Laptop Shutdown Kaise Kare लैपटॉप को बंद करने के तरीके !

यू तो लैपटॉप या कंप्यूटर को बंद करना बहुत आसान काम है लेकिन आज की इस पोस्ट में हम कंप्यूटर या लैपटॉप कैसे बंद किया जाता है इसके एक नहीं बल्कि कई तरीके सीखेंगे साथ लैपटॉप या कंप्यूटर को बंद (Laptop Shutdown) करने के शॉर्टकट कीस (computer shutdown shortcut key) के बारे में भी जानेंगे।

Laptop Shutdown Kaise Kare

निचे हम लैपटॉप या कंप्यूटर को बंद करने के कुछ तरीके आपसे साँझा कर रहे है इन्हे अवश्य उपयोग में लाकर देखे।

  1. स्टार्ट मेनू Start Menu : कंप्यूटर या लैपटॉप को बंद (Laptop Shutdown) करने यह सबसे आम तरीका है। सबसे पहले विंडो बटन दबाएं, फिर पावर बटन पर क्लिक करें और “शट डाउन” का विकल्प चुनें, जिसके बाद आपका कंप्यूटर आसानी से बंद हो जायेंगा।
  2. कीबोर्ड शॉर्टकट computer shutdown shortcut key : आप कीबोर्ड से Alt + F4 दबाकर भी लैपटॉप या कंप्यूटर को बंद कर सकते हैं। यँहा एक डायलॉग बॉक्स खोलेगा, जिसमें आपको “Shutdown” का विकल्प चुनना होगा। जिसके बाद आप कम्प्यूटर या लैपटॉप को आसानी से बंद कर पाएंगे।
  3. कमांड प्रॉम्प्ट Command Prompt : आप कमांड प्रॉम्प्ट में “shutdown /s” कमांड टाइप करके भी लैपटॉप को बंद कर सकते हैं। यह कमांड लैपटॉप को तुरंत बंद कर देगा।
  4. स्लीप मोड sleep mode : अगर आप अपने लैपटॉप को थोड़ी देर के लिए बंद करना चाहते हैं, तो आप उसे स्लीप मोड में डाल सकते हैं। स्लीप मोड में लैपटॉप कम बिजली की खपत करता है और जल्दी से चालू हो जाता है। लैपटॉप को स्लीप मोड में जाने के लिए स्टार्ट मेनू में पावर बटन पर क्लिक करें और “स्लीप” का बटन चुनें, जिसके बाद आपका लैपटॉप स्लिप मोड़ में चला जायेंगा।
  5. हाइबरनेट मोड : हाइबरनेट मोड स्लीप मोड के समान ही कार्य करता है, लेकिन यह लैपटॉप को बंद करने से पहले आपकी सभी फाइलों और सेटिंग्स को हार्ड ड्राइव में सेव कर लेता है। जिससे आपका डाटा सुरक्षित रहता है। हाइबरनेट मोड में जाने के लिए स्टार्ट मेनू में जाये, पावर बटन पर क्लिक करें और “हाइबरनेट” चुनें।

तो यह कुछ तरीके है जिनकी मदद से आप लैपटॉप या कंप्यूटर को बंद (Laptop Shutdown) कर सकते है या शॉर्टकट कीस (computer shutdown shortcut key) की मदद से भी आप अपने कंप्यूटर को आसानी से बंद कर सकते है।

आपको इनमें से कौन सा तरीका सबसे अच्छा लगा है, हमें जरूर बताइये। अगर आप लैपटॉप को थोड़ी देर के लिए बंद करना चाहते हैं, तो स्लीप मोड सबसे अच्छा विकल्प है। अगर आप लैपटॉप को पूरी तरह से बंद करना चाहते हैं, तो शट डाउन (Shutdown) सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है।

यह भी पढ़ें :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!