PeB Vacancy 2020 Hindi : प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 के लिए आवेदन
PeB Vacancy 2020 Hindi : स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड पीईबी (PEB) के द्वारा प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 के लिए आवेदन आज से आरम्भ हो चुके है. इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र पीईबी (PEB) के वेबसाइट के माध्यम से 6 जनवरी से 20 जनवरी तक भरे जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्रों में किसी तरह का संशोधन 25 जनवरी 2020 तक कर सकते हैं। परीक्षा के संबंध कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जैसे : POST NAME, IMPORTANT DATE, परीक्षा शुल्क, EDUCATIONAL QUALIFICATION निचे दी गई है और विस्तृत जानकारी पीईबी के वेबसाइट पर जाकर देख सकते है.
PEB prathmik shikshak pariksha 2020 – प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020
PeB Vacancy 2020 के अंतर्गत PEB prathmik shikshak pariksha 2020 – प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 के लिए महत्वपूर्ण बिन्दुओ को निचे दर्शाया गया है. यह सभी बिंदु PeB की नियमावली से लिए गए है। और PEB prathmik shikshak pariksha 2020 – प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 के नियमावली की pdf लिंक भी निचे दी गई है. अतः आपसे अनुरोध है की अधिक जानकारी के लिए पीडीऍफ़ नियमावली जरूर देख ले.
POST NAME IN THIS JOB – पद का नाम
मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 (prathmik shikshak pariksha 2020)
IMPORTANT DATE – महत्वपूर्ण तिथि
- ऑनलाइन आवेदन करने की आरम्भ तिथि : 06-01-2020
- ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि : 20-01-2020
- ऑनलाइन संसोधन की आरम्भ तिथि : 06-01-2020
- ऑनलाइन संसोधन की अंतिम तिथि : 25-01-2020
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा शुल्क
- अनारक्षित अभ्यार्थियों के लिए : 600/-
- अनुसूचित जाती/अनुसूचित जन जाती/ अन्य पिछड़ा वर्ग/निःशक्तजन अभ्यर्थियो के लिए : 300/- (केवल मध्यप्रदेश के अभ्यर्थी के लिए)
ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियो के लिए पोर्टल चार्ज अलग से देना होंगा।
prathmik shikshak pariksha 2020 LOCATION – स्थान
- मध्यप्रदेश
PeB Vacancy 2020 प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 परीक्षा की तारीख
PEB prathmik shikshak pariksha 2020 – प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा 25 अैप्रेल 2020 से प्रारम्भ की जाएँगी, परीक्षा दो पालियो में संपन्न होंगी। प्रथम पाली के लिए सुबह 7 बजे परीक्षा स्थल पर पहुंचना होंगा। परीक्षा प्रातः 9 बजे से 11:30 तक चलेंगी।
इसी प्रकार से द्वितीय पाली के लिए अभ्यार्थी को दोपहर 12 बजे परीक्षा स्थल पर पहुंचना होंगा और 2:00 बजे से 4:30 तक परीक्षा होंगी।
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 EDUCATIONAL QUALIFICATION – शैक्षिणिक योग्यता
कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समक्ष तथा आरंभिक शिक्षा में कम कम 2 साल का डिप्लोमा होना अनिवार्य है.
PEB prathmik shikshak pariksha 2020 – प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 के लिए महत्वपूर्ण लिंक
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां – क्लिक करें
- अधिकारिक विज्ञप्ति (Job Notification) को डाउनलोड करने के लिए यहां – क्लिक करें
- अन्य (latest job notification) नौकरियों के लिए यहां – क्लिक करें
(नोट : PeB Vacancy 2020 hindi के अंतर्गत PEB prathmik shikshak pariksha 2020 – प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 के लिए अधिकाधिक हर छोटी – बड़ी जानकारी के लिए संबन्धित Job Notification जरूर पढ़ ले |)
read more :