मध्यप्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण एवं गृह विभाग में वरिष्ठ सलाहकार की भर्ती
Recruitment of Senior Consultant in MPSDMA 2020 : Consultant And Senior Consultant Application form 2020 Sambida job
MPSDMA Application Start Date and last date
- आवेदन भरने की दिनॉक 05.12.2020
- आवेदन की अंतिम दिनॉक 14.12.2020
MPSDMA Age limit
- आयु 18-65 वर्ष
MPSDMA Exam Fees परीक्षा शुल्क
- प्रति आवेदन कर्त्ता 200 /-
- सभी के लिये एवं फॉर्म में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर संशोधन के लिये 50/- रूपये
- आवेदन सिर्फ एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से ही भरा जायेगा।
मध्यप्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण एवं गृह विभाग में वरिष्ठ सलाहकार की भर्ती के लिए Educational Qualification (शैक्षाणिक योग्यता) :-
- मॉस्टर डिग्री कीसी एक विषय में (आपदा प्रबंधन, सामाजिक कार्य, समाजशास्त्र, भूगोल, कृषि, वास्तुकला, इंजीनियरिंग, शहरी नियोजन) और एक्सपेरिंयस सर्टिफिकेट
- डीएम से संबंधित क्षेत्रों में मास्टर डिग्री और पीएचडी डिग्री वाले उम्मीदवारों को क्रमशः 3 साल और 1 साल का न्यूनतम अनुभव होना चाहिए। वरीयता उन उम्मीदवारों को दी जाएगी जिन्होंने किसी सरकार / अर्ध-सरकारी विभाग में काम किया हो।
- उपरोक्त शर्ते के साथ हिंदी एवं अंग्रेजी में कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है
सफल होने वाले आवेदक को साक्षात्कार के लिये दिनॉक, समय, स्थान जैसी अन्य जानकारी mponline के माध्यम से उपल्बध होंगी एवं साथ ही आवेदन में रजिस्टर्ड नम्बर एवं ईमेल के माध्यम से भी दी जायेगी ।
MPSDMA साक्षात्कार के समय अनिवार्य दस्तावेज:
- फोटो संबधिज प्रमाण पत्र जैसे आधार, पेनकॉर्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, अंकसूची जिस पर फोटो हो
- Online आवेदन करते समय की रसीद
- दो रंगीन एवं नवीनतम फोटो
- स्थाई निवास
- जन्मितिथि संबधिज दस्तावेज
- शैक्षाणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
- एक्सपेरियंस सर्टिफिकेट
- एैसे विद्यार्थी जो किसी शासकीय य अर्धशासकीय संस्था में कार्य कर रहे है उनका साक्षात्कार के सयम अनापत्ति प्रमाण पत्र
Note:- पदो की नियुक्ति घटाई य बढाई भी जा सकती है। चयनित आवेदक संविदा के आधार पर कार्य करेंगें एवं उन्हें विभाग में पूर्णकालिक पद पर नियुक्ति की कोई पात्रता नहीं होगी और न ही पेंशन और शासकीय सेवाओं की ।
important link MPSDMA vacancy 2020
READ MORE
- 12th Ke Baad Kya Kare ? बेहतर भविष्य के लिए 12 वीं के बाद क्या करे ?
- GNTST PNST क्या है ? जानिए पात्रता, पैटर्न, सिलेबस, परिणाम और फायदे।
- MBA Course Details In Hindi एमबीए क्या है, कैसे करे, पूरी जानकारी।
- PGDCA Course Details In Hindi पीजीडीसीए कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी।
- Generation Of Computer In Hindi कम्प्यूटर की पीढ़िया क्या होती है ?