कंप्यूटर कीबोर्ड में सभी Function Keys F1 से F12 का उपयोग क्या होता है ?
कॉम्पैक्ट सिस्टम या लैपटॉप के अलावा एक एक फुल साइज कीबोर्ड में 101 से लेकर 105 तक की (Key) होती है। लेकिन आप ध्यान देंगे तो पता चलेंगा की कीबोर्ड कितना भी छोटा क्यों न हो उसमें अल्फाबेट के (Alphabet Key) के साथ फंक्शन की (Function Key) जरूर होती है। ये फंक्शन की (Function Keys) कंप्यूटर कीबोर्ड में F1 से लेकर F12 तक होती है। जिनमे सभी का अपना अपना अलग उपयोग होता है।
आज की इस पोस्ट में हम इन्ही फंक्शन की (Function Keys) के काम के बारे जानेंगे की function keys of keyboard F1, F2, F3, F4, F5, F6, F7, F8, F9, F10, F11, F12 Shortcut प्रयोग क्या क्या होते है। इनसे कैसे बड़े बड़े काम जल्द से किये जा सकते है।
What Is Function Keys कंप्यूटर कीबोर्ड में फंक्शन की क्या होती है।
कंप्यूटर के कीबोर्ड में सबसे ऊपर की ओर F1 से लेकर F12 तक की 12 बटनों को फंक्शन के (Function key) कहा जाता है। और इन्हे फंक्शन Key इसलिए कहते है की यह डारेक्ट तौर पर किसी विशेष फक्शन के रूप में कार्य करते है। कहने का तात्पर्य यह है की किसी एक कार्य को करने के लिए जंहा अलग अलग तरह की कई बटनों का प्रयोग करना होता है तब वह कार्य पूरा होता है। वही फंक्शन key उन कार्य विशेष को एक बार में एक बटन के द्वारा ही कर देती है।
- 10 वी और 12 वी के बाद कौन सा कंप्यूटर कोर्स करे ?
- कंप्यूटर हार्डवेयर (Computer Hardware) क्या होता है ?
Computer Keyboard Function Keys F1 to F12 Use In Hindi
बात करे कंप्यूटर कीबोर्ड फंक्शन key के प्रकार यानि की Types Of Function Key के बारे में कंप्यूटर में Function Key F1 से लेकर F12 तक यानि की गिनती में 12 प्रकार की होती है। इनका सभी अलग-अलग उपयोग किया जाता है। आइये बारी – बारी से एक – एक फंक्शन के उपयोग के बारे में जानते है की किस Function Key का क्या प्रयोग किया जाता है।
F1 Key Is Used For In Hindi
F1 Function Key का इस्तेमाल Programs में Help Center को खोलने के लिए किया जाता हैं। आप किसी ब्राउजर, गेम आदि का Help Section इस Function Key को Press करके खोल सकते हैं। इसके अलावा Task Pane को Open करने के लिए भी F1 Function Key का इस्तेमाल किया जाता हैं।
- F1 – Open Help
- Windows Key+F1 – Open Windows Help and Support Center
- Ctrl+F1 – Open Task Pane
F2 Key Is Used For In Hindi
इस Key की मदद से आप किसी भी फाइल को रीनेम कर सकते हैं। खास बात है कि बहुत सारी फाइल का एक जैसा नाम करना हो तब सभी को सिलेक्ट करके इस की तो दबाने से नाम बदल सकते हैं। इसके साथ ही MS Word में Document का Print Preview देखने के लिए, MS Excel में Active Cell को Edit करने CMOS Setup भी Enter किया जा सकता हैं।
- F2 – Rename Files or Folders
- Ctrl+F2 – Open Print Preview in MS Word
- Alt+shift+F2 – Open Save or Save As Window in MS Word
- F2 – Edit Active Cell in MS Excel और Enter CMOS Setup
F3 Function Key Is Used For In Hindi
विंडोज में इस Key के इस्तेमाल से सर्च बॉक्स ओपन किया जाता है। यानी आप किसी फाइल या फोल्डर को सर्च कर सकते हैं। MS DOS में इसे प्रेस करने पर पहले टाइप की गई कमांड दोबारा टाइप हो जाती है। MS Word में F3 Key के माध्यम से Text को Lowercase में Change किया जा सकता हैं। और Windows के Advance Search Option को भी Active किया जा सकता हैं।
- F3 – Browsers, Windows में Search Option Active करने के लिए
- Shift+F3 – Highlighted Text को Lowercase में बदलने के लिए
- Windows Key+F3 – Active Windows Advance Find Box
F4 Key Is Used For In Hindi
F4 Function Key का सबसे ज्यादा उपयोग Computer Shut Down करने के लिए किया जाता हैं. इसके अलावा Window Explorer और Internet Explorer में Address Bar Active करने के लिए भी F4 का प्रयोग किया जाता हैं। और इसके माध्यम से Active Window को भी बंद किया जा सकता हैं. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इस Key को प्रेस करने पर पिछला काम रिपीट हो जाता है, जैसे- जो शब्द पहले टाइप किया था वह फिर से हो जाएगा, जो शब्द बोल्ड किया है वह फिर से हो जाएगा।
- F4 – Open Address Bar
- Alt+F4 – Close Active Window
- Alt+F4 – Shut Down, Restart, Sleep, Switch User
F5 Function Key Is Used For In Hindi
कम्प्यूटर को रिफ्रेश करने के काम आता है। इससे फाइल ऑटो अरेंज हो जाती है। पावरपॉइंट में इसे प्रेस करने से स्लाइड शो शुरू होता है।
- F5 – Refresh Windows
- F5 – Refresh Folders Content List
- F5 – Start Slide Show in PowerPoint
- F5 – Reload Page or Document Window in Browsers
- Ctrl+F5 – To Complete Refresh (Cache Files Delete)
F6 Key Is Used For In Hindi
F6 : इसको प्रेस करने से विंडोज में खुले फोल्डर्स के कंटेंट दिखने लगते हैं। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में खुले कई सारे डॉक्युमेंट्स को एक-एक करके देखने के लिए Control+Shift+F6 का इस्तेमाल किया जाता है। Laptops में F6 Key का इस्तेमाल Speaker Volume को कम करने के लिए किया जाता हैं. और MS Word में Previous Window में जाने के लिए किया जाता हैं।
- F6 – Volume Down in Laptops
- F6 – Take Cursor in Address Bar
- Ctrl+shift+F6 – Open Preview Window in MS Word
F7 Key Is Used For In Hindi
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में अगर इस Key को प्रेस करने के बाद कुछ भी टाइप करेंगे तो उस शब्द की स्पेलिंग चेक होने लगेगी। F7 Function Key का इस्तेमाल Laptops में Speaker Volume को बढाने के लिए किया जाता हैं।
- F7 – Volume Up in Laptops (On Some Brands)
- F7 – Spell and Grammar Check in MS Office
- F7 – Start Caret Browsing in Firefox Browser
- Shift+F7 – Thesaurus Check in MS Office
F8 Key Is Used For In Hindi
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेक्स्ट को सिलेक्ट करने के लिए इस Key का इस्तेमाल किया जाता है। F8 Function Key का उपयोग Windows में कुछ Advance Functions को Active करने के लिए किया जाता हैं।
- F8 – Start Safe Mode
- F8 – Access Startup Menu, Windows Recovery System
F9 Key Is Used For In Hindi
माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में ई-मेल भेजने या रिसीव करने के लिए इस Key का इस्तेमाल किया जाता है। कई लैपटॉप में इसकी मदद से स्क्रीन की ब्राइटनेस को भी कंट्रोल किया जा सकता है।
- F9 – Reduce Screen Brightness in Laptops
- F9 – Send and Receive E-mails in Outlook
- F9 – Refresh Word Documents
F10 Key Is Used For In Hindi
किसी भी सॉफ्टवेयर में काम करते हुए इस Key को दबाते ही मेन्यू खुल जाता है। इसके अलावा Shift के साथ F10 प्रेस करने पर यह माउस के राइट क्लिक का काम करता है।
- F10 – Increase Screen Brightness in Laptops
- F10 – Highlight Menu Bar
- Shift+F10 – Open Right-Click Menu
F11 Key Is Used For In Hindi
इंटरनेट ब्राउजर्स में फुल स्क्रीन व्यू करने के लिए इस Key का इस्तेमाल किया जाता है।
- F11 – Open or Close Full Screen Mode
F12 Function Key Is Used For In Hindi
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इस Key प्रेस करने से Save As का ऑप्शन खुल जाता है। Shift के साथ F12 प्रेस करने पर माइक्रोसॉफ्ट फाइल सेव हो जाती है।
- F12 – Open Developer Tool in Browsers
- F12 – Open Save As Window in Word
- Ctrl+F12 – Open Document in Word
- Shift+F12 – Open Save Document in Word
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको आज की इस पोस्ट में दी गई जानकारी की Function Keys क्या है ? फक्शन के कितने प्रकार की होती है और उन्हें किस उपयोग में लाया जाता है।
यह भी पढ़े –
4 Comments