SSC Kya Hota hai एसएससी की तैयारी कैसे करे ?

यदि आप ग्रेजुएटेड है। यानि की आपने 3 वर्षीय कोई ग्रैजुएशन कोर्स, किसी भी विषय में किया है या आप 10th या 12th पास है तो आप भी एसएससी (SSC) के एग्जाम देकर बड़े-बड़े ऑफिसर, अधिकारी पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते है। यदि आप एसएससी (SSC) के बारे में ज्यादा जानना चाहते है तो हमारी इस पोस्ट ध्यान से पढ़े, क्योकि आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे एसएससी क्या है (SSC Kya Hai), एसएससी की परीक्षा कौन दे सकता है (SSC Exam Eligibility) उम्र (age limit) योग्यता (Qualification), एसएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है ? (SSC Posts) वेतन (salary) और एसएससी की तैयारी कैसे करे (SSC ki taiyari kaise kare) आदि एसएससी परीक्षा से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानेंगे।

SSC KYA HAI एसएससी क्या है ?

एसएससी (SSC) भारत सरकार का एक विभाग है। जो की हर साल लाखो छात्रों को रोजगार दिलाता है। उनको सरकारी नौकरी प्रदान करता है। इसके अंतर्गत –

  • SSC CHSL
  • SSC STENO
  • SSC GD Constable
  • SSC MTS Exam
  • SSC CGL Exam
  • SSC CPO Exam
  • SS JE Exam
  • SSC JHT Exam की भर्ती प्रक्रिया, परीक्षा आदि एसएससी (SSC) द्वारा आयोजित की जाती है।

SSC Full Form In Hindi And English एसएससी का पूरा नाम क्या है ?

SSC Ka Full Form या एसएससी का पूरा नाम कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) होता है। जो प्रति वर्ष देश के लाखो युवाओ को रोजगार प्रदान करता है। और भारत सरकार के सम्बंधित रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित कर परीक्षा लेकर चयनित अभ्यर्थियों को विभिन्न आफिसर और आधिकारिक पद पर रोजगार प्रदान करता है।

यह भी पढ़े :

एसएससी की परीक्षा कौन दे सकता है ? (SSC exam Eligibility)

एसएससी की परीक्षा देने के लिए स्टूडेंट (Student) को कम से कम 12th पास होना जरुरी है। और कुछ पोस्ट्स के लिए ग्रेजुएशन पास करना जरुरी होता है। यह आपको एसएससी की ओर से जारी किये गए पोस्ट्स और नोटिफिकेशन में पता चल जाता है की किस पोस्ट के लिए क्या एजुकेशन योग्यता (Education qualification) माँगा गया है। क्योकि एसएससी में बहुत सारी पोस्ट होती है। अलग लग पोस्ट के लिए अलग-अलग एजुकेशन योग्यता मांगी जाती है। जिसके बारे में और अधिक विस्तार से निचे बताने का प्रयास किया गया है।

SSC Exam Age Limit एसएससी परीक्षा के लिए उम्र कितनी चाहिए ?

दोस्तों ये बताना मुश्किल है की एसएससी परीक्षा (SSC Exam) के लिए उम्र क्या होनी चाहिए। क्योकि एसएससी में बहुत सी पोस्ट होती है और अलग अलग पोस्ट के लिए अलग अलग उम्र मांगी जाती है। यह आपको एसएससी की ओर से जारी किये गए नोटिफिकेशन में पता चल सकता है की किस पोस्ट के लिए क्या उम्र मांगी गई है। फिर भी आपकी न्यूनतम उम्र 16 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष के बिच ही मांगी जाती है। आपसे पुनः अनुरोध है उम्र के मांमले में एसएससी का नोटिफिकेशन जरूर पढ़े।

एसएससी कौन-कौन से एग्जाम लेता है ? (SSC Exams Post)

  • एसएससी सीजीएल (SSC CGL Exam)
  • एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL)
  • एसएससी स्टोनों (SSC STENO)
  • एसएससी जीडी (SSC GD)
  • एसएससी एमटीएस (SSC MTS Exam)
  • एसएससी सीपीओ (SSC CPO Exam)
  • एसएससी जेई (SSC JE Exam)
  • एसएससी जेएचटी (SSC JHT Exam)

एसएससी सीजीएल (SSC CGL Kya hai)

यह Staff Selection Commission का (SSC) Combined Graduate Level (CGL) एग्जाम होता है। जिसको हिंदी में आप कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) कह सकते हैं। यह परीक्षा स्नातक (Graduation) छात्रों के लिए होता है। SSC CGL की परीक्षा उत्तीर्ण करके आप आयकर, उत्पाद शुल्क, नारकोटिक्स, एनआईए, सीबीआई, डाक, इत्यादि जैसे विभिन्न केंद्रीय सरकार के विभागों में एक इंस्पेक्टर (Inspector), परीक्षक (Examiner) अथवा सहायक (Assistant) आदि बन सकते हैं।

एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL Kya hai)

SSC CHSL का full Form पूरा नाम “Combined Higher Secondary Level” (CHSL) होता है। जिसको हिंदी में आप संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (सीएचएसएल) कह सकते हैं। एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) परीक्षा 12th पास विधार्थी दे सकता है। और सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में डाटा इंट्री (Data Entry Operator), लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) / जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए) डाक सहायक / छंटनी सहायक (पीए / एसए) न्यायालय लिपिक जैसे पदों पर कार्य कर सकता है।

एसएससी स्टोनों (SSC stenographer kya hai)

ssc stenographer एग्जाम विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप C और ग्रुप D के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। यह SSC Stenographer की परीक्षा पास कर के आप सरकार विभिन्न विभागों में स्टेनोग्राफर का कार्य कर सकते है। इसके लिए आपको किसी भी विषय में 12th पास होना जरुरी है।

एसएससी जीडी (SSC GD Kya hai)

SSC GD परीक्षा के तहत प्रत्येक वर्ष भारत सरकार के Central Armed Police Forces (CAPFs), NIA, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles, इत्यादि विभागों में Constable के खाली पदों को भरने के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है। SSC GD का Full Form पूरा नाम Staff Selection Commission (SSC) General Duty (GD) Constable होता है जिसे हिंदी में आप कर्मचारी चयन आयोग सामान्य कर्तव्य सिपाही कह सकते हैं। इस परीक्षा के लिए शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक तौर पर अलग अलग मापदंडो को पूरा करना होता है। इस परीक्षा को देने के लिए आपको कम से कम 10th पास होना जरुरी है।

एसएससी एमटीएस (SSC MTS Exam Kya Hai)

SSC MTS का full form है Staff Selection Commission (SSC) Multi Tasking Staff (MTS) एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ होता है। यह परीक्षा आप 10th पास होने के बाद दे सकते है। और इस परीक्षा को पास करने के बाद आप सरकार के विभिन्न विभागों में चपरासी / Peon, दफ्तरी / Daftary, जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर, जमादार, चौकीदार, माली / Gardener, सफाइवाला आदि पदों पर कार्य मिलता है।

एसएससी सीपीओ (SSC CPO Kya hai)

SSC CPO Full Form पूरा नाम Staff Selection Commission (SSC) Central Police Organization (CPO) होता है जिसे आप हिंदी में आप कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) केंद्रीय पुलिस संगठन (सीपीओ) कह सकते हैं। एसएससी सीपीओ (SSC CPO) की परीक्षा पास कर आप दिल्ली पुलिस /Delhi Police और सीएपीएफ / CAPF में उप-निरीक्षक (Sub Inspector) और सहायक उप-निरीक्षक (Assistant Sub Inspector), केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) आदि बन सकते है। इस परीक्षा के लिए आपको स्नातक (Graduation) पास होना जरुरी है। कुछ पोस्ट के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना भी जरुरी है।

एसएससी जेई (SSC JE Exam Kya Hai)

एसएससी जेई (SSC JE) का Full Form पूरा नाम staff selection commission Junior Engineer होता है। भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों एवं संगठनों में विभिन्न तकनीकी खाली पदों (Group B non-Gazette post) को भरने के लिए SSC JE Exam का आयोजन किया जाता है। इस एग्जाम को पास कर आप Central Water Commission (CWC), Central Water Power Research Station (CWPRS) Department of Post, Directorate General Border Roads Organization (BRO), Military Engineer Services (MES), Central Public Works Department (CPWD), Directorate General Quality Assurance (DGQA), Directorate of Quality Assurance (Naval), National Technical Research Organization (NTRO) आदि विभागों में नौकरी प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपके पास कोई इंजीनियरिंग डिप्लोमा/डिग्री कॉलेज डिग्री होना जरुरी है।

एसएससी जेएचटी (SSC JHT kya hai)

SSC JHT का Full Form पूरा नाम Staff Selection Commission (SSC) Junior Hindi Translator (JHT) होता है जिसे आप हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जूनियर हिंदी अनुवादक (जेएचटी) कह सकते है। इस परीक्षा को पास कर आप सरकार के विभिन्न विभागों / मंत्रालयों में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर, हिंदी प्राध्यापक आदि के पदों पर कार्य कर सकते है। यह SSC JHT परीक्षा देने के लिए आपको हिंदी माध्यम से पोस्ट ग्रेडुएशन होना जरुरी है।

यह भी पढ़े :

एसएससी परीक्षा पास करने पर किन पदों पर होती है नियुक्ति ?

भारत सरकार एसएससी (SSC) के माध्यम से कई पदों पर रिक्त पदों की पूर्ति करती है जिनमे से कुछ महत्वपूर्ण पोस्ट/पद के नाम निचे दिए गए हैं जो SSC Exam द्वारा भरे जाते है –

  1. Assistant Audit Officer (AAO)
  2. Income Tax Inspector (ITI)
  3. Inspector (Examiner)
  4. Assistant Section Officer (ASO)
  5. Assistant
  6. Central Excise Inspector
  7. Preventive Officer Inspector
  8. Assistant Enforcement Officer (AEO)
  9. Inspector of Posts/ Postal Inspector
  10. Junior Statistical Officer (JSO)/ Statistical Investigator
  11. Divisional Accountant
  12. Data Entry Operator (DEO)
  13. Auditor
  14. Accountant/ Junior Accountant
  15. Tax Assistant
  16. Senior Secretariat Assistant
  17. Compiler (Registrar General of India)
  18. Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA)
  19. Postal Assistants/Sorting Assistants (PA/SA)
  20. Court Clerk
  21. हिंदी प्राध्यापक
  22. Inspector
  23. Constable
  24. Sub Inspector
  25. Junior Engineer (Civil)
  26. Junior Engineer (Mechanical)
  27. Junior Engineer (Naval Quantity Assurance)– (Mechanical)
  28. Junior Engineer (Naval Quantity Assurance)– (Electrical)
  29. Junior Engineer (Electrical)
  30. Junior Engineer (Quality Surveying & Contracts)
  31. Stenographer
  32. Junior Hindi Translator
  33. Senior Hindi Translator
  34. चपरासी / Peon
  35. दफ्तरी / Daftary
  36. जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर इत्यादि

Staff Selection Communication (SSC) Salary

दोस्तों जैसा की ऊपर बताया गया है एसएससी (SSC) बहुत से पदों के लिए परीक्षा लेती है ऐसे में वेतन (salary) की बात करे तो यह बताना मुश्किल है की एसएससी में कितनी सैलरी मिलती है। क्योकि यह निर्भर करता है की आपका सलेक्शन किस पद के लिए होता है। जैसा की आपको पता है यहाँ सरकारी विभागों में नौकरी मिलती है जिससे की वेतन और विभन्न तरह के भत्ते वगेरह मिलकर वेतन अच्छा ही मिलता है।

SSC Exam Syllabus एसएससी परीक्षा का पैटर्न कैसा होता है ?

दोस्तों एसएससी परीक्षा (SSC Exam) में अलग अलग पोस्ट के लिए अलग अलग सिलेबस होता है। इसलिए एसएससी के लिए सिलेबस बताना मुश्किल है। हाँ, एसएससी के अलग अलग पदों के लिए सिलेबस (syllabus) बताया जा सकता है। जिसे हम अगली पोस्ट में एसएससी के अलग अलग एग्जाम के लिए अलग अलग सिलेबस (Syllabus), उम्र (age limit), सैलरी (salary), qualification आदि के बारे में विस्तार से जंगेंगे।

वैसे एसएससी की परीक्षा भी सभी परीक्षाओ की तरह ही होती है इसमें भी गणित, अंग्रेजी, रीजनिंग और कुछ विशेष पोस्ट के लिए हिंदी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाते है।

एसएससी की तैयारी कैसे करे (SSC ki taiyari kaise kare)

दोस्तों हमने हमारे ब्लॉग (Jobfuter.in) पर Exam Ki Taiyari Kaise kare इस टॉपिक पर एक पोस्ट पहले ही लिख रखी है जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे है। आप SSC या किसी और तरह की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको यह पोस्ट जरुरु पढ़ना चाहिए। जिसमे हमने बहुत ही बारीकी से आपको Exam Ki Taiyari ke Tips दिए है। Exam Ki Taiyari ke Tips In Hindi प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?

इसके साथ ही आपको SSC ki taiyari के लिए निम्न पॉइंट्स को ध्यान रखना चाहिए।

  • आपको कुछ समय न्यूजपेपर जरूर पढ़ना चाहिए जिससे आपका तात्कालिक ज्ञान अच्छा हो। आजकल तात्कालिक ज्ञान (Current Affairs) से जुड़े ज्यादातर प्रश्न पूछे जाते है।
  • आपके सब्जेक्ट और एग्जाम से जुडी किताबे पढ़ना चाहिए।
  • एसएससी (SSC) कठिन परीक्षा है। इसलिए इसके लिए तैयारी भी उतनी ही मेहनत से करनी होती है। आपकी प्रति दिन कम से कम 10 से 12 घंटे पढ़ाई करनी चाहिए।
  • अलग अलग विषयो को पढ़ने के लिए टाइम टेबल का प्रयोग किया जाना चाहिए।
  • अपने कठिन विषयो को अधिक समय दिया जाना चाहिए।
  • यदि उचित हो तो साथ में कोचिंग क्लास या कुछ समय ग्रुप स्टडी करनी चाहिए। जिससे आपको आपकी कमी का और दुनिया में हो रहे तेजी से बदलाव का ज्ञान हो सके।
  • सप्ताह में एक दिन अपनी खुद की पढ़ाई का टेस्ट जरूर लेना चाहिए। और उसके हिसाब से आपको अपना टाइम टेबल तैयार करना चाहिए।

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आज की इस पोस्ट में दी गई जानकारी एसएससी क्या है (SSC Kya Hai), एसएससी की परीक्षा कौन दे सकता है (SSC Exam Eligibility) उम्र (age limit) योग्यता (Qualification), एसएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है ? (SSC Posts) वेतन (salary) और एसएससी की तैयारी कैसे करे (SSC ki taiyari kaise kare) आदि और एसएससी से जुडी पोस्ट एसएससी सीजीएल (SSC CGL kya hai) एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL kya hai) एसएससी स्टोनों (SSC STENO) एसएससी जीडी (SSC GD kya hai) एसएससी एमटीएस (SSC MTS kya hai) एसएससी सीपीओ (SSC CPO kya hai) एसएससी जेई (SSC JE kya hai) एसएससी जेएचटी (SSC JHT kya hai) आदि के बारे में आपको बेसिक जानकरी मिल गई होंगी। इसके अलावा भी आपके कोई सवाल हो तो आप कमेंट्स जरूर करे।

यह भी पढ़े :

21 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!