MP Forest Guard Vacancy 2023 : मध्यप्रदेश वन रक्षक, जेल प्रहरी भर्ती।

MP Forest Guard Vacancy 2023 : मध्यप्रदेश में वन रक्षक (Forest Guard) 1772 पद, जेल प्रहरी (Prison guard) 200 पद, वन क्षेत्र रक्षक (Range guard) 140 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस जेल प्रहरी अधिसूचना में, वन रक्षक (Forest Guard), जेल प्रहरी (Prison guard), वन क्षेत्र रक्षक (Range guard) पदों के लिए उम्र (Age limit), योग्यता (Eligibility), वन रक्षक परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की आखरी तारीख (MP Forest Vacancy Last Date) मध्यप्रदेश वन रक्षक परीक्षा तिथि (MP Forest Guard Vacancy 2023 exam date) सिलेबस (MP Forest Guard Syllabus 2023 in Hindi) आदि के बारे में इस पोस्ट में जानेंगे।

MP Forest Guard Vacancy Notification Released

MP Forest Guard Vacancy Notification Released : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPPEB) ने वन रक्षक, जेल प्रहरी, वन क्षेत्र रक्षक के लिए अधिसूचना 01 दिसंबर 2022 को जारी कर दी है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी 2023 से भरने आरम्भ होंगे।

नोटिफिकेशन की कॉपी आप PEB की ऑफिसल वेबसाइट या SYES Talk टेलीग्राम ग्रुप से प्राप्त कर सकते है।

MP Forest Guard Bharti 2023 Details In Hindi

MP Forest Guard Bharti Start Date

  • मध्यप्रदेश वनरक्षक के लिए आवेदन आमंत्रित करने की प्रारम्भ तिथि – 20-01-2023

MP Forest Guard Vacancy Last Date

  • मध्यप्रदेश वनरक्षक के लिए आवेदन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि – 03-02-2023

MP Forest Guard Revision Start Date

  • मध्यप्रदेश वनरक्षक संशोधन की आरंभ तिथि – 20-01-2023

MP Forest Guard भर्ती Amendment Last Date

  • मध्यप्रदेश वनरक्षक संशोधन की अंतिम तिथि – 08-02-2023

MP Forest Guard Exam Date

  • मध्यप्रदेश वनरक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख -11-05-2023 से प्रारम्भ।

MP Forest Guard Bharti Fees

  • अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए – 500 /-
  • अनुसूचित जाती/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए – 250 /-
  • सीधी भर्ती – बैकलॉग – कोई शुल्क नहीं।

मध्यप्रदेश वन रक्षक भर्ती में पदों की संख्या (MP Forest Guard Post Details 2023)

  • वन रक्षक (Forest Guard) – 1772 पद
  • जेल प्रहरी (Prison guard) – 200 पद
  • वन क्षेत्र रक्षक (Range guard) – 140 पद

वन रक्षक (Forest guard) पदों का विवरण, शैक्षणिक योग्यता और वेतनमान

MP Forest Guard vacancy post detail

जेल प्रहरी (Prison guard) पदों का विवरण, शैक्षणिक योग्यता और वेतनमान

MP Forest Guard post detail

वन क्षेत्र रक्षक (Range guard) पदों का विवरण, शैक्षणिक योग्यता और वेतनमान

MP Forest Guard vacancy 2022
MP Forest Guard vacancy 2022

MP Forest Guard Vacancy Age Limits

  • MP Forest Minimum Age limit : 18 years
  • MP Forest Maximum Age limit : 33 years (आयु में नियमानुसार 5 वर्ष की छूट से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए विभाग का ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे।)

Madhya Pradesh Forest Guard Exam Pattern

मध्यप्रदेश वनरक्षक भर्ती 2023 के लिए लिखित परीक्षा मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा ली जाएँगी जो हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में होंगी। यह प्रश्नपत्र 100 अंको का होंगा जिसे हल करने के लिए 2:00 घंटे का समय मिलेंगा।

MP Forest Guard Syllabus In Hindi

MP Forest Guard Syllabus in Hindi

MP Forest Guard Height, Chest Size वन रक्षक के लिए शारीरिक मापदंड।

शारीरिक मापदंड पुरुषमहिला
ऊंचाई 163 सेमी वन रक्षक के लिए , 168 सेमी जेल प्रहरी के लिए 150 सेमी वन रक्षक के लिए, 158 सेमी जेल प्रहरी के लिए
सीना सामान्य 79 सेमी वन रक्षक के लिए, 83 सेमि जेल प्रहरी के लिए आपेक्षित नहीं
सीना न्यूनतम फुलाव 0.5 सेमी आपेक्षित नहीं
पैदल चाल 4 घंटे में 25 किमी 4 घंटे में 14 किमी

मध्यप्रदेश जेल प्रहरी पद हेतु शारीरिक मापदंड

MP Forest Guard bharti post detail

Important Of MP Forest Guard Vacancy 2023

MP Forest Guard Vacancy 2023 Notification 2022Click Here
MP Forest Guard Bharti Start Date20-01-2023
MP Forest Guard Vacancy Last Date03-02-2023
MP Forest Guard Bharti Exam Date11-05-2023 से प्रारम्भ।
MP Forest Guard Education Qualification 10th पास
मध्यप्रदेश वन रक्षक के लिए उम्र 18-33
Office Website Click Here
MP Forest Guard Vacancy Salary 19500 – 62000
स्थाई निवासी भारत और नेपाल (मध्यप्रदेश सिविल सेवा भर्ती नियम 1961 के प्रमाण पत्र धरी) के नागरिक
MP Forest Guard Vacancy Syllabus
MP Forest Guard Bharti Study Material Click Hare
वन रक्षक (Forest Guard)
जेल प्रहरी (Prison guard)
वन क्षेत्र रक्षक (Range guard)
1772
200
140
MP Forest admit card 2023 Click Here
रोजगार पंजीयन अनिवार्य
परीक्षा के शहर समस्त जिले में, जिला स्तर पर।
परीक्षा में शामिल होने के लिए यात्रा भत्ता मिलेंगा
क्या ऋणात्मक मूल्यांकन होंगा नहीं

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको वन रक्षक, जेल प्रहरी, वन क्षेत्र रक्षक के पदों के लिए उम्र (Age limit), योग्यता (Eligibility), वन रक्षक परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की आखरी तारीख (MP Forest Guard Vacancy Last Date) मध्यप्रदेश वन रक्षक परीक्षा तिथि (MP Forest Guard Vacancy 2023 exam date सिलेबस (MP Forest Guard Syllabus 2023 in Hindi) आदि के बारे में जानकारी मिल गई होंगी।

यह भी पढ़े :

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!