Bed Course Details In Hindi बी एड कोर्स क्या है ? कैसे करे ?
दोस्तों आप अपने जीवन में एक पावरफूल, सक्सेसफुल इंसान बनना चाहते है तो आपको एक पावरफूल कोर्स के साथ अपनी पढ़ाई करने की जरूरत होगी। यदि आप टीचिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है। तो आपको बीएड (Bed Course) कोर्स जैसे पॉवरफुल किसी कोर्स के साथ पढ़ाई करने की जरूरत होगी।
तो दोस्तों यदि आप भी बीएड कोर्स (Bed Course) करने के इच्छुक है तो आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की, बीएड कोर्स क्या होता है (Bed Course kya hota hai), बीएड कोर्स कैसे करे (Bed Course kaise kare), बीएड कोर्स कितने वर्ष का होता है (bed course duration) बीएड कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility), बीएड कोर्स के फायदे (Benefits), बीएड करने के बाद जॉब (job) और वेतन (Salary) सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ जानेंगे।
बीएड कोर्स क्या है (Bed Course Kya Hai In Hindi)
यदि आप पढ़ाना चाहते है या टीचर बनना चाहते हो तो, आप बी एड कोर्स (Bed Course) के लिए अप्लाई कर सकते है। यह कोर्स पुरे 2 साल का होता है। इस कोर्स को आप तभी कर सकते है जब आपका ग्रेजुएशन कोर्स पूरा हो चूका हो। या Ded course के बाद पूरा कर सकते है। बी एड कोर्स (Bed Course) करने के बाद आपको सरकारी या प्राइवेट स्कूल, कॉलेज आदि में छात्रों को पढ़ाने का मौका मिलता है। यह स्टडी प्रोफ़ेशन से जुड़ा हुआ कोर्स है। यदि आपको भी पढ़ने और पढ़ाने का इंट्रेस्ट है तो आप बीएड कोर्स कर सकते है।
- B Pharm Course Details In Hindi बी फॉर्मा क्या है ? कैसे करे ?
- Diploma kya hota hai ? डिप्लोमा के बाद जॉब, डिग्री और भविष्य की जानकारी
- मिलिट्री नर्सिंग सर्विस MNS Course Details, Full Form, Syllabus, Eligibility
Bed Full Form बीएड का पूरा नाम क्या है ?
दोस्तों बीएड का पुरा नाम बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (Bachelor of Education) होता है। यह कोर्स आपको स्टडी के क्षेत्र में मजबूती प्रदान करता है। इस कोर्स को करने के बाद आप किसी सरकारी या प्राइवेट स्कूल, कॉलेज आदि में छात्रों को पढ़ा सकते है। यह 2 वर्ष का डिग्री कोर्स है।
बी एड कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for B.Ed course)
दोस्तों बीएड कोर्स करने के लिए आपके पास निम्न योग्यता होने चाहिए।
- ग्रेजुएशन पूरी करे किसी भी सब्जेक्ट से
- ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क चाहिए
- कुछ कॉलेज में ये परसेंटेज 55% भी हो सकते ये सब कॉलेज पर निर्भर करता है।
बीएड कोर्स कितनी वर्ष का होता है (bed course duration)
बीएड कोर्स 2 वर्ष का डिग्री कोर्स होता है। यह किसी भी सम्बंधित कॉलेज या यूनिवर्सिटी से किया जा सकता है। दो वर्षो में इस कोर्स में आपको टीचिंग से सम्बंधित सभी जानकारियाँ जैसे : बच्चो को कैसे पढ़ाया जाता है, कैसे क्लासेस ली जाती है आदि स्टडी से जुडी कई सारि चीजे जानने को मिलती है।
बीएड कोर्स की फीस (B.Ed. course fees)
अगर आप बी एड करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इस कोर्स की अवधि 2 साल की है। अगर आप बीएड डिस्टेंस से करते हैं तो उसके लिए फीस अलग है और अगर रैगुलर करते हैं तो उसके लिए अलग है। नियमित कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम शुल्क लगभग 50,000-70,000 है। और डिस्टेंस से करने वालो के लिए फीस कम है। अगर आप बीएड सरकारी संस्थानों द्वारा करते है तो आपको कम फीस देनी होगी। यह अलग लग राज्यों , अलग अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटी में अलग अलग अलग हो सकती है। इसलिए आप अपने नजिकीय या प्रवेश लेने वाले कॉलेज/यूनिवर्सिटी से सम्पर्क कर जानकारी ले सकते है।
बीएड कोर्स Age limit
बीएड कोर्स (bed course) करने के लिए उम्र (age limit) की बात करे तो बीएड कोर्स करने लिए आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष होना चाहिए। और अधिक से अधिक 35 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम उम्र में कॉलेज/यूनिवर्सिटी आपको आपकी स्टडी के हिसाब से 5 वर्ष की छूट भी देती है। इस तरह से आप 40 वर्ष की उम्र तक बीएड कोर्स (B.Ed Course) कर सकते है।
B.Ed Course के लिए Entrance Exam
बीएड कोर्स करने के लिए आपको Entrance Exam पास करने की जरुरत होती है। यह कुछ कॉलेज/यूनिवर्सिटी अपने अपने हिसाब से entrance Exam लेते है। आपको CAT जैसे एग्जाम दे सकते है। इसके अलावा अलग अलग राज्य, राज्यस्तर पर परीक्षाये लेते है जिन्हे आप देकर अच्छे कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।
बी एड कोर्स कैसे करे (How to do B.Ed course)
सबसे पहले 12th पास करे : दोस्तों यदि आप school टीचर बनना चाहते हो या कॉलेज में प्रोपेसर बनना चाहते हो इसके लिए आपको बीएड कोर्स करने की जरुरत होंगी और बीएड कोर्स करने से पहले आपको 12th पास करना होगा। अब सवाल आता है की 12th में किस subject से पास करे ताकि school टीचर/कॉलेज प्रोफेसर बन सके। तो आप 12th पास करने के बाद वही subject चूज करे जो subject को आप school में एक टीचर कि तरह पढ़ाना चाहते हो। जैसे की आप फिजिक्स subject पढ़ाना चाहते हो तो, इसके लिए आपको 11th मे साइंस subject चुनना होगा। और इस हिसाब से आपको subject चुनकर, बी एड कोर्स करने के लिए सबसे पहले 12th पास करना होंगा।
ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करे – एक school टीचर बनने के लिए यानि की बीएड कोर्स करने के लिए आपको 12th पास करने के बाद ग्रेजुएशन उसी subject से पूरी करनी होगी। जिस subject को आप school में पढ़ना चाहते है। और आपने जिस सब्जेक्ट के साथ 12th पास किया है। इससे आपको काफी फायदा होगा। ध्यान रखिए बिना ग्रेजुएशन के आप school में टीचर की आगे की पढ़ाई पूरी नहीं कर सकते हो।
बी एड कोर्स के लिए एप्लाई करे –ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप किसी school में टीचर (Teacher) बनने के लिए बीएड कोर्स के लिए एप्लाई कर सकते है। सम्बंधित Entrance Exam में पास कर अच्छे कॉलेज के लिए अच्छी रेंक लानी होंगी। लेकिन सबसे पहले आपकी ग्रेजुएशन कोर्स पूरा करना होंगा। वो भी कम से कम 50% मार्क के साथ तो आप बीएड कोर्स को सरकारी कॉलेज या प्रायवेट कॉलेज या open कॉलेज से भी इस कोर्स को पूरा कर सकते है। जैसे की ignou b-ed के कुछ कॉलेज है। दोस्तों आपको यह भी बता दू की प्रायवेट कॉलेज में Bed course की फ़ीस ज्यादा होती है। लेकिन आप गवर्मेट या open से करते है तो आपकी इसमें फ़ीस कम लगती है। तो दोस्तों इस तरह से आप अपना टीचर बनने का सपना पूरा कर सकते है।
B.Ed Course के बाद कितनी वेतन मिलती है।
यदि आप किसी school, इंस्टीट्यूट्स, नवोदय विधालय, कॉलेज आदि जगह पर जॉब करते हो तो आपको शुरवात में लगभग 15 से 25 हजार रुपये प्रतिमाह तक वेतन मिल सकती है। इसके बाद आपका अनुभव बढ़ेगा और आपकी पदोन्नति यानि promotion होगा तो आपकी salary भी बढ़ जाएगी।यदि आप सरकारी टीचर बनते हो तो आपकी सैलेरी रैक के मुताबित होंगी। आप को लगभग 35000/- हजार से 60000/- रूपये तक वेतन भी मिल सकता है।
- M. Com Course Details In Hindi एम. कॉम क्या है ? कैसे करे सभी जानकारी !
- MP Police Ki Taiyari Kaise Kare पुलिस कॉन्स्टेबल की तैयारी कैसे करे ?
- MSC Course Details In Hindi एमएससी क्या है? कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में।
B-ED फायदे क्या होते है –
- बी-एड करने के बाद आप किसी स्कूल में शिक्षक या कॉलेज में प्रोफेसर बन सकते है।
- बी एड करने के बाद आप प्रायवेट/सरकारी विद्यालयों में पढ़ा सकते है।
- देश के बच्चों को शिक्षित बनाने में योगदान दे सकते है।
- आपने जिस सब्जेक्ट के साथ बीएड किया है। उस विषय में स्टूडेंट को पढ़ा सकते है।
- खुद की ऑनलाइन/ऑफलाइन कोचिंग शुरू कर सकते है।
- सरकारी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।
B.Ed कोर्स करने के लिए टॉप कॉलेजेस कौन-कोन से है (Top B.ed Colleges in India)
- लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन, साउथ दिल्ली
- कस्तूरी राम कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन, नई दिल्ली
- अल अमीन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बैंगलोर
- गुरुगोबिंद सिंह इद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
- कोल्हान यूनिवर्सिटी
- बॉम्बे टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, मुंबई
- बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी वाराणसी
- चौधरी चरण सिंह यूनवर्सिटी मेरठ
- राची यूनिवर्सिटी रांची
- Amity Institute Of Education, Amity University, New Delhi
- दयानद विमेस कॉलेज देहरादून
- पंजाब एग्रीकल्चर लुधियाना आदि।
बी एड करने के बाद जॉब (Job After Bed Course)
बीएड कोर्स पूरा करने के बाद आप निम्न क्षेत्रों में निम्न पदों पर जॉब तलाश कर सकते है।
- कोचिंग केंद्र
- शिक्षा परामर्शदाता
- गृह अध्यापन
- निजी प्राइमरी स्कूल
- पब्लिशिंग हाउस
- रिसर्च एंड डेवलपमेंट एजेंसियां
- स्कूल और कॉलेज
- शिक्षक
- प्रशासक
- सहायक डीन
- सामग्री लेखक
- सलाहकार
- शिक्षा शोधक, आदि।
बीएड करने के बाद क्या करें (What to do after doing B.Ed.)
- दोस्तों आपने यदि बीएड (Bed Course) पुरा कर लिया है तो, आपके पास निजी और साथ ही सरकारी स्कूलों में अच्छा वेतन पैकेज के साथ नौकरी पाने का अवसर है।
- आप अपना स्वयं का स्कूल भी खोल सकते हैं।
- इच्छुक व्यक्ति इस क्षेत्र में उच्चतर अध्ययन कर सकते हैं। मास्टर ऑफ एजुकेशन (एमएड) स्नातकोत्तर उच्च विशेष पाठ्यक्रम है, जो छात्र बी एड पूरा होने पर आगे बढ़ सकते हैं।
- आप एम.एड. के पूरा होने के बाद भी पीएचडी कर सकते हैं।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको आज की इस पोस्ट से बीएड कोर्स क्या होता है (Bed Course kya hota hai), बीएड कोर्स कैसे करे (Bed Course kaise kare), बीएड कोर्स कितने वर्ष का होता है (bed course duration) बीएड कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility), बीएड कोर्स के फायदे (Benefits), बीएड करने के बाद जॉब (job) और वेतन (Salary) सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिल चुकी होंगी। इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो आप कमेंट्स कर सकते है और यदि ये पोस्ट आपको उपयगी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ साँझा जरूर करे।
READ MORE :
5 Comments