MSC Course Details In Hindi एमएससी क्या है? कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में।

दोस्तों आज के दौर में कोई भी नौकरी आसानी से नहीं मिलती, आपको एक अच्छी नौकरी, अपनी पसंदीदा फिल्ड में चाहिए तो उसके लिए आपको कड़ी मेहनत और उस फिल्ड में एजुकेशन स्वरुप डिप्लोमा, डिग्री करना बहुत जरुरी है। आज की इस पोस्ट में हम एक ऐसे ही डिग्री कोर्स के बारे में आपके साथ जानकारी साँझा करने जा रहे है। जिसे करने के बाद आपको अपनी फिल्ड में बड़ी सम्भानाओ के साथ नौकरी और अनुभव मिलता है। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की एमएससी क्या है ? (MSC Kya Hai) एमएससी कोर्स कैसे करे ? (MSC Course kaise kare) एमएससी कोर्स का समय (MSC Course Duration) एमएससी कोर्स का सिलेबस/सब्जेक्ट्स (MSC Course Syllabus) एमएससी के बाद क्या करना चाहिए (MSC Ke Baad Kya Kare) जैसी महत्वपूर्ण जानकारी इस कोर्स के बारे में आपके साथ साँझा करने वाले है।

एमएससी क्या है ? (MSC Kya Hai)

एमएससी (MSC) एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री (Postgraduate Degree) कोर्स है जो आपको विज्ञान विषय की आपकी पसंदीदा साखा में परिपूर्ण बनाता है। इस डिग्री में स्टूडेंट को रिसर्च, साइंस फिल्ड का अच्छा ज्ञान हो जाता है। और जिसके बाद उन्हें नर्सिंग, हॉस्पिटल्स, लेब्स, फार्मा इंड्रस्ट्री, रिसर्च इंड्रस्ट्री आदि में जॉब के अवसर मिलते है।

Msc Full Form In Hindi एमएससी का पूरा नाम क्या है ?

दोस्तों एमएससी का फुल फॉर्म (Msc Ka Full Form) मास्टर ऑफ़ साइंस (Master of Science) होता है। यह एक बैचलर डिग्री कोर्स है। जो साइंस में आपको निपुण बनता है। एमएससी में छात्रों को रसायन, रिसर्च, मेडिकल आदि साइंस स्ट्रीम में विभिन्य प्रकार के जॉब के अवसर बनते है यह Msc Course 2 साल का कोर्स होता है। अगर आप एमएससी कर लेते है तो आप साइंस के क्षेत्र में आसानी से जॉब पा सकते है।

Msc Course Eligibility एमएससी कोर्स के लिए योग्यता। एमएससी कोर्स कैसे करे ?

दोस्तों वैसे तो एमएससी कोर्स Msc Course एक बहुत ही पॉपुलर कोर्स है। चुकी यह एक डिग्री कोर्स है इसलिए इस कोर्स को करने के लिए पहले आपको इसी कोर्स संबधित डिप्लोमा कोर्स बीएससी Bsc करना होता है जिसे आप 12th के बाद कर सकते है। कहने का आशय यह है की आपको अपना गोल 10th के बाद से ही बनना होंगा की आपको आगे क्या करना है। जिसके बाद आप 11th में साइंस के सब्जेक्ट (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी) के साथ 12th पास करे। इसके बाद आपको बीएससी Bsc डिप्लोमा कोर्स करना होगा। तब आप एमएससी कोर्स Msc Course करने के लिए मान्य होते है। बीएससी कोर्स Bsc Course के बारे में जानकारी हमने आपको इस पोस्ट में दे रखी है। जिसका लिंक निचे दिया गया है।

Admission Process Of Msc एमएससी प्रवेश प्रक्रिया

भारत के College/University में Msc course के एडमिशन के लिए Entrance Test देना होता है। कुछ college में Merit Basis पर होते है कुल मिलकर ये उस college/university पर निर्भर करता है की वह कैसे प्रवेश लेना चाहे। यदि कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम ले रहे है तो इस एग्जाम में आये नम्बर्स के आधार पर आपको एडमिशन मिलता है। एमएससी में एडमिशन के लिए JNUEE, AIIMS, NEST जैसे एंट्रेंस एग्जाम होते है। एक और बात आपको ध्यान रखना है की 12th के बाद आप डारेक्ट एमएससी में एडमिशन नहीं ले सकते है।

MSC Course Details In Hindi

आइये जानते है एमएससी कोर्स Msc Course के बारे में कुछ और जानकारियाँ जो आपको जनना जरुरी है।

  • MSC Kya Hai – एमएससी (MSC) एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री (Postgraduate Degree) कोर्स है जो आपको विज्ञान विषय की आपकी पसंदीदा साखा में परिपूर्ण बनाता है।
  • Msc Full Form In Hindi – मास्टर ऑफ़ साइंस (Master of Science)
  • MSC Course Duration – Msc Course 2 साल का कोर्स होता है।
  • MSC Course Fees – इस कोर्स की फीस प्राइवेट संस्थान में लगभग एक लाख से 3 लाख के बीच तथा सरकारी संस्थान में 25 से 60 हजार के बिच होती है। जबकि कई संस्थान में स्कॉलरशिप की भी फैसिलिटी मौजूद होता है। जंहा स्कॉलरशिप के रूप में लगभग आपकी फीस वापस हो जाती है।

एमएससी कोर्स लिस्ट Msc Course List

MSC Course में आपको साइंस रिलेटेड सब्जेक्ट पढ़ाए जाते है। जिसमे आपको कई सब्जेक्ट मिल जाते है आपको निचे कुछ सब्जेक्ट की लिस्ट Msc Course List दी जा रही है।

  • एमएससी कंप्यूटर साइंस (MSc Computer Science)
  • एमएससी बायोलॉजी (MSc Biology)
  • मास्टर ऑफ़ केमेस्ट्री (MSc Chemistry)
  • मास्टर ऑफ़ साइंस, एंथ्रोपोलॉजी (Master Of Anthropology)
  • एमएससी बॉटनी (MSc Botany)
  • MS ऑफ़ साइंस ,ऑपरेशनल रिसर्च (Master Of Operational research)
  • एमएससी फिजिक्स (MSc Physics)
  • एमएससी मैथ (MSc Math)
  • मास्टर ऑफ़ साइंस ,जूलॉजी (Master Of Zoology)
  • एमएससी जियोग्राफी (MSc Geography)
  • मास्टर ऑफ़ साइंस, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन (Master Of Corporate communication)
  • एमएससी नर्सिंग(MSc Nursing)

MSC Syllabus In Hindi एमएससी सिलेबस

MSC Mathematics Syllabus –

  • Advanced Differential Equations
  • Measure and Integration Geometry of Numbers
  • Advanced Abstract Algebra
  • Numeral Analysis
  • Real Analysis
  • Differential Geometry
  • Linear Algebra
  • Complex Analysis

12th Ke Baad Kya Kare ? बेहतर भविष्य के लिए 12 वीं के बाद क्या करे ?

MSC Physics Syllabus –

  • Classical Mechanics
  • Classical Electrodynamics
  • Advanced Optics
  • Statistical Mechanics
  • Quantum Mechanics
  • Electronics
  • Astrophysics
  • Advanced Quantum Mechanics
  • Atomic and Molecular Physics
  • Nuclear and Particle Physics
  • Computer Applications in Physics

GNTST PNST क्या है ? जानिए पात्रता, पैटर्न, सिलेबस, परिणाम और फायदे।

MSC Chemistry Syllabus –

  • Inorganic Chemistry
  • Physical Chemistry
  • Organic Chemistry
  • Analytical Chemistry
  • Advanced Chemical Kinetics and Electrochemistry
  • Chemistry of Materials
  • Advanced Quantum Chemistry
  • Modern Techniques and Scope of Chemical Biology
  • Transition and Non-transition Metal Chemistry
  • Computational Chemistry
  • Chemical Dynamics and Electrochemistry

PGDCA Course Details In Hindi पीजीडीसीए कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी।

MSC Biology Syllabus –

  • Genes and Genomics
  • Microbiology
  • Metabolism and Metabolomics
  • Cell Biology
  • Methods in Applied Sciences
  • Biochemistry
  • Molecules of living systems
  • Plant physiology
  • Animal Physiology
  • Computational Biology and Bioinformatics
  • Biostatistics and Bioinformatics
  • Clinical Immunology
  • Introduction to Pharmacology
  • Recent Advances in Biology
  • Biophysics and Structural Biology

Msc Course ke fayde एमएससी कोर्स के फायदे

  • रिसर्च इंस्टिट्यूट में आवेदन और DRDO, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर जैसे संस्थान में करियर बनाने का सुनहरे अवसर।
  • Msc डिग्री कोर्स आपको किसी विशेष विषय में अच्छे जानकर एवं एक्सपर्ट बनता है।
  • बड़े कंपनी एवं संस्थान में नौकरी के अवसर मिलते है।
  • Msc करने के बाद आप NET या SET एग्जाम क्लियर कर एक प्रोफेशनल टीचर बन सकते है।
  • Msc करने बाद आप UPSC, CBI, CID जैसे job के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • अन्य सरकारी नौकरियों और पदों के लिए आवेदन कर सकते है।
  • एमएससी के बाद ऑफिसर, फाइनेंशियल एडवाइजर, मेडिकल लेबोरेटरीज, सरकारी हॉस्पिटल, बायोमेडिकल केमिस्ट, ट्रेजरी मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट, स्टैटिस्टिकल रिसर्च ऑफिसर, लेबोरेटरी असिस्टेंट, रिसर्च एंड डेवलपमेंट मैनेजर, लैब केमिस्ट, इंडस्ट्रियल रिसर्च साइंटिस्ट, फूड एंड ड्रग इंस्पेक्टर, लैब्स, मेडिकल इंड्रस्टी, एग्रीकल्चर रिसर्च आर्गेनाईजेशन, वाइल्डलाइफ एंड फिशिंग डिपार्टमेंट, रिसर्च इंड्रस्ट्री आदि में करियर बना सकते है।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ की एमएससी क्या है ? (MSC Kya Hai) एमएससी कोर्स कैसे करे ? (MSC Course kaise kare) एमएससी कोर्स का सिलेबस/सब्जेक्ट्स (MSC Course Syllabus) एमएससी कोर्स का समय (MSC Course Duration) एमएससी के बाद क्या करना चाहिए (MSC Ke Baad Kya Kare) जैसे सवालो के जवाब आपको मिल गए होंगे फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट्स कर सकते है और अन्य कॉर्स की जानकारी के लिए हमारी अन्य पोस्ट पढ़ सकते है।

READ MORE :

2 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!