MP Police Vacancy 2021 Notification अंतिम तिथि, पद, Syllabus, Age Limit

पुलिस बनने की चाह रखने वालो के लिए सुनहरा मौका है। मध्‍य प्रदेश शासन द्वारा जिला पुलिस बल एवं विशेष बल व आरक्षक रेडियों के लिये व्‍यापम द्वारा MP Police Vacancy 2021 Notification जारी किया गया है यह भर्ती 2021 की परीक्षा के लिये है। आइये जानते है इस MP Police Bharti के बारे अधिक जानकारी।

MP Police Vacancy 2021 Last Date

आवेदनदिनॉक
आवेदन की आरम्भ तिथि 16.01.2021
आवेदन की अंतिम तिथि 11.02.2021
फार्म में सुधार कि अंतिम तिथि 15.02.2021
परीक्षा की तिथि 06 अप्रैल 2021
से प्रारम्भ

NO Of MP Police Vacancy 2021 रिक्तियॉ

SeatSCSTOBCGENEWSTotal
आरक्षक (रेडियो)2127383814138
DEF – जिला पुलिस बल एवं
SAF – विशेष सशस्‍त्र बल
617772104310433873862
याेग638799108110814014000

MP Police Bharti Age Limit आयु सिमा

मध्यप्रदेश पुलिस की भर्ती के लिए आवेदक की आयु 1 अगस्‍त 2020 को 18 वर्ष से कम एवं 33 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। हलाकि आवेदक को शासन के नियमानुसार कुछ छुट भी दी जायेगी, जिसके बारे में आप अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में पढ़ सकते है।

मध्यप्रदेश पुलिस परीक्षा फीस

  • General – 600/-
  • SC/St/Obc/ Other – 300/-
  • किओस्‍क के माध्‍यम से भरने का शुल्क 60 रूपये अतिरिक्त देना होगा।

Educational Qualification (शैक्षाणिक योग्यता) :-

  • आरक्षक(रेडियो) मान्‍यता प्राप्‍त विद्यालय से 12 वी पास या दो वर्षीय ITI या तीन वर्षीय पॉलिटेकनिक एवं कम्‍प्‍यूटर में हिंन्‍दी एवं अंग्रेजी टायपिंग का ज्ञान होना चाहिए।
  • आरक्षक (एसएएफ़ – विशेष सशस्‍त्र बल ) एव आरक्षक (डीईएफ़ ; जिला पुलिस बल ) :- अनारक्षित,अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु- 10+2 प्रणाली के अन्तर्गत 10 वीं कक्षा की परीक्षा अथवा हायर सेकेण्डरी अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण। अनुसूचित जनजाति हेतु- 8वीं कक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण। 

शारीरिक मापदंड Body Fitness

क्रमांकपदऊंचाईसीना
1पुरूष अनारक्षित, अनुसूचित जाति एवं अन्‍य पिछड़ा वर्ग आरक्षक(जीडी)168 cm81 – 86 cm
2महिला अनारक्षित, अनुसूचित जाति एवं अन्‍य पिछड़ा वर्ग आरक्षक(जीडी)155 cm
3पुरूष आरक्षक (जीडी) अनुसूचित जनजाति160 cm76 – 81 cm
4महिला  आरक्षक (जीडी) अनुसूचित जनजाति155 cm

जिला पुलिस बल एवं विशेष सस्त्र बल

पदनाम800 मी. दौडगोला फेकलम्‍बी कूद
जी.डी. आरक्षक2 मिनट 45 सैकण्‍ड19 फीट वजन 7.260 Kg13 Feet
महिला / महिला होमगार्ड – जी.डी. आरक्षक4 मिनट15 फीट वजन 4 Kg10 Feet
भूतपूर्व सैनिक3 मिनट 15 सैकण्‍ड15 फीट वजन 7.260 Kg10 Feet
होमगार्ड सैनिक3 मिनट 15 सैकण्‍ड17 फीट वजन 7.260 Kg12 Feet

रेडियो आरक्षक 

पदनाम800 मी. दौडगोला फेकलम्‍बी कूद
रेडियो आरक्षक2 मिनट 45 सैकण्‍ड19 फीट वजन 7.260 Kg12 Feet
महिला – रेडियो आरक्षक4 मिनट15 फीट वजन 4 Kg10 Feet
भूतपूर्व सैनिक3 मिनट 15 सैकण्‍ड15 फीट वजन 7.260 Kg10 Feet
होमगार्ड सैनिक3 मिनट 15 सैकण्‍ड17 फीट वजन 7.260 Kg10 Feet

परीक्षा तिथि (MP Police Exam Date)

MP Police Exam Date 06 अप्रैल 2021 से आयोजित होगी। यह मध्यप्रदेश पुलिस परीक्षा कम्‍प्‍यूटर अधारित होगी एवं किसी भी प्रकार का ऋणात्‍मक मूल्‍यांकन नहीं किया जायेंगा। अभ्यर्थी को परीक्षा का समय 2 घंटे दिया जाएगा, जिसमें उन्हें 100 प्रश्नो के जवाब देने होंगे। अभ्यार्थी के लिये पेपर में हिन्‍दी एवं इंग्लिश दोनो माध्‍यम के वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍न होगें। प्रथम चरण की परीक्षा का समय सुबह 09 से 11 बजे तक होगा, जबकि द्वितीय चरण का समय 03 से 05 बजे तक होगा।

परीक्षा केन्‍द्र Exam Center

  • भोपाल
  • इन्‍दौर
  • जबलपुर
  • ग्‍वालियर
  • उज्‍जैन
  • नीमच
  • रतलाम
  • मंदसौर
  • सागर
  • सतना
  • खंडवा
  • गुना
  • दमोह
  • सींधी
  • छिंदवाडा
  • बालाघाट

आवेदन भरते समय आवश्‍यक दस्‍तावेज

  • कक्षा 10 वी एवं 12 वी की अंकसूची
  • जाति प्रमाण पत्र
  • फोटो सफेद बैकग्राउण्‍ड एवं तीन माह से पुराना नहीं होना चाहिए
  • स्वयं के साईन
  • मान्‍यता प्राप्‍त जन्‍मतिथि दर्शाता दस्‍तावेज
  • मध्यप्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन नम्‍बर
  • हस्‍तलिखित स्‍वघोषणा पत्र  ( लिंक पर क्लिक कर Download कर सकते है )

MP Police Constable Salary

  • जी.डी की पोस्‍ट के लिये 19500 – 62000
  • रेडियो की पोस्‍ट के लिये 19500 – 62000

Mp Police 2021 Syllabus पाठयक्रम :-

माध्‍यमिक शिक्षा मण्‍डल की कक्षा 10वी स्‍तर पर सामान्‍य हिन्‍दी, सामान्‍य अंग्रेजी, सामान्‍य विज्ञान, सामान्‍य गणित, सामान्‍य ज्ञान से संबधित प्रश्‍न होगे जो कि सम्पर्ण पेपर 100 अंको का होगा। भाग ब में तकनीकी ट्रेड पर अधारित 100 अंक के प्रश्‍न होगे।

mp police vacancy 2021 syllabus in hindi

Madhya Pradesh Police Constable Vacancy 2021

विवरणलिंक
Go To Official WebsiteClick Here….
Police Constable DetailDownload
Apply OnlineClick Here….

MP Police Constable Ki Taiyari Kaise Kare

दोस्तों मै आपके साथ मेरे ब्लॉग की पिछली पोस्ट साँझा कर रहा हूँ जिसमे आपको MP Police Constable Ki Taiyari Kaise Kare ये जानने में मदद मिलेगी। अभी आपका ध्यान परीक्षा को उत्तीर्ण करने पर रखना है क्योकि, मुझे उम्मीद है आपने फिजिकल तैयारी की होंगी तभी आप इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी बन रहे है और यदि फिजिकल तैयारी में कोई कमी हो भी तो अभी आपको आगे इसके लिए 2-3 महीने का समय मिलेगा। एग्जाम की तैयारी के लिए इस पोस्ट को एक बार जरूर पढ़े और हर एक बिंदु का ध्यान से पालन करे।

Exam Ki Taiyari ke Tips In Hindi प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?

Read More

3 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!