What is PAN 2.0 आखिर क्यों, सबका बनेगा नया पैन कार्ड ?

What is PAN 2.0 : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (भारत सरकार ) ने सोमवार को देश के सभी नागरिको के लिए नया पैन कार्ड PAN 2.0 लागु करने की घोषणा की है। यह एक नया और उन्नत PAN सिस्टम होगा, जिसे PAN 2.0 कहा जा रहा है। जिसके तहत देश के सभी नागरिको के नए पैन कार्ड बनाये जायेंगे।

PAN 2.0 का उद्देश्य PAN को सभी सरकारी एजेंसियों के लिए एक सामान्य व्यावसायिक पहचान पत्र के रूप में स्थापित करना, टीडीएस, कर, इनकम टैक्स, जैसे मामलो पर निगरानी रखना और पैन कार्ड से डाटा को अधिक सुरक्षा प्रदान करना होगा।

What is PAN 2.0 पैन 2.0 क्या है ?

पैन कार्ड का एक नविन रूप PAN 2.0 सरकार की ओर से जारी किया गया है, इसमें पुराने पैन कार्ड के मुकाबले अधिक फीचर्स होंगे जिसमे QR Code का भी प्रयोग किया जायेंगा, इसके जरिये आसानी से जानकारी जुटाई जा पायेंगी, पैन कार्ड से जुडी जानकारियों को अधिक सुरक्षित रखने की तकनीकी अपनाई जायेंगी, इसे करदाताओं को के लिए लचीला और पारदर्शिता के लिए सुधार होंगे, साथ ही सरकार का फोकस इसे एक व्यावसायिक कार्ड के रूप में स्थापित करने का भी है।

PAN 2.0 Project Details पैन 2.0 की विशेषताएं।

What is pan 2.0 : पैन को Permanent Account Number कहा जाता है। PAN की शुरुआत 1972 में हुई थी, और इसे करदाताओं की पहचान के रूप में प्रयोग में लाया जाता है। अभी का पैन कार्ड तकनिकी रूप से पुराना है, लेकिन अब PAN 2.0 तकनीकी दृष्टि से पुराने सिस्टम का नवीनीकरण होगा, जो सरकार की डिजिटल इंडिया योजना से मेल खायेगा।

1,435 करोड़ रुपये खर्च : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है की केंद्र सरकार इस पैन 2.0 के सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए 1,435 करोड़ रुपये खर्च करेंगी और नए पैन कार्ड बनाने के लिए पैनकार्डधारको को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होंगा।

PAN Card With QR Code : नए PAN कार्ड में QR Code का प्रयोग किया जायेंगा, जिससे स्कैनिंग आसानी से की जा सकेगी और अधिक ऑनलाइन कार्य किए जा सकेंगे। इस तरह, यह सिस्टम पूरी तरह से डिजिटल होगा, जिससे सुरक्षा और प्रभावशीलता में भी वृद्धि होगी।

यह नया सिस्टम करदाताओं को तेज़ और बेहतर अनुभव देने के उद्देश्य से लाया गया है, जिससे उन्हें अधिक आसानी व प्रभावी तरीके से सेवाएँ मिल सकेंगी। यह सिस्टम व्यापारिक गतिविधियों के लिए एक सामान्य पहचान पत्र के रूप में काम करेगी, जो खास क्षेत्रों में लागू होगा।

पहले से अधिक सुरक्षित पैन 2.0 : इस पूरे सिस्टम को कागजी कार्यवाहियों से मुक्त किया जाएगा, जो इस योजना को पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी काफी फायदेमंद बनाएगा. इससे आगे चलकर सरकार की लागत में भी कमी आएगी। साथ ही यह PAN 2.0 सुरक्षा सिस्टम को भी मजबूत करेंगा, ताकि बढ़ते हुए सायबर खतरों के खिलाफ अधिक प्रभावी ढंग से सामना किया जा सके।

PAN 2.0 Apply कैसे बनेगा नया पैन कार्ड

अगर आपके पास पहले से पैन कार्ड है तो नए पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने की जरूरत नहीं है। आप अपनी सुविधा के अनुसार नया ई-पैन कार्ड जो सरकार खुद बनाएंगी या फिजिकल कार्ड, जो आपके पास पुराना है उससे ही आपका काम चलता रहेंगा। नए पैन कार्ड आने के बाद भी, मौजूदा पैन कार्ड भी वैलिड रहेंगे।

नया पैन कार्ड (PAN 2.0) सरकार खुद बना देंगी इसके लिए आपको कही आवेदन या कोई अतिरिक्त फ़ीस देने की जरूरत नहीं होंगी और जबतक आपका QR Code वाला नया पैन कार्ड बनकर नहीं आता जबतक आपके लिए पुराना पैन कार्ड यथावत उपयोग में चलता रहेगा।

आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप इन्कमटैक्स की वेबसाइट से पैन कार्ड बना सकते है फिसिकल कार्ड के लिए आपको 50 रुपये फ़ीस देंगी होंगी।

यह भी पढ़े :

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!