GNM Course Details In Hindi जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या है ? कैसे करे ?
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपके साथ नर्सिंग से जुड़े एक ऐसे कोर्स के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे है जिसकी आज के समय में बहुत डिमांड है। यदि आप भी अपना भविष्य नर्सिंग के क्षेत्र में तलाश रहे है तो आपको भी जीएनएम (GNM Course) के बारे में जानना चाहिए। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जीएनएम नर्सिंग कोर्स के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आपके साथ साँझा करने जा रहे है। आप की इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे की जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या है (GNM Nursing Course Kya hai) जीएनएम कैसे करे ? (GNM Course kaise kare), gnm course duration, Fees, Eligibility, Admission Process, जीएनएम कोर्स के लिए तैयारी कैसे करें, GNM Entrance Exams की तैयारी कैसे करे ? GNM Course के बाद Scope, GNM Course के बाद Salary, जॉब्स आदि प्रमुख जानकारियाँ आपके साथ साँझा करने जा रहे है। इसका बतलाब है की आज की इस पोस्ट में आपको (GNM Course Details In Hindi) GNM नर्सिंग कोर्स के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है।
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या है (What is GNM Nursing Course?)
दोस्तों GNM एक जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी कोर्स है जो 3 वर्ष की अवधि का होता है और 3 वर्ष की अवधि के भीतर यह आपको नर्सिंग की फिल्ड में बेहतर ज्ञान देता है। तीन वर्ष का GNM Course पूरा होने के बाद आपको 6 महीने के लिए इंटरशिप भी करना होता है। मतलब की आपको किसी हॉस्पिटल में जाकर 6 महीने अपने काम की प्रैक्टिस करनी होती है। ताकि आप अपने काम की पढ़ाई के साथ साथ प्रैक्टिकल तौर पर भी निपुण हो सके। इस तरह से इस GNM Nursing Course को 3 वर्ष 6 महीने में पूरा किया जाता है।
GNM Full Form In Hindi जीएनएम का पूरा नाम क्या होता है ?
GNM का फुल फॉर्म (GNM Full Form In Hindi) “General Nursing & Midwifery” होता है। हिंदी में GNM को जनरल नर्सिंग एण्ड मिडवाईफरी कहा जाता है। यह कोर्स 3 वर्ष 6 महीने का होता है। इस कोर्स में कम समय में व्यावसायिक और अच्छे नर्सिंग छात्रों को तैयार किया जाता है। यह नर्सेस प्रमुख बड़े डाक्टर के सपोर्ट में कार्य करते है।
- ANM Course Details In Hindi एएनएम क्या है ? कैसे करे ?
- Bsc Nursing Course Details In Hindi, सैलरी, syllabus, Duration And More
- Exam Ki Taiyari ke Tips In Hindi प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?
Eligibility Of GNM Nursing Course जीएनएम नर्सिंग कोर्स के लिए योग्यता।
दोस्तों GNM Nursing Course करने के लिए स्टूडेंट के पास निम्न योग्यता होना आवश्यक है।
- Students को Science Subject से 12 वीं कक्षा पास होना चाहिए।
- जीएनएम कोर्स के लिए स्टूडेंट की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तक होनी चाहिये।
- इस कोर्स को करने के लिए आप 10+2 साइंस स्ट्रीम में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय के साथ 50% मार्क्स के साथ पास होना जरूरी है।
जीएनएम नर्सिंग कोर्स कैसे करे (How to do GNM Nursing Course?)
दोस्तों जीएनएम कोर्स (GNM Course) करने के लिए सबसे पहले तो आपको 10+2 साइंस स्ट्रीम में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय के साथ 50% मार्क्स के साथ पास करना होगा। दोस्तों अगर आप सरकारी कॉलेज से GNM Course करना चाहते है, तो आपको इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना जरूरी होता है। लेकिन प्राइवेट कॉलेजो में डायरेक्ट एडमिशन भी दे दिया जाता है। जीएनएम कोर्स (GNM Course) के लिए एडमिशन के लिए कुछ कॉलेज interview और कुछ कॉलेज इंटरने एग्जाम लेते है वही कुछ कॉलेज में 12th में आये अंको के आधार पर भी आपको एडमिशन देते है। GNM कोर्स के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम में AIMS Nursing Entrance Exam, BHU Nursing Entrance Exam और JIPMER Nursing Entrance Exam जैसी परीक्षा की तैयारी कर इन्हे पास करना होता है।
GNM Course fees in Hindi (जीएनएम कोर्स फीस क्या है)
GNM Course की fees अलग अलग कॉलेजो में अलग-अलग देखने को मिलती है। क्योंकि इसमें यूनिवर्सिटी और कॉलेज अपनी अपनी सुविधाओं के हिसाब से फीस जोड़ते है। एक सामान्य तौर पर जीएनएम कोर्स की फीस की बात करे तो 30 हजार रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक सालाना फीस हो सकती है। अगर आप nims university, Manipal university से GNM Course करते है, तो आपको सालाना 70 हज़ार से 1 लाख रुपये तक कि फीस देनी पड़ सकती है। बेहतर यही है की आप फीस की सटीकता से जानकारी के लिए संबधित कॉलेज से संपर्क या उनकी वेबसाइट पर विजिट कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- BE Course Details In Hindi बीई इंजीनियरिंग कोर्स क्या है? कैसे करे ?
- 12th Ke Baad Kya Kare ? बेहतर भविष्य के लिए 12 वीं के बाद क्या करे ?
- GNTST PNST क्या है ? जानिए पात्रता, पैटर्न, सिलेबस, परिणाम और फायदे।
GNM Subjects जीएनएम कोर्स में पढ़ाई के विषय
जैसे की हमने अभी जाना ये कोर्स 3 साल 6 महीने का होता है तो अभी जान लेते है इस मैं कौन कौन से Subjects होते है।
First Year Subjects :
- Anatomy And Physiology
- Microbiology
- First Aid
- Community Health Nursing
- Health Education
- Nutrition
- Fundamentals Of Nursing
- Psychology
- Personal And Environmental Hygiene
- Sociology
Second Year Subjects :
- Medical Surgical Nursing
- Pharmacology
- Psychiatric Nursing
Third Year Subjects :
- Pediatric Nursing
- Midwifery And Gynecology
- Advanced Community Health Nursing
Jobs After GNM Nursing Course जीएनएम कोर्स के बाद नौकरी कहाँ !
दोस्तों ग्रामीण छेत्रो में ऐसे कोर्स करने की सुविधा उपलब्ध नही होने के कारण ऐसे कोर्स को बहुत कम लोग कर पाते है और चुकी ऐसे कोर्स किये स्टूडेंट की डिमांड ज्यादा है ऐसे में जीएनएम कोर्स के बाद नौकरी (Jobs After GNM Nursing Course) आसानी से मिल जाती है। इस कोर्स को करने के बाद आप
- सरकारी समुदायक स्वास्थ्य केंद्र
- अस्पतालों,
- आपरेशन करने के बाद मरीजो की देखभाल करने,
- डॉक्टर्स के कार्य मे साहयता करने,
- लेबोरिट्रिस आदि के पदों पर नर्स का जॉब कर सकते है।
GNM Entrance Exams की तैयारी कैसे करे ?
दोस्तों बड़े बड़े कॉलेज, या सरकारी कॉलेज से आपको यदि जीएनएम का कोर्स करना है तो आपको पहले GNM Entrance Exams पास करना जरुरी होता है। मैंने आप सभी स्टूडेंट के लिए Entrance Exams की तैयारी कैसे करे इसके बारे सभी बातो को बारीकी से ध्यान में रखते हुए एक पोस्ट पहले ही प्रकाशित कर रखी है अतः आपसे अनुरोध है की आप यदि Entrance Exams की तैयारी कर रहे है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े, इसका लिंक मै आपको निचे दे रहा हूँ।
Exam Ki Taiyari ke Tips In Hindi प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?
Salary After GNM Nursing Course जीएनएम कोर्स के बाद वेतन कितना होता है।
दोस्तों GNM Course करने के बाद आपको नौकरी के दौरान जो वेतन मिलती है। वह निर्भर करता है की आप क्या काम कर रहे है। किसके पास कर रहे है। कौन से शहर, अस्पताल में कर रहे है। लेकिन फिर भी आम तौर पर सुरुआत में 15 से 25 हज़ार रुपये की नौकरी आसानी से मिल जाती है। जैसे जैसे आपका नॉलेज और एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है। वैसे ही आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है। ऐसे पदों पर महिला उम्मीदवारों को ज्यादा आसानी से नौकरी मिल जाती है।
GNM Course Details In Hindi जीएनएम नर्सिंग कोर्स की जानकारी हिंदी में !
- GNM कोर्स क्या है – यह एक डिप्लोमा नर्सिंग कोर्स है।
- gnm course duration – जीएनएम नर्सिंग कोर्स 3.6 वर्ष का होता है जिसमे आखरी के 6 महीने ट्रेनिंग के होते है।
- GNM Full Form In Hindi – इसे “General Nursing & Midwifery” कहते है। हिंदी में GNM को जनरल नर्सिंग एण्ड मिडवाईफरी कहा जाता है।
- GNM Nursing Course Eligibility – इस कोर्स को करने के लिए आप 10+2 साइंस स्ट्रीम में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय के साथ 50% मार्क्स के साथ पास होना जरूरी है।
- GNM Course fees in Hindi – जीएनएम कोर्स की फीस 30 हजार रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक होती है।
- Salary After GNM Nursing Course – सुरुआत में 15 से 25 हज़ार रुपये तक होती है।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आज की इस पोस्ट में दी गई जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या है (GNM Nursing Course Kya hai) जीएनएम कैसे करे ? gnm कोर्स duration, Fees, Eligibility, Admission Process, जीएनएम कोर्स के लिए तैयारी कैसे करें, GNM Entrance Exams की तैयारी कैसे करे ? GNM Course के बाद Scope, जीएनएम कोर्स के बाद Salary, जॉब्स आदि प्रमुख जानकारियाँ आपको पसंद आयी होंगी। फिर भी आपके कोई सवाल हो तो कमैंट्स जरूर करे और पोस्ट उपयोगी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ साँझा करे।
यह भी पढ़े :
Art wale log bhi Gnm kar sakte hai kya
Ji nahi
J S NURSING COLLEGE TIKAMGARH MADHYA PRADESH
DIRECT GNM ADMISSION
प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जवेगा
Contact No- +91 9755783007 , 9111505439
Kya is course main Scholarship Hoti hain ? Aur Hoti Hain Toh Kitni Hoti Hain ? Plz Answer Sir Its Important ..
ser enter me math se hu to form dal sakte h
10 class me math subject jiska nhi hai wo log in GNM ka form online krva sakte hai
12 science side se complete hai
Sir mera is sall ba second year hai kya mai bhi ba complete hone ke bad gnm kar sakti h
Math stream se hu mai …….
Mai GNM kr skti hu Kya…..
Ji Art wale bhi gnnm kar sakte hai
Sir . Art Wale bhi GNM kar sakate hai
ji nahi
Kya arts stream sai GNM kar sakte hai ?