MP Pre Nursing Test 2022 PNST ऑनलाइन आवेदन, अंतिम तिथि, Age Limit
आपमें से बहुत से स्टूडेंट वर्ष 2022 में MP Pre Nursing Test 2022 का इंतजार कर रहे होंगे तो आपका इंतजार अब ख़त्म हो चूका है। Pre Nursing Test 2022 (PNST) परीक्षा तिथि, ऑनलाइन आवेदन आ चुके है। कोवीड-19 जैसे माहमारी के चलते GNTST PNST exam 2020 नहीं हो सके। इसलिए 2020 के एग्जाम 2021 हुए और अब 2021 की परीक्षा 2022 में होने जा रही है इसलिए यह आवेदन Pre Nursing Test 2021 के नाम से जारी किये गए है। PIB (प्रोफेसनल एग्जामिनेशन बोर्ड) ने MP Pre Nursing Test 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। तो आइये जानते है की PNST (Pre Nursing Selection Test) के एग्जाम के लिए क्या क्या नियमावली बनाई गई है।
MP Pre Nursing Test 2022 Start Date AND last date
- ऑनलाइन आवेदन करने की आरम्भ तिथि : 06/09/2022
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20/09/2022
- आवेदन में सुधार की अंतिम तिथि : 25/09/2022
- परीक्षा तिथि : 17-18 अटूबर 2022, सोमवार एवं मंगलवार
- एडमिट कार्ड जारी : अक्टुम्बर 2022
- GNTST PNST (Mp Pre Nursing Selection Test) परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?
- परीक्षा में अच्छे अंक कैसे प्राप्त करें। How To Get Good Marks In Exam
PNST Exam 2022 Application Fee परीक्षा शुल्क
- अनारक्षित सामान्य / अन्य राज्य : 400/ –
- आरक्षित वर्ग SC/ST/OBC : 200/ –
- पोर्टल शुल्क अलग से देय होंगा।
- केवल एमपी ऑनलाइन केआईओएसके या डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
Total seats of PNST Exam 2022
- Course Name – MP Pre Nursing Selection Test
- Total Seats – 810
MP Pre Nursing Test 2022 Age limit
PNST परीक्षा के लिए आयु सीमा की गणना में 1 अक्टुम्बर 2021 तक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष का प्रावधान है लेकिन इसके अलावा आयु में, नियमानुसार कुछ और छूट भी दी गई है। जिसके लिए आप नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है जिसका लिंक पोस्ट के अंत में दिया गया है।
- GNTST PNST क्या है ? जानिए पात्रता, पैटर्न, सिलेबस, परिणाम और फायदे।
- 1000 Important Question And Answer Zoology (All Nursing Exam)
Eligibility OF PNST Exam
- पीसीबी और अंग्रेजी के साथ 10 + 2 इंटरमीडिएट परीक्षा न्यूनतम 45% अंकों के साथ पास होना चाहिए।
- केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते है।
- उम्मीदवार को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है।
- अभ्यर्थी के पास आधार पंजीयन होना आवश्यक है।
MP Pre Nursing Test 2021 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे।
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड एमपीपीईबी एमपी प्री नर्सिंग चयन परीक्षा पीएनएसटी 2021 के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इच्छुक महिला उम्मीदवार 06/09/2022 से 20/09/2022 के बीच आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ ले।
- कृपया सभी दस्तावेज – पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण की जांच करें।
- भर्ती फॉर्म से संबंधित स्कैन दस्तावेज़ – फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, आदि तैयारकरे।
- सही तरीके से सभी कॉलम्स में मांगी गई जानकारी देकर , MP online से अपने आवेदन का भुगतान करे।
PNST Exam Syllabus 2021-2022
आप निचे दिए गए लिंक पर किक कर PNST Exam Syllabus का Pdf डाउनलोड कर सकते है या निचे दिए गए PNST exam detail में नोटिफिकेशन में पेज 31-37 का अनुसरण कर सकते है।
MP Pre Nursing Test 2022 important Links
READ MORE :
2 Comments