MP Police Syllabus in hindi कैसा होंगा एमपी पुलिस का प्रश्नपत्र।

मध्यप्रदेश में लगभग प्रतिवर्ष MP Police के पदों के लिए भर्ती निकलती है। जिसे लेकर छात्र बड़ी जोरो से तैयारी करते है। दोस्तों किसी भी परीक्षा के लिए उस परीक्षा का सिलेबस जरुरी होता है। और यदि आपने इस परीक्षा में भी MP Police Syllabus के हिसाब से तैयारी की तो आपके सलेक्शन के ज्यादा चांस बनते है। इसलिए आज की इस पोस्ट में हम उन छात्रों के लिए जो MP Police की तैयारी कर रहे है। MP Police Syllabus और साथ में ही परीक्षा की सही रणनीति के बारे में आज की इस पोस्ट में जानकारी देने का प्रयास करेंगे।

MP Police Syllabus In Hindi

दोस्तों यदि आप MP Police की नौकरी पाना चाहते है तो इसके लिए आपको तीन परीक्षा उत्तीर्ण करनी होंगी। और इन तीनो परीक्षाओ के Syllabus के बारे में हम आगे जानकारी लेंगे।

  1. लिखित परीक्षा (Writer Test)
  2. शारीरिक परीक्षा (Physical test)
  3. मेडिकल टेस्‍ट (Medical Test)

MP Police Syllabus लिखित परीक्षा (Writer Test)

दोस्तों MP Police की परीक्षा में आपसे निम्न विषयो से प्रश्न पूछे जायेंगे। जिसमे

  • सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान 40 अंक
  • बौद्धिक ज्ञान एवं मानसिक अभिरुचि 30 अंक
  • विज्ञान और सरल अंक गणित 30 अंको का होंगा।
mp police vacancy 2021 syllabus in hindi

इस तरह से आपको कुल 100 अंको का प्रश्नपत्र दिया जायेंगा जिसमे सभी ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे जिन्हे आपको 2 घंटे की समयावधि में पूरा करना होंगा। साथ ही 6 अप्रेल 2021 से प्रारम्भ होने वाली यह परीक्षा दो पालियो में सुबह 9 से 11 और शाम 3 से 5 के बिच होंगी। लेकिन आपको परीक्षा स्थल पर 2 घंटे पहले पहुंचना होंगा।

दोस्तों आपको निचे दी गई इन दो पोस्ट को जरूर पढ़ना चाहिए ताकि आपको MP Police vacancy और परीक्षा के पैटर्न व् तैयारी के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त हो जाये।

सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान (General Knowledge and Logical Knowledge)

सामान्य ज्ञान और तार्किक ज्ञान से आपको MP Police की परीक्षा में 40 अंको का पाठ्यक्रम पूछा जाना है। अतः आप इस पाठ्यक्रम पर ज्यादा ध्यान दे।

  • सामान्य ज्ञान
    • मध्य प्रदेश का मुख्य सामान्य ज्ञान।
    • मध्य प्रदेश के प्रमुख व्यक्तित्व (राजनीतिक, खिलाड़ी, कलाकार, प्रशासन, लेखक, साहित्यकार, सामाजिक कार्यकर्ता, आदि)
    • इतिहास, संस्कृति, परंपरा, नृत्य, त्यौहार, गीत, बोली-भाषा
    • प्रमुख वन्यजीव, अभयारण्य, राष्ट्रीय उद्यान, प्रमुख नदियाँ, सिंचाई की योजना।
    • प्रमुख पर्यटन (किले, महल, महापुरुषो के जन्मस्थल, प्राचीन उल्लेखनीय और प्राकृतिक स्थान, मंदिर, गुफाएँ, आदि)
    • भारतीय राजनीति, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय इतिहास
  • तार्किक ज्ञान
    • Judgment (निर्णय)
    • Spatial visualization (स्थानिक दृश्य)
    • Similarities, and differences (मानताएं और भेद)
    • Problem-solving (समस्या को सुलझाना)
    • Verbal and figure classification (मौखिक और आंकड़ा वर्गीकरण)
    • Observation (अवलोकन)
    • Arithmetic reasoning (अंकगणितीय तर्क)
    • Relationship concepts (संबंध अवधारणाएं)
    • Visual memory (दृश्य स्मृति)
    • Coding, and decoding (कोडिंग, और डिकोडिंग)
    • Analysis (विश्लेषण)

बौद्धिक ज्ञान एवं मानसिक अभिरुचि (Intellectual knowledge and mental aptitude)

बौद्धिक ज्ञान एवं मानसिक अभिरुचि के पाठ्यक्रम से MP Police की परीक्षा में 30 अंको के प्रश्न पूछे जाने है जिसके लिए आप निम्न Syllabus को पढ़े।

  • Venn Diagrams (वेन डायग्राम)
  • Drawing inferences (आरेखण)
  • folding and completion (तह और पूर्णता)
  • Embedded Figures (एंबेडेड आंकड़े)
  • Critical thinking (गहन सोच)
  • Indexing (इंडेक्सिंग)
  • Address matching (पता मिलान)
  • pattern
  • Figural Pattern (आकृति पैटर्न)
  • Small & Capital letters (छोटे और बड़े अक्षर)
  • numbers coding (संख्या कोडिंग)
  • Decoding (डिकोडिंग)
  • Date & city matching (तिथि और शहर का मिलान)
  • Classification of center codes/roll numbers | केंद्र कोड / रोल नंबर का वर्गीकरण
  • (classification) वर्गीकरण
  • Emotional Intelligence (भावनात्मक बुद्धि)
  • Social Intelligence (सामाजिक बुद्धिमत्ता)

विज्ञान और सरल अंक गणित (Science and simple arithmetic)

विज्ञान और सरल अंक गणित के पाठ्यक्रम से MP Police की परीक्षा में 30 अंको के प्रश्न पूछे जाने है जिसके लिए आप निम्न Syllabus को पढ़े।

  • Science (विज्ञान)
    • Volume (आयतन)
    • Weight (वजन)
    • Mass (द्रव्यमान)
    • Chemical reaction (रासायनिक प्रतिक्रिया)
    • Refraction (अपवर्तन)
    • Transparency (पारदर्शिता)
    • periodic table (आवर्त सरणी)
    • Different acids (विभिन्न एसिड)
    • gases (गैस)
    • Metals and non-metals (धातु और गैर-धातु)
    • Law of motion and gravitation etc (गति और गुरुत्वाकर्षण आदि का नियम)
    • Salt (नमक)
    • Chemical formula balancing and their facts etc (रासायनिक सूत्र संतुलन और उनके तथ्य आदि)
    • Bacteria’s and diseases and their symptoms etc. (जीवाणु और रोग और उनके लक्षण आदि)
    • Human body structure (मानव शरीर की संरचना)
    • भौतिक विज्ञान (Physics)
    • रसायन विज्ञान( Chemistry)
    • जीवविज्ञान (Biology) से सम्बंधित प्रश्न।
  • अंक गणित (Simple Arithmetic)
    • Area (क्षेत्रफल)
    • Number Series (संख्या श्रेणी)
    • Simplification (सरलीकरण)
    • Square Root & Cube Root (वर्गमूल और घनमूल)
    • Average (औसत)
    • Decimal Fractions (दशमलव भिन्न)
    • Percentage (प्रतिशत)
    • profit & Loss (लाभ हानि)
    • ऊँचाई और दूरियाँ (Height & distances)
    • Simple & Compound Interest (सरल और चक्रवृद्धि ब्याज)
    • Time & Work (कार्य समय)
    • Time & Speed (समय और गति)
    • Investment (निवेश)
    • HCF LCM (एचसीएफ एलसीएम)
    • Bar Graph (बार ग्राफ)
    • Calendar (कैलेंडर)
    • Races (दौड़)
    • Pictorial Graph (चित्रमय आलेख)
    • Clocks (घडी)

MP Police Syllabus शारीरिक परीक्षा (Physical test)

Physical Requirement

MP Police Syllabus (Physical test)

Constable (GD)

MP Police Syllabus (Physical test)

Constable (रेडियो)

MP Police Syllabus (Physical test)

मेडिकल टेस्‍ट (Medical Test)

पुलिस मेडिकल टेस्‍ट (Medical Test) देने जाने से पहले आपको नाख़ून, बाल, नाक, कान, गला आदि अच्छे से साफ करवा लेना चाहिए। शरीर में कोई फिसिकल कमी है तो उसे दूर कर लेना चाहिए जैसे कही मोच, सूजन, सर्दी आदि। जब मेडिकल टेस्‍ट (Medical Test) के लिए जाओंगे तो बड़ी बीमारियों की जाँच के आलावा आपकी इन सभी की भी जाँच होती है तो आपको इसका ध्यान जरूर रखना है।

READ MORE :

2 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!