MPPSC Kya Hota Hai एमपीपीएसी की तैयारी कैसे करे ?

एक अच्छी पढ़ाई के बाद, सरकारी नौकरी करना हर विधार्थी का सपना होता है। लेकिन बहुत कम ही इसे पूरा कर पाते है। कुछ अपनी पढ़ाई अच्छे से नहीं कर पाते और कुछ को सही जानकारी नहीं होती। वैसे तो सरकारी नौकरी पाने के लिए दो बड़े एग्जाम UPSC और SSC हमारे देश में होते है। जो आपको सेंट्रल गॉवर्मेँट के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में बड़ी पोस्ट पर सरकारी नौकरी देते है। इसी तरह से यदि आपको मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत सरकारी नौकरी चाहिए तो आपको MPPSC के बारे में जानकारी होना जरुरी है। तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की एमपीपीएससी क्या है (MPPSC Kya hai) चयन प्रक्रिया कैसे होती है ?

एमपीपीएससी के लिए उम्र सिमा क्या है (age limits for MPPSC Exam) पूरा नाम (Full Form), सिलेबस (syllabus), कितनी पोस्ट होती है ? एमपीपीएससी से कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है (what are the posts in MPPPSC) एमपीपीएससी की तैयारी कैसे करे (MPPSC ki taiyari kaise kare) एमपीपीएसी क्या है (MPPSC KYA HAI) आदि महत्पूर्ण जानकारी। इस पोस्ट में जानने का प्रयास करेंगे।

MPPSC Kya Hai एमपीपीएससी क्या है ? What is MPPSC

आइये जानते है MPPSC KYA HAI – एमपीपीएससी (MPPSC) मध्यप्रदेश की एक आधिकारिक संस्था है। जिसकी स्थापना 1956 में की गई थी। जो प्रतिवर्ष मध्यप्रदेश राज्य के अंतर्गत आने वाले शासकीय पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करती है। जो तीन लेवल में परीक्षा लेकर छात्रों का चयन कर उन्हें शासकीय पदों पर नियुक्ति देते है। मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए आयोजित की जाने वाली यह सबसे बड़ी परीक्षा है। जिसमे लाखो विधार्थी प्रतिवर्ष सम्मिलित होते है।

MPPSC Full Form in hindi एमपीपीएससी का पूरा नाम क्या है ?

MPPSC ka Full Form पूरा नाम Madhya Pradesh Public Service Commission होता है जिसे हिंदी में “मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग” कहते है। यह एक संस्था है जो मध्यप्रदेश के अंतर्गत शासकीय रिक्त पदों के लिए परीक्षा आयोजित कर नियक्ति करती है। जिसमे डिप्टी कलेक्टर, सीएसपी, रजिस्ट्रार, सब-रजिस्ट्रार जैसे बड़े पद शामिल है।

यह भी पढ़े :

एम.पी.पी.एस.सी की चयन प्रक्रिया (MPPSC Selection Process In Hindi)

एमपीपीएससी (MPPSC) की चयन प्रक्रिया तीन भागो में होती है।

  • प्रारम्भिक परीक्षा (preliminary exam) (MPPSC Pre Exam)
  • मुख्य परीक्षा (MPPSC Main exam)
  • इंटरव्यू (interview)

MPPSC Pre Exam प्रारम्भिक परीक्षा (preliminary exam)

यह एक तरह का इलेजिबिलिटी टेस्ट होता है। जिसके अंको के आधार पर मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर मिलता है। यह प्रारम्भिक परीक्षा कुल 400 अंको की होती है। जिसमे दो प्रश्न्न पत्र होते है।

  1. सामान्य अध्ययन परीक्षण (general studies test) – इसमें 100 प्रश्न पूछे जाते है जो प्रत्येक प्रश्न 2 अंको के हिसाब से यह पेपर 200 अंको का होता है। जिसमे ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते है। इसमें history, geography, polity, science, MP GK, sports, computer, current Affairs इत्यादि से सवाल पूछे जाते है। प्रत्येक सही जवाब के लिए आपको 2 no. दिए जबकि कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। इसके लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है।
  2. सामान्य अभिरुचि परीक्षण (general aptitude test) – इसमें 100 प्रश्न पूछे जाते है जो प्रत्येक प्रश्न 2 अंको के हिसाब से यह पेपर 200 अंको का होता है। यह पेपर भी 2 घंटो का होता है।

मुख्य परीक्षा (MPPSC main exam)

MPPSC मुख्य परीक्षा (main exam) में 6 Exam होते है। यह परीक्षा 1400 अंको की होती है। आपकी MPPSC रैंक में इसके अंक जुड़ते है।

  • GS1 (General Study 1) – इतिहास व भूगोल के प्रशन पूछे जाते है।
  • GS2 (General Study 2) – राजनैतिक, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र आदि से जुड़े प्रश्न।
  • GS3 (General Study 3) – विज्ञान और तकनिकी से जुड़े प्रश्न पूछे जाते है।
  • GS4 (General Study 4) – दर्शनशास्त्र,मनोविज्ञान, लोकप्रशासन से जुड़े प्रश्न पूछे जाते है।
  • GS5 (General Study 5) – हिंदी और हिंदी व्याकरण।
  • GS6 (General Study 6) – निबंध लेखन, प्रारूप लेखन।

इंटरव्यू (interview)

MPPSC Main Exam को पास करने के बाद आपको interview देने का मौका मिलता है। interview 175 अंको का होता है। यदि मुख्य परीक्षा और interview को मिला दिया जाये तो 1575 अंक हो जाते है। जिसमे से आपकी रेंक बनती है।

एमपीपीएससी परीक्षा के लिए योग्यता (qualifications/Eligibility Of MPPSC Exam)

  • एमपीपीएससी परीक्षा (MPPSC Exam) के लिए ग्रेजएशन (Graduation) होना आवश्यक होता है। अगर आपका ग्रेजएशन का आखरी वर्ष भी चल रहा है। तो आप एमपीपीएससी परीक्षा (MPPSC Exam) के लिए एप्लाई कर सकते हो।
  • एमपीपीएससी परीक्षा (MPPSC Exam) के लिए अभ्यार्थी की आयु कम से कम 17 साल और अधिकतम 40 साल की होनी चाहिए।
  • इसके अलावा आपको MPPSC के द्वारा जारी किया गया notification जरूर पढ़ना चाहिए। क्योकि अलग अलग पोस्ट के लिए कुछ और अतिरिक्त Qualification, शारीरिक मापदंड मांगे जा सकते है। कुछ स्तरों पर जैसे आयु आदि में जाती के आधार पर छूट भी दी जाती है। इसलिए आवेदन करने से पहले सम्बंधित पोस्ट के लिए जारी किया गया नोटिफिकेशन जरूर पढ़ ले।

related post :

एमपीपीएससी में कौन-कौन सी पोस्ट होती है ? (MPPSC Post list In Hindi)

  1. राज्य सिविल सेवा (State Civil Service)
  2. राज्य पुलिस सेवा (State Police Service)
  3. राज्य खाता सेवा (State Account Service)
  4. राज्य कर अधिकारी (state tax officer)
  5. जिला आबकारी अधिकारी (District Excise Officer)
  6. सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां (Assistant Registrar Cooperative Societies)
  7. जिला आयोजक आदिम जाति कल्याण (District Organizer Tribal Welfare)
  8. श्रम अधिकारी (labour officer)
  9. जिला पंजीयक (district registrar)
  10. रोजगार अधिकारी (employment officer)
  11. एरिया ऑर्गनिज़र (Area Organizer)
  12. प्रखंड विकास अधिकारी (block development officer)
  13. सहायक निदेशक खाद्य एवं खाद्य अधिकारी (Assistant Director Food and Food Officer)
  14. प्रॉजेक्ट ऑफिसर सोशल एंड रूरल इंटेंसिव लिटरेसी प्रोजेक्ट (Project Officer Social and Rural Intensive Literacy Project)
  15. अधीनस्थ सिविल सेवा नायब तहसीलदार (Subordinate Civil Service Naib Tehsildar)
  16. सहायक अधीक्षक भूमि अभिलेख (Assistant Superintendent Land Records)
  17. बिक्री कर निरीक्षक (sales tax inspector)
  18. आबकारी उप निरीक्षक (excise sub inspector)
  19. परिवहन उप निरीक्षक (Transport Sub Inspector)
  20. सहकारी निरीक्षक (Cooperative Inspector)
  21. सहायक श्रम अधिकारी (assistant labour officer)
  22. सहायक जेलर (assistant jailor)
  23. उप-रजिस्ट्रार (Sub-registrar)
  24. सहायक निदेशक जनसंपर्क (assistant director public relations)
  25. प्रशिक्षण संस्थान के प्रधान सचिव राचेल (Principal Rachael Secretary of the Training Institute)
  26. जिला महिला बाल विकास अधिकारी (District Women Child Development Officer)
  27. मुख्य प्रशिक्षक आंगनबाडी/ग्राम विकास प्रशिक्षण केन्द्र (Chief Instructor (Anganwadi/Village Development Training Center)
  28. सहायक संचालक (assistant director)
  29. परियोजना अधिकारी समेकित बाल विकास परियोजना (Project Officer Integrated Child Development Project)
  30. सहायक परियोजना अधिकारी (विशेष पोषण कार्यक्रम) Assistant Project Officer (Special Nutrition Program)
  31. क्षेत्र आयोजक (एमडीएम) Area Organizer (MDM)
  32. जिला कमांडेंट होमगार्ड (District Commandant Home Guard)
  33. सहायक निदेशक स्थानीय निधि लेखा परीक्षा (Assistant Director Local Fund Audit)
  34. अपर सहायक विकास आयुक्त (Additional Assistant Development Commissioner) आदि। …

एमपीपीएससी में कितनी सैलेरी मिलती है (MPPSC Salary)

एमपीपीएससी परीक्षा (MPPSC Exam) पास करने के बाद आपको कितना वेतन मिलेंगा यह निर्भर करता है की आपका चयन किस पद के लिए हुआ है। एमपीपीएससी में हर पद के लिए अलग अलग सैलरी होती है। जिसमे आपको शुरुआत में कम से कम 15000/- और अधिक से अधिक 45000/- रुपये तक वेतन मिलती है।

MPPSC Book List In Hindi एमपीपीएससी परीक्षा के लिए बुक्स

  • Madhya Pradesh Ek Parichaya by McGraw-Hill publication.
  • MP General Knowledge (Arihant)
  • Previous papers- Kiran Publications
  • MPPSC की वेबसाइट पर भी आपको पिछले वर्ष के पेपर और सिलेबस की जानकारी मिल जाएँगी।

MPPSC Ki Taiyari Kaise Kare In hindi एमपीपीएसी की तैयारी कैसे करे ?

दोस्तों एमपीपीएससी (MPPSC) मध्यप्रदेश की एक बड़ी परीक्षा है। जिसमे लाखो विद्यार्थी भाग लेते है। compaction बहुत ज्यादा है। ऐसे में आपको MPPSC की तैयारी भी उसी अंदाज में करनी चाहिए। दोस्तों वैसे तो हमने exam ki taiyari kaise kare एग्जाम की तैयारी के टिप्स पर एक पोस्ट लिख रखी है। जिसे लोगो ने बहुत पसंद किया है। मै चाहूँगा आप उस पोस्ट को जरूर पढ़े जो आपको MPPSC की तैयारी में मदद करेंगी। जिसका लिंक निचे दिया गया है। Exam Ki Taiyari ke Tips In Hindi प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?

इसके अलावा आपको निम्न पॉइंट्स पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

  • आपको कुछ समय न्यूजपेपर जरूर पढ़ना चाहिए जिससे आपका तात्कालिक ज्ञान अच्छा हो। आजकल तात्कालिक ज्ञान (Current Affairs) से जुड़े ज्यादातर प्रश्न पूछे जाते है।
  • आपके सब्जेक्ट और एग्जाम से जुडी किताबे पढ़ना चाहिए।
  • MPPSC एक कठिन परीक्षा है। इसलिए इसके लिए तैयारी भी उतनी ही मेहनत से करनी होती है। आपकी प्रति दिन कम से कम 10 से 12 घंटे पढ़ाई करनी चाहिए।
  • अलग अलग विषयो को पढ़ने के लिए टाइम टेबल का प्रयोग किया जाना चाहिए।
  • अपने कठिन विषयो को अधिक समय दिया जाना चाहिए।
  • यदि उचित हो तो साथ में कोचिंग क्लास या कुछ समय ग्रुप स्टडी करनी चाहिए। जिससे आपको आपकी कमी का और दुनिया में हो रहे तेजी से बदलाव का ज्ञान हो सके।
  • सप्ताह में एक दिन अपनी खुद की पढ़ाई का टेस्ट जरूर लेना चाहिए। और उसके हिसाब से आपको अपना टाइम टेबल तैयार करना चाहिए।
  • मध्यप्रदेश और संबधित पाठ्यक्रमों से जुडी किताबो को बारीकी से पढ़ना चाहिए।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ , आज की इस पोस्ट में दी गई जानकारी MPPSC Kya hai एमपीपीएससी के लिए उम्र सिमा क्या है (age limits for MPPSC Exam) पूरा नाम (Full Form), सिलेबस (syllabus), mppsc में कितनी पोस्ट होती है ? एमपीपीएससी से कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है (what are the posts in MPPPSC) एमपीपीएससी की तैयारी कैसे करे (MPPSC ki taiyari kaise kare) आदि महत्पूर्ण जानकारी आपको मिल गई होंगी। इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो कमेंट्स जरूर करे। और ऐसे ही जॉब्स और फ्यूचर, कॅरिअर से जुडी जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग की अन्य पोस्ट भी पढ़े :

यह भी पढ़े :

18 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!