वर्क करना चाहते है तो आप इंजीनियरिंग इन हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग कोर्स कर सकते है, यह 4 वर्ष का कोर्स है और इस कोर्स को करने के बाद आप हार्डवेयर व नेटवर्किंग में एक्सपर्ट बन सकते है। हलाकि ऐसे इंजीनियरनिंग कॉलेज कम है लेकिन हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग एक अच्छा कोर्स है।

Polytechnic

आप 10 वी या फिर 12 वी के बाद Polytechnic in Hardware and Networking कर सकते है यह तीन वर्ष का कोर्स होता है इससे आप हार्डवेयर और नेटवर्किंग के क्षेत्र में जूनियर इंजीनियर बनते है, आज के समय मे जूनियर इंजीनियर हार्डवेयर व नेटवर्किंग का डिमांड है ऐसे में यह कोर्स फायदेमंद हो सकता है।

ITI Copa

यदि आप नेटवर्किंग व हार्डवेयर में डिग्री लेना चाहते है तब आप 12वी के बाद ITI copa इन हार्डवेयर व नेटवर्किंग में कर सकते है, यहाँ 1 वर्ष व 2 वर्ष दोनों तरह का कोर्स है, आपको टर्म के अनुसार वर्ष चुनने का अधिकार भी होता है। और आप यहाँ से भी hardware and networking कोर्स कर सकते है।

कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग कोर्स कैसे करे (Computer Hardware Networking course kaise kare)

कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग कोर्स (Computer Hardware And Networking Course) करने के लिए सबसे पहले आपको आपकी 12th क्लास की पढ़ाई पूरी करनी होगी। उसके आप कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग कोर्स करने के बारे में सोच सकते है।

अगर आपने अपनी बारवीं कक्षा पास कर ली है तो उसके बाद आप कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग फील्ड में दो तरह के कोर्स कर सकते है

  • एक होता कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग सर्टिफिकेट कोर्स जो कि सिर्फ 6 महीने का होता है
  • और दूसरा होता है कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग डिप्लोमा कोर्स जो कि 2 साल के करीब का होता है।

कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग कोर्स को करने के बाद नौकरी ? (jobs in hardware and networking)

कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग का कोर्स करने के बाद आप कई जगहों पर नौकरी कर सकते हो यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपको इस फिल्ड में कितना अनुभव हुआ है और आप कितने अच्छे तरीके से इन कार्यो को कर सकते हो।

  • हेल्प डेस्क टेक्नीशियन
  • डमिनिस्ट्रेटर
  • सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर
  • हार्डवेयर इंजीनियर
  • खुद की कंप्यूटर रिपेरिंग शॉप
  • खुद की कंप्यूटर लैंब
  • टीचिंग आदि।

कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग सैलरी (Computer Hardware And Networking Salary)

कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग के कोर्स को पूरा करने के बाद शुरुवाती सैलरी 10 से 15 हजार के बीच में ही होगी। जैसे जैसे आप इस फील्ड में अनुभवी होते जाते है वैसे वैसे आपकी सैलेरी भी बढ़ती जाती है यदि आपके पास अनुभव है तो आपको 40 से 50 हजार प्रति महीने मिल सकते है। और कुछ बड़ी कंपनियों में अच्छी पोस्ट पर 1 से 2 लाख प्रति महीने तक भी वेतन मिलती है।

computer hardware and networking FQ&A

कंप्यूटर नेटवर्किंग क्या है?

जब एक कंप्यूटर को, एक से अधिक कंप्यूटर के साथ एक ही समय में जोड़ा जाता है तो उसे ही कंप्यूटर नेटवर्किंग कहते है।

नेटवर्क इंजीनियर कैसे बने?

नेटवर्क इंजीनियर बनने के लिए भी आपको कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग कोर्स करना होता है। नेटवर्क इंजीनियर बनने के लिए आपको कुछ साल का अनुभव होना चाहिए उसके बाद ही आप नेटवर्क इंजीनियर बन सकते है।

कंप्यूटर हार्डवेयर कैसे सीखे ?

आप कंप्यूटर हार्डवेयर को बारवीं के बाद कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग कोर्स को करने के बाद सीख सकते हो।

नेटवर्किंग कोर्स कितने साल का होता है?

अगर आप सार्टिफिकेट कोर्स करते है तो नेटवर्किंग कोर्स सिर्फ़ 6 महीने का होता है और अगर आप डिप्लोमा का कोर्स करते हो तो आपको नेटवर्किंग कोर्स के लिए 2 साल भी लग सकते है।

कंप्यूटर हार्डवेयर क्या होता है ?

Computer hardware का मतलब है की, एक कंप्यूटर जितनी भी physical parts या components से बना होता है। उन सबको computer hardware कहा जाता है।

यह भी पढ़ें :

5 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!