Artificial Intelligence (ai) क्या है ? Ai के फायदे और नुकसान।

Ai (artificial intelligence) इस नाम को तो आपने जरूर सुना होंगा। असल में Ai का पूरा नाम ही आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (artificial intelligence) होता है। जो हर काम को मनुष्य से बेहतर तरीके से और जल्दी कर सकता है। यह एक मशीनी प्रोग्राम है। जो अपने आप कार्य करता है।

आज की सी पोस्ट में हम ai यानि की artificial intelligence के बारे में जानेंगे की एआई क्या होता है (ai kya hota hai), एआई कैसे काम करता है (Ai kaise kam karta hai) एआई के फायदे (ai ke labh) और एआई के नुकसान (ai ke nuksan) को समझेंगे।

Ai kya hai एआई क्या है ?

इस बात को तो आप जरूर मानते होंगे की इस पुरे ब्रम्हाण्ड में मनुष्य ही एक ऐसा जीव है जिसे ईश्वर ने दिमाक देने के साथ उसको सही तरीके से उपयोग करने की कुशलता भी प्रदान की है। मनुष्य अपनी बुद्धि और कुशलता से कम्प्यूटर, इंटरनेट, इस्मार्ट फोन्स जैसे और भी कई सारे अविष्कार किये है। जिसकी वजह से हम मनुष्य की जिंदगी को एक नई दिशा मिली है।

टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में मनुष्य ने अब इतना विकास कर लिया है की अब उसी की तरह सोचने समझने और अपने दिमाक का खुद से स्तेमाल करने वाला एक चलता फिरता मशीन भी मनुष्य ने तैयार कर लिया है। जो बिलकुल इंसानो की तरह काम करने की क्षमता रख सकता है और मनुष्य की तरह ही सोच, समझ और अपने दिमाग को यूज़ करने वाली इन मशीन को ही अर्टिफियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence) यानि की Ai कहा जाता है।

Ai Full form और एआई का हिंदी नाम क्या होता है ?

Ai का full form आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence) होता है और इसे हिंदी में कृत्रिम बुद्धिमता कहा जाता है। यहाँ कृत्रिम का मतलब है की किसी व्यक्ति के द्वारा बनाया हुआ और बुद्धिमता का मतलब इंटेलिजेंस (Intelligence) यानि सोचने, समझने और उपलब्ध डाटा के अनुसार सही तरीके से कार्य करने की शक्ति। जिसे ai कहा जाता है ?

ai kise kahate hain एआई किसे कहते हैं ?

AI कम्प्यूटर विज्ञान की एक शाखा है। जो ऐसी मशीन्स को विकसित कर रही है जो इंसान की तरह सोच सके और कार्य कर सके जब हम किसी कम्प्यूटर को इस तरह तैयार करते है की वह मनुष्य की तरह सोच सके या मनुष्य की सोच की तरह कार्य कर सके उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहा जाता है।

अर्थात जब हम किसी मशीन में इस तरह के प्रोग्राम सेट करते है की वो एक मनुष्य की तरह कार्य कर सके उसे अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहा जाता है।

जैसे मनुष्य के भीतर कुछ देख कर, कुछ सुन कर, कुछ छू कर, कुछ महसूस कर के इंटेलिजेंस की ताकत होती है और उसी के हिसाब से मनुष्य व्यव्हार करता है। ठीक उसी तरह से कम्यूटर से निर्मित यह यंत्र के अंदर भी एक तरह का इंटेलिजेंस डेवलप कराया जाता है जिसके जरिये कम्प्यूटर सिस्टम या रोबोटिक सिस्टम तैयार किया जाता है जो उन्ही तर्कों आधार पर चलता है जिसके आधार पर मानव मस्तिष्क काम करता है।

Father Of Artificial Intelligence In Hindi

विज्ञान और अपने ज्ञान के दम पर मनुष्य ने बहुत अविष्कार किये बस बचा था तो यह की क्या कोई मशीन भी इंसान की तरह सोच सकती है, इंसान की तरह कार्य कर सकती है और इसी सोच से आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के विकास की शुरुआत हुई जिसके पीछे केवल एक ही उद्देश्य था की एक ऐसी बुद्धिमान मशीन की संरचना की जाये जो की इंसानो की तरह ही बुद्धिमान हो और उनकी तरह की सोचने समझने और सिखने की क्षमता रखता हो।

1995 में सबसे पहले जॉन मेकारथी ने Artificial Intelligence शब्द का इस्तेमाल किया था वो एक अमेरिकन कम्प्यूटर साइंटिस्ट थे जिन्होंने सबसे पहले इस टेक्नोलॉजी के बारे में सन्न 1956 में एक कॉन्फ्रेंस में बताया था इसीलिए उन्हें फॉदर ऑफ़ आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (Father Of Artificial Intelligence) यानि की आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के जनक भी कहा जाता है।

आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस कोई नया विषय नहीं है दशकों से Ai कई रूपों में मनुष्य के साथ रहा है। और सदियों से इस पर दुनिया भर में इस पर चर्चा भी होती रही है। मेट्रिक्स रोबॉट, टरमीनेटर, रोबॉट जैसी फिल्मो का आधार भी आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस का ही है। जहाँ रोबोट का स्वरूप दिखाया गया की कैसे वो इन्सान की तरह सोचता है और कार्य करता है। इसमे मतलब साफ है की मनुष्य इस बारे में पहले सोचता है की इस तरह की कोई मशीन या प्रोग्राम बनाया जा सकता है।

Ai Kaise kam Karta Hai आर्टिफिशल इंटेलिजेंस कैसे काम करता है ?

तो हमने यहाँ तक जाना की Ai kya hai अब यदि हमें Artificial Intelligence को सही मायनो में समझना है तो ये समझना जरुरी है की आखिर Ai kaise kam करता है ? दोस्तों आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (Ai) भी मनुष्य की तरह ही काम करता है। मनुष्य जब दुनिया में आता है तो उसे कोई समझ नहीं होती फिर देखता है, सुनता है, समझाता है और उसके हिसाब से कार्य करता है।

ठीक वैसे ही आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) भी कार्य करता है निमार्ण करने वाले मनुष्य की ओर से इसे बहुत सा डाटा दिया जाता है यानि की पहले बताया जाता है की आपको क्या बोला जाये, क्या कहा जाये तो आपको क्या करना है, यह कार्य कुछ स्टेप में होते है

  • सबसे पहले Ai मशीन को जानकारी दी जाती है। इसके अलावा कुछ Rules and Regulations भी इसमें Upload किए जाते हैं ताकि मनुष्य के निर्देशअनुसार ही Ai कार्य करे।आसान शब्दों में कहे तो इसका मतलब ये है कि Device को सिखाया, पढ़ाया और बताया जाता है की उसे क्या करना है की वह कोई भी काम इंसान की तरह आसानी से कर सकें।
  • इसके बाद Ai से कई तरह के कार्य करवाए जाते है और जांचा जाता है की Ai वैसे ही कार्य कर रहा है या नहीं नहीं जैसे उसे करने को कहा गया है। और जो परिणाम आ रहे वह Ai को डाटा दिया है उसके अनुरूप आ रहे या नहीं।
  • इसके बाद Algorithms को सॉफ्टवेयर को लगातार ठीक किया जाता है ताकि वो Devices जिसमे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का Use किया गया है वो हमेशा सटीक और सही Results दे सके।

इस तरह से एक मशीन को वह सब जानकारी दी जाती है जो कार्य उस मशीन से लेना है और उसके बाद जा वह मशीन दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्य करने लगती है तो वह Ai (Artificial Intelligence) बन जाती है।

future of artificial intelligence आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का भविष्य।

आज समय के साथ हर चीज़ बदल रही है। Ai (artificial intelligence) भी आज धीरे धीरे हर फिल्ड में अपने कदम जमा रहा है। यह टेक्नोलॉजी का भविष्य है। सभी क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की प्रगति पर जोर दिया जा रहा है। आपको बता दे की कम्प्यूटर साइंस की फिल्ड में में इसे AI को मशीन लर्निंग के नाम से भी जाना जाता है।

Ai (artificial intelligence) से आज कुछ ही सेकंड में फोटो बनाना, वीडियो बनाना, विडिओ को एडिट करना, कविता या कहानी लिखना, ब्लॉग लिखना, ईमेल करना, रिज्यूमे बनाना, डॉक्युमेंट्स, शीट्स तैयार करना जैसे कई कार्य किये जा सकते है। और ai का तो अभी जन्म ही माना जा रहा है।

कहने का मतलब साफ है की ai का समय ही आगे चलकर आने वाला है। एक समय था जब लोगो को कंप्यूटर नया और अजीब लगता था जो बड़े बड़े कार्य पल भर में कर देता था। लेकिन कम्प्यूटर पर किसी व्यक्ति को खुद कार्य करना होता है लेकिन अब ai आ चूका है जहा किसी को कार्य करने की जरूरत नहीं है बस आपने सोचा कंप्यूटर से कहा और काम हो गया।

Use of artificial intelligence (Ai के उपयोग)

आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (Ai) की लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है इसकी टेक्नोलॉजी और बिजनेस क्षेत्र में डिमांड बढ़ रही है। कई विशेषज्ञो और एनालिसिस्ट का मानना है की Ai या मशीन लर्निंग ही हमारा भविष्य है अगर हम अपने चारो तरफ देखे तो आप पायेंगे की किसी न किसी रूप से हम AI से जुड़े हुए है और इसका स्तेमाल भी कर रहे है।

  • आपने स्मार्ट फोन तो देखा ही होगा इसमें एक पर्स्नल असिस्टेंट का ऑप्शन होता है जो AI का सबसे बेहतरीन उदाहरण है इससे आप वो सारी चीजे करवा सकते है जो आप पहले इंटरनेट में टाइप करके किया करते थे। जैसे मेसेज सेट करना, इंटरनेट से इन्फॉर्मेशन ढूंढ़ना, एप्लीकेशन ओपन करना, टाइमर सेट करना, इंटरनेट से आलार्म लगाना वॉइस कमांड देकर काम करवाना आदि। जैसे गूगल असिस्टेंट।
  • गूगल अपने कई क्षेत्रों में AI का ईस्तमाल करता है। लेकिन गूगल मेप में AI टेक्नोलॉजी का अच्छा इस्तेमाल हुआ है गूगल मेप हमारी लोकेशन को ट्रेक करती है और हमें सही रास्ता बताने के लिए AI इनेबल मेपिंग का भी इस्तेमाल करती है और हमें सही रुड बताने का भी कार्य करती है।
  • गेमिंग इंड्रस्ट्री में भी ai का बहुत उपयोग हो रहा है नए नए Ai जुड़े गेम्स आ रहे है जिसे आप खुद कंप्यूटर के दिमाग के साथ गेम खेल सकते है।
  • लोकप्रिय ईकॉमर्स वेबसाइड एमेजॉन ने भी एक ऐसा रिविनुस्नारी प्रोडक्ट लांच किया है जिसका नाम है इकु ये आपके सवालों के जवाब दे सकता है आपके लिए ऑडियो को पढ़ सकता है आपका ट्रैफिक का हाल और वेदर रिपोर्ट बता सकता है और स्पोर्ट शेड्यूल भी बता सकता है।
  • AI का स्तेमाल सिर्फ स्मार्ट फोन में नहीं, बल्कि ओटो मोबाईल के क्षेत्र में भी इसका बहुत ज्यादा उपयोग किया जा रहा है अगर आप कार पसंद करते है तो टेस्ला कार का नाम आपने जरूर सुना होंगा, जो अपने आप रूट के देखते हुए बिना ड्राइवर के चल जाती है। इसके चलाने के लिए मनुष्य की जरूरत नहीं है।
  • AI का स्तेमाल मैनुफैचरिंग इंडस्ट्री में भी खूब जोरो से हो रहा है पहले जिस काम को करने के लिए सैकड़ो लोग लगते थे आज वही काम मशीन की मदद से बहुत जल्दी और बेहतर किया जा रहा है।
  • कई सरे क्रेटिंग कार्य जैसे वीडियो, आडिओ, फोटो आदि पल भर में Ai बनाकर कर दे देता है।
  • ऑफिस के काम जैसे टेक्स्ट लिखना, ईमेल लिखना, डॉक्युमेंट बनाना, शीट्स बनाना जैसे कई कार्य पल भर में Ai की मदद से किये जा सकते है।
  • Ai की मदद से आप ऐसे फोटोज़, विडोस बना सकते है जो इन दुनिया में असल में है भी नहीं जो सिर्फ आपके दिमाग में है। आप अपनी सोच के अनुसार टेक्स्ट लिखिए और आपको उसके हिसाब से फोटो, वीडियो बन कर मिल जायेंगे।
  • Ai अब खुद म्यूजिक बना सकता है पहले से बने गानो (songs) को आपके म्यूजिक के हिसाब से जैसे बासुरी की आवाज में, टेबल की धुन में, केवल म्यूजिक या केवल सुर में सुना सकता है।

Ai ke Labh (Artificial Intelligence) के फायदे।

  • Ai के आने से मनुष्य को सबसे ज्यादा लाभ है मनुष्य घंटो के कार्यो को मिनटों में कर सकता है।
  • AI को यदि सही से बनाया गया है तो वह मनुष्य की तुलना में न के बराबर गलती करता है। जिससे काम जल्दी, सही और सटीकता से हो सकता है।
  • AI का उपयोग करने से तेजी से निर्णय लेने और जल्दी से कार्य करने में सहायता मिलती है।
  • मनुष्यो के विपरीत देखा जाये तो Ai या मशीन से लगातार लगातार काम लिया जा सकता है।
  • AI की मदद से संचार, रक्षा, स्वास्थय, आपदा प्रबंधन, बिज़नेस, गेमिंग, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और कृषि आदि क्षेत्रों में बड़ा बदलाव आ सकता है।
  • शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से विकास हो सकता है।
  • हर तरह के क्षेत्र में जहा Ai का उपयोग किया जाये काम जल्दी और सटीकता से किये जा सकते है।

Artificial Intelligence के नुकसान (Ai ke nuksan)

  • AI के आने सबसे बड़ा नुकसान मनुष्य का ही होगा। AI मनुष्यो की जगह पर काम करेंगे और मशीने स्वयं ही निर्णय लेने लगेंगी और उनपर नियंत्रण नहीं किया गया तो उससे मनुष्य के लिए खतरा भी उत्पन्न हो सकता है।
  • विशेषज्ञो का कहना है की सोचने समझने वाले रोबॉट अगर किसी कारण या मार्सिटी में मनुष्य को अपना दुश्मन मानने लगे तो पूरी मानव जाती के लिए खतरा है।
  • AI के निर्माण के लिए भारी लागत की आवश्यकता होती है क्योकि ये बहुत ही कॉम्प्लेक्स मशीन होती है उनकी मरम्मत और रखरखाव के लिए भारी लागत लागत की आवश्यकता होती है।
  • Ai के आ जाने से कई सारि जॉब्स (नौकरियाँ) खतरे में पढ़ सकती है। जिसमे भविष्य में बेरोजगारी की समस्या और भी बढ़ने वाली है।

उम्मीद करता हूँ दोस्तों यह आर्टिकल आपको पसंद आया होंगा और इसमें आपको एआई क्या होता है (ai kya hota hai), एआई कैसे काम करता है (Ai kaise kam karta hai) एआई के फायदे (ai ke labh) और एआई के नुकसान (ai ke nuksan) आदि के बारे में जानने और सिखने को मिला होंगा। यह पोस्ट आपको उपयोगी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर करे और आपके कोई सवाल है तो निचे कमेंट्स करे।

यह भी पढ़े :

2 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!