CIPET Course Details in Hindi सीपेट कोर्स क्या है ? कैसे करे ?

दोस्तों आप प्लास्टिक इंजीनियरिंग (Plastic Engineering), टूलिंग और विनिर्माण के क्षेत्र में आईपीटी (IPT), एसआईआरपी (SARP), सीएसटीएस (CSTS) जैसे कोर्स कर अपना भविष्य बनना चाहते है तो आपको इसके लिए सिपेट (CIPET) में अपना एडमिशन लेना होगा। और इसके लिए आपको सिपेट कोर्स की जानकारी (CIPET Course Details in Hindi) होना जरुरी है की सिपेट क्या होता है (Cipet Kya hota hai) सिपेट का पूरा नाम (CIPET Full Form) सिपेट के कोर्स (CIPET Course) , Eligibility, Qualification, Jobs, Collages आदि सभी महत्पूर्ण जानकारियों को आपके साथ साँझा करेंगे।

दोस्तोंआज के समय में प्लास्टिक की वस्तुओ की उपयोगिता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। घर के सामान से लेकर, छोटे मोटे खिलौने, दमदार मशीन के बाहरी पार्ट्स, स्पोर्ट्स, फर्नीचर आदि सभी जगहों पर प्लास्टिक का भरपूर उपयोग हो रहा है। ऐसे में प्लास्टिक से बने सामान के निमार्ण के लिए प्लास्टिक इंजीनियरिंग (Plastic Engineering) की भी जरुरत बढ़ रही है। और प्लास्टिक इंजीनियरिंग से जुड़े कोर्सेस की डिमांड भी बढ़ रही है। ऐसे में सिपेट CIPET और इससे जुड़े कोर्स करना लोग पसंद करते है। जिसके बारे में आज के इस पोस्ट में आपको जानकारी देने वाले है।

सीपेट क्या होता है (What is CIPET) Cipet kya hota hai

दोस्तों सिपेट (CIPET) भारत सरकार के द्वारा चलाये जाने वाला एक टेक्निकल इंस्टीटूट है। जिसकी स्थापना 1986 में चेन्नई में हुई थी। और इसका उद्देश्य प्लास्टिक के क्षेत्र में जनशक्ति और विकाश करना था। सिपेट में अभी 37 संसथान हमारे देश में स्थापित है और अन्य 5 संस्थानों की स्थापना की तैयारिया चल रही है।

सिपेट (CIPET) युवाओ को प्लास्टिक इंजीनियरिंग के क्षेत्र में रोजगार सम्बंधित शिक्षा देने तथा रोजगार से जुड़े अवसर प्रदान करने के लिए कार्यरत है। सिपेट के पास अपने खुद के व्यवसाय और उधोगो में भागीदारी के तौर पर रोजगार और शिक्षा के कई अवसर है। सिपेट देश का एक मात्र संस्थान है जो प्लास्टिक से जुड़े सभी अलग -अलग तरह के कार्यो से जुड़े कोर्स करवाता है।

Related Post :

सीपेट का पूरा नाम क्या है ? (Full Form Of CIPET)

सिपेट (CIPET) का पूरा नाम यानि की Cipet ki Full form Central Petrochemical Engineering and Technical Institute होता है जिसे हिंदी में केंद्रीय पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान कहते है। यह सिपेट का नया नाम (CIPET New Name) है पहले इसे central institute of plastics engineering & technology जिसे हिंदी में सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के नाम से जाना जाता था।

सीपेट में कौन-कौन से कोर्स होते है (CIPET Courses)

DIPLOMA Courses Of CIPET (सिपेट डिप्लोमा कोर्स) –

  • diploma in plastic technology (DPT) – यह 3 साल का कोर्स होता है। जिसमे 6 सेमेस्टर होते है। और इसके लिए 10th पास करना जरुरी होता है। यदि आप 12th के बाद इस कोर्स को करना चाहते है तो यह केवल 2 वर्ष में पूरा किया जा सकता है। इस कोर्स को करने के लिए कोई उम्र सिमा नहीं है।
  • diploma in plastics mould technology (DPMT) – इस कोर्स को भी आप 10th पास होने के बाद कर सकते है। यह तीन साल का कोर्स होता है।
  • post graduate diploma in plastic processing and testing (PGD-PPT) – या 2 वर्ष का कोर्स होता है इस कोर्स को भी आप ग्रेजुएशन के बाद कर सकते है।
  • post diploma in plastics mould design with cad/cam (PG-PMD with CAD/CAM) – किसी तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स को करने के बाद आप इस कोर्स को कर सकते है यह डेढ़ साल का कोर्स होता है। इसमें 3 समेस्टर होते है।

ENGINEERING Courses Of CIPET (सिपेट इंजीनियरिंग कोर्स) –

  • BE (bachelor of engineering)
  • B.Tech (Bachelor of Technology)

MASTERS Courses OF CIPET (सिपेट मास्टर्स कोर्स)-

  • ME (master of engineering)
  • (M.sc) master of science

सीपेट कोर्स करने के लिए योग्यता (Eligibility/Qualification Education CIPET Course)

दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर सिपेट कोर्स (Cipet Course) के बारे में जानकारी दी है इसमें अलग अलग कोर्स के लिए अलग अलग योग्यता है। डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आपको कम से कम 10th या 12th पास होना जरुरी है। इसके बाद के पोस्ट ग्रेडुकेशन और डिग्री कोर्स के लिए आपको किसी विषय या सम्बंधित विषय से डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए।

सिपेट कोर्स कैसे करे (CIPET Course kaise kare)

दोस्तों सिपेट कोर्स कोर्स (CIPET Corse) करने के लिए आपको कम से कम 10th या 12th पास होना जरुरी है। तब ही आप सिपेट के अंतर्गत आने वाले कोई भी कोर्स कर सकते है। अब आपको कोई भी कोर्स करने के लिए पहले प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) पास करना होगा। यह परीक्षा प्रतिवर्ष लगभग जुलाई के महीने में होती है। जिसकी परीक्षा फीस 700/- रुपये और अन्य जाती के हिसाब से इसमें छूट भी मिलती है।

प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) पास करने के बाद आप सिपेट से जुड़े कोर्स में प्रवेश (Admission) ले सकते है। सिपेट कोर्स (Cipet Course) कर आप प्लास्टिक के क्षेत्र में अच्छा ज्ञान ले सकते है। और अपना इस क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते है।

सीपेट कोर्स करने के लिए आयु सीमा कितनी होना चाहिए (age limit for CIPET course)

सिपेट कोर्स करने के लिए कम से कम उम्र 17 वर्ष और अधिक से अधिक 35 वर्ष तक होना चाहिए। इसके अलावा यह निर्भर करता है की आप कौन सा कोर्स कर रहे है और साथ ही अलग अलग कैटिगिरी/जाती के हिसाब से उम्र में छूट भी दी जाती है।

Related Post :

सीपेट कोर्स करने में कितनी फ़ीस लगती है (CIPET course Fee)

दोस्तों सिपेट (CIPET) कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको एग्जाम फीस देनी होंगी जो आपको 700/- रुपये लगेंगी। इसके बाद अलग अलग कोर्स के हिसाब से आपको अलग फीस देनी होंगी हैसे :

CIPET Course Fees (लगभग)Semester
diploma in plastic technology (DPT) 16700/- प्रति सेमेस्टर 6 सेमेस्टर
diploma in plastics mould technology (DPMT 16700/- प्रति सेमेस्टर 6 सेमेस्टर
post graduate diploma in plastic processing and testing (PGD-PPT 20,000/- प्रति सेमेस्टर 4 सेमेस्टर
post diploma in plastics mould design with cad/cam (PG-PMD with CAD/CAM) 20,000/- प्रति सेमेस्टर 3 सेमेस्टर
BE/B.tech 78,000/-वार्षिक
ME/Msc90,000/-वार्षिक

सीपेट कोर्स करने के बाद जॉब (job after doing CIPET course)

दोस्तों सीपेट कोर्स करने के बाद आप बहुत सी कम्पनियो में नौकरी पा सकते है। सिपेट कोर्स (CIPET) के बाद आप सरकारी और प्राइवेट नोकरिया भी कर सकते है।

  • असिस्टेंट टेक्निकल ऑफिसर (Assistant Technical Officer)
  • एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट ग्रेड-3 (Administrative Assistant Gr.III)
  • सीनियर ऑफिसर (Senior Officer)
  • असिस्टेंट ऑफिसर (Assistant Officer)
  • टेक्निकल ऑफिसर (Technical Officer)
  • ऑफिसर (Officer)
  • टेक्निकल असिस्टेंट जूनियर ग्रेड-3 (Technical Assistant Gr. III)
  • सिनटेक्स कम्पनी (syntax company)
  • एल जी कम्पनी (LG Company)
  • वीडियोकान कम्पनी (Videocon company)

सीपेट कोर्स करने के बाद कितनी सैलेरी मिलती है (salary for doing CIPET course)

यदि कोई स्टूडेंट 10th क्लास पास है। और उसने सिपेट कोर्स किया है तो शुरूआती सैलेरी 15,000 हजार रुपये से 20,000 हजार रुपये तक होगी। यदि किसी ने सिपेट में डिग्री कोर्स किया है तो शुरुआत में 25,000/- से 30,000/- रुपये सैलरी मिल सकती है। इसके अलावा यह भी निर्भर करता है की आपको किस कम्पनी में कौन सी पोस्ट मिली है। उस आधार पर आपकी वेतन कम या ज्यादा हो सकती है।

Top Collage Of CIPET Course

  • सिपेट चेन्नई (CIPET Chennai)
  • सिपेट हैदराबाद (CIPET Hyderabad)
  • सिपेट अमृतसर (CIPET Amritsar)
  • सिपेट इम्फाल (CIPET Imphal)
  • सिपेट भोपाल (CIPET BHOPAL)
  • सिपेट मैसूरु (CIPET Mysuru)
  • सिपेट हाजीपुर (CIPET Hajipur)
  • सिपेट गुवाहाटी (CIPET Guwahati)
  • सिपेट हल्दीआ (Cipet Haldia)
  • सिपेट भुबनेश्वर (CIPET Bhubaneswar)
  • सिपेट औरंगाबाद (CIPET Aurangabad)
  • सिपेट जयपुर (CIPET JAIPUR)
  • सिपेट मुरथल (CIPET MURTHAL)
  • सिपेट मदुरै (CIPET Madurai)
  • सिपेट बालासोर (CIPET Balasore)
  • सिपेट वीजेवाड़ा (CIPET VIJEWADA)
  • सिपेट वलसाड (CIPET Valsad)
  • सिपेट बड्डी (Cipet Buddy)
  • सिपेट ग्वालियर (CIPET Gwalior)
  • सिपेट चंद्रपुर (CIPET Chandrapur)
  • सिपेट रांची (CIPET Ranchi)
  • सिपेट अगरतला (CIPET Agartala)
  • सिपेट देहरादून (CIPET Dehradun)
  • सिपेट कोबरा (Cipet cobra)

CIPET Website क्या है।

बहुत ले लोग सिपेट की ऑफिसल वेबसाइट के बारे में संदेह रहते है आपको CIPET की वेबसाइट हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में मिलती है और CIPET की website https://www.cipet.gov.in/ है इसके अलग अलग कॉलेज की भी अलग अलग साइट है जिन पर भी आपको ज्यादा जानकारी मिल सकती है।

यह भी पढ़े :

4 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!