Bsc Nursing Course Details In Hindi, सैलरी, syllabus, Duration And More

दोस्तों मेडिकल का क्षेत्र लगातार प्रगति पर है और यंहा job-Future की असीम सम्भावनाएं है। आजकल नई-नई बीमारियाँ आ रही है और हमारे समाज का खान पान ऐसा हो गया है की ये सब बढ़ते ही जाना है ऐसे में इस फिल्ड में काम करने वाले लोगो की भी डिमांड बढ़ते जा रही है। तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मै आपके साथ एक ऐसे ही नर्सिंग कोर्स (Bsc Nursing Course) के बारे में जानकारी साँझा करने जा रहा हूँ। इस पोस्ट में हम जानेंगे Bsc Nursing Course Details In Hindi, बीएससी नर्सिंग कोर्स के बाद सैलरी, syllabus, BSC Nursing Course Duration, bsc का Full Form, Age Limit, Subjects, और Bsc Nursing ke baad kya kare जैसी इस कोर्स से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियाँ।

बीएससी नर्सिंग क्या है (What is BSc Nursing in hindi)

BSc Nursing एक अंडर ग्रेजुएट (Under-Graduate) नर्सिंग कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद आपको सवतंत्र रूप से या किसी डॉक्टर की टीम का हिस्सा बनकर काम करना होता है। और इस कोर्स में इन सब के बारे में आपको 4 साल की ट्रेनिंग के जरिये ट्रैन किया जाता है। जिसमे अस्पताल में मरीजों की देखभाल , इलाज के दौरान डॉक्टर की मदद करना , अस्पताल में मौजूद स्वास्थय उपकरणों की देखभाल , डॉक्टर के निर्देशानुसार मरीजों का इलाज जैसे कार्यो में प्रशिक्षित किया जाता है।

बीएससी नर्सिंग का मतलब क्या होता है ? (BSc Nursing Full Form)

Bsc Nursing का मतलब या Full Form बैचलर ऑफ़ साइंस इन नर्सिंग (Bachelor of Science in Nursing) होता है। जिसमे आपको नर्सिंग के बारे में प्रशिक्षित किया जाता है। यह एक अंडर ग्रेजुएट (Under-Graduate) नर्सिंग कोर्स है। जिसमे आपको 4 वर्षो तक प्रशिक्षित किया जाता है। और इसके बाद आपको सवतंत्र रूप से या किसी डॉक्टर की टीम का हिस्सा बनकर काम करना होता है।

BSc Nursing Course कैसे करे ?

  • Science सब्जेक्ट (Physics, Chemistry, Biology) के साथ 12th पास करे , कम से कम 50% अंको के साथ।
  • Bsc Nursing Course के लिए अच्छा कॉलेज पाना चाहते हो तो एंट्रेंस एग्जाम पास करना होंगा। आम तौर पर कॉलेज एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम मई – जून में होता है। (कुछ कॉलेज बिना एंट्रेंस एग्जाम के भी एडमिशन देते है।)
  • बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए AIIMS, AFMC, BHU UET, AUEE, CPNET जैसे एग्जाम पास करने होते है।

Bsc Nursing Course Details In Hindi बीएससी नर्सिंग कोर्स की जानकारी।

दोस्तों बीएससी नर्सिंग कोर्स के बारे आइये कुछ और महत्वपूर्ण जानकारी जानते है।

  • BSc Nursing Full Form – बैचलर ऑफ़ साइंस इन नर्सिंग (Bachelor of Science in Nursing)
  • Bsc Nursing Course Duration – बीएससी नर्सिंग 4 वर्षो का कोर्स होता है।
  • Bsc Nursing Course Eligibility – Science सब्जेक्ट (PCB) से 12th पास , कुछ अच्छे कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना होंगा।
  • Bsc Nursing Course Age Limit – बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए न्यूनतम उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए
  • बीएससी नर्सिंग कोर्स की फीस – Bsc Nursing course की fees 90 हजार सालाना से 1.5 लाख रुपये सालाना तक होती है। हलाकि इसमें से कुछ कॉलेज में
  • Bsc Nursing Salary – बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद आपको शुरुआती सैलरी (Salary) 25000/- से लेकर 35000/- तक हो सकती है। ये आपको जॉब देने वाले हॉस्पिटल , कॉलेज , डिपाटमेंट और आपके कार्य पर निर्भर करता है।

Bsc Nursing Course Syllabus

BSC Nursing 1st Year Syllabus

  • एनाटॉमी (Anatomy)
  • जीव रसायन (Biochemistry)
  • नर्सिंग फाउंडेशन (Theory and Practical)
  • मनोविज्ञान (Psychology)
  • फिजियोलॉजी (Physiology)
  • पोषण (Nutrition)
  • अंग्रेज़ी
  • हिंदी या क्षेत्रीय भाषा
  • कीटाणु-विज्ञान (Microbiology)
  • कंप्यूटर का परिचय
  • लाइब्रेरी कार्य

BSC Nursing 2nd Year Syllabus

  • पैथोलॉजी और जेनेटिक्स
  • संचार और शैक्षिक प्रौद्योगिकी (Communication and Educational Technology)
  • मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग
  • नागरिक सास्त्र (Sociology)
  • औषध (Pharmacology)
  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग
  • लाइब्रेरी कार्य
  • पाठ्यक्रम से जुडी गतिविधियाँ

BSC Nursing 3rd Year Syllabus

  • मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग
  • मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग
  • बाल स्वास्थ्य नर्सिंग
  • दाई का काम और प्रसूति नर्सिंग (Midwifery and Obstetrical Nursing)
  • लाइब्रेरी कार्य

BSC Nursing 4rth Year Syllabus

  • दाई का काम और प्रसूति नर्सिंग (Midwifery and Obstetrical Nursing)
  • नर्सिंग रिसर्च एंड स्टेटिस्टिक्स
  • नर्सिंग सर्विसेज और शिक्षा का प्रबंधन (Management of Nursing Services and education)
  • मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग (Mental health Nursing)
  • लाइब्रेरी कार्य
  • इंटर्नशिप (समन्वित अभ्यास)
  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग II (Community Health Nursing II)
  • मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग (Medical-Surgical Nursing (Adult and geriatrics))
  • बाल स्वास्थ्य नर्सिंग (Child Health Nursing)
  • Research Project

बीएससी नर्सिंग के बाद नौकरी ?

बीएससी नर्सिंग कोर्स (BSC Nursing Course) करने के बाद नौकरी के लिए आपके पास निम्न सेक्टर में विभिन्न पदों पर नौकरी मिल सकती है।

  • गोवेर्मेंट हॉस्पिटल
  • प्राइवेट हॉस्पिटल्स
  • नर्सिंग होम्स
  • क्लिनिक्स
  • रक्षा सेवाएं
  • हेल्थ डिपार्टमेंट
  • मेडिकल कॉलेज
  • लैब्स
  • रिसर्च इंस्टिट्यूट आदि।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको Bsc Nursing Course Details In Hindi, बीएससी नर्सिंग कोर्स के बाद सैलरी, syllabus, BSC Nursing Course Duration, bsc का Full Form, Age Limit, Subjects, और Bsc Nursing ke baad kya kare जैसी इस कोर्स से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिल गई होंगी। फिर भी आपके कोई सवाल हो तो आप कमैंट्स कर सकते है।

READ MORE :

5 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!