BPM ABPM Dak Sevak Jobs 2020 : पोस्‍ट ऑफिस में 10 वी पास के लिए भर्ती

BPM ABPM Dak Sevak Jobs 2020 : भारतीय पोस्‍ट ऑफिस 08-06-2020 की सूचना के प्रकाशन के अनुसार 10 वि पास वाले ऐसे अभ्‍यर्थी के लिय रोजगार प्रदान कर रहा है जो इसमें रूची रखते है. आवेदन और सम्बंधित जानकारी निचे दी गई है यदि आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक है तो आवश्यक जानकारिया जरूर पढ़ ले, रिक्त पोस्ट से संबधित ऑफिसल लिंक नीचे दिये गये है।

फार्म भने की अंतिम तिथि07/07/2020
फार्म भरने के तिथि08/06/2020
शुल्‍क जमा करने हेतु07/07/2020
फार्म में सुधार करने की07/07/2020

शैक्षाणिक योग्यता(Educational Qualification)

  • आवेदक कक्षा 10 वी की परीक्षा उत्तीर्ण किया हो.

पद (Post) – Total 4166

  • Madhya Pradesh 2834
    • SC-428, ST-566, OBC-296, EWS-292, UR-1139 and Reserved Other.
  • Hariyana 608
    • SC-106, ST-0, OBC-147, EWS-60, UR-276 and Reserved Other.
  • Uttrakhand 724
    • SC-134, ST-27, OBC-96, EWS-38, UR-411 and Reserved Other.

BPM ABPM Dak Sevak Jobs 2020 परीक्षा शुल्क (Fees)

  • 100/- Obc / Gen
  • Sc / St / ph / और सभी महिलाओं के लिए कोई शुल्‍क नहीं है।

आवेदन का नमुना (Application sample)

आवेदन ऑनलाईन भरा जाना है वह पेमेंट के लिये नेट बैंकिग, पोस्‍ट ऑफिस चालान, डेबिट कॉर्ड, क्रेडिट कॉर्ड व अपने नजदीकी पोस्‍ट ऑफिस में भी जाकर भर सकता है ।

BPM ABPM Dak Sevak Jobs 2020 के लिए आयु (Age)

आयु की सीमा 18 से 40 वर्ष होगी।
नोट:- उन अभ्‍यार्थी जो छुट का दावा रखते है य जिनके लिए प्रावधान है उन श्रेणी को शासन के नियमानुसार छुट दी जावेगी ।

  • SC / ST – 5 साल की छुट.
  • Other Backward Classes (OBC) – 3 साल की छूट.
  • Economically Weaker Sections (EWS) कोई छुट नहीं।
  • (PwD) – 10 साल की छूट.
  • Disabilities (PwD) + OBC – 13 साल की छूट.
  • Persons with Disabilities (PwD) + SC/ST – 15 साल की छूट.

वेतन (payment)

  • BPM ( Branch Post Master ) की पोस्‍ट के लिये 4 घंटे के कम से कम 12,000 रूपये देय होगा एवं 5 घंटे के 14,500 रूपये दिया जायेगा ।
  • ABPM ( Assistant Branch Post Master ) और Dak Sevak की पोस्‍ट के लिये 4 घंटे के कम से कम 10,000 रूपये देय होगा एवं 5 घंटे के 12,000 रूपये दिया जायेगा।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • कक्षा 10 वी की अंकसूची Marksheet
  • जन्‍म तिथि से संबधित मान्‍य दस्‍तावेज (Documents) जिसमें आय का उल्‍लेख हो ।
  • कम्‍प्‍यूटर सर्टिफिकेट (Computer Certificate) यदि हो तो ।
  • हाल में खीची गई रंगीन फोटो ।
  • हस्‍ताक्षर ।
  • सर्टिफिकेट यदि विकलांग य दृष्टि बाधित हो तो।

BPM ABPM Dak Sevak Jobs 2020 के 4166 पदों के लिए महत्वपूर्ण लिंक

  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां – क्लिक करें
  • अधिकारिक विज्ञप्ति (Job Notification) को डाउनलोड करने के लिए link – http://appost.in/gdsonline/
  • अन्य (latest job notification) नौकरियों के लिए यहां – क्लिक करें

(नोट : BPM ABPM Dak Sevak Jobs 2020 के 4166 पदों के लिए अधिकाधिक हर छोटी – बड़ी जानकारी के लिए संबन्धित Job नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ ले.)

READ MoRE :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!