B Pharm Course Details In Hindi बी फॉर्मा क्या है ? कैसे करे ?
दोस्तों अक्सर स्टूडेंट अपने कैरियर के बारे में 10th और 12th के बाद ज्यादा सोचते होते है। जैसे अब आगे क्या करना है, क्या नहीं इसे लेकर उनके मन में बहुत से सवाल होते है। दोस्तों ऐसे ही यदि आप फॉर्मेसी कोर्स करने का सोच रहे है तो आज की इस पोस्ट में मै आपके साथ बी फॉर्मा कोर्स (B Pharm Course Details in Hindi) के बारे में जानकारी साँझा करने वाला हूँ। इस पोस्ट में हम जानेंगे की बी फॉर्म क्या है (B Pharma Kya Hota Hai) बी फॉर्म कोर्स कैसे करे (B Pharma kaise kare) कॉलेज (b pharma college), फीस (b pharma fees), जॉब्स (b pharmacy after jobs) सैलरी (b pharmacy after salary), सेलेबस (b pharmacy syllabus), योग्यता (b pharmacy eligibility) जैसे सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपके साथ साँझा करेंगे।
B Pharma Kya Hota Hai बी फॉर्मा क्या है ?
बी फार्मा (B Pharma) एक स्नातक (ग्रेजुएशन) कोर्स है, यह मेडिकल फिल्ड के अंतर्गत बेचलर डिग्री है। यहाँ फार्मेसी का संबंध दवाई ड्रग्स इत्यादि से है, यहाँ स्टूडेंट को सिखाया जाता है की, दवाई कैसे देनी चाहिए, कौन सी दवाई कब लेनी चाहिए , कौन कौन सा टेस्ट कराना चाहिए, यानि की दवाई के निर्माण से उसे कब, कैसे उपयोग में लाना है इत्यादि सभी इस फिल्ड में ही आता है। बी फार्मा (B Pharma) कोर्स के अंतर्गत आपको यही सभी विषयो पर पढ़ाई करनी होती है। ताकि आप इस फार्मेसी के फिल्ड में निपुण हो सके।
- Bsc Nursing Course Details In Hindi, सैलरी, syllabus, Duration And More
- UPSC क्या है ? UPSC परीक्षा सेलेबस, योग्यता UPSC Post List In Hindi
- GNM Course Details In Hindi जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या है ? कैसे करे ?
B Pharma Full Form In Hindi बी फॉर्मा का पूरा नाम क्या है ?
बी फार्मा, जिसका full form Bachelor of Pharmacy होता है। बी फार्मा कोर्स (B Pharma Course ) 4 साल का स्नातक (Bachelor) डिग्री कोर्स है। इस कोर्स में स्टूडेंट को सिखाया जाता है की दवा कैसे बनाई जाती है, दवा बनाने की प्रक्रिया क्या है, किस बीमारी में किस दवा का इस्तेमाल किया जाना चाहिए और कब किस दवा का उपयोग कैसे करना चाहिए आदि इन सभी चीजों के बारे में सिखाया जाता है।
फार्मेसी के फिल्ड में इसी तरह से D Pharma (Diploma Of Pharmacy) और M Pharma (Master Of Pharmacy) जैसे कोर्स भी किये जा सकते है।
बी. फार्मा में प्रवेश कैसे प्राप्त करें Eligibility Of B Pharm Course
- बैचलर ऑफ फार्मेसी डिग्री कोर्स में admission लेने के लिए, आपको Physics, Chemistry, Biology/Mathematics और English के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
- B.Pharmacy में admission के लिए, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम 28-35 (कॉलेज के नियमानुसार) वर्ष होनी चाहिए।
- कक्षा 12th में, आपको कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। बी. फार्मा कोर्स में प्रवेश के लिए कुछ कॉलेज कट-ऑफ लिस्ट या 12th मेरिट लिस्ट के आधार पर भी सीधे B Pharma यानी Bachelor of Pharmacy में admission देते हैं।
वही कुछ कुछ निजी और सरकारी कॉलेज में admission के लिए entrance Exam देनी होता है, जिसमे आपको अच्छे मार्क्स लाने होते है। किसी अन्य entrance examination के मुकाबले B Pharm का entrance examination सख्ती से होता है। बाद में मेरिट सूची जारी की जाएगी और उसके बाद उस कॉलेज में admission होता है। Bachelor of Pharmacy (B. Pharma) में Admission लेने से पहले यूनिवर्सिटी से अच्छी तरह जानकारी प्राप्त करें।
आप किसी तरह के competition exam ki taiyari कर रहे है तो आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ सकते है जिसमे विस्तार से बताया गया है की competition exam ki taiyari कैसे करे।
- Exam Ki Taiyari ke Tips In Hindi प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?
- मिलिट्री नर्सिंग सर्विस MNS Course Details, Full Form, Syllabus, Eligibility
- डॉक्टर क्या होता है ? डॉक्टर कैसे बने how to become a doctor in Hindi
B Pharm Course Details In Hindi बी फॉर्मा क्या है ? कैसे करे ?
- B Pharma Kya Hota Hai – बी फार्मा (B Pharma) एक स्नातक (ग्रेजुएशन) कोर्स है, यह मेडिकल फिल्ड के अंतर्गत ही आता है। यहाँ फार्मेसी का संबंध दवाई ड्रग्स इत्यादि से है, फार्मेसी का मतलब की दवाई कैसे देनी चाहिए कौन सी दवाई कब लेनी चाहिए , कौन कौन सा टेस्ट कराना चाहिए, यानि की दवाई के निर्माण से उसे कब कैसे उपयोग में लाना है इत्यादि सभी इस फिल्ड में ही आता है।
- B Pharma Full Form In Hindi – बी फार्मा, जिसका full form Bachelor of Pharmacy होता है.
- Eligibility Of B Pharm Course – कक्षा 12th, कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
- B Pharm Course Duration – बी फार्मा कोर्स (B Pharma Course ) 4 साल का स्नातक (Bachelor) डिग्री कोर्स है।
- B Pharm Course Fees – यह निर्भर करता है की आप कौन से कॉलेज से अपना कोर्स कर रहे है सभी जगह यह कोर्स फीस अलग लग होती है जो औसतन 15 हजार से लेकर 1.25 लाख प्रति वर्ष तक हो सकती है।
- b pharm course after salary – यह निर्भर करता है की आप बी फॉर्मा कोर्स के बाद कान्हा जॉब कर रहे है। फिर भी एक औसतन वेतन 12,000/- से 30,000/- तक हो सकता है।
- B Pharma course Admission Age Limit – B Pharmacy में admission के लिए, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।
entrance examination of b pharma course
- MHT-CET Maharashtra Entrance Test
- GPAT (Graduate Pharmacy Aptitude Test)
- BHU-B Entrance Exam
- BITSAT
- MET
- KCET
- NIPER JEE
- PU CET
B Pharmacy After Jobs बी फॉर्मेसी के बाद क्या करे ?
- बी फार्मा कोर्स (B Pharma Course) करने के बाद स्वयं की दवाई की दूकान (Medical) खोल सकते हैं।
- सरकारी या गैर सरकारी कंपनी में जॉब कर सकते हैं।
- किसी भी दवा बनाने वाली कंपनी में नौकरी कर सकते है।
- हेल्थ सेंटर जैसे – हॉस्पिटल , लैब्स , रिसर्च सेंटर में जॉब कर सकते है।
- कैमिकल और रिसर्च एजेंसीज में करियर बना सकते है।
B Pharm Top Collage In India
अच्छे कॉलेज की लिस्ट अपने अपने पॉइंट ऑफ़ विव्य से अलग अलग हो सकते है।
- Delhi Institute of Pharmaceutical Sciences and Research
- Institute of Pharmaceutical Sciences Panjab
- Lovely Professional University, Jalandhar
- यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, चंडीगढ़
- Birla Institute of Technology Ranchi
- Manipal College of Pharmaceutical Sciences
- Goa College of Pharmacy
- Maharshi Dayanand University Rohtak
- KLE’s College Of Pharmacy Hubballi
- Sinhgad Institute pune
- मद्रास मेडिकल कॉलेज – (MMC), चेन्नई
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी – (ICT), मुम्बई
बी फार्मेसी करने के फायदे (Benefits of doing B Pharmacy)
जब आप 12th के बाद बी. फार्मा कर लेते हैं तो आपको उसके कई सारे फायदे हैं जो निम्न लिखित हैं।
- B.Pharm करने के बाद आप केमिस्ट के तौर पर जॉब कर सकते हैं।
- बी फार्मा कोर्स (B Pharma Course) करने के बाद स्वयं की दवाई की दूकान (Medical) खोल सकते हैं।
- फार्मासिस्ट के रूप में कॉलेज में काम कर सकते हैं।
- सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों के रिसर्च विभाग में कार्य कर सकते हैं।
- B.Pharm एक स्नातक डिग्री हैं जो आपको हर जगह काम आएगी, इस बेस पर आप ग्रेजुएशन qualification वाली सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है।
- इसके आलावा आप निम्न विभागों जैसे रिसर्च एजेंसी, हेल्थ सेंटर, मेडिकल स्टोर, मेडिसिन कंपनी में कार्य कर सकते हैं।
- बी फार्मा कोर्स (B Pharma Course) के बाद आप M Pharma Course कर सकते है। जो फार्मेसी के छेत्र में मास्टर डिग्री है।
दोस्तों उम्मीद करूँगा आज की इस पोस्ट में दी गई बी फॉर्मा कोर्स (B Pharm Course Details in Hindi) के बारे में जानकारी साँझा करने वाले है। इस पोस्ट में हम जानेंगे की बी फॉर्म क्या है (B Pharma Kya Hota Hai) बी फॉर्म कोर्स कैसे करे (B Pharma kaise kare) कॉलेज (b pharma college), फीस (b pharma fees), जॉब्स (b pharmacy after jobs) सैलरी (b pharmacy after salary), सेलेबस (b pharmacy syllabus), योग्यता (b pharmacy eligibility) जैसे सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको पसंद आयी होंगी। इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो आप कमेंट्स जरूर करे और ऐसे ही एजुकेशनल ज्ञान, जॉब और सुनहरे फ्यूचर के लिए jobfuture.in को फॉलो करे।
यह भी पढ़े :
Sir B Farma ke form kb bhare jaayenge
Sir mere pass 12th me aart sub.hai kaya mai b pharmacy kar Sakta Hu Thanks 👍
Thanks for sharing important knowledge in
Pharmacy area…
Thanks sir
for sharing important knowledge in
Pharmacy area ……..
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Thank you sir for sharing important knowledge in pharmacy area..
At patolbari P/o Dhachna p/s Barsoi District Katihar State Bihar pin code 854317
Dear Sir Mass user course kya hai aur isme kya hota hai
aapke aurodh par jald is course ke bare me ham aapko jankari denge
Kon kon se government job ke liye aplaye kr skteh h
Dear sir thanks for this important information…
Sir B farma ke from kb bhare jayege
Good evening sir ji B parma ke from khub bhare hoge. Aap hume call karke bata sakte h qya
Good evening sir ji b. Parma ke from khub bhare hoge
B Farma ke baad BEd kar sakte hn kya sir Sir g yani Medical line mein teacher’s
Sir b.फार्म करने के बाद डॉ. की trha मरीज़ को दवाई de सकते h , dekh सकते h …or kya name के आगे डॉ lga सकते h
nahi, isse aap madical open kar sakte hai ya kisi pharma company me achhi job pa sakte hai
B.Phamar kya ha