मिलिट्री नर्सिंग सर्विस MNS Course Details, Full Form, Syllabus, Eligibility

दोस्तों भारतीय सेना में मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (Military Nursing Service) के अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है ऐसे पदों पर कार्य कर देश की सेवा में , आर्मी – मिलिट्री में नौकरी करने के सपने देखनी वाली महिला उम्मीदवारों के लिए एक बहुत ही उपयोगी MNS Course की जानकारी आज की इस पोस्ट में आपके साथ साँझा करने वाले है। और कोशिश करूँगा की आपको MNS Course की पूरी Details में जानकारी प्रदान कर पाऊ।

मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (Military Nursing Service) MNS Kya Hai ?

दोस्तों भारतीय सेना में नर्सिंग के रूप में कार्यरत महिला उम्मीदवारों के चयन के लिए Military Nursing Service (MNS) एक चारवर्षीय पाठ्यक्रम है। इसमें चयन होने के पश्चात् महिला उम्मीदवार को मिलिट्री कॉलेज से ही चारवर्षीय पाठ्यक्रम पूरा करना होता है। जिसके बाद सेना में स्थायी सेवा आयोग (Permanent Service Commission) और लघु सेवा आयोग (Short Service Commission) के तौर पर सर्विस दी जाती है। जहा अभ्यर्थी को आर्मी हॉस्पिटल्स में जॉब नर्स जैसे पदों पर कार्य करना होता है। लेकिन ध्यान दे यह सर्विस केवल महिला उम्मीदवारों के लिए है पुरुष उम्मीदवार इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते है।

MNS Full Form In Hindi एमएनएस का पूरा नाम क्या होता है ?

MNS Full Form पूरा नाम मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (Military Nursing Service) होता है यह भारतीय सेना में नर्सिंग के पद के लिए पाठ्यक्रम प्रदान करता है। उम्मीदवारों को पुरे देश में कही भी चार वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए भेजा जा सकता है और पूरे देश में कही भी नौकरी दी जा सकती है। वैसे तो मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में महिला अभ्यर्थियों का चयन भारतीय थल सेना द्वारा की जाती है, परन्तु उम्मीदवारों को तीनों सेनाओं (थल सेना ,वायुसेना और नौसेना) में से किसी मे भी ड्यूटी करनी पड़ सकती है।

Eligibility OF (Military Nursing Service) MNS Course

दोस्तों यदि आप मिलिट्री नर्सिंग सर्विस MNS Course करना चाहते है तो आपके निम्न पात्रता (Eligibility) सिद्ध करनी होंगी।

  • Education Qualification For MNS Course : एमएनएस कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को 12th पास (PCB) भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान के साथ पास होना चाहिए। अभ्यर्थी अंतिम वर्ष (12th रिसल्ट आने से पहले) में भी आवेदन कर सकता है।
  • Age Limit : मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (Military Nursing Service) कोर्स के लिए अभ्यर्थी की उम्र 17 से 25 वर्ष के बिच होना चाहिए।
  • Height : महिला उम्मीदवार की ऊचाई 152 सेमी होना चाहिए। कुछ लोगो के लिए नयमानुसार छूट दी जाती है जिसकी अधिक जानकारी आपको MNS Notification जारी होने पर नोटिफ़िकेशन में मिल जाएँगी।

मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (Military Nursing Service) MNS Course चयन प्रक्रिया

मिलिट्री नर्सिंग सर्विस बीएससी (नर्सिंग) MNS Course में अभ्यर्थियों के चयन तीन चरण में होता है।

  • लिखित परीक्षा (Written Test) – यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है जिसमे ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते है। एक प्रश्न के चार विकल्प दिए जाते है जिसमे से एक सही होता है, जिसका चयन आपको करना होता है।
  • साक्षात्कार (Interview) – यह एक मौखिक वार्ता होती है जिसमे लिखित परीक्षा (Written Test) में पास हुए अभ्यर्थी से उनके ज्ञान का परीक्षण किया जाता है आपसे सवाल पूछे जाते है और तुरतं ही आपको उनके जवाब देने होते है। हलाकि यह सवाल एजुकेशन कम आपकी तार्किक क्षमता, जीवन सैली पर ज्यादा होते है।
  • चिकित्सा परीक्षण (medical examination) – साक्षात्कार (Interview) पास होने के बाद इस प्रशिक्षण में यह देख जाता है की उम्मीदवार को कोई जानलेवा बीमारी, शारीरिक अक्षमता तो नहीं है। यह स्तर भी पास होने के बाद आपका चयन हो जाता है।

मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (Military Nursing Service) MNS Course Syllabus

मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (Military Nursing Service) MNS Exam में आपसे सामान्य अंग्रेजी (General English), जीव विज्ञान (Biology), भौतिक विज्ञान (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry) और सामान्य बुद्धि (General Intelligence) विषयों से ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते है।

सामान्य अंग्रेजी (General English) पाठ्यक्रम

  • पर्यायवाची शब्द / समरूपता।
  • विलोम शब्द (Antonyms)
  • वर्तनी।
  • गलत वर्तनी वाले शब्दों का पता लगाना।
  • मुहावरे और वाक्यांश।
  • त्रुटि स्पॉट।
  • रिक्त स्थान भरें।
  • एक शब्द प्रतिस्थापन।
  • एक मार्ग में वाक्यों का फेरबदल।
  • सुधार (Improvement)
  • Cloze passage.
  • वाक्य भागों का फेरबदल।
  • Comprehension passage.

जीव विज्ञान ((Biology)) पाठ्यक्रम

  • वर्गीकरण।
  • प्रजनन (Reproduction)
  • आनुवंशिकी और विकास।
  • कोशिका और आणविक जीवविज्ञान (Cell and Molecular Biology)
  • मानव स्वास्थ्य और रोग।
  • प्लांट फिज़ीआलजी।
  • मानव मनोविज्ञान (Human physiology)
  • जैव प्रौद्योगिकी और इसके अनुप्रयोग।
  • जैव रसायन।
  • जैव विविधता, पारिस्थितिकी और पर्यावरण।

भौतिकी ((Physics) का सिलेबस

  • गति और कार्य, ऊर्जा और शक्ति के कानून।
  • Properties of Matter
  • दोहरी प्रकृति का विकिरण और परमाणु भौतिकी।
  • इलेक्ट्रोस्टैटिक्स (Electrostatics)
  • विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव।
  • विद्युत चुम्बकीय प्रेरण और प्रत्यावर्ती धारा।
  • प्रकाशिकी (Optics)
  • Current Electricity
  • परमाणु भौतिकी (Nuclear Physics)
  • अर्धचालक उपकरण और उनके अनुप्रयोग।

‍रसायन (Chemistry) विज्ञान पाठ्यक्रम

  • परमाण्विक संरचना।
  • समन्वय रसायन विज्ञान और ठोस राज्य रसायन विज्ञान।जैविक नाइट्रोजन यौगिक और बायोमोलेक्यूल्स (Organic Nitrogen Compounds and Biomolecules)
  • ऊष्मप्रवैगिकी, रासायनिक संतुलन और रासायनिक कैनेटीक्स।
  • इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री (Electrochemistry)
  • कार्बनिक यौगिकों में आइसोमेरिज़्म।
  • Alcohols and Ethers
  • s,p,d and f – Block Elements
  • कार्बोनिल यौगिक।
  • कार्बोक्जिलिक एसिड और उनके डेरिवेटिव।

‍जनरल इंटेलिजेंस (General Intelligence) सिलेबस

  • तार्किक छमता।
  • बौद्धिक छमता।
  • संख्या श्रृंखला (Number Series)
  • अवलोकन।
  • अंकगणितीय संगणना।
  • अंतरिक्ष दृश्य (Space Visualization)
  • निर्णय लेना।
  • विश्लेषण।
  • समस्या को सुलझाना।
  • समानताएं और भेद।
  • चित्रा वर्गीकरण।
  • रिलेशनशिप (Relationship Concepts.)
  • गैर-मौखिक श्रृंखला।
  • विश्लेषणात्मक कार्य आदि।

MNS आर्मी नर्सिंग (Bsc Nursing) की तैयारी कैसे करे ?

MNS Course आर्मी नर्सिंग मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (Military Nursing Service) की तैयारी के लिए आपको सामान्य अंग्रेजी (General English), जीव विज्ञान (Biology), भौतिक विज्ञान (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry) और सामान्य बुद्धि (General Intelligence) विषयों के साथ फिसिकल (Physical), और मेडिकल (Medical) तैयारी भी रखनी होंगी। फिसिकल (Physical) तैयारी के लिए प्रतिदिन कम से कम 45 मिनिट्स सुबह और शाम आपको रनिंग, exercise करना चाहिए। और MNS एग्जाम की तैयारी के लिए आप हमारी ये पोस्ट जरूर पढ़े।

MNS Vacancy And Salary आर्मी नर्सिंग जॉब्स और वेतन।

दोस्तों अब हम बात करते है। MNS Vacancy And Salary आर्मी नर्सिंग जॉब्स और वेतन के बारे में , दोस्तों आपका सलेक्शन यदि MNS में होने के बाद चार वर्षीय पाठ्यक्रम आपका जैसे ही पूरा होता है तो आपको दो तरह से नौकरी पर आर्मी नर्सिंग के रूप में लिया जा सकता है।

  • स्थायी सेवा आयोग (Permanent Service Commission) – स्थाई सेवा आयोग के तहत अभ्यर्थी को परमानेंट तौर पर नौकरी दी जाती है और इसमें उनकी रिटायरमेंट की उम्र तक के लिए उन्हें नौकरी मिलती है।
  • लघु सेवा आयोग (Short Service Commission) – इस लघु सेवा आयोग के तहत उम्मीदवार को एक फिक्स टाइम पिरेड के लिए लिए सर्विस पर रखा जाता है जैसे चार साल , 10 साल या 15 साल और टाइम पिरेड ख़त्म होने पर उन्हें नौकरी से हटा दिया जाता है। हलाकि इस दौरान उन्हें लगभग पूरी सुविधाएं दी जाती है जो स्थाई सेवा आयोग के तहत दी जाती है।

बात करते है मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (Military Nursing Service) के जॉब करने वाली आर्मी नर्सेस को मिलने वाली वेतन की तो यह वेतन शुरुआत में 30 हजार से 50 हजार के बिच होती है। जो आगे चलकर वेतनमान/वेतनआयोग के हिसाब से बढ़ते रहती है।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको आज की इस पोस्ट में मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (Military Nursing Service) MNS आर्मी नर्सिंग (Bsc Nursing) की पूरी जानकारी मिल चुकी होंगी। इसी तरह से आप किसी एजुकेशन टॉपिक पर जानकारी चाहते है तो कमेंट्स जरूर करे और इस MNS Course से जुडी अधिक जानकारी के लिए या फॉर्म अप्लाई करने से पहले नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़े।

READ MORE :

21 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!