MP PVFT : प्री वेटनरी एंड फिशरी टेस्ट Pre Veterinary and Fishery Test

दोस्तों यदि आप 12th पास स्टूडेंट है तो आज यह पोस्ट आपके लिए है। इस पोस्ट में हम MP Pre Veterinary and Fishery Test (MP PVFT) के बारे में जानेंगे। जैसे पीवीएफटी क्या होता है (PVFT kya hota hai) वेटनरी एंड फिशरी टेस्ट कैसे दे PVFT Course kaise kare, सिलेबस (PVFT Syllabus), PVFT Exam Date, योगयता, फीस, Collage, Books, नौकरी (Jobs After PVFT) कुल मिलाकर पीवीएफटी कोर्स के बारे में (PV&FT course details in hindi) सभी जरुरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेंगी।

MP PVFT Kya Hai एम पी पीवीएफटी क्या है।

पीवीएफटी (PVFT) मध्यप्रदेश के विधार्थियो के लिए प्री वेटनरी एंड फिशरी टेस्ट परीक्षा है। यह प्ररीक्षा प्रतिवर्ष अप्रेल महीने की आस-पास होती है। लेकिन कोरोना के बाद से इसके शेड्यूल अलग-अलग देखने को मिले है। इस परीक्षा में सलेक्शन के बाद आप BVSc डिग्री कोर्स यानि की बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस (Bachelor of Veterinary Science) और B.F.Sc. (Bachelor of Fisheries Science) में प्रवेश मिलता है। और इस कोर्स करने के लिए आप अपनी प्राथमिकता सिद्ध कर सकते है।

PVFT Full Form पीवीएफटी का मतलब क्या है ?

PVFT का पूरा नाम Pre Veterinary and Fishery Test होता है जिसे हिंदी में “पूर्व पशु चिकित्सा और मत्स्य परीक्षण” कहते है। इस परीक्षा को पास करने के बाद आप BVSc डिग्री कोर्स यानि की बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस (Bachelor of Veterinary Science) और B.F.Sc. (Bachelor of Fisheries Science) में प्रवेश ले सकते है। और पशु चिकित्सक या मत्स्य चिकित्स्क बन सकते है।

यह भी पढ़े –

MP Pre Veterinary and Fishery Test के लिए पात्रता।

शैक्षणिक योग्यता –

  • मान्यता प्राप्त संस्थान से 12th पास हो।
  • उम्मीदवारों का फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषयों से बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

आयु सिमा –

  • उम्मीदवार मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो।
  • उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए।

आरक्षण –

अनुसूिचत जाती, अनुसूिचत जनजाती एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए क्रमशः 16,
20 एवं 27 प्रतिशत स्थान आरक्षित।

PVFT Exam Date 2022

MP Pre Veterinary and Fishery Test 2022 की महत्वपूर्ण तारीखों की बात करे तो –

  • ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख – 14 सितम्बर से 28 सितमंबर 2022
  • आवेदन में संसोधन की तिथि – 14 सितम्बर से 03 अक्टुम्बर 2022
  • परीक्षा की तारीख (PVFT Exam Date) – 29 और 30 अक्टुम्बर 2022
  • आवेदन शुल्क – SC, ST, OBC – 200/- जनरल – 400/- पोर्टल चार्ज अलग से देना होगा।
  • PVFT Result 2022 – (http://peb.mp.gov.in/) उपलब्ध होंगा।

PVFT Syllabus 2022

PVFT exam में निंम्न विषयो से प्रश्न पूछे जाते है।

MP PVFT Exam Pattern 2022

Subject QuestionMarks
Physics2525
Chemistry 2525
Botany2525
Zoology2525
Total100100

MP PVFT Syllabus 2022 इस प्रकार है –

एमपी पीवीएफटी Collage List –

  • जबलपुर
  • महू
  • रीवा

PVFT Exam की तैयारी कैसे करे। MP Pre Veterinary and Fishery Test Preparation

दोस्तों आप PVFT या ऐसे किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो इसके लिए हमने पहले से 2 पोस्ट लिख रखी है। जिसे आपको जरूर पढ़ना चाइये। इन पोस्ट को पढ़ने के बाद आप यह समझ पाएंगे की प्रतियोगी प्ररीक्षा की तैयारी कैसे करनी है या PVFT Exam की तैयारी कैसे करनी है।

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको आज की इस पोस्ट से PVFT Exam यानि की MP Pre Veterinary and Fishery Test प्री वेटनरी एंड फिशरी टेस्ट 2022 की जानकारी मिल गई होंगी। यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के बिच साँझा करे और आपके कोई सवाल हो तो निचे कमैंट्स करे।

यह भी पढ़े –

2 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!