ANM Course Details In Hindi एएनएम क्या है ? कैसे करे ?

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है एएनएम क्या है ? (ANM Kya Hai) ANM कोर्स के बारे में आपके साथ जानकारी साँझा करेंगे। इस पोस्ट में जानेंगे ANM Course Details In Hindi, इसका syllabus, पढ़ाई के लिए उम्र, कोर्स duration, ANM कोर्स करने के बाद नौकरी, ANM Full Form, ANM की तैयारी कैसे करना है ? ANM और GNM में क्या अंतर होता है ? जैसे इस कोर्स से जुड़े सभी सवालो को आसान भाषा में समझने का प्रयास करेंगे।

ANM Kya Hai एएनएम क्या है ?

ANM एक ऐसा डिप्लोमा (Diploma) कोर्स है जो की केवल महिला उम्मीदवारों के लिए यानि की लड़कियो के लिए होता है। ANM की परीक्षा को ANMTST (AUXILIARY NURSE MIDWIFERY Training Selection Test) कहा जाता है। यह नर्सिंगफ़ील्ड का एक डिप्लोमा कोर्स होता है। ANM Nursing Course में अभ्यार्थी को चिकित्सा से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाती है। जैसे की किस तरह से उन्हे मरीज़ों का ध्यान रखना है और डॉक्टर द्वारा इलाज करते समय कैसे उनकी मदद करनी है। इन बातों के बारे में सिखाया जाता है। कहने का मतलब एक प्रोफेशनल डॉक्टर के निचे एक सपोर्टिंग डिपार्टमेंट का जो काम होता है वह इस ANM Nursing Course में सिखाया जाता है और पढ़ाया जाता है।

एएनएम का मतलब क्या होता है ANM Ka Full Form in Hindi

ANM Ka Full Form AUXILIARY NURSE MIDWIFERY होता है। जिसका मतलब सहायक नर्स दाई सेवा होता है। यानि की आप कह सकते है बड़े प्रोफशनल डॉक्टर के साथ कार्य करने वाली सहायक नर्स इस ANM Course को करने बना जा सकता है। यह कोर्स उस मायने में भी एक अच्छा कोर्स है। जहाँ आज नर्सिंग कोर्स को करने के लिए लाखो रुपये का खर्चा आया है जिसके कारण बहुत से काबिल विद्यार्थी भी नर्सिंग नहीं कर पाते। लेकिन इस कोर्स में आप काफी कम खर्चे के साथ नर्सिंग का सपना पूरा कर सकते है।

ANM डिप्लोमा के बाद कार्य ANM Ke Karya In Hindi

यदि आपने ANM Nursing Course किया है और आपको कही नौकरी करनी है तो आपको निम्न कार्य करने पढ़ सकते है : –

  • बच्चे को टिकाकरण करवाना।
  • डॉक्टर के निर्देशानुसार मरीजों को दवाई देना, या लेने के लिए कहना।
  • डॉक्टर की मदद करना।
  • मरीजों के रिकार्ड्स को मैंटने रखना।
  • मरीजों की देखभाल करना।
  • सभी इंस्ट्रूमेंट को ठीक तरीके से रखना।
  • माँ और बच्चे के सेहत के साथ फॅमिली प्लानिंग जैसे योजना की जानकारी देना।
  • प्रथम उपचार (first aid ), नुट्रिशन , सामान्य बीमारी पर उपचार करना, आदि।

ANM Course Syllabus एएनएम में क्या पढ़ना होता है ?

ANM Nursing Course 2 वर्षो का कोर्स होता है। जिसमें आपको दोनों साल में अलग-अलग सिलेबस पढ़ना होते है।

  • Year 1 Syllabus –
    • Health Promotion
    • Community Health Nursing
    • Primary Health Care Nursing
    • Child Health Nursing
  • Year 2 Syllabus –
    • Midwifery
    • Health Center Management

जैसे सब्जेक्ट को बारीकी से पढ़ना, समझाना और इसपर प्रैक्टिस करना होता है।

ANM Nursing Course कैसे करे ?

दोस्तों अबतक आप ये जान चुके होंगे की ANM Course Kya Hai ? इसमें क्या पढ़ना होता है और क्या करना होता है अब यदि आप ANM Nursing Course करना चाहते है तो आपके पास दो विकल्प है प्राइवेट कॉलेज और सरकारी कॉलेज। यदि आपने 12th कला या विज्ञान विषय से पास की है तो आप ANM के लिए प्रतिवर्ष होने वाली परीक्षा में भाग ले सकते है। जिसमे आये आपके नंबर के आधार पर आपका सरकारी कॉलेज में सलेक्शन हो सकता है और यहाँ आपको फीस भी बहुत कम लगती है।

इसके अलावा आप प्राइवेट कॉलेज से भी ANM Nursing Course कर कर सकते है यहाँ भी प्राइवेट कॉलेज अपने अपने स्तर पर एग्जाम लेते है जिसके बाद आपको एडमिशन मिलता है। लेकिन आपको प्राइवेट इस कोर्स के लिए ज्यादा फीस देनी होंगी। इसलिए सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड म.प्र. के अंतर्गत ANM Training Selection Test हेतु आवेदन कर सकते है और इस एग्जाम को पास कर आप सरकारी कॉलेज में प्रवेश प्राप्त कर सकते है।

ANM Course Details In Hindi एएनएम कोर्स के बारे में जानकारी !

  • ANM Course In Hindi – ANM एक 2 वर्षो Nursing course है। जिसे पूर्ण करने के बाद प्रोफशनल डॉक्टर के नीचे सहायक नर्स के पद पर कार्य मिलता है।
  • ANM Ka Full Form – ANM Ka Full Form AUXILIARY NURSE MIDWIFERY होता है। जिसका मतलब सहायक नर्स दाई सेवा होता है।
  • ANM Course Duration – एएनएम 2 वर्षो का Nursing course है।
  • ANM Course Fees – ANM Course की फीस प्राइवेट संस्थानों के ऊपर निर्भर है। फिर भी 60 हजार से 1 लाख प्रतिवर्ष तक इसकी फीस होती है। गवर्नमेंट कॉलेज में फीस काफी कम न के बराबर होती है। लेकिन इनमे एडमिशन प्रवेश परीक्षा पास करने पर ही मिलता है।
  • ANM Course Eligibility – ANM करने के लिए 12th कम से कम 45% के साथ पास होना जरूरी है। साथ ही आपका 12th कला या फिर विज्ञान शाखा से पास होना जरूरी है।
  • ANM Nursing Course Age Limit – एएनएम कोर्स करने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 35 वर्ष हो सकती है।

ANM Course Ke Baad Kya Kare एएनएम के बाद क्या करे ?

दोस्तों अब आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा की ANM Nursing Course करने के बाद क्या किया जाये। तो आइये जानते है ANM Nursing Course (ANMTST) करने के बाद आपके पास क्या क्या करने के विकल्प मौजूद है।

  • ANM Course करने के बाद आप ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र, नर्सिंग होम, क्लिनिक, हॉस्पिटल, गैर सरकारी संगठन, एनजीओ, बृद्धावस्था घर, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, मेडिकल कॉलेज आदि में जॉब कर सकते है।
  • ANMTST नर्सिंग कोर्स के बाद आप Basic community health worker, ICU nurse, Home nurse, Military Nurse, Midwife, Certified Nursing Assistant, Health care worker जैसे पदों पर कार्य कर सकते है।
  • नर्सिंग के क्षेत्र में आगे की पढ़ाई कर सकते है।

ANM Ki Taiyari Kaise Kare एएनएम परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?

अगर आप ANM Course करना चाहते है और सरकारी कॉलेज पाना चाहते है तो आपको इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पढेंगी। चुकी यह कोर्स मेडिकल फील्ड से related है तो आपको विज्ञान विषय पर ज्यादा परिश्रम करना होगा। और 10th – 12th के विज्ञान संज्ञान के विषयो को बारीकी से पढ़ना होंगा। इसके लिए आप हमारी इस पोस्ट को जरूर पढ़े जिसमे हमने आपको बताया है की Exam Ki Taiyari कैसे करनी है।

Exam Ki Taiyari ke Tips In Hindi प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?

Difference between ANM and GNM in Hindi | ANM और GNM में अंतर

ANMGNM
ANM Ka Full Form पूरा नाम “Auxiliary Nursing Midwifery” होता है। GNM Ka Full Form पूरा नाम “General Nursing and Midwifery” होता है।
ANM नर्सिंग दो साल का डिप्लोमा कोर्स होता है। GNM नर्सिंग 3 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है।
ANM नर्सिंग का GNM नर्सिंग से कम महत्व है। GNM नर्सिंग का ANM नर्सिंग से ज्यादा महत्व है।
ANM की सैलरी कम होती है। GNM की सैलरी ज्यादा होती है।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको आज की इस पोस्ट में दी गई ANM Course Details In Hindi एएनएम क्या है ? कैसे करे ? की जानकारी पसंद आई होंगी और आपको अपने सभी सवालो के जवाब मिल गए होंगे। फिर भी यदि आपके कोई सवाल है तो आप कमैंट्स कर सकते है और यदि आप Job और Education से जुडी और कोई जानकारी हमसे चाहते है तो भी आप कमैंट्स कर सकते है।

READ MORE :

27 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!