BHMS Course Details In Hindi | होम्योपैथी डॉक्टर कैसे बने ?

BHMS (Bachelor of Homoeopathic Medicine and Surgery) मेडिकल के क्षेत्र में एक बैचलर डिग्री कोर्स है। इस डिग्री में होम्योपैथिक प्रणाली के चिकित्सा ज्ञान को अर्जित किया जाता है। इस डिग्री को पूरा करने के बाद आप होम्योपैथिक चिकित्सा के क्षेत्र में एक डॉक्टर बनने के लिए योग्य बन जाते हैं। बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन (BHMS Course details in Hindi) एंड सर्जरी, होम्योपैथी में एक समग्र चिकित्सा प्रणाली है। जिसमें शरीर की प्राकृतिक चिकित्सा प्रणाली को बढ़ाकर रोगियों के उपचार को शामिल किया जाता है।

आज की इस पोस्ट में हम बीएचएमएस कोर्स BHMS Course details in Hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे। साथ ही जानेगे की बीएचएमएस कोर्स क्या होता है (BHMS kya hota hai) बीएचएमएस कोर्स कैसे करे (BHMS course kaise kare) बीएचएमएस कोर्स कितने वर्ष का होता है (BHMS year Duration) बीएचएमएस कॉलेज BHMS Collage list, बीएचएमएस के बाद नौकरी और सैलरी (Jobs & Salary After BHMS Course) जैसे कई जरुरी टॉपिक्स पे जानकारी मिलेंगी।

BHMS Kya Hai बीएचएमएस क्या है ?

बीएचएमएस, हेम्योपैथिक डॉक्टर बनने के लिए एक डिग्री कोर्स है। BHMS का पूरा नाम (Bachelor of Homoeopathic Medicine and Surgery) होता है। BHMS Degree डिग्री में होम्योपैथिक प्रणाली के चिकित्सा ज्ञान को अर्जित किया जाता है। इस डिग्री को पूरा करने के बाद आप होम्योपैथिक चिकित्सा के क्षेत्र में एक डॉक्टर बन सकते हैं।

इस कोर्स की उपलब्धियों और और इस कोर्स को करने के बाद के लाभों को देखते हुए विद्यार्थियों में BHMS के लिए रूचि लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में आपको BHMS Course Details in Hindi में बताने के उद्देश्य से ही यह पोस्ट तैयार किया गया है।

BHMS Full Form In Hindi & English बीएमएस का फुल फॉर्म।

बीएचएमएस का पूरा नाम या BHMS Full Form (Bachelor of Homoeopathic Medicine and Surgery) बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी होता है। यह एक बैचलर डिग्री कोर्स होता है। जिसमे शरीर की प्राकृतिक चिकित्सा प्रणाली को बढ़ाकर रोगियों के उपचार को शामिल किया जाता है। जिसे करने के बाद विद्यार्थी होम्योपैथिक चिकित्सा के क्षेत्र में एक डॉक्टर बन सकते हैं।

BHMS Course के फायदे।

  • आप अपने नाम के सामने डाक्टर लगा सकते है, जो की एक गर्व की बात है।
  • होम्योपैथी एक समग्र दृष्टिकोण है जिसमें प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा मिल रहा है जिससे BHMS कोर्स की मांग बढ़ रही है।
  • इस कोर्स में आपको आयुर्वेदि तरीके से इलाज के अभ्यास सिखाया जाता है
  • विदेश की तुलना में भारत में आने वाले दिनों में वर्षों में BHMS कोर्स की 25% तक मांग बढ़ने की उम्मीद है।
  • आयुर्वेदिक अध्ययन की तुलना में, BHMS कोर्स बहुत आसान है।
  • बीएचएमएस कोर्स के बाद, आपको अच्छी वेतन वाली नौकरी मिलती है।
  • बीएचएमएस कोर्स को करने के बाद आप होम्योपैथिक डॉक्टर, जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ, फार्मासिस्ट, शिक्षक या व्याख्याता बन सकते है।
  • इस कोर्स को करने के बाद आप बेरोजगार नहीं रह सकते, क्योकि खुद का स्वरोजगार चला सकते है।
  • यह एक ऐसे फिल्ड है जिसका मार्केट कभी कम नहीं हो सकता, भविष्य में और अधिक अवसर बढ़ने ही है।

बीएचएमएस कोर्स किसे करना चाहिए ?

दोस्तों BHMS जैसे बड़े कोर्स को करने से पहले आपको इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए की क्या आपको BHMS Course करना चाहिए ? बीएचएमएस कोर्स के लिए आपमें क्या स्किल्स होना चाहिए ? निचे कुछ पॉइंट्स दिए गए आप इनपर ध्यान जरूर दीजिये।

  • प्राकृतिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और होम्योपैथिक उपचार में कुशल होने में रुचि होना चाहिए।
  • मजबूत इच्छाशक्ति और खुले दिमाग से सिखने की रूचि होना चाहिए।
  • एक कुशल टीम के साथ, टीम वर्क करने में कुशलता हो।
  • दबाव और भावनात्मक विचारो के परे, कार्य पर ध्यान देने की कला होना चाहिए।
  • अपने कार्य के प्रति वफ़ादारी और कार्यभार का प्रबंधन करने की क्षमता होना चाहिए।
  • आपके हर सब्द में मिठास और लचीलापन होना चाहिए जिससे आप हालत को और अच्छे से डील कर सके।
  • रोगियों के साथ उत्कृष्ट संबंधों का निर्माण और विकास करना चाहिए।
  • सिखने और उसे सही समय सही जगह पर सही तरीके से प्रयोग करने के गुण होना चाहिए।

BHMS Course Qualification

यदि आप बीएचएमएस कोर्स करना चाहते है तो आपको फिजिक्स, कैमेस्ट्री और जीवविज्ञान या गणित के साथ न्यनतम 50% अंको के साथ 12th पास होना जरुरी है। अच्छे कॉलेज से BHMS पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को IPU, CET, PUCET, NEET और KEAM जैसी प्रवेश परीक्षाओं में उपस्थित होना चाहिए।

इसके अलावा आवेदकों की आयु 17 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। वही कुछ विश्वविद्यालय भी उम्मीदवारों से विश्वविद्यालय स्तर की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने की मांग करते हैं। और विदेशो में BHMS करने वाले विद्यार्थियों को अच्छी अंग्रेजी के साथ IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी करनी चाहिए और सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसेI ELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना चाहिए।

बीएचएमएस कोर्स की अवधि BHMS Course Duration In Hindi

बीएचएमएस यानि की बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी कोर्स को यदि आप करना चाहते है तो इस डिग्री कोर्स को आप 5.5 वर्ष के शैक्षणिक कार्यक्रम में पूरा कर सकते है। जिसमें शैक्षणिक सत्र, लाइव प्रैक्टिकल के साथ एक साल का इंटर्नशिप कार्यक्रम शामिल होता है। इस तरह से आप BHMS Course को 5.5 वर्ष में पूरा कर सकते है।

BHMS Course Fees In Hindi बीएचएमएस की फ़ीस कितनी होती है ?

बीएचएमएस कोर्स के लिए अलग अलग संस्थान में अलग अलग फीस होती है। सरकारी या पब्लिक कॉलेज में न्यूनतम 20,000/- से 50,000/- तक फीस होती है। वही निजी कॉलेज में 70,000/- से लेकर 3,00,000/- तक फीस हो सकती है। वही विदेशो में BHMS fees 2 लाख से लेकर 10 लाख तक हो सकती है।

BHMS Course Syllabus बीएचएमएस कोर्स सिलेबस

बीएचएमएस कोर्स में सामान्य एनाटॉमी, रीजनल एनाटॉमी, बॉडी फ्लूइड्स, रेस्पिरेटरी, पाचन या उत्सर्जन प्रणाली जैसे विषय और व्यावहारिक समझ के लिए एक ठोस आधार की तैयारी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाता है।

प्रथम वर्षOrganon of Medicine Principles of Homoeopathic
Philosophy and Psychology
फिजियोलॉजी इन्क्लूडिंग बायोकेमिस्ट्री
एनाटॉमी
हिस्टोलॉजी
एम्ब्रायोलॉजी
होम्योपैथिक फार्मेसी
Homeopathic Materia Medica
द्वितीय वर्षMicrobiology
Virology
पैरासिटोलॉजी बैक्टीरियोलॉजी
ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ़ प्रिंसिपल्स ऑफ़ मेडिसिन एंड होम्योपैथिक फिलॉसोफी
फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी
Homeopathic Materia Medica
ईएनटी, आई डेंटल और होमियो थेरेप्यूटिक्स सहित सर्जरी
मेडिसिन एंड प्रैक्टिस ऑफ़ होमोथेराप्यूटिक्स
आब्सटेट्रिक्स एंड गायनोकॉलोजी चाइल्ड केयर एंड होम्यो थेराप्यूटिक्स
पैथोलॉजी
तृतीय वर्षमेडिसिन एंड प्रैक्टिस ऑफ़ होमयोथेराप्यूटिक्स
आब्सटेट्रिक्स एंड गायनोकॉलोजी चाइल्ड केयर एंड होम्यो थेराप्यूटिक्स
ईएनटी, ऑप्थल्मोलॉजी, डेंटल और होमियो थेरेप्यूटिक्स सहित सर्जरी
Organon of medicine
Homeopathic Materia Medica
चतुर्थ वर्षमेडिसिन एंड प्रैक्टिस ऑफ़ होमयोथेराप्यूटिक्स
ऑरगेनन ऑफ़ मेडिसिन
होम्योपैथिक मटेरिया मेडिका
रिपर्टरी
कम्युनिटी मेडिसिन
पाँचवा वर्ष इंटर्नशिप कार्यक्रम

BHMS College In Foreign Countries विदेशों में बीएचएमएस कॉलेज

हर साल हजारों छात्र BHMS Course करने विदेशों में जाते हैं, लेकिन सभी को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि इस कोर्स के लिए कौन सा देश और कौन सा कॉलेज सबसे अच्छा है। विदेशों में BHMS कोर्स के लिए कुछ प्रमुख कॉलेजों की लिस्ट निम्न है।

  • नार्थ अमेरिकन कॉलेज ऑफ़ होमियोपैथी अमेरीका Homoeopathic Practitioner Program
  • लॉस एंजिल्स स्कूल ऑफ़ होम्योपैथी अमेरीका Homoeopathic Practitioner Diploma Course
  • लंदन कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी यूके Diploma Courses/Online Courses in Homoeopathy
  • नॉर्थवेस्ट कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी यूके 4-year course in Homoeopathy
  • ओंटारियो कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथिक मेडिसिन यूके Diploma, Certificate, and Foundation courses in Homoeopathy
  • एलन कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी यूके Homeopathy online course
  • ग्लोबल इन्फॉर्मेशन सेंटर ऑन इंटरनेशनल मेडिसिन ऑस्ट्रेलिया Diploma in Homeopathic
  • कैनेडियन कॉलेज ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन कनाडा Certificate Courses in Homoeopathy & Diploma Courses in Homoeopathy
  • कैनेडियन कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथिक मेडिसिन कनाडा Online and Offline Homoeopathy Courses

भारत में बीएचएमएस कोर्स के लिए कॉलेज BHMS Colleges In India

विदेशो की पढ़ाई मंहगी और खर्चीली है हर कोई इसे नहीं कर पाता है ऐसे में आप भारत में भी बीएचएमएस कर सकते है। होम्योपैथी की जड़ें भारतीय मिट्टी से जुड़ी हैं। यहां BHMS Course के लिए भारत के शीर्ष कॉलेजों की सूची निचे दी गई हैं –

  • लोकमान्य होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, पुणे
  • केरल यूनिवर्सिटी ऑफ़ हैल्थ साइंसेज, त्रिशूर
  • चंदाबेन मोहनभाई पटेल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, मुंबई
  • भारती विद्यापीठ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, पुणे
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ कल्चर, मथुरा
  • गवर्नमेंट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, पुणे
  • कलकत्ता होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
  • जीडी मेमोरियल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
  • नैमीनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, आगरा
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल हैल्थ साइंसेज एंड आयुष, छत्तीसगढ़ यूनिवर्सिटी रायपुर

BHMS Colleges In Mumbai

  • श्रीमती चंदाबेन मोहनभाई पटेल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज
  • डॉ. एमएल धवले मेमोरियल होम्योपैथिक इंस्टिट्यूट
  • वाईएमटी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल

BHMS Colleges In Delhi

  • बकसन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज
  • डॉ बीआर सुर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज
  • जेआर किसान होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज

BHMS Colleges In Bhopal

  • Hahnemann Homeopathic College Bhopal
  • L.B.S. Homoeopathic Medical College
  • Government Homeopathic Medical College And Hospital

BHMS Colleges In Pune

  • डॉ डीवाई पाटिल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज
  • एसएमएफआरआई वामनराव होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल

BHMS Colleges In Kolkata

  • नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ होम्योपैथी
  • कलकत्ता होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज
  • डीएनडीई होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
  • प्रताप चंद्र मेमोरियल होम्योपैथिक अस्पताल और कॉलेज

BHMS Colleges In Bangalore

  • भगवान बुद्ध होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
  • रोज़ी रॉयल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
  • अनुराधा होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज

BHMS Colleges In Aurangabad

  • DKMM Homoeopathic Medical College & Hospital, Aurangabad
  • Shri. Bhagwan Homoeopathic College, Aurangabad
  • Foster Development’S Homoeopathic Medical College and Hospital, Aurangabad

BHMS Ke Baad Kya Kare बीएचएमएस कोर्स के बाद क्या करे ?

आप बीएचएमएस कोर्स करने के बाद अच्छी नौकरी तो कर ही सकते है लेकिन यदि आप बीएचएमएस के बाद काम करने की योजना नहीं बना रहे हैं, तो ऐसे कई कोर्स हैं जिन्हें आप मास्टर्स स्तर पर कर सकते हैं। तो यदि आप जानना चाहते है की BHMS ke baad kya kare तो निचे के कुछ पॉइंट्स आपको जरूर देखना चाहिए।

BHMS Ke Baad Kounsa Course Kare ?

  • Master of Science (M.Sc.) Courses
  • Masters of Hospital Administration
  • Postgraduate Diploma course
  • MD (Hon) Materia Medica
  • Doctor of Medicine (M.D.) in homeopathy courses
  • Masters of Business Administration (MBA)
  • MSc Clinical Research
  • MD (Hon) Organon of Medicine and Philosophy
  • MSc Medical Biochemistry
  • MD (Hon) Psychiatry
  • MSc Health Sciences and Yoga Therapy
  • MSc Human Genome
  • MD (Hon) Practice of Medicine
  • PGDM Diabetes Mellitus
  • MSc Medical Anatomy
  • PGDM Clinical Diabetology
  • PGDM Holistic Health Care
  • PGDM Preventive and Promotive Health Care
  • MBA in Healthcare Management
  • MSc Food and Nutrition
  • MSc Neuroscience
  • MHA (Master of Hospital Administration)
  • MSc Genetics
  • MPH (Master of Public Health)

BHMS Course Ke Baad Job Option

  • होम्योपैथिक डॉक्टर
  • जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ
  • फार्मासिस्ट
  • शिक्षक या व्याख्याता
  • सरकारी नौकरी/सरकारी अस्पताल
  • खुद का क्लिनिक/हॉस्पिटल
  • क्लिनिक / नर्सिंग होम / अस्पताल (निजी / सरकारी)
  • मेडिकल कॉलेज / रिसर्च इंस्टिट्यूट / ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट
  • होम्योपैथिक मेडिसिन स्टोर / फार्मासिस्ट
  • डिस्पेंसरीज़
  • अस्पताल/सरकारी/निजी
  • मेडिकल कॉलेज
  • रिसर्च इंस्टिट्यूट
  • फार्मेसी फिल्ड
  • इंडिविजुअल क्लीनिक

बीएचएमएस कोर्स के बाद विशेषज्ञता BHMS Specialization

  • होम्योपैथिक फार्मेसी (homeopathic pharmacy)
  • होम्योपैथिक बाल चिकित्सा (homeopathic pediatrics)
  • होम्योपैथिक मनोरोग (homeopathic psychiatry)
  • होम्योपैथिक त्वचा विशेषज्ञ (Homeopathic Dermatologist)
  • होम्योपैथिक बांझपन विशेषज्ञ (homeopathic infertility specialist)

बीएचएमएस के बाद नौकरी की संभावनाएं और वेतन (BHMS Course Ke Bad Job aur Salary Kitni Hoti Hai)

भारत में औसतन लोग BHMS कोर्स करने के बाद 30,000 से 50,000 प्रति माह तक कमाते हैं और कुछ अनुभव के साथ, 60,000 से 80,000 प्रति माह वेतन प्राप्त करते हैं। वही सरकारी नौकरी में और अधिक वेतन और खुद के क्लिनिक और हॉस्पिटल की स्थति में और अधिक पैसे बनाये जा सकते है। कुछ आकर्षक वेतन में होम्योपैथिक डॉक्टर 6 – 20 लाख, पब्लिक हैल्थ स्पेशलिस्ट 3 – 5 लाख, सर्जन 6 – 8 लाख, फार्मेसिस्ट 2 – 6 लाख, नर्स 2 – 4 लाख, टीचर/लेक्चरर 2 – 8 लाख तक पैसे कमा लेते है।

BHMS Course Details In Hindi बीएचएमएस कोर्स की जानकारी।

कोर्स का नाम बीएचएमएस – बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी
कोर्स का स्तरबैचलर डिग्री कोर्स
BHMS Course Qualification फिजिक्स, कैमेस्ट्री और बायो या गणित के साथ न्यनतम 50% अंको के साथ 12th
बीएचएमएस कोर्स की अवधि 5.5 वर्ष
बीएचएमएस कोर्स फ़ीस 70,000 से 10 लाख तक
कार्य क्षेत्रआयुर्वेदिक चिकित्सा विज्ञान (होम्योपैथिक चिकित्सा)
कैरियर के अवसरहोम्योपैथिक डॉक्टर, जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ, फार्मासिस्ट, शिक्षक या व्याख्याता
औसत वेतन2 लाख से रु. 10लाख प्रति वर्ष (पद के अनुसार)

BHMS FAQs

क्या BHMS डॉक्टर सर्जरी कर सकता है?

नहीं, एक BHMS डॉक्टर को अपने रोगी पर कोई शल्य प्रक्रिया करने का लाइसेंस नहीं है।

BHMS Course के लिए कौन सा entrance exam सबसे अच्छा होता है ?

NEET

क्या BHMS के लिए नीट जरूरी है?

हां, BHMS डिग्री प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए आपको नीट पास करना होगा।

BHMS में एडमिशन प्राप्त करने के लिए NEET की कटऑफ क्या है?

सामान्य वर्ग के लिए अपेक्षित कट-ऑफ 50 प्रतिशत, ओबीसी, एससी और एसटी के लिए 40 प्रतिशत तक होता है।

क्या BHMS, MBBS के बराबर है?

BHMS, MBBS डिग्री के समकक्ष हैं। चिकित्सा के अपने-अपने क्षेत्रों में, दोनों RMP (पंजीकृत चिकित्सा व्यवसायी) के रूप में काम कर सकते हैं। दोनों किसी भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसमें न्यूनतम आवश्यकता के रूप में बैचलर डिग्री हो।

BHMS की सैलरी कितनी है?

BHMS की सैलरी शुरआत में 40 से 60 हजार होती है।

भारत में BHMS की फीस कितनी है?

भारत में BHMS Course की फीस 70 हजार से लेकर 10 लाख तक है।

बीएचएमएस में कितने सेमेस्टर होते हैं?

BHMS में 8 सेमेस्टर होते है और एक वर्ष का अतिरिक्त इंटर्नशिप कार्यक्रम होता है।

होम्योपैथी डॉक्टर बनने में कितने साल लगते हैं?

होम्योपैथी डॉक्टर बनने में 5.5 साल लगते है।

डॉक्टर बनने के लिए उम्र कितनी चाहिए?

BHMS डाक्टर बनने के लिए कम से 17 वर्ष की उम्र होना जरुरी है।

उम्मीद है दोस्तों आपको इस ब्लॉग में दी गई जानकारी BHMS course details in Hindi पसंद आई होंगी और आपको बीएचएमएस कोर्स क्या होता है (BHMS kya hota hai) बीएचएमएस कोर्स कैसे करे (BHMS course kaise kare) बीएचएमएस कोर्स कितने वर्ष का होता है (BHMS year Duration) बीएचएमएस कॉलेज BHMS Collage list, बीएचएमएस के बाद नौकरी और सैलरी (Jobs & Salary After BHMS Course) जैसे कई जरुरी टॉपिक्स पे जानकारी मिल गई होंगी।

3 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!