Seekho Kamao Yojana : बेरोजगार युवाओ को हर महीने 10 हजार रुपये।
मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओ के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बड़ी सौगात आई है मध्यप्रदेश में 4 मई से मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना ((Mukhyamantri seekho kamao yojana) के लिए आवेदन शुरू हो रहे है। बेरोजगार युवा अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर 10000/- रूपये प्रति महीने तक प्राप्त कर सकते है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से 17 मई 2023 को इस मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (Mukhyamantri seekho kamao yojana) की घोषणा की है। 1 सितम्बर 2023 से युवाओ को इस योजना के तहत 8000/- से लेकर 10000/- रुपये तक पढ़ाई, और काम सिखने के लिए दिए जायेंगे। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन 04 जुलाई 2023 से आरम्भ हो रहे है।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है ? (Mukhyamantri seekho kamao yojana kya hai)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (MMSKY) मध्यप्रदेश के युवाओ के लिए वरदान साबित होंगी। उन्होंने कहा की “चिड़िया अपने बच्चों को घोंसला नहीं, पंख देती है, जिससे वे ऊँचे आसमान में उड़ सकें” उसी तरह से मध्यप्रदेश सरकार युवाओ को उनके पसंदीदा जॉब के हिसाब से उन्हें ट्रेंनिग देंगी और ट्रैंनिंग के दौरान 8000/- से लेकर 10000/- रुपये प्रति महीने तक स्टाइपेण्ड भी देंगे।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण देने वाले प्रतिष्ठानों का पंजीयन 07 जून 2023 से और काम सीखने के इच्छुक युवाओं का पंजीयन 04 जून 2023 से आरंभ हो रहे है। तथा 01 अगस्त 2023 से विभिन्न प्रतिष्ठानों में युवाओं का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा। 1 माह प्रशिक्षण के उपरांत अर्थात् 1 सितंबर 2023 से युवाओं को राशि (स्टाइपेण्ड) का वितरण राज्य शासन द्वारा किया जाएगा।
उपरोक्त समस्त कार्यवाही योजना के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन की जाएगी। Mukhyamantri seekho kamao yojana के तहत प्रतिवर्ष 1 लाख युवाओं को सीखने और कमाने का लाभ मिलेगा, यदि आवश्यकता रही तो लक्ष्य को आगे बढ़ाया भी जा सकता हैं।
Eligibility of Mukhyamantri seekho kamao yojana 2023
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत ऐसे युवा पात्र होंगे,
- जिनकी उम्र 18 से 29 वर्ष के बिच हो।
- जो मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी हों।
- आवेदक12वीं/आईटीआई उत्तीर्ण या उससे उच्च शिक्षा अर्जित की हो।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लाभ (Benefits Of MMSKY)
- 12वीं उत्तीर्ण को रु. 8000, आईटीआई उत्तीर्ण को रु. 8500, डिप्लोमा उत्तीर्ण को रु. 9000 एवं स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक योग्यता को रु.10000 स्टाइपेण्ड प्रति माह, ट्रेनिंग के साथ प्राप्त होगा।
- इस योजना से युवाओ को रोजगार के साथ साथ कौशल, स्किल्स भी सिखने को मिलेगा।
- मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा State Council for Vocational Training (SCVT) का प्रमाणन होंगा।
- नवीनतम तकनीक और नवीनतम प्रकिया के माध्यम से प्रशिक्षण होंगा।
- नियमित रोज़गार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित होंगी।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए दस्तावेज़ (Seekho Kamao Yojana Documents)
- समग्र आईडी।
- आधार कार्ड।
- समग्र आईडी और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी।
- समग्र पोर्टल में आधार E-KYC अपडेट होना चाहिए।
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- 12वीं/ ITI/डिपलोमा/ ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन अंकसूची
- पासपोर्ट फोटो।
- सवयं के नाम के बैंक खाते की जानकारी।
MukhyaMantri Seekho Kamao Yojana online registration
- अभ्यर्थी आवेदन करनेके लिये www.mmsky.gov.in पोर्टल पर जाये।
- अभ्यर्थी आवेदन लिकं पर क्लिक करे नीचे दर्शाए हुए स्क्रीन पर आपको निर्देश दिखाई देंगे सभी निर्देशों एवं पात्रता की क शर्तो को ध्यान से पढ़ कर एवं योजना के अनुसार अपनी योग्यता सनिुनिश्चत करने के उपरांत दिए गये चेक बॉक्स पर क्लिक कर आगे बढे button पर क्लिक करे।
अपना सही समग्र आईडी दर्ज करे एवं captcha को वेरीफाई करे।
समग्र में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा (आपके मोबाइल नंपर whatsapp की सविुविधा हो तो आप whatsapp पर भी ओटीपी प्राप्त कर सकतेहै) SMS या Whatsaap में किसी एक का चयन करे और OTP भेजे पर क्लि क करे।
OTP दर्ज करे और विवरण प्राप्त करे पर क्लिक करे।
ओटीपी सत्यापित होने के उपरांत आपकी व्यक्तिगत जानकारी (जो समग्र में दर्ज है) प्राप्त होगी। यदि आपकी आयु18-29 के बीच है एवंआपका आधार ई-केवाईसी पर्णू है तो आप पंजीयन के लिए पात्र होंगे।
- अब अपना whatsapp नं दर्ज करे (यदि आप समग्र में रजिस्टर्ड मोबाइल नं पर whatsapp उपयोग कर रहे है तो आप दिखाए गये चेक बॉक्स पर क्लिक कर सकते है, अन्यथा खली छोड़ दे)
- अपना ईमेल आईडी दर्ज करे एवं दिए गये ईमेल आईडी पर भेजे गये ओटीपी सेअपना ईमेल आईडी वेरीफाई करे।
- नीचे दिए गये घोषणाओ को ध्यान सेपढ़कर चेकबॉक्स पर क्लिक कर अपना आवेदन सबमिट करे।
- आवेदन सफलता पूर्वक सबमिट होने के बाद आपको SMS एवं ईमेल पर यजूर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होगा (सामान्यतः आपका समग्र आईडी ही आपका यजूर आईडी है)
यजूर आईडी एवं पासवर्ड के द्वारा आप अपनी प्रोफ़ाइल पर्णू कर सकते हैं जिसमे आपको अपनी शक्षैणिक योग्यता दर्ज करनी होगी (कृपया अपनी न्यनूतम शक्षैणिक योग्यता12th/ITI/Diploma एवं किसी एक शक्षैणिक योग्यता की अकंसूचि जोड़े)
- शक्षैणिक योग्यता जोड़ने के बाद आप अपनी रूचि के कोर्स जोड़ सकते है (आप अपनी रूचि के कुल 30 कोर्स जोड़ सकते है जिनमे आप ट्रेनिगं करने के इच्छुक है)
- आपके द्वारा जोड़े गये कोर्स के आधार पर ही आपको ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए बुलाया जायेंगा।
रूचि के स्थान जोड़े जहा आप ट्रेंनिग करने जानेके इच्छुक है, कार्य अनभु व एवंसर्टिफिकेशन की जानकारी सेव करे।
आपके द्वारा दर्ज की गई समस्त जानकारी का प्रीव्यू देखे एवं प्रोफाइल सेव करे। अब आपका फॉर्म सफलता पूर्वक भरा चूका है। आप इसे डाउनलोड भी कर सकते है।
अधिक सुविधा के लिए यह वीडियो देखे –
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Last Date
- 15 जून 2023 से ट्रेनिंग देने वाले संस्थानों का पंंजीयन शुरु होगा।
- 04 जुलाई 2023 से युवाओं का रजिस्ट्रेशन शुरु होंंगे।
- 15 जुलाई 2023 से युवाओं के प्लेसमेंट किए जाएंगे।
- 31 जुलाई 2023 सरकार और ट्रेनिंग देने वाले संस्थानों के बीच कॉन्ट्रेक्ट किया जाएगा।
- 1 अगस्त 2023 से युवा प्रशिक्षण देना शुरु किया जाएगा।
- 1 सितंबर 2023 से युवाओं को राशि (स्टायपेण्ड) का वितरण राज्य शाशन द्वारा किया जाएगा।
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana MP 2023
योजना का नाम – मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana)
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का राज्य – मध्यप्रदेश
योजना की घोषणा – 17 मार्च 2023, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
लाभार्थी – 12th pass मध्यप्रदेश के युवा
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना ऑफिसल वेबसाइट – यहाँ क्लिक करे
आवेदन आरम्भ – 4 जुलाई 2023
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की आखरी तारीख – जुलाई 2023 (संभवतः)
यह भी पढ़े :